Manchester, 13 सितंबर (हि.स.)। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है। इंग्लिश टीम ने शुक्रवार देर रात (भारतीय समयानुसार शनिवार) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 304 रन बनाए और टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी फुल-मेम्बर टीम के खिलाफ 300 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई।

मात्र 60 गेंदों में नाबाद 141 रन बना

फिल सॉल्ट ने धमाकेदार पारी खेलते हुए मात्र 60 गेंदों में नाबाद 141 रन बनाए। यह किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। कप्तान जोस बटलर ने भी सिर्फ 30 गेंदों में 83 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

बटलर ने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया

पहले ही ओवर से इंग्लैंड ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। बटलर ने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम ने 5.5 ओवर में ही 100 रन ठोक दिए। सॉल्ट ने 39 गेंदों में शतक पूरा कर इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

सैम करन ने 11 रन देकर 2 विकेट झटके

जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 158 रन पर ढेर हो गई। कप्तान एडेन मार्कराम (41) और ब्योर्न फोर्टुइन (32) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन इंग्लिश गेंदबाजों के सामने पूरी टीम बिखर गई। जोफ्रा आर्चर ने 25 रन देकर 3 विकेट और सैम करन ने 11 रन देकर 2 विकेट झटके।

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। यह इंग्लैंड की टी20अंतरराष्ट्रीय में अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

संक्षिप्त स्कोर

  • इंग्लैंड: 304/2 (20 ओवर)

    फिल सॉल्ट 141* (60 गेंद)

    जोस बटलर 83 (30 गेंद)

    ब्योर्न फोर्टुइन 2/52

    दक्षिण अफ्रीका: 158 (16.1 ओवर)

    एडेन मार्कराम 41

    ब्योर्न फोर्टुइन 32

    जोफ्रा आर्चर 3/25, सैम करन 2/11

    इंग्लैंड ने 146 रनों से जीत दर्ज की।

Chhapra: सारण जिला किकेट संघ के द्वारा खिलाड़ियों एवं टीम, क्लब के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है।

16 सितंबर के बाद इसके लिए कोई भी डॉक्यूमेंट जमा नहीं किया जाएगा

इस आशय की जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष उज्ज्वल मिश्रा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी 10 सितंबर तक 36 क्लबों का आवेदन आया हैं। उन सभी क्लबों को 16 सितंबर तक अपना सारा डॉक्यूमेंट जांच करा कर जमा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर के बाद इसके लिए कोई भी डॉक्यूमेंट जमा नहीं किया जाएगा।

उन्होंने जानकारी दी कि डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंदु कुमारी के निवास स्थान, रामराज्य चौक दहियावा सुबह 11:00am से शाम 04:00Pm तक हैं।

यह भी निर्णय हुआ कि पिछले वर्ष का जो भी मैच बाकी हैं वह दिनांक 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक पुलिस लाइन मैदान छपरा में होगा।

  • 16 October
    School of cricket V/s Dahiyawan club blue
  • 17 October
    Chhapra Cricket Acadmy V/s Tripathi Cricket Club
  • 18 October
    School of Cricket Vs Trishul Cricket Club Parsa
  • 19 October
    Lion’s Cricket Club Vs Tripathi Cricket Club
  • 20 October
    Lion’s Cricket Club Vs Royal Academy Ekma
  • 21 October
    Dahiyawan Club Red Vs Royal Academy Ekma

फाइनल मुकाबला छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में होगा।