Chhapra: छपरा शहर में डबल डेकर का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन डबल डेकर परियोजना का कार्य म्युनिसिपल चौक एवं गांधी चौक के बीच न्यायालय द्वारा लगाए गए रोक के कारण स्थगित था।

जिला प्रशासन एवं विभाग के समेकित प्रयास से न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक को हटा दिया गया है। इसलिए अब निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो सकेगा।

निर्माण एजेंसी पुल निर्माण निगम द्वारा म्युनिसिपल चौक एवं गांधी चौक के बीच के खंड में कल बुधवार से ही निर्माण की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने बताया कि इस संबंध में निर्माण एजेंसी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है। अब शीघ्र ही संपूर्ण डबल डेकर का निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा जिससे छपरा वासी लाभान्वित हो सकेंगे।

 

 

छपरा (संतोष कुमार ‘बंटी’): वास्तव में हमारा शहर छपरा अब बदल रहा हैं. धीरे धीरे ही सही लेकिन अपना शहर छपरा बदल रहा हैं. कल तक जहाँ लोग असामाजिक तत्वों के डर से जाते नही थे वह जगह अब रौशनी से जगमगा रही हैं. भय, लूट और अँधेरे में  लिपटी इन जगहों पर आज लोगों की भीड़ सुकून के लिए पहुँच रही है. shishu park

पुरे दिन जीवन की भाग दौड़ के बाद सेहत, सुकून और अध्यात्म तीनों का संगम यह स्थान लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. शहर के एकमात्र पार्क जो मुख्य रूप से शिशु के लिए बना था अब हर उम्र का पसंदीदा बनता जा रहा हैं.

इसे भी पढ़ेरौशनी से जगमगा उठा शहर का पहला फ्लाईओवर

सीमित संसाधनों के बावजूद सभी यहाँ मन की शांति के लिए पहुँचते हैं. शहर के बीचों बीच पुननिर्माणाधीन इस पार्क की तस्वीर बदल रही हैं. पार्क के सरोवर की साफ़ सफाई और घाट के निर्माण के बाद अब इस पार्क को और भी सुसज्जित बनाया जा रहा हैं.

पार्क के चारों दिशाओं में आकर्षक लाइटिंग लगाई जा रही है. जिससे रात में भी लोग इस पार्क में टहलने का आनंद प्राप्त कर सकें. 150 से अधिक की संख्या में लगाई जा रही यह लाइटिंग लैंप काफी आकर्षक दिख रही हैं. rajendra sarovar 2

वही शहर के राजेंद्र सरोवर में लाइटिंग लैंप लगाने का काम जारी हैं. यहाँ भी लोग टहलने, व्यायाम करने पहुंचते है. अब यहाँ आने वालों को रात में भी टहलने में कोई परेशानी नहीं होगी.  इसके साथ ही शिशु पार्क में भी लाइट लगाने का काम किया जा रहा है.