New Delhi: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस(COVID-19) के संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने अब हुए प्राइवेट लैब को भी कोरोना वायरस की जांच की मंजूरी दे दी है. देश में अभी सिर्फ सरकारी लैब में कोरोना का टेस्ट होता है. बता दे कि देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 320 के पार हो गई है. अब तक 16911 लोगों में कोरोना संक्रमण की जांच की गई है. असम में कोरोना संक्रमण का पहला मामला आया है. झारखंड से असम पहुंची साढ़े 4 साल की बच्ची में कोरोना संक्रमण मिला है. आईसीएमआर ने शर्तों के साथ यह मंजूरी दी है. प्राइवेट लैब में कोरोना के टेस्ट के लिए 4500 रुपये का भुगतान करना होगा. इसमें संदिग्ध की स्क्रीनिंग के लिए 1500 रुपये और 3,000 रुपये कंफर्मेशन के लिए जाने हैं. आईसीएमआर ने कहा है कि निजी लैब सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही कोरोना का टेस्ट करें. अभी देश की 111 सरकारी लैब में कोरोना वायरस का टेस्ट हो रहा है.


आईसीएमआर ने कहा है कि हो सके तो निजी लैब मुफ्त में कोरोना का टेस्ट करें. प्राइवेट लैब उन्हीं लोगों का टेस्ट कर सकेंगी, जिन्हें किसी डॉक्टर ने रिफर किया हो और ये डॉक्टर ICMR द्वारा Covid-19 के इलाज के लिए अधिकृत किया हो.सरकार ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्राइवैट लैबों को कुछ हिदायतें भी दी हैं. अगर किसी व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव आता है तो अंतिम जांच के लिए उसे पुणे स्थित आईसीएमआर की लैब भेजना आवश्यक होगा। इसके बाद ही व्यक्ति को कोरोना है या नहीं, इसकी पुष्टि हो सकेगी.

बता दें देशभर में कोरोना वायरस का कहर जोर पकड़ रहा है. इस बीच बड़े स्तर पर जांच करने की मांग उठ रही है. फिलहाल आईसीएमआर के पास करीब एक लाख टेस्टिंग किट हैं. दस लाख और किटों का ऑर्डर दिया गया है. फिलहाल उन्हीं लोगों की जांच की जा रही है, जो विदेशों से लौटकर आए हैं या संक्रमित लोगों के सीधे संपर्क में आए हैं. देश भर में कोरोना के तीन सौ से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. अबतक चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस महामारी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में पड़ा है.

Patna: बिहार के सभी शहरों, प्रमंडल मुख्यालयों, अनुमंडल मुख्यालयों, नगर निकायों को सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया है. सरकार का फैसला आते ही बिहार में यह लॉकडाउन तुंरत लागू भी हो गया है.

इसके तहत निजी प्रतिष्ठानों, कार्यालयों व सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह बन्द रहेंगे, यही नहीं सभी निजी कार्यालय पूरी तरह बन्द रहेंगे.

हालांकि आवश्यक एवम अनिवार्य सेवाओं से सम्बंधित प्रतिष्ठानों तथा चिकित्सा सेवाओं खाद्यान एवम किराने के दुकान, दवा की दुकानें डेयरी एवम डेयरी से सम्बंधित प्रतिष्ठान आदि खुले रहेंगे. सरकार ने महामारी ऐक्ट का प्रयोग करते हुए इस आदेश को लागू किया है.यह आदेश सभी जिला मुख्यालय, सभी अनुमंडल मुख्यालय, सभी प्रखण्ड मुख्यालय एवम सभी नगर निकायों पर लागू हुआ है.

वहीं निम्न सेवाओ / प्रतिष्ठानो को इस आदेश से बाहर रखा गया है.

  • निजी हॉस्पिटल
  • टेलीकॉम सेवा
  • बैंकिंग व ATM सेवा
  • खाद्यान व किराने के प्रतिष्ठान
  • डेयरी एवम सम्बंधित प्रतिष्ठान
  • फल सब्जी की दुकानें
  • दवा दुकानें, सर्जरिकल आइटम से सम्बंधित दुकानें
  • पेट्रोल पंप
  • गैस एजेंसी
  • पोस्ट ऑफिस एवम कुरियर सेवाएं
  • ई कॉमर्स
  • इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया

Chhapra: लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा जिला 322 ई के आई पीडीजी डा एस के पाण्डेय के नेतृत्व में एवं अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोरोना वायरस जागरूकता अभियान चलाया गया.

थाना चौक से नगर निगम चौक होते हुए साहेबगंज और फिर डी एम, ए डी एम्, एस पी कार्यालय होते हुए सिविल कोर्ट तक कोरोना वायरस के विरूद्ध बचाव के जागरूकता का अभियान चलाया गया.

वही रविवार को 7 बजे सुबह से रात 9 बजे तक अपने घरों  में रहना है, के प्रति 2000 पेम्प्लेट्स एवं मास्क राह चलते राहगीरों, मोटर साइकिल सवार, रिक्शा वालों, ऑटो वालों, दुकानदारों आदि के बीच वितरित किया गया.

इस अवसर पर क्लब के सभी अधिकारी एवं सदस्य संस्थापक लॉयन अजय सिंह, लॉयन अमितेश सिंह, शैलेन्द्र कुमार, गणेश पाठक, प्रहलाद सोनी, चंदन कुमार, दिलीप चौरसिया, अजय सिंहा , वासुदेव गुप्ता, रजनीश जी, रविन्द्र सिंह, ध्रुव पांडेय आदि सदस्य उपस्थित थे. जानकारी गणेश पाठक ने दी.

Chhapra: एक तरफ जहां राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टरों को ही सदर अस्पताल में कोरोना वायरस के लिए बने आइसोलेशन वार्ड की जानकारी नहीं थी. शनिवार को सारण प्रमंडल के स्वास्थ्य विभाग के रीजनल एडिशनल डायरेक्टर डॉ ए के गुप्ता ने छपरा सदर अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मीटिंग बुलाई इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से पूछा कि छपरा सदर अस्पताल में कोरोना के संदिग्धों के लिए आइसोलेशन वार्ड कहां बनाया गया है. इसपर एक दो डॉक्टरों को छोड़कर कोई भी डॉक्टर जवाब नहीं दे सका. इसपर रीजनल डायरेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को पूरी तरह से अलर्ट रहना होगा, जब डॉक्टरों को ही नहीं पता कि आइसोलेशन वार्ड कहां है फिर मरीजों का क्या होगा.

डॉक्टर्स को समय से पहले आने का निर्देश

डॉ एके गुप्ता ने सिविल सर्जन मधेश्वर झा के साथ दर्जनों डॉक्टरों को कई अहम निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में गैदरिंग कम हो इसके लिए डॉक्टरों को उचित कदम उठाने होंगे. उन्होंने सभी डॉक्टरों को निर्देश दिया कि वह समय से पहले अस्पताल पहुंचे ताकि मरीजों को ज्यादा देर इंतजार ना करना पड़े. बैठक के दौरान तमाम डॉक्टरों को कोरोना के संदिग्धों के जांच व इलाज के लिए अहम निर्देश दिए गए.

इमरजेंसी के ऊपर बना है 5 बेड का आइसोलेशन वार्ड

सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने बताया कि छपरा सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के ऊपर बर्न वार्ड के समीप 5 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.  वायरस के सस्पेक्टस को इसी आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा और उनका जांच व इलाज किया जाएगा. इसके लिए विभिन्न डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर भी तैयार कर लिया गया है और प्रधान सचिव को भेज दिया गया है. सीएस ने बताया कि सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम गर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. हालाकी मातृत्व अवकाश जारी रहेगा.

वही डॉ एके गुप्ता ने कहा कि बिहार में अभी तक एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला है. यह अच्छी बात है. जिस तरह से देश के अन्य राज्य में मामले बढ़े हैं इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. विभाग की ओर से तमाम तरह की तैयारियां की गई है. कहीं भी कोई चूक ना हो इसके लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि संक्रमण न फैले इसके लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.

Chhapra: देश भर में कोरोना वायरस के 75 से अधिक मामलों की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार हाई अलर्ट पर है. इसको लेकर 15 जनवरी से अभी तक बिहार में कोरोना वायरस ग्रसित देशों से लौटे 144 यात्रियों को सर्विलांस में रखा गया है. कोरोना वायरस से विश्व के 144 देश ग्रसित है. इसलिए स्तिथि की गंभीरता को देखकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है. बिहार सरकार ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों से अवगत कराया है. इन तैयारियों में सबसे पहले राज्य सरकार की ओर से 25 जनवरी को नोवेल कोरोना वायरस पर एडवाइजरी भेजी गयी थी. इसके साथ ही जिला और मेडिकल कॉलेजों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्यूर(एसओपी) भी उपलब्ध कराया गया है. पर्सनल प्रोटेक्शन इक्वीपमेंट्स किट्स, एन-95 मास्क, इन्फ्रारेड थर्मामीटर सभी जिलों एवं मेडिकल कॉलेजों को उपलब्ध करा दिए गए हैं.

बिहार सरकार द्वारा की गयी तैयारियाँ

• पटना एवं गया एयरपोर्ट पर जनमानस की जानकारी के लिए स्वास्थ्य चेतावनी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाईजरी को प्रदर्शित किया गया है. हवाई अड्डों पर अलगाव वार्ड(आईसोलेशन वार्ड) का निर्माण किया गया है. प्रभावित देशों के यात्रियों की लाइन लिस्टिंग और हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आई.ई.सी. सामग्री का प्रदर्शन सुनिश्चित किया गया है.

• कोरोना वायरस के संदर्भ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक करने का निर्देश दिया गया है. सभी पंचायती राज सदस्य, ए.एन.एम, आंगनबाड़ी सेवक, हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया है.

• सभी 38 जिलों को अलगाव और नमूना संग्रह के लिए 9 मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों से जोड़ा गया है. कोरोना वायरस से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रत्येक जिले और मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है

• जिला स्तर की गतिविधियों की नियमित निगरानी की जा रही है। संदेहास्पद यात्रियों को चिन्हित कर 14 दिनों के लिए सर्विलांस पर रखा जा रहा है.

• इस वायरस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 24X7 कॉल सेंटर नं. 104 को जनमानसों के बीच जारी कर दिया गया है. 5 फरवरी से अब तक राज्य भर से कुल 786 कॉल कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु किये गये हैं.

ऐसे बरतें सावधानी

• खांसने, छींकने, खाना पकाने से पहले, पकाने के दौरान एवं बाद में, खाना खाने से पहले एवं शौचालय के बाद एवं जानवरों की देखभाल के बाद हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ़ करें
• विभिन्न कच्ची पदार्थों से खाना पकाने के दौरान अच्छी तरह से हाथ धोएं
• अगर आप मांस का सेवन करते हैं तब मीट प्रोडक्ट पकाते समय एवं उन्हें खाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें
• छींकते एवं खांसते समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल के बाद टिश्यू पेपर को डस्टबीन में डालें

इन बातों का रखें ख्याल

• जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरों के साथ नजदीकी संपर्क ना बनाएं. खुले में ना थूकें
• यदि आपको बुखार, सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएँ एवं उन्हें बीते दिनों की यात्रा के बारे में बताएं
• यदि कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो और खांस या छींक रहा हो तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाएं
• संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह 20 सेकंड तक साबुन एवं पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें
• ऐसे जानवरों के मांस सेवन करने से बचे जो बीमार थे या जिनकी मौत किसी बीमारी से हुयी हो
• हाथ धोये बिना अपनी आँखें, नाक और मुंह को न छुएं और किसी दूसरे व्यक्ति को भी न छुएं

5 सावधानियां रखेगी कोरोना वायरस से आपको सुरक्षित

• हाथ साफ़ रखें
• चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें
• नियमित रूप से बुखार की जाँच करें
• भीड़ में जाने से बचें
• गंदे हाथों से चेहरा न छुएं

ऐसे बरतें सावधानी

• खांसने, छींकने, खाना पकाने से पहले, पकाने के दौरान एवं बाद में, खाना खाने से पहले एवं शौचालय के बाद एवं जानवरों की देखभाल के बाद हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ़ करें
• विभिन्न कच्ची पदार्थों से खाना पकाने के दौरान अच्छी तरह से हाथ धोएं
• अगर आप मांस का सेवन करते हैं तब मीट प्रोडक्ट पकाते समय एवं उन्हें खाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें
• छींकते एवं खांसते समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल के बाद टिश्यू पेपर को डस्टबीन में डालें

इन बातों का रखें ख्याल

• जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरों के साथ नजदीकी संपर्क ना बनाएं. खुले में ना थूकें
• यदि आपको बुखार, सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएँ एवं उन्हें बीते दिनों की यात्रा के बारे में बताएं
• यदि कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो और खांस या छींक रहा हो तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाएं
• संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह 20 सेकंड तक साबुन एवं पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें
• ऐसे जानवरों के मांस सेवन करने से बचे जो बीमार थे या जिनकी मौत किसी बीमारी से हुयी हो
• हाथ धोये बिना अपनी आँखें, नाक और मुंह को न छुएं और किसी दूसरे व्यक्ति को भी न छुएं

5 सावधानियां रखेगी कोरोना वायरस से आपको सुरक्षित

• हाथ साफ़ रखें
• चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें
• नियमित रूप से बुखार की जाँच करें
• भीड़ में जाने से बचें
• गंदे हाथों से चेहरा न छुएं