बीजापुर, 21 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के बाेटेर इलाके में बुधवार सुबह मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पोलित ब्यूरो के शीर्ष सदस्य डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू सहित अब तक 26 नक्सलियों को मार गिराया है। कई अन्य नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। मुठभेड़ स्थल पर सर्च अभियान जारी है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के एक जवान बलिदान हुआ।

गृहमंत्री ने इस बड़ी सफलता पर सुरक्षा बल के जवानों को बधाई दी है

नक्सल विराेधी अभियान में नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ के जवान शामिल हैं। नक्सलियों के खिलाफ मिली इस सबसे बड़ी सफलता पर छत्तीसगढ़ गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि नारायणपुर, बीजापुर के संयुक्त क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। व‍िजय शर्मा ने बताया कि पिछले कई घंटे से ऑपरेशन चल रहा था। मुठभेड़ में 26 बड़े नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल पर सर्च अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस बल का एक जवान मुठभेड़ में बलि‍दान हुआ है जबकि एक जवान घायल है लेकिन वह खतरे से बाहर है। गृहमंत्री ने इस बड़ी सफलता पर सुरक्षा बल के जवानों को बधाई दी है।

चंडीगढ़, 20 मई (हि.स.)। पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस साल में अब तक सीमा पार से घुसपैठ के लिए आए सौ ड्रोन पकड़े हैं। साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है। बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी में यह बताया गया है।बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष 18 मई को बल ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले 100वें पाकिस्तानी ड्रोन को बरामद किया है। इस वर्ष अभी तक 111 किलोग्राम हेरोइन, 60 हथियार, 14 हथगोले और 10 किलोग्राम से अधिक उच्च विस्फोटक बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है, जबकि 66 भारतीय तस्करों और तीन पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया है।

त्येक ड्रोन घुसपैठ को सावधानीपूर्वक ट्रैक किया प्रजा रहा है

बीएसएफ के अनुसार ड्रोन का खतरा एक बड़ी चुनौती थी। बीएसएफ की त्वरित और रणनीतिक कार्रवाइयों के माध्यम से प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया है। प्रत्येक ड्रोन घुसपैठ को सावधानीपूर्वक ट्रैक किया जा रहा है, रोका जा रहा है और बरामद किया जा रहा है। अथक समर्पण और परिचालन उत्कृष्टता के साथ, बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है और यह सुनिश्चित करता रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के किसी भी प्रयास को तुरंत विफल कर दिया जाए।

जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया रामपुर जिले का रहने वाले शहजाद

Lucknow , 19 मई (हि.स.)। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गये रामपुर जिले के रहने वाले शहजाद को यूपी एसटीएस ने लखनऊ की स्पेश्ल काेर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आराेपित काे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

शहजाद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया

एटीएस के मुताबिक शहजाद आईएसआई के लिए काम करता था। वह काफी समय से देश जुड़ी आंतरिक सुरक्षा की खुफिया जानकारी आईएसआई को पहुंचा रहा था। वह भारत में आईएसआई के एजेंटाें काे धन और सिम उपलब्ध कराता था। वह दो से तीन बार पाकिस्तान भी जा चुका है। एटीएस ने रविवार काे उसे गिरफ्तार किया और उसके घर से मिले तमाम साक्ष्यों को एकत्र कर लखनऊ ले आयी थी। पूछताछ के बाद एटीएस ने उसे सोमवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उधर शहजाद की पत्नी रजिया ने एटीएस के आरो​पों को निराधार बताया है।