Chhapra: क्रिसमस को लेकर शहर के गिरजाघरों को सजाया गया है. क्रिसमस पर छपरा शहर के डाकबंगला रोड स्थित गिरजाघर में सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर प्रार्थना सभा का आयोजन होगा. इसको लेकर गिरजाघर में तैयारी पूरी कर ली गयी है. वही मिशन कंपाउंड स्थित गिरजाघर में भी तैयारी की गयी है.  

गिरजाघर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. प्रभु ईसा मसीह की जयंती को लेकर गिरजाघर में तैयारी की गयी है. प्रार्थना के लिए पहुँचाने वाले लोगों को झांकी भी एखाने को मिलेगी जिसके माध्यम से गौशाला में प्रभु ईसा मसीह के जन्म और माता मरियम को दिखाया गया है.

क्रिसमस या  बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है. यह 25 दिसम्बर को पड़ता है और इस दिन लगभग संपूर्ण विश्व मे अवकाश रहता है. क्रिसमस से 12 दिन के उत्सव क्रिसमसटाइड की भी शुरुआत होती है.

यहाँ देखिये गिरजाघर का आकर्षक VIDEO

Chhapra: शहर के गुदरी बाज़ार स्थित मदर्स केयर पब्लिक स्कूल में भी क्रिसमस की धूम दिखी. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांता के साथ ढेर सारी मस्तियाँ भी की. साथ ही साथ सांता ने बच्चों के बीच चॉकलेट भी बांटे. क्रिसमस उत्सव के दौरान स्कूल को सजाया गया था. साथ ही साथ बच्चों ने खूबसूरत सा क्रिसमस ट्री भी बनाया था.

इस मौके पर बच्चों ने क्रिसमस सांग गाकर खूब मस्ती की. कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल डॉ रेणु सिंह, निदेशक प्रमोद सिंह के साथ दर्जनों बच्चों मौजूद रहे.

Chhapra: क्रिसमस के अवसर पर शहर के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. शहर के डाक बंगला रोड और मिशन कंपाउंड स्थित गिरजाघरों में पहुँच लोगों ने प्रार्थना की और खुशियां मना रहे हैं. वहीं लोग क्रिसमस की एक-दूसरे को बधाईयां भी दे रहे हैं.

खास कर बच्चे एक-दूसरे को बधाई दे रहे है. गिरजाघरों में ईसाई समाज के लोगों की भीड़ जुटी हुई है.

वही क्रिसमस डे के पूर्व ही शहर के कई स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.