Chhapra: Lockdown के दौरान आवागमन नहीं होने के कारण बिहार के लोग जो राज्य के बाहर अन्य राज्यों में काम करते हैं, फंसे हुए हैं या रास्ते में हैं. जिसे लेकर राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

इसे भी पढ़ें: लोकआस्था का महापर्व चार दिवसीय चैत्र छठ प्रारंभ

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि वर्तमान में राज्य के शहरी इलाकों में अन्य राज्य के निवासी भी फंसे हुए हैं जिनके भोजन और आवासन में कठिनाई हो रही है. राज्य सरकार द्वारा इनके सहयोग और सहायता के लिये बिहार भवन, नई दिल्ली में कार्यरत टेलिफोन नं० 011-23792009, 011-23014326, 011-23013884 हेल्प लाईन के रूप जारी किये गये हैं जिस पर सूचनाये दी जा सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: छपरा से कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 8 सैंपल्स की रिपोर्ट आयी निगेटिव, 2158 लोग होम क्वॉरेंटाइन में
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर ऐसे श्रमिकों, कामगारों की सहायता के लिये भी एक कोषांग का गठन किया गया है. यह कोषांग बिहार राज्य के लोग जो बिहार के बाहर अन्य राज्यों या रास्ते में फंसे हुए हैं अथवा राज्य के शहरी इलाकों में फंसे हुए अन्य राज्यों के निवासियों के बारे में सूचना प्राप्त होने पर आपदा राहत केन्द्रां तथा अन्य माध्यमों से उन्हें आवश्यक सहयोग एवं सहायता प्रदान करने हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा. इस कोषांग के सफल संचालन के लिए अपर समाहर्ता अरूण कुमार, मोबाइल नंबर 9473191268, रमेश कमल रत्नम, श्रम अधीक्षक, 7004785979, अमरेन्द्र कुमार गोंड, डीपीओ, 8544411908, प्रशान्त कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता परीक्ष्यमान, 9568568588 राजू कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता परीक्ष्यमान, 7856861952 को प्रतिनियुक्त किया गया है.

 

Chhapra: वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में केंद्र और राज्य सरकार इससे निपटने के तमाम जरुरी प्रयास कर रहें है.

ऐसे में आपदा की इस घड़ी में अपने कर्तव्य और जिम्मेवारी को निभाते हुए छपरा के भाजपा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देने की घोषणा की है. उन्होंने इस बाबत विधानसभा के सचिव को पत्र प्रेषित किया है.

डॉ गुप्ता ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से एकजुट होकर लड़ने में हमें सरकार के हर प्रयास का अपने स्तर से साथ देना होगा. सभी के स्वास्थ्य की मुझे चिंता है. इसको लेकर मैंने अपना एक माह का वेतन कोरोना महामारी से निपटने के लिए देने की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि अगर विधायक कोष से इस आपदा से निपटने का कोई प्रावधान राज्य सरकार करती है तो सबसे पहले मैं, अपने कोष से सहायता राशि प्रदान करूँगा.

मेरी अपील है कि आइए हम सभी इस महामारी से एकजुट होकर निपटे. चिकित्सक होने के नाते स्वयं राज्य सरकार मुझ से हर संभव मदद जब भी लेना चाहे ले सकती है. कोरोना को हराना है.

मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विश्व व्यापी संकट का अंत होकर रहेगा.

आपको बता दें कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार ने 21 दिनों का राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन की मंगलवार को घोषणा की है.

Chhapra: नोवेल कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई फैसले लिए जा रहें है. संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों को लॉक डाउन किया गया है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया जिले में लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया गया है। साथ ही कोरोनावायरस संबंधित किसी भी तरह की सहायता के लिए जिले में हेल्पलाइन नंबर 06152-242444, जिला आपातकालीन केंद्र का हेल्पलाइन नंबर 06152-245023 जारी किया गया है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति इस नंबर कॉल कर जानकारी प्राप्त सकते है या अपनी समस्या भी बता सकते हैं. उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 06152-244812 या सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के मोबाइल नंबर 9470003711 पर कॉल कर चिकित्सकीय सहायता ली जा सकती है. किसी सन्दिग्ध मरीज के बारे में जानकारी देने के लिए भी इस हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए कंट्रोल रूम में कर्मियों की शिफ्टवाइज ड्यूटी लगाई गई है। यह सुविधा 24 घँटे उपलब्ध रहेगी।

सामाजिक दूरियां बचाव में कारगर

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार ने कहा कोरोना के संक्रमण से बचाव में सामाजिक दूरियां कारगर साबित होगी। इसलिए एक दूसरे के संपर्क में आने से बचें। कोराना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने के दौरान वायरस हवा में फैल जाते हैं। यदि संक्रमित व्यक्ति के नजदीक कोई व्यक्ति जाता है तो वह भी इस वायरस से संक्रमित हो सकता है। केंद्र सरकार ने इसे लेकर सोशल डिसटेंसिंग एडवाइजरी जारी किया है जिसके अनुसार ऐसी जगहों पर जहां अधिक लोग एक दूसरे के संपर्क में आ सकते हैं, वहां लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

प्रखंडो में भी एमओआईसी व बीएचएम का नंबर जारी

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया जिले के सभी प्रखंडो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धको का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है ताकि कहीं भी किसी प्रकार की सूचना हो तो सीधे उन नम्बरों पर कॉल कर दे सकते हैं। उन्होंने बताया जिला स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन इस विषम परिस्थिति में पूरी तरह मुस्तैद है. संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. लेकिन इसमें आम लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने आम लोगों से बिना जरूरत घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. साथ ही बाहर से घर लौटने पर अच्छी तरह हाथों की सफाई करने की भी सलाह दी है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन को लोगों द्वारा गंभीरता से नही लिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने राज्य सरकारों से नियमों और कानूनों का पालन करवाने का आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर अपनी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने लिखा है कि “लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।

गौरतलब है कि जनता कर्फ्यू के दौरान थाली पीटने के लिए कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए थे. वही कई शहरों में लॉकडाउन के बावजूद जिन्हें कोई जरूरी कार्य नही है वे भी सड़कों पर आ गए जिससे सुरक्षा के लिए लगाया गया लॉकडाउन प्रभावित हो रहा है.

New Delhi: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस(COVID-19) के संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने अब हुए प्राइवेट लैब को भी कोरोना वायरस की जांच की मंजूरी दे दी है. देश में अभी सिर्फ सरकारी लैब में कोरोना का टेस्ट होता है. बता दे कि देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 320 के पार हो गई है. अब तक 16911 लोगों में कोरोना संक्रमण की जांच की गई है. असम में कोरोना संक्रमण का पहला मामला आया है. झारखंड से असम पहुंची साढ़े 4 साल की बच्ची में कोरोना संक्रमण मिला है. आईसीएमआर ने शर्तों के साथ यह मंजूरी दी है. प्राइवेट लैब में कोरोना के टेस्ट के लिए 4500 रुपये का भुगतान करना होगा. इसमें संदिग्ध की स्क्रीनिंग के लिए 1500 रुपये और 3,000 रुपये कंफर्मेशन के लिए जाने हैं. आईसीएमआर ने कहा है कि निजी लैब सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही कोरोना का टेस्ट करें. अभी देश की 111 सरकारी लैब में कोरोना वायरस का टेस्ट हो रहा है.


आईसीएमआर ने कहा है कि हो सके तो निजी लैब मुफ्त में कोरोना का टेस्ट करें. प्राइवेट लैब उन्हीं लोगों का टेस्ट कर सकेंगी, जिन्हें किसी डॉक्टर ने रिफर किया हो और ये डॉक्टर ICMR द्वारा Covid-19 के इलाज के लिए अधिकृत किया हो.सरकार ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्राइवैट लैबों को कुछ हिदायतें भी दी हैं. अगर किसी व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव आता है तो अंतिम जांच के लिए उसे पुणे स्थित आईसीएमआर की लैब भेजना आवश्यक होगा। इसके बाद ही व्यक्ति को कोरोना है या नहीं, इसकी पुष्टि हो सकेगी.

बता दें देशभर में कोरोना वायरस का कहर जोर पकड़ रहा है. इस बीच बड़े स्तर पर जांच करने की मांग उठ रही है. फिलहाल आईसीएमआर के पास करीब एक लाख टेस्टिंग किट हैं. दस लाख और किटों का ऑर्डर दिया गया है. फिलहाल उन्हीं लोगों की जांच की जा रही है, जो विदेशों से लौटकर आए हैं या संक्रमित लोगों के सीधे संपर्क में आए हैं. देश भर में कोरोना के तीन सौ से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. अबतक चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस महामारी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में पड़ा है.

Patna: बिहार के सभी शहरों, प्रमंडल मुख्यालयों, अनुमंडल मुख्यालयों, नगर निकायों को सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया है. सरकार का फैसला आते ही बिहार में यह लॉकडाउन तुंरत लागू भी हो गया है.

इसके तहत निजी प्रतिष्ठानों, कार्यालयों व सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह बन्द रहेंगे, यही नहीं सभी निजी कार्यालय पूरी तरह बन्द रहेंगे.

हालांकि आवश्यक एवम अनिवार्य सेवाओं से सम्बंधित प्रतिष्ठानों तथा चिकित्सा सेवाओं खाद्यान एवम किराने के दुकान, दवा की दुकानें डेयरी एवम डेयरी से सम्बंधित प्रतिष्ठान आदि खुले रहेंगे. सरकार ने महामारी ऐक्ट का प्रयोग करते हुए इस आदेश को लागू किया है.यह आदेश सभी जिला मुख्यालय, सभी अनुमंडल मुख्यालय, सभी प्रखण्ड मुख्यालय एवम सभी नगर निकायों पर लागू हुआ है.

वहीं निम्न सेवाओ / प्रतिष्ठानो को इस आदेश से बाहर रखा गया है.

  • निजी हॉस्पिटल
  • टेलीकॉम सेवा
  • बैंकिंग व ATM सेवा
  • खाद्यान व किराने के प्रतिष्ठान
  • डेयरी एवम सम्बंधित प्रतिष्ठान
  • फल सब्जी की दुकानें
  • दवा दुकानें, सर्जरिकल आइटम से सम्बंधित दुकानें
  • पेट्रोल पंप
  • गैस एजेंसी
  • पोस्ट ऑफिस एवम कुरियर सेवाएं
  • ई कॉमर्स
  • इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया

Chhapra: लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा जिला 322 ई के आई पीडीजी डा एस के पाण्डेय के नेतृत्व में एवं अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोरोना वायरस जागरूकता अभियान चलाया गया.

थाना चौक से नगर निगम चौक होते हुए साहेबगंज और फिर डी एम, ए डी एम्, एस पी कार्यालय होते हुए सिविल कोर्ट तक कोरोना वायरस के विरूद्ध बचाव के जागरूकता का अभियान चलाया गया.

वही रविवार को 7 बजे सुबह से रात 9 बजे तक अपने घरों  में रहना है, के प्रति 2000 पेम्प्लेट्स एवं मास्क राह चलते राहगीरों, मोटर साइकिल सवार, रिक्शा वालों, ऑटो वालों, दुकानदारों आदि के बीच वितरित किया गया.

इस अवसर पर क्लब के सभी अधिकारी एवं सदस्य संस्थापक लॉयन अजय सिंह, लॉयन अमितेश सिंह, शैलेन्द्र कुमार, गणेश पाठक, प्रहलाद सोनी, चंदन कुमार, दिलीप चौरसिया, अजय सिंहा , वासुदेव गुप्ता, रजनीश जी, रविन्द्र सिंह, ध्रुव पांडेय आदि सदस्य उपस्थित थे. जानकारी गणेश पाठक ने दी.

ऐसे बरतें सावधानी

• खांसने, छींकने, खाना पकाने से पहले, पकाने के दौरान एवं बाद में, खाना खाने से पहले एवं शौचालय के बाद एवं जानवरों की देखभाल के बाद हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ़ करें
• विभिन्न कच्ची पदार्थों से खाना पकाने के दौरान अच्छी तरह से हाथ धोएं
• अगर आप मांस का सेवन करते हैं तब मीट प्रोडक्ट पकाते समय एवं उन्हें खाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें
• छींकते एवं खांसते समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल के बाद टिश्यू पेपर को डस्टबीन में डालें

इन बातों का रखें ख्याल

• जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरों के साथ नजदीकी संपर्क ना बनाएं. खुले में ना थूकें
• यदि आपको बुखार, सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएँ एवं उन्हें बीते दिनों की यात्रा के बारे में बताएं
• यदि कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो और खांस या छींक रहा हो तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाएं
• संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह 20 सेकंड तक साबुन एवं पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें
• ऐसे जानवरों के मांस सेवन करने से बचे जो बीमार थे या जिनकी मौत किसी बीमारी से हुयी हो
• हाथ धोये बिना अपनी आँखें, नाक और मुंह को न छुएं और किसी दूसरे व्यक्ति को भी न छुएं

5 सावधानियां रखेगी कोरोना वायरस से आपको सुरक्षित

• हाथ साफ़ रखें
• चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें
• नियमित रूप से बुखार की जाँच करें
• भीड़ में जाने से बचें
• गंदे हाथों से चेहरा न छुएं

New Delhi: #CoronaVirus से इन दिनों देश समेत पूरा विश्व चिंतित है. इस खतरनाक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है. लोगों से साफ सफाई का ख्याल रखने की अपील की जा रही है. सरकार लोगों को बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक करने के सभी जरूरी कदम उठा रही है.

ऐसे में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज में लोगों को जागरूक करने की पहल की है. अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक वॉल पर एक वीडियो पोस्ट कर लोगों को उसके माध्यम से जागरूक करने की पहल की है.

उन्होंने एक कविता पोस्ट की है, जिसके बोल कुछ इस तरह है-

“बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब ,
केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब ;
केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस
केयु कहस घर म बैठो, हिलो न ठस से मस
ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी Carona ,
बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न ;
हम कहा चलो हमौ कर देत हैं , जैसन बोलैं सब
आवय देयो , Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब !”

लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे है. वही जागरूकता के लिए अमिताभ बच्चन के इस प्रयास की सराहना भी कर रहे है.

देखिये VIDEO