नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि देश में हर साल लगभग 5 लाख दुर्घटनाएं होती हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई मौतें होती है। इनमें से आधे से अधिक दुर्घटनाएं 18-36 वर्ष की आयु वर्ग में होती हैं।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाला आर्थिक नुकसान देश के सकल घरेलू उत्पाद का 3 फीसदी होने का अनुमान है। ऐसे में सड़क सुरक्षा में सुधार करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस मुद्दे को हल करने के लिए पहले से ही उपाय किए जा रहे हैं। नितिन गडकरी ने आज नई दिल्ली में ट्रैफिक इंफ्राटेक एक्सपो के 12वें संस्करण को संबोधित करते हुए यह बात कही ।

नितिन गडकरी ने आगे कहा कि उन्नत इंजीनियरिंग समाधानों, कानूनों के प्रवर्तन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाए बिना सड़क सुरक्षा हासिल नहीं की जा सकती।इसलिए सरकार ने तकनीकी समाधान विकसित करने में सहयोग करने के लिए निजी क्षेत्र से विशेषज्ञों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है। नितिन गडकरी ने आज नई दिल्ली में ट्रैफिक इंफ्राटेक एक्सपो के 12वें संस्करण को संबोधित करते हुए यह बात कही।

इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि टोल संग्रह विधियों को उन्नत करने की योजना पर भी काम चल रहा है। जिसमें सैटेलाइट टोल सिस्टम की खोज शामिल है, जिससे टोल संग्रह में दक्षता में सुधार होगा और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। सड़क सुरक्षा को बढ़ाने के लिए सरकार ने तकनीकी समाधान विकसित करने में सहयोग करने के लिए निजी क्षेत्र से विशेषज्ञों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है। एक समर्पित विशेषज्ञ समिति स्टार्टअप और उद्योग के नेताओं के प्रस्तावों का मूल्यांकन करेगी। समिति को तीन महीने के भीतर अपने मूल्यांकन को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया गया है।

नितिन गडकरी ने आगे कहा कि उच्च गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने के लिए सरकार की प्रतिबद्ध है। उन्हाेंने यहां आश्वस्त किया कि समाधान बड़ी या छोटी कंपनियों से आए, गुणवत्ता और मानकों से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सर्वोत्तम तकनीकों का उपयोग करके, भारत पारदर्शिता प्राप्त कर सकता है, लागत कम कर सकता है और सड़क सुरक्षा को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा सकता है। नितिन गडकरी ने सभी हितधारकों-सरकार, निजी क्षेत्र और स्टार्टअप्स से भारत में सड़क सुरक्षा के जरूरी मुद्दे को संबोधित करने के लिए एक साथ आने का आह्वान भी किया।

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 55वें संस्करण में भारतीय पैनोरमा में प्रदर्शित होने के लिए 25 फीचर फिल्मों और 20 गैर-फीचर फिल्मों का चयन किया गया है। गुरुवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने घोषणा कि भारतीय पैनोरमा की शुरुआती फिल्म रणदीप हुडा द्वारा निर्देशित “स्वातंत्र्य वीर सावरकर (हिंदी)” होगी। इसके साथ गैर-फीचर श्रेणी में शुरुआती फिल्म लद्दाखी फिल्म हर्ष संगानी द्वारा निर्देशित ‘घर जैसा कुछ’ होगी।

मंत्रालय ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यधारा सिनेमा की 05 फिल्मों सहित 25 फीचर फिल्मों के पैकेज को 384 समकालीन भारतीय फीचर फिल्मों के व्यापक स्पेक्ट्रम से चुना गया है। इसके अलावा 20 गैर-फीचर फिल्मों का एक पैकेज भारतीय पैनोरमा में प्रदर्शित किया जाएगा, जिसे 262 फिल्मों के स्पेक्ट्रम में से चुना गया है। फीचर फिल्म जूरी का नेतृत्व फिल्म निर्देशक, अभिनेता और पटकथा लेखक डॉ चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने किया। फीचर जूरी में बारह सदस्य शामिल हैं, जो व्यक्तिगत रूप से विभिन्न फिल्मों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

मुख्यधारा सिनेमा की 5 फिल्मों का चयन किया गया है, जिसमें गुजराती फिल्म करखानू, विधु विनोद चोपड़ा द्व्रारा निर्देशित 12वीं फेल, मलयालय फिल्म मंजूमेल बॉयज, असमिया फिल्म स्वर्गरथ और तेलगू भाषा में कल्की 2829 फिल्म शामिल हैं।

बारामूला, 24 अक्टूबर (हि.स.)। बारामूला जिले के गुलमर्ग इलाके में आज आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें सेना के एक पोर्टर की मौत हो गई और चार सैनिक घायल हो गए। आतंकवादियों ने नागिन चौकी के पास बोटापाथरी में वाहन पर गोलीबारी की।

एक अधिकारी ने बताया कि गुलमर्ग के बूटा पथरी इलाके में नागिन चौकी के पास बोटापाथरी में आतंकवादियाें ने सेना की 18 आरआर के वाहन पर घातक लगतार हमला किया। उन्होंने कहा कि इस हमले में सेना के एक पोर्टर की मौत हो गई, जबकि चार सैनिक घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायल सैनिकों को अस्पताल ले जाया गया है। साथ ही पूरे इलाके की घेराबंदी करे बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जस्टिस संजीव खन्ना देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) होंगे। वे 11 नवंबर को सीजेआई की शपथ लेंगे। इससे एक दिन पहले यानी 10 नवंबर को वर्तमान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ पद मुक्त हो जाएंगे। डीवाई चंद्रचूड़ ने आठ नवंबर 2022 को सीजेआई का पदभार ग्रहण किया था। जस्टिस खन्ना का सीजेआई के रूप में कार्यकाल छह महीने से कुछ अधिक होगा। वह अगले साल 13 मई को पदमुक्त होंगे।

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गुरुवार रात एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत के संविधान द्वारा दी गई शक्ति का इस्तेमाल करते हुए देश की राष्ट्रपति, सीजेआई से परामर्श के बाद सुप्रीम कोर्ट के जज संजीव खन्ना को 11 नवंबर 2024 से देश के प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करती हैं।

उल्लेखनीय है कि सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने बीते दिनों अपने उत्तराधिकारी की सिफारिश की थी। उन्होंने केंद्र सरकार को लिखे पत्र में सीजेआई के उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस खन्ना के नाम का प्रस्ताव रखा था। सिफारिश में उन्होंने कहा था कि संजीव खन्ना अगले चीफ जस्टिस होंगे। उनकी सिफारिश को सरकार ने स्वीकार कर लिया है। जनवरी 2019 में जस्टिस खन्ना को दिल्ली हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत किया गया था।

बतादें कि 14 मई 1960 को जन्मे खन्ना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस लॉ सेंटर से कानून की पढ़ाई की है। साल 1983 में उन्होंने दिल्ली बार काउंसिल में बतौर वकील अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। शुरुआती दिनों में उन्होंने तीस हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस की। इसके बाद हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे। 14 साल तक जस्टिस खन्ना दिल्ली हाई कोर्ट में जज रहे। 17 जून 2023 से 25 दिसंबर 2023 तक वो सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी के अध्यक्ष रहे।

मुंबई, 24 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची गुरुवार रात को जारी की है। इस सूची में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय बडेट्टीवार के नाम शामिल हैं।

कांग्रेस की ओर से जारी सूची में कराड दक्षिण से पृथ्वीराज चव्हाण, साकोली से नाना पटोले, धामनगांव से वीरेंद्र जगताप, तिवसा से यशोमति ठाकुर, ब्रम्हपुरी से विजय वडेट्टीवार, रिसोड़ से अमित जनक, नागपुर उत्तर से नितिन राउत, नागपुर पश्चिम से विकास ठाकरे, देवली (वर्धा) से रंजीत कांबले, राजुरा (चंद्रपुर) निर्वाचन क्षेत्र से सुभाष धोटे, अमरावती शहर से डॉ. सुनील देशमुख, अचलपुर से बबलू देशमुख और कोल्हापुर दक्षिण से ऋतुराज पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह मलाड पश्चिम से असलम शेख, मुंबादेवी से अमीन पटेल, मीरा -भाईंदर से मुजफ्फर हुसैन को उम्मीदवार बनाया गया है।

महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि बहुत जल्द कांग्रेस पार्टी दूसरी सूची जारी करेगी।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी महाविकास के सहयोगी दल के बतौर सूबे में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। इस चुनाव में सीटों के बटवारे में कांग्रेस को 85 सीटें मिली हैं। इसके तहत कांग्रेस पार्टी बहुत जल्द दूसरी सूची जारी करने वाली है।

Chhapra: सारण पुलिस ने जलालपुर थाना क्षेत्र में 2 देशी कट्टा 3 कारतुस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

जलालपुर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जलालपुर थाना कांड सं0-246/24 के अनुसंधान एवं अग्रतर कार्रवाई के क्रम में कांड के वांछित अभियुक्त सुबोध कुमार सिंह, पिता-नागेन्द्र सिंह, पवन कुमार सिंह उर्फ चुनमुन सिंह, पिता-शिव दयाल सिंह दोनों साकिन-जी०एस० बंगरा, थाना जलालपुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों कि तलाशी के क्रम में 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। बरामद कारतुस एवं इनके गिरोह के संबंध में पुछ-ताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि ये लोग रंजीत राय के साथ मिलकर ए०टी०एम० हेराफेरी कर पैसे की ठगी करते हैं एवं अग्नेयास्त्र को ग्राम बंगरा स्थित एक आम के बगीचा में छुपा कर रखे हैं।

अभियुक्तों की निशानदेही पर उक्त स्थल से छापामारी कर 2 देशी कट्टा को बरामद किया एवं इनके निशानदेही पर एक अन्य अभियुक्त रंजीत राय, पिता-प्रवीण राय, साकिन-मकनपुरा, थाना जलालपुर, जिला-सारण को एक जिन्दा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा हत्या एवं शस्त्र अधिनियम जैसे कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

गिरफ्तार अभियुक्त सुबोध कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. जलालपुर थाना कांड सं0-115/15, दिनांक-03.09.15, धारा-302 भा०द०वि० ।

2. जलालपुर थाना कांड सं0-76/21, दिनांक-02.04.21, धारा-414/420/467/468/34 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।

3. जलालपुर थाना कांड सं0-246/22, दिनांक-26.08.22, धारा-504/506/34 भा०द०वि० एवं

27 आर्म्स एक्ट एवं 3 (i) (r) (s) sc/st एक्ट । 4. जलालपुर थाना कांड सं0-141/14, दिनांक-16.10.14, धारा-314/323/354/379

/ 427/34 भा०द०वि० ।

5. बनियापुर थाना कांड सं0-124/24, दिनांक-01.04.24, धारा-413/414 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।

6. जलालपुर थाना कांड सं0-246/24, दिनांक-22.10.24, धारा-308 (2) बी०एन०एस० ।

> गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत राय का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. जलालपुर थाना कांड सं0-210/17, दिनांक-29.12.17, धारा-341/323/379/504/506/34

भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

2. जलालपुर थाना कांड सं0-07/18, दिनांक-12.01.18, धारा-147/461/379/436/506 भा०द०वि०
गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार सिंह उर्फ चुनमुन सिंह का अबतक का ज्ञात अपराधिक

इतिहास :-

1. खैरा थाना कांड सं0-193/23, दिनांक-02.06.23, धारा-395/397 भा०द०वि० ।

2. खैरा थाना कांड सं0-196/23, दिनांक-02.06.23, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।

> जप्त / बरामद सामानों की विवरणी:-

1. जिन्दा कारतुस-03, 2. देशी कट्टा-02

 

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र से 103.80 ली० विदेशी शराब के साथ 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब, मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी क्रम में दिनांक- 23.10.24 को नगर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मौना चौक से एक टेम्पु में भारी मात्रा में शराब लेकर जाने वाला है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौना चौक पहुँच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त टेम्पु को 103.80 ली० विदेशी शराब के साथ जब्त कर दो अभियुक्त प्रवीण कुमार पप्पु उर्फ लालबाबु सिंह, पिता राजकुमार सिंह, साकिन थाना- देसरी, जिला- वैशाली और लालबाबु दास, पिता स्व० देवनाथ दास, साकिन- फतेहपुर, थाना दीदारगंज, जिला- पटना को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में नगर थाना कांड सं0-631/24, दिनांक-23.10.24, धारा- 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

आज का पंचांग
दिनांक 25/10/2024 शुक्रवार
कार्तिक कृष्णपक्ष नवमी
सुबह 03:52 उपरांत दशमी
नक्षत्र पुष्य
सुबह 07:40 उपरांत अश्लेशा
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि कर्क सूर्योदय 05:53 सुबह
सूर्यास्त :05:13 संध्या,
चंद्रोदय :12:26 रात्रि
चंद्रास्त :01:25 दोपहर
ऋतू : शरद
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
चर 05:53 सुबह 07:18 सुबह,
लाभ 07:18 सुबह 08:43 सुबह
अमृत 08:43 सुबह 10:08 सुबह
काल 10:08 सुबह11:33 सुबह
शुभ 11:33 सुबह 12:59 दोपहर
रोग 12:59 दोपहर 02:24 दोपहर
उद्देग 02:24 दोपहर 03:49 संध्या
चर 03:49 संध्या 05:15 संध्या
लगन :तुला
सुबह 07:38 उपरांत वृच्चिक लगन
राहुकाल
सुबह 10:08 से 11:33 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11 :11 से 11:56 सुबह
दिशाशूल पच्छिम
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले दही खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। लॉटरी व सट्टे से दूर रहें। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में प्रमोशन प्राप्त हो सकता है। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। आंखों का ख्याल रखें। अज्ञात भय सताएगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर केशरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। बेवजह कहासुनी हो सकती है। कानूनी अड़चन दूर होगी। व्यापार में वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मियों का साथ मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर बैगनी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। किसी अप‍रिचित पर अतिविश्वास न करें। विवाद से क्लेश होगा। दूसरों के उकसाने में न आएं। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। आय में निश्चितता रहेगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर संतरी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
शारीरिक कष्ट संभव है तथा तनाव रहेंगे। सुख के साधन प्राप्त होंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर पिला

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आराम तथा मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे। यश बढ़ेगा। व्यापार वृद्धि होगी। नई योजना बनेगी जिसका तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। विरोधी सक्रिय रहेंगे। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे।
लकी नंबर 3 लकी कलर गुलाबी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। पुराना रोग परेशानी का कारण रह सकता है। दूसरों के कार्य में दखल न दें। बड़ों की सलाह मानें। लाभ होगा। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। मानसिक बेचैनी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर महरुम

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
घर के सदस्यों के स्वास्थ्य व अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। दुष्टजनों से दूरी बनाए रखें। निवेश शुभ रहेगा। व्यापार में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर बैंगनी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
शत्रु पस्त होंगे। सुख के साधन जुटेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। लंब समय से रुके कार्य सहज रूप से पूर्ण होंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। शेयर मार्केट में सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर सफेद

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
किसी अपने के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। शारीरिक कष्ट संभव है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शत्रु पस्त होंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल होंगे। निवेश शुभ रहेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर आसमानी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं। दु:खद समाचार मिल सकता है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे। बेवजह कहासुनी हो सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यापार ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी।
लकी नंबर 6 लकी कलर हरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। कुबुद्धि हावी रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। मित्रों से संबंध सुधरेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर बैगनी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। कुबुद्धि हावी रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। मित्रों से संबंध सुधरेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति के बैनर तले छपरा जिला इकाई की बैठक हुई. जिसमें कलाकारों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.

विदित हो कि बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति विगत कई वर्षों से कलाकारों की समस्याओं को लेकर संघर्षरत है. हाल ही में बिहार सरकार द्वारा बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति लागू की गयी है. जो बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति के दस सूत्री मांगों में से एक थी.

बिहार के कलाकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति आज भी संवेदनशील है. कार्यक्रम में समिति द्वारा आगामी कार्य योजनाओं पर भी चर्चा की गयी. साथ ही सभी कलाकारों तथा संगठन के सदस्यों ने एक स्वर में भोजपुरी भाषा के विकास का संकल्प दोहराया.

मौके पर समिति के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय चौबे, राष्ट्रीय सचिव राजू बाबा, प्रदेश संयोजक कौशल कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष शिवजी प्रसाद गुप्ता, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी प्रभात किरण हिमांशु, अभिनेता योगेश राज, मोतिहारी जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश तिवारी सहित दर्जनों कलाकारों ने अपने अपने विचार रखें तथा संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया.

Chhapra: मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत गुरुवार को छपरा विधानसभा क्षेत्र के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत दिलियारहीमपुर पंचायत के जैल शहर वार्ड नंबर 3 में रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा बिहार डॉ० राहुल राज ने पी० सी० सी० सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 

जिसके लिए लगभग 5 लाख 40 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। विगत दिनों में आमजन की असुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज द्वारा 15वीं वित्त योजना के तहत उन सभी सड़क मार्गों की सूची सौंपी थी। जिसका आमजन के लिए आवागमन में सुविधा की दृष्टि से निर्माण अति आवश्यक है।

डॉ० राहुल राज ने बताया कि आज उन्हीं सड़क मार्गों में से कुछ मार्गों का शिलान्यास किया गया है। इन सड़कों के निर्माण कार्य के पूरा होने से जल्द ही ग्रामवासियों को आवागमन में जितनी भी बाधाओं का सामना करना पड़ा रहा था, वे सारी मिट जायेंगी। सड़क मार्गों के निर्माण पर टिप्पणी करते प्रखंड प्रमुख ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण योजनाओं के तहत आने वाले अन्य मार्गों के निर्माण कार्य को भी जल्द से जल्द शुरू किया जायेगा। सारण के विभिन्न क्षेत्रों में पक्की सड़कों के निर्माण से कनेक्टिविटी बेहतर होगी एवं बारिश के समय में क्षेत्रवासियों को आवागमन में जितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उन सबसे भी छुटकारा मिलेगा।

इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों में भी उत्साह देखने को मिला। मौजूद क्षेत्रवासियों ने बताया कि गांव में पक्की सड़क के बनने से सभी लोगों को अत्यधिक सुविधा मिलेगी। सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामवासियों ने प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज को धन्यवाद दिया।

मौके पर प्रखंड प्रमुख समेत पंचायत समिति सदस्या बबीता देवी, बीडीसी प्रतिनिधि समाजसेवी विनोद सिंह, एसडीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह, सोनू सिंह, मनोज सिंह, राजकुमार एवं पंचायत के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को एक बार फिर भारतीय कंपनियों की 70 से अधिक फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

सूत्रों ने बताया कि एअर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो के करीब 20 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जबकि अकासा एयर की करीब 14 उड़ानों को धमकी मिली है। इस तरह पिछले 11 दिनों में करीब 250 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि, ऐसी धमकियां अभी तक फर्जी साबित हुई हैं।

अकासा एअर के प्रवक्ता ने बताया कि उसकी कुछ उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला है, जो 24 अक्टूबर को अपने गंतव्य की ओर रवाना होने की तैयारी में थी। प्रवक्ता ने कहा कि अकासा एअर का आपातकाल प्रतिक्रिया दल स्थिति पर नजर बनाए रखा है। वह सुरक्षा और नियामक अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत कर रहा है। हम स्थानीय प्राधिकारियों के साथ समन्वय कर सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते की शुरुआत में नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा था कि केंद्र सरकार एयरलाइनों को बम की धमकी की घटनाओं से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि इसमें ऐसी धमकी देने वालों को नो-फ्लाई सूची में डालना भी शामिल है। इस सूची का मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है।

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने गुरुवार को रेल मंत्रालय की 6,798 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली दो परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। इन परियोजनाओं से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार के 8 जिले कवर होंगे। इन परियोजनाओं को अगले पांच सालों में पूरा किया जाएगा।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उत्तर बिहार के लिए रेलवे बुनियादी ढांचा और पूर्वोत्तर राज्यों को रणनीतिक संपर्क प्रदान करने के लिए नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण की एक बड़ी परियोजना को आज मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि 4553 करोड़ रुपये की लागत से 256 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीकरण से उत्तर प्रदेश और उत्तर बिहार को फायदा होगा। इसके अलावा कैबिनेट ने अमरावती के रास्ते एर्रुपलेम और नंबुरु के बीच 57 किलोमीटर लंबी नई रेललाइन के निर्माण को मंजूरी दी है। नई रेल लाइन परियोजना एर्रुपलेम-अमरावती-नंबुरु आंध्र प्रदेश के एनटीआर विजयवाड़ा और गुंटूर जिलों और तेलंगाना के खम्मम जिले से होकर गुजरेगी। नई लाइन आंध्र प्रदेश की प्रस्तावित राजधानी अमरावती को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

वैष्णव ने कहा कि नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर खंड के दोहरीकरण से नेपाल, पूर्वोत्तर भारत और सीमावर्ती क्षेत्रों तक संपर्क मजबूत होगा और मालगाड़ियों के साथ-साथ यात्री ट्रेनों की आवाजाही में सुविधा होगी, जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास होगा। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार के 8 जिलों को कवर करने वाली दो परियोजनाओं से भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 313 किलोमीटर की वृद्धि होगी। नई लाइन परियोजना 9 नए स्टेशनों के साथ लगभग 168 गांवों और लगभग 12 लाख आबादी को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना दो आकांक्षी जिलों (सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर) में कनेक्टिविटी बढ़ाएगी, जिससे लगभग 388 गांवों और लगभग 9 लाख आबादी को सेवा मिलेगी।