Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

बैठक में जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को जिले में सब्जी के व्यवसाय से जुड़े लोगों की covid19 की जांच कराने के आदेश दिए. जिलाधिकारी ने सब्जी के व्यवसाय या सब्जी मंडी से जुड़े कम से कम 15 लोगों का प्रतिदिन सेम्पल कलेक्ट कर जाँच कराने के आदेश दिए है.

आपको बता दें कि शहर की मंडियों में लोग सब्जी विक्रेताओं के संपर्क में आते है. जिससे इनमे किसी के भी संक्रमित पाए जाने पर खरीदार के भी संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती है. जिसके मद्देनजर प्रशासन ने उनके भी सेम्पल लेकर जांच कराने के आदेश दिए है.

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल से कोरोना वायरस के संदिग्धों को जांच के लिए पीएमसीएच रेफर नहीं करना पड़ेगा. छपरा सदर अस्पताल में कोरोना टेस्ट किट उपलब्ध हो गया है. इस जांच किट के द्वारा संदिग्धों का सैंपल कलेक्ट कर उसे पटना भेजा जा रहा है.
जहां से 48 घंटे में रिपोर्ट छपरा सदर अस्पताल को प्राप्त हो जाएगा. इस दौरान पहले दिन 20 लोगों के सैम्पल कलेक्ट कर पटना भेजा गया है.

विदित हो कि देश में कोरोनावायरस के बढ़ रहे संदिग्धों की संख्या को देखते हुए सभी जिला अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहीं प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य केंद्रों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया गया है. साथ ही सभी जिला अस्पतालों को जांच किट उपलब्ध कराया गया है, ताकि वहां पदास्थापित चिकित्सक जांच किट से सैंपल कलेक्ट कर उसे पटना भेजें.

इस जांच के दौरान संदिग्ध के गले एवं नाक से स्वाब का कलेक्शन किट के माध्यम से किया जाएगा. यह सैंपल पटना के अगम कुआं स्थित आरएमआरआई सेंटर को भेजा जाएगा.

छपरा सदर अस्पताल में पहले दिन 20 संदिग्धों का सैंपल कलेक्ट किया गया. जिसे पटना भेजा गया है. इस विषय पर छपरा सिविल सर्जन डॉक्टर माधवेश्वर झा ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए सदर अस्पताल में ही अब सैम्पल कलेक्ट किया जा रहा है. अब किसी को भी जांच के लिये पटना जाने की जरूरत नहीं. 20 लोगों के गला एवं नाक से स्वाब का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेज दिया गया है. कल तक रिपोर्ट भी आ जाएगी.