छपरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के मतगणना के लिए विभिन्न केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. मतगणना प्रक्रिया को लेकर सोनपुर, मढ़ौरा एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विशेष दिशानिर्देश जारी किया गया है.

मतगणना के दौरान केंद्रों पर प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थकों के जुटने की संभावना को देखते हुए मतगणना केंद्र के चारो तरफ 500 मीटर के क्षेत्र में धारा 144  लागू रहेगा.

पंचायत चुनाव की मतगणना अपने पूर्ण परिणाम घोषित होने तक अनवरत चलते रहेगी. मतगणना सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक चलेगी.

क्र0सं0—- प्रखंड का नाम ——मतगणना केन्द्र का नाम
1. छपरा सदर ——श्री मोती सिंह जगेश्वरी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, छपरा
2. रिविलगंज —गौतम ऋषि उच्च विद्यालय, रिविलगंज
3. मांझी— दलन सिंह उच्च विद्यालय, मांझी
4. एकमा— अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय, एकमा
5. लहलादपुर— श्री ढ़ोढनाथ उच्च विद्यालय, लहलादपुर
6. बनियापुर— मिश्रीलाल धर्मनाथ प्रसाद उच्च विद्यालय, कन्हौली मनोहर
7. जलालपुर– शंकर दयाल सिंह इंटर कॉलेज, जलालपुर
8. नगरा– बी0बी0 राम उच्च विद्यालय, नगरा
9. गड़खा– जे0 एम उच्च विद्यालय, रायपुरा
10. परसा– प्रभुनाथ महाविद्यालय, परसा
11. मकेर– राजेन्द्र विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, मकेर
12. मढ़ौरा–राजकीय पॉलिटेक्निक, छपरा (स्थित मढ़ौरा)
13. तरैया
14. इसुआपुर
15. अमनौर
16. मशरख
17. पानापुर
18. दिघवारा–जयगोविन्द उच्च विद्यालय, दिघवारा
19. दरियापुर 
20. सोनपुर–एस0पी0एस0 सेमिनरी, सोनपुर

फोटो: साभार

छपरा: विधानसभा का चुनाव सारण में 28 अक्टूबर को संम्पन्न हो चूका है. चुनाव के बाद कुछ प्रत्याशी जहां अपने-अपने जीत का दावा करते नज़र आ रहे है. वहीं कुछ प्रत्याशी जीत तो नहीं पर अच्छा-खास वोट मिलने की बात करते नज़र आ रहे हैं. ज्ञात हो कि इस बार के चुनाव में सारण में कुल 58.29% वोटिंग हुई है जो पिछले बार की तुलना में ज्यादा है. सभी प्रमुख प्रत्याशी बढ़े वोट प्रतिशत पर अपना-अपना दावा कर रहे है.

सभी दलीय और निर्दल प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय पर सुबह-शाम कयासों का बाजार लग रहा है, साथ ही उनके समर्थकों में भी हार-जीत को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. विधानसभा चुनाव का परिणाम 8 नवंबर को आना है पर आम जनता में अभी से ही सारण के भावी विधायक कौन होंगे इसको लेकर चौक-चौराहो, चाय दूकान, पान दूकान पर खूब चर्चा हो रही है. हालांकि इस बार जनता भी सीधे-सीधे किसी के जीत का दावा नहीं कर रही है पर अलग-अलग एरिया के हिसाब से आंकड़ो का गणित जरूर बैठाया जा रहा है. क्षेत्र में किस उम्मीदवार को कहां-कहां वोट मिले है इस बात पर भी चर्चा आम है. प्रत्याशियों द्वारा भी अपने पोलिंग एजेंट से मिले रिपोर्ट के आधार पर प्राप्त वोटों का अनुमानित आंकड़ा तय किया जा रहा है. 8 नवंबर को जब इवीएम खुलेगा तब सारण के सूरमाओं के भाग्य का फैसला हो जायेगा.

फिलहाल मौसम का मिज़ाज जरूर कुछ नर्म हुवा है पर सारण में प्रत्याशियों के हार-जीत को लेकर चर्चा का बाजार जरूर गर्म हो गया है.