ब्रिटिश कंपनी Triumph ने भारत में दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान Bonneville रेंज की बाइक लॉन्च की. इनमें Bonneville T120, Street Twin, और Thruxton R शामिल है. इस रेंज की कीमत 6.9 लाख रुपये से शुरू हो रही है. इन तीनों बाइक में नया इंजन ऑप्शन और पहले से बेहतर आउटपुट के साथ उतारा गया है. कंपनी ने इन तीनों बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसके अलावा इन तीनों बाइक में कई फीचर्स दिए गए हैं जो ग्राहकों को पसंद आएंगे.

Triumph Bonneville Street Twin में 900cc पैरेलल ट्विन सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 54 बीएचपी की ताकत और 80Nm का टॉर्क देता है. इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है.
इसके अलावा इसमें होस्ट राइडर असिस्ट, स्विचेबल एबीएस (ABS), असिस्टेड स्लीपर क्लच, राइड-बाइ-वायर, ट्रैक्शन कंट्रोल, गियर इंडिकेटर, यूएसबी शॉकेट और इंजन इममोबिलाइजर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

वहीँ दूसरी ओर  Triumph Bonneville T120 में 1200cc ट्विन-सिलिंडर इंजन लगाया गया है. ये बाइक Bonneville रेंज की सबसे पावरफुल बाइक है. पहले ये बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती थी लेकिन, अब इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. इसमें ट्विन पॉड क्लस्टर, LED, डे-टाइम रनिंग लाइट और नया पीशूटर एक्जहॉस्ट लगाया गया है. इस बाइक में क्रूज़ कंट्रोल ऑप्शनल फीचर के तौर पर उपलब्ध है. Triumph की तीसरी बाइक Thruxton R कैफे रेसर है जिमें 1200cc पैरेलल ट्विन इंजन लगा है.

कार निर्माता कंपनी Renault की मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी Duster के AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) वेरिएंट का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दूसरे दिन गुरुवार को Renault ने इसे पेश किया. Renault Duster के इस फेसलिफ्ट में कई छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं.

Renault Duster फेसलिफ्ट में नया हेडलैंप, फ्रंट रेडिएटर ग्रिल और नया एलॉय व्हील देखने को मिल रहा है. गाड़ी के थोड़ा बहुत मेकैनिकल बदलाव भी किया गया है. Renault Duster AMT में 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है जिसे Easy-R 6-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.

कीमत
कीमत की बात करें मैनुअल Duster की तुलना में AMT वेरिएंट 60 से 90 हज़ार रुपये महंगी हो सकती है. हालांकि गाड़ी की कीमत का पता इसके लॉन्च के वक्त ही चल पाएगा.

Renault Duster AMT का सीधा मुकाबला Hyundai Creta से है इसलिए दोनों के बीच कांटे की टक्कर होगी.
इसके अलावा Renault Duster AMT का मुकाबला Nissan Terrano, Ford EcoSport, Maruti Suzuki S-Cross और जल्द लॉन्च होने वाली Maruti Suzuki Vitara Brezza से होगा. इस गाड़ी को इसी साल लॉन्च किया जाएगा.

ऑटो एक्सपो 2016 में पहले ही दिन Maruti Suzuki ने SUV Maruti Suzuki Vitara Brezza को लांच किया.IMG-20160202-WA0003

अगर बाईक और कार के शौक़ीन है आप तो इंतज़ार खत्म. दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के पिटारे से निकलेगें नयाब तोहफे. दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 आज से शुरू हो रहा है. इस इंटरनेशनल ऑटो एक्स्पो का आयोजन आज से 9 फरवरी तक किया जाएगा. 3 फरवरी और 4 फरवरी को मीडिया के लिए सुरक्षित रखा गया है वहीं 5 फरवरी से इस मोटर शो को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 का आयोजन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के एक्स्पो सेंटर में किया जा रहा है. ऑटो एक्स्पो में देश विदेश की 58 कंपनियां हिस्सा लेंगी और करीब 80 नए प्रोडक्ट्स को शोकेस किया जाएगा. इनमें कार और बाइक सहित कई कॉन्सेप्ट कारें भी शामिल हैं.

इसी दौरान दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटोमोबिल कॉम्पोनेंट एक्स्पो का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें ऑटोमोबिल पार्ट्स और उससे जुड़ी कई नई तकनीकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस प्रदर्शनी में भी कई विदेशी कंपनियां हिस्से लेंगी।
दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान Renault Kwid 1-लीटर और AMT वेरिएंट, Maruti Suzuki Baleno BoosterJet, Maruti Suzuki Vitara Brezza के अलावा कई इलेक्ट्रिक कारों को भी शोकेस किया जाएगा.

दिल्ली ऑटो एक्स्पो के लिए
www.bookmyshow.com के ज़रिए टिकट खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कई मेट्रो स्टेशन पर भी इस टिकट को खरीदा जा सकता है. दर्शकों के लिए आयोजकों ने वेन्यू तक पहुंचाने के लिए भी इंतज़ाम किया है. नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो और वेन्यू के बीच शटर सर्विस चलाई जाएगी जिससे दर्शकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.