छ्परा में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मरा हुआ समझ हुए फरार
2019-08-16
			
			Chhapra: छ्परा के भगवान बाजार थाना के दौलतगंज इलाके में नास्ता कर रहे युवक को बाइकसवार अपराधियो ने गोली मार दिया. घायल युवक खुद सदर अस्पताल पहुंचा जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है.
इस घटना में घायल भगवान बाजार सतघरवा मोहल्ला निवासी युवक संतोष कुमार ने बताया कि वह दौलतगंज इलाके में सुबह नाश्ता करने गया था तभी उसके गाँव के उमेश राय, परतोष और राजा बाइक पर सवार होकर आये और उससे उलझ गए। अनाप शनाप आरोप लगाते हुए उसपर उनलोगों ने गोली चला दिया.
गोली उसके कमर के नीचे लगी जिससे वह वहीं ढ़ेर हो गया। उसे मरा हुआ समझ कर तीनो अपराधी फरार हो गए. अपराधियो के जाने के बाद लोगो के सहयोग से संतोष अस्पताल पहुंचा जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है.

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
                        
                        
                        
                        
                        