रांची, 12 जून (हि.स.)। पटना से रांची के लिए चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार सुबह रवाना हुई और करीब 12.48 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंची। हालांकि ट्रेन में यात्री सवार नहीं थे, यह केवल ट्रायल रन था। यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 6:55 बजे के करीब खुली थी। पटना से रांची के बीच छह स्टेशनों पर इसका ठहराव हुआ। जहानाबाद, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा में इस ट्रेन का ठहराव दिया गया था।

हालांकि, शुरुआत में गया और बरकाकाना जंक्शन पर ही केवल ठहराव का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन शेष चार स्टेशनों पर भी इसका ठहराव कुछ देर के लिए हुआ।

रेलवे की ओर से जारी ट्रायल के समय सारणी के मुताबिक पटना जंक्शन से यह सुबह 6.55 खुलकर 8.20 बजे गया पहुंची। गया में इसका दस मिनट के करीब ठहराव हुआ। सुबह 8.30 बजे गया से खुलकर यह ट्रेन दोपहर 11.30 बजे तक बरकाकाना पहुंची। रांची में यह ट्रेन दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर पहुंची। रांची से पटना जाने के क्रम में यह ट्रेन दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर रांची से खुलेगी। रात आठ बजकर 25 मिनट पर पटना पहुंचेगी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया था कि वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल की तारीख तय कर दी गयी है। 12 जून को ट्रेन पटना जंक्शन से रवाना होगी। ट्रायल सफल होने के बाद इसे यात्रियों के लिए भी शुरू कर दी जायेगी।

इसके पूर्व वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हजारीबाग टाउन स्टेशन पर सुबह 10 बजकर 21 मिनट पर पहुंची। ट्रेन पहुंचने के साथ ही भारत माता की जय और नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे से रेलवे स्टेशन गूंज उठा। दो मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन आगे के लिए निकल गयी। लेकिन वंदे भारत के प्रति हजारीबाग के लोगों की दीवानगी देखते ही बनी। इस दौरान कोई सेल्फी ले रहा था, तो कोई ट्रेन को चूम रहा था। महिला, पुरुष और बच्चे समाज के हर तबके ने वंदे भारत ट्रेन का दिल खोलकर स्वागत किया। आम जनता से लेकर राजनेता, समाजसेवी सभी में खासा उत्साह दिखा।

मोदी सरकार ने वादा पूरा किया : यदुनाथ पांडेय

हजारीबाग की पूर्व सांसद नाथ पांडेय ने कहा कि यह भाजपा और केंद्र सरकार की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि वंदे भारत ट्रेन हजारीबाग से होते हुए गुजर रही है। आम जनता में काफी उत्साह भी है। सरकार ने जो वादा किया था, वह अब पूरा किया। वहीं उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि 2024 समाप्त होते-होते दिल्ली और कोलकाता से भी हजारीबाग से होते हुए ट्रेन गुजरेगी और आम जनता को इसका लाभ मिलेगा।

पटना से रांची तक का सफर करीब छह घंटे में होगा पूरा

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से पटना और रांची के बीच सफर का समय कम हो जायेगा। अब कम समय में पटना से रांची तक की यात्रा की जा सकती है। वंदे भारत ट्रेन से इस दूरी को तय करने में सिर्फ छह घंटे पांच मिनट का समय लगेगा। अभी इन दोनों स्टेशनों के बीच सफर के समय की बात करें, तो अभी इस दूरी को तय करने में नौ घंटे का वक्त लगता है। इस वक्त पटना से रांची के बीच सफर में जन शताब्दी एक्सप्रेस से सबसे कम समय लगता है। इस ट्रेन से सात घंटे लगते हैं।

वंदे भारत ट्रेन में होंगी आठ बोगियां

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आठ बोगियां होंगी। सभी बोगियों में एसी चेयरकार की सुविधा है। हर कोच चार आपातकालीन पुश बटन के साथ जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली से युक्त होगा।

उल्लेखनीय है कि झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के झारखंड बंद को देखते हुए रेलवे ने पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन को रि-शेड्यूल किया है। पहले ट्रायल 11 जून को होना था। लेकिन बंद को देखते हुए 12 जून किया गया।

New Delhi: यूपीएससी ने लोकसेवा परीक्षा 2023 प्रारंभिक के परिणाम घोषित कर दिए हैं। आयोग ने कुल 14,624 उम्‍मीदवारों की अनुशंसा की है। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देखे जा सकते हैं।

आज का पंचांग
दिनाँक: 12/06/2023 सोमवार
आषाढ़ कृष्णपक्ष नवमी
सुबह 10:34 उपरांत दशमी
नक्षत्र : उतरभाद्रपद
दोपहर 01:49 उपरांत रेवती
चन्द्र राशि: मीन
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :04:58 सुबह,
सूर्यास्त :06:41संध्या
चंद्रोदय : 01:22 सुबह
(13 जून 23 )
चंद्रास्त : 01:14 दोपहर
लगन : वृषभ 05:15सुबह
उपरांत मिथुन लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
अमृत :04:58 सुबह06:41 सुबह
काल : 06:41सुबह 08:24 सुबह,
शुभ :08:24 सुबह 10:06 सुबह
रोग :10:06 सुबह11:49 सुबह
उद्देग:11:49सुबह01:32 दोपहर
चर :01:32दोपहर03:15 दोपहर
लाभ:03:15दोपहर04:58 संध्या अमृत:04:58 संध्या06:41संध्या
राहुकाल:
सुबह 06 :41 से 08 :24 सुबह
अभिजित मुहूर्त :
सुबह11:22 से 12:17दोपहर तक
दिशाशूल :पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
राजमान प्राप्त होगा। नए अनुबंध होंगे। नई योजना बनेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। कार्य में व्यय की अधिकता रहेगी।व्यापारिक खर्चे बढ़ जायेंगे जो आपके लिए चिंता का विषय बन सकते हैं। ऐसे में फिजूल खर्चों से बचें व अपने व्यय पर नियंत्रण रखे। आपको व्यापार में अपने मित्रों से सही तालमेल स्थापित करने की आवश्यकता है जो आपको उचित मार्गदर्शन देगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
धनार्जन होगा। संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। परिवार के सहयोग से दिन उत्साहपूर्ण व्यतीत होगा। योजनानुसार कार्य करने से लाभ की संभावना है। सहकर्मियों का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा जिससे आपको संतुष्टि होगी। निजी क्षेत्र में काम कर रहे लोग अपने लिए कोई नए क्षेत्र की खोज में रहेंगे।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
व्यापार-व्यवसाय सामान्य रहेगा। दूरदर्शिता एवं बुद्धि चातुर्य से कठिनाइयां दूर होंगी। राज्य तथा व्यवसाय में सफलता मिलने के योग हैं। छात्रों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है जो लोग उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपका विशेष ध्यान अपना करियर बनाने पर होगा ।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। लाभ के अवसर मिलेंगे। प्रसन्नता रहेगी। कुछ मानसिक अंतर्द्वंद्व पैदा होंगे। पारिवारिक उलझनों के कारण मानसिक कष्ट रहेगा। आप अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करेंगे जिससे दोनों के बीच संबंधों में और मजबूती आएगी।
लकी नंबर
1
लकी कलर
केसरी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। कानूनी मामले सुधरेंगे। धन का प्रबंध करने में कठिनाई आ सकती है। आहार की अनियमितता से बचें।यदि परिवार में किसी सदस्य के साथ आपका कोई मतभेद या पुराना विवाद चल रहा हैं तो वह आज के दिन सुलझ जायेगा जिस कारण परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
रोजगार मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे। व्यावसायिक समस्या का हल निकलेगा।विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को आज के दिन अपने भविष्य को लेकर चिंता रहेगी व जीवन में किसी के आने की आशा बनी रहेगी।

लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
ऐश्वर्य पर व्यय होगा। स्वास्थ्‍य कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। राजकीय कार्य में परिवर्तन के योग बनेंगे।शारीरिक रूप से आप एक दम स्वस्थ महसूस करेंगे व किसी प्रकार की समस्या नही होगी। लेकिन पहले से ही डॉक्टर के संपर्क में रहे ताकि बाद में कोई बड़ी दुविधा ना हो।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
यात्रा सफल रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। लाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय में उन्नति के योग हैं। परिवार में किसी आना जाना हो सकता है। परिवार में कोई आयोजन भी हो सकता हैं जिस कारण सभी का ध्यान उसी में लगा रहेगा।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
भागदौड़ रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। अधूरे कामों में गति आएगी। व्यावसायिक गोपनीयता भंग न करें। गीत-संगीत में रुचि बढ़ेगी।नौकरी कर रहे लोगों का अपने कार्य के प्रति सकारात्मक व्यवहार बना रहेगा तथा वे अपने काम से संतुष्ट होंगे। आपके सहकर्मी भी आपके काम से प्रसन्न होंगे।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। पारिवारिक उन्नति होगी।आप मेहनत तो बहुत करेंगे लेकिन इच्छानुसार परिणाम न मिल पाने के कारण मन उदास रहेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। मान बढ़ेगा। स्वजनों से मेल-मिलाप होगा।आज के दिन व्यापारिक खर्चे बढ़ जायेंगे जिससे आपको कुछ समय के लिए तनाव भी हो सकता हैं। ऐसे में कोई भी धन संबंधी निर्णय से विचार कर ले।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
परिवार में सभी के बीच रिश्तों में मजबूती आएगी। अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे तथा उन्हें बाहर निकलने देने से बचे।परिवार में सभी के बीच रिश्तों में मजबूती आएगी। अपनी माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे तथा उन्हें बाहर निकलने देने से बचे। भाई-बहन को पूरा प्यार दे
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण द्वारा स्थानीय भागवत विद्यापीठ में आयोजित 30वीं जिला शतरंज प्रतियोगिता का खिताब मोहित कुमार सोनी ने अपराजेय रहते हुए जीता । दूसरे स्थान पर प्रेम कुमार तथा तीसरे स्थान पर सागर कुमार रहे ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर मकेश्वर चौधरी ने बच्चों से शतरंज खेलने का आह्वान किया और बताया कि शतरंज आपको मानसिक रूप से बलवान बनाता हैं । एक्सिस बैंक के ब्रांच हेड सुशील कुमार वर्मा ने प्रतिभागियों को शतरंज में लगातार अभ्यास करने का सलाह दिया और उन्हें अपनी ओर से हरसंभव सहयोग करने का वादा किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार मिश्रा ने की जबकि संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने की । प्रतियोगिता रिपोर्ट कुमार शुभम एवं अमरेंद्र कुमार ने दिया जबकि प्रकाश सिंह, मणि शंकर मिश्रा, मनीष कुमार सिन्हा, विक्की आनंद, सुरभित दत्त, अदित्य अग्रवाल ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया । इस अवसर पर रणधीर कुमार सिंह, सनी कुमार सिंह, धनंजय कुमार, उपेंद्र कुमार सिन्हा, आदित्य कुमार, डॉ इंद्र कांत शर्मा, आलोक कुमार गुप्ता सहित कई शतरंज प्रेमी उपस्थित रहे ।

मुख्य निर्णायक कुमार शुभम एवं आयोजन सचिव अमरेंद्र कुमार के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे :
1. मोहित कुमार सोनी
2. प्रेम कुमार
3. सागर कुमार
4. नीतेश रंजन
5. आर्यन सिंह
6. शिवम आनंद
7. सुमित कुमार
8. दिव्यांशु वर्मा
9. अमनदीप चौहान
10. अम्बर श्रीवास्तव
राइजिंग स्टार : कुमारी सृष्टि, प्रियांशी, आकर्ष कुमार, सार्थक प्रियदर्शी, वैष्णवी, वैष्णवी कुमारी, आर्यन कुमार, रियांश भारद्वाज, अंश सिंह, श्रद्धा, दिव्यांशु कुमार

लंदन, 11 जून (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टेस्ट चैंपियन बन गई है। लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 209 रनों से हरा दिया। भारत को जीत के लिए 444 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला था। जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों के बड़े अंतर से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत को लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 2021 में टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी।

इधर, ऑस्ट्रेलिया पहली टीम बन गई है, जिसने आईसीसी की सभी ट्रॉफी अपने नाम की है। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी की सभी ट्रॉफी (एकदिवसीय विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी-20 विश्व कप, डब्ल्यूटीसी ट्रॉफी) जीती है।

आज चौथे दिन भारतीय टीम ने तीन विकेट पर 164 रन से आगे खेलने शुरू किया। टीम को उम्मीद थी कि क्रिज पर जमे विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे कुछ कमाल करेंगे। दोनों ने शुरुआत भी संभल कर की, लेकिन 179 रन के स्कोर पर कोहली कैच आउट हो गए। कोहली ने 78 गेंद में 49 रन की पारी खेली। पहली पारी में अच्छा खेले रविन्द्र जडेजा इस बार बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद रहाणे भी 108 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हो गए। अब यहां से भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला बचाना मुश्किल हो गया। अंत में शार्दुल ठाकुर 0, उमेश यादव 01 रन , श्रीकर भरत 23 और मोहम्मद सिराज 01 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन के पहले सत्र में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में नाथन लियोन ने 4, स्कॉट बोलैंड 3, मिचेल स्टार्क 2 और पैट कमिंस ने एक विकेट अपने नाम किया।

इससे पहले चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाकर घोषित की थी। ऑस्ट्रेलिया को 443 रन की कुल बढ़त मिली। इस तरह भारत को जीत के लिए 444 रन का विशाल लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में विकेट कीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने नाबाद 66 रन बनाए। कैरी के अलावा मिचेल स्टॉर्क ने 41 रन, मार्नस लाबुशेन ने 41 रन, स्टीव स्मिथ ने 34 रन और कैमरन ग्रीन ने 22 रन बनाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट, मोहम्मद शमी 2, उमेश यादव ने 2 और मोहम्मद सिराज 1 विकेट लिए।

इसके बाद 444 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी भरतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों अच्छा खेल रहे थे। इस बीच शुभमन गिल एक विवादित कैच के चलते 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 92 रन के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा 43 रन बनाकर आउट हो गए। चतेश्वर पुजारा भी कुछ कमाल नहीं कर सके और वे 27 रन बनाकर आउट हुए। यहां विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला और दोनों ने 50 रन से अधिक की पार्टनरशिप की। पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 280 रन और बनाने थे, लेकिन टीम सारे विकेट खोकर 234 रन ही बना सकी।

भारतीय टीम की पहली पारी

भारतीय टीम की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और केवल 71 रनों के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा (15), शुभमन गिल (13), चेतेश्वर पुजारा (14) और विराट कोहली (14) पवेलियन लौट गए। इसके बाद रविन्द्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। 142 के कुल स्कोर पर नाथन लियोन ने जडेजा को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। जडेजा ने 48 रन बनाए। जडेजा के बाद श्रीकर भरत कुछ खास नहीं कर सके और केवल 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए। यहां से शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे ने सातवें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की और भारत का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया। पैट कमिंस ने 261 के कुल स्कोर पर रहाणे को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। रहाणे ने 89 रन बनाए। उमेश यादव 05 रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर भी अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हो गए। शार्दुल ने 51 रन बनाए। 296 के कुल स्कोर पर मोहम्मद शमी 13 आउट हुए। पहली पारी में टीम 296 रन बना सकी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 3, स्कॉट बोलैंड, कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टॉर्क ने 2-2 व नाथन ल्योन ने 1 विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। मोहम्मद सिराज ने चौथे ओवर में उस्मान ख्वाजा को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। शार्दुल ठाकुर ने वॉर्नर को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। वॉर्नर को 43 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने लाबुशेन को बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने चौथे विकेट के लिए शानदार 285 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच में वापसी दिला दी। इस साझेदारी को सिराज ने तोड़ा। सिराज ने हेड को श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। हेड ने 174 गेंदों पर 25 चौके और एक छक्के की बदौलत 163 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसक बाद स्मिथ 121 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बोल्ड हो गए। अंत में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 469 रन पर सिमटी।

भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने 2-2 एवं रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।

नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। भारतीय जूनियर महिला हाॅकी टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम ने पहली बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। जापान के काकामीगहारा में खेले गए महिला जूनियर एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में रविवार को महिला टीम ने 4 बार की चैंपियन साउथ कोरिया को 2-1 से हरा दिया। भारत के लिए अन्नू (22वें मिनट) और नीलम (41वें मिनट) ने गोल किया। वहीं विपक्षी टीम की ओर से एकमात्र गोल सियोन पार्क (25वें मिनट) ने किया। इसी के साथ भारतीय टीम ने चिली में खेले जाने वाले एफआईएच महिला जूनियर विश्व कप 2023 में अपना स्थान पक्का किया।

फाइनल मुकाबले की बात करें तो खेल के पहले 20 मिनट में कोई गोल नहीं हुआ। 22वें मिनट में भारत की अन्नू ने गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि भारतीय टीम की बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही। 25वें मिनट पर कोरिया के लिए सियोन पार्क ने गोल करके स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया।

दूसरे हॉफ में 41वें मिनट में नीलम ने गोल करके भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी। खेल समाप्त होने तक भारत 2-1 से आगे रहा और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसी साथ महिला टीम एशिया चैंपियन बन गई। यह टूर्नामेंट का 8वां सीजन है। भारत खिताब जीतने वाला तीसरा देश है। साउथ कोरिया ने सबसे अधिक 4 बार, चीन ने 3 बार टूर्नामेंट पर कब्जा किया है। इस बार यह टूर्नामेंट 3 से 11 जून तक खेला गया।

खिलाड़ियों को पुरस्कार देने की घोषणा

एशिया कप जीतने पर हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने प्रत्येक खिलाड़ी के लिए दो लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। वहीं सहयोगी स्टाफ को प्रशंसा के प्रतीक के रूप में एक लाख रुपये मिलेंगे। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप टिर्की ने भारतीय जूनियर महिला टीम को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।

एक बयान में टिर्की ने कहा कि हम बेहद गर्व से भरे हुए हैं। भारतीय जूनियर महिला टीम ने अपना पहला जूनियर एशिया कप जीत लिया है। प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का उनका असाधारण प्रदर्शन वास्तव में आशाजनक रहा है। इस जीत ने उनकी स्थिति को मजबूत किया है। मुझे विश्वास है कि यह इस साल के अंत में होने वाले जूनियर विश्व कप में उनकी आगामी चुनौती के लिए एक मजबूत नींव के रूप में काम करेगा।

उन्होंने कहा कि उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि को पहचानने के लिए हॉकी इंडिया ने खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है। मैं टीम और समर्पित सपोर्ट स्टाफ को देश का नाम रोशन करने में उनके अटूट प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।

हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि प्रत्येक मैच में टीम ने लगातार उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। जूनियर एशिया कप में टीम की निरंतर जीत दर्शाती है कि भारत में हॉकी का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। भारतीय टीम को अपना पहला महिला जूनियर एशिया कप जीतने में मदद करने के लिए टीम और समर्पित सपोर्ट स्टाफ को उनके अटूट प्रयासों के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।

पूर्वी चंपारण,11 जून(हि.स.)। जिले के पीपरा थानाक्षेत्र से अपह्रत किशोरी को मोतिहारी पुलिस की विशेष टीम ने पूर्णिया के रौटा थाना क्षेत्र शरीफगंज स्थित रेड लाइट एरिया से मुक्त करा लिया है।

इस मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है। इस संदर्भ में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर माह में पीपरा थाना में एक किशोरी के अपहरण किये जाने की प्राथमिकी उसके पिता ने अज्ञात पर दर्ज कराई थी। जिसकी बरामदगी के लिए चकिया डीएसपी सत्येंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी।

टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए किशोरी को पूर्णिया पुलिस के सहयोग से रेड लाइट एरिया से बरामद करते हुए इस मामले में तीन महिला सोफिया परवीन उर्फ मधु, कब्रिस्तान टोला थाना सदर जिला पूर्णिया,निकहत बेगम, ग्राम सरीफगंज थाना रौटा जिला पूर्णिया सीमा खातून उर्फ रूबी खातून ग्राम बहादुरगंज समसेर थाना बहादुरगंज जिला पूर्णिया गिरफ्तार किया है, जिनके पास चार सेलफोन बरामद किया गया है,जिसका कॉल डिटेल्स निकाल कर इस मामले अन्य संलिप्त की खोज की जा रही है।

उन्होने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बरामद किशोरी को पीपरा के ही एक युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसाया। फिर उसे घर से भगाकर चकिया में अपने मित्र को ले जाकर बेच दिया, फिर चकिया में खरीदनेवाले युवक ने लड़की को पूर्णिया में ले जाकर देह व्यापार करने वाले गिरोह के हाथों रेड लाइट एरिया में बेच दिया। एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम चकिया व पीपरा के दोनों युवकों की खोज कर रही है।

पटना, 11 जून (हि.स.)। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पिता का जन्मदिन मथुरा में केक काटकर मनाया और उनकी बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूजा-अर्चना की।

तेजप्रताप ने मथुरा में बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ट्विट कर लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। ट्विटर पर तेजप्रताप ने लिखा है कि आज मथुरा के बरसाना स्थित श्री राधारानी मंदिर में केक काट कर पिता का जन्मदिन मनाया और उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा-अर्चना की। ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि आपका आशीर्वाद सदा हम सभी पर बना रहे।

13वी बिहार राज्य सब-जूनियर, जूनियर वूशु प्रतियोगिता में सारण की टीम ने 11 मेडल जीत कर किया शानदार प्रदर्शन

Chhapra: 9 से 11 जून तक नालंदा राजगीर में आयोजित 13वी बिहार राज्य सब-जूनियर, जूनियर वूशु प्रतियोगिता में सारण की टीम ने कुल 3 गोल्ड 4 सिल्वर और 4 ब्रोंज मेडल जीत कर शानदार प्रदर्शन किया। सारण के विवेक कुमार ने अंडर 80kg वर्ग भार में गोल्ड मेडल, कुणाल कुमार अंडर 45 kg गोल्ड मेडल, अंडर 32 kg वर्ग भार में गोल्ड मेडल, परी कुमारी अंडर 28kg वर्ग भार में सिल्वर मेडल, निशांत कुमार अंडर 45kg वर्ग भार में सिल्वर मेडल, नंदराज सिंह अंडर 48kg वर्ग भार में सिल्वर मेडल, आकांक्षा कुमारी अंडर 48kg वर्ग भार में सिल्वर मेडल, आदर्श कुमार अंडर 28kg वर्ग भार में ब्रोंज मेडल, ईशान वैभव अंडर 32kg वर्ग भार में ब्रोंज मेडल, वंदना कुमारी अंडर 36kg वर्ग भार में ब्रोंज मेडल और दीपांशु कुमार अंडर 75kg वर्ग भार में ब्रोंज मेडल प्राप्त कर सारण जिले का नाम फिर से गौरांवित किया है।

सारण टीम के कोच वरुण सिन्हा ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय स्तर की होने वाली प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम के मैनेजर सारण के आदित्य कुमार और हिमांशु दूबे थे।

सारण जिला वूशु संघ के सचिव विनय पण्डित ने सभी खिलाडि़यों व कोच वरुण सिन्हा को बधाई दी है।संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह में भी सभी खिलाड़ीयों के उत्कृष्ठ परदर्शन करने पर उन्हें बधाई दी है। वहीं खिलाड़ियो के अभिभावक व खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है।

अब एकमा में भी अवध आसाम एक्सप्रेस का होगा ठहराव

Chhapra: एकमा के यात्री जनता की माँग एवं यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 15909/15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है.

इसी क्रम में 11 जून, 2023 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस गाड़ी 20:10 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 20:12 बजे लालगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी.

इसी प्रकार 12 जून 2023 से गाड़ी सं० 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस गाड़ी एकमा स्टेशन पर 02:56 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 02:58 बजे डिब्रूगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी.

इस गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा एकमा स्टेशन से गाड़ी सं 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस को 20:12 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया जाएगा.

Chhapra: शहर के नगर थाना क्षेत्र के सलेमपुर चौक के पास वाहन चैकिंग के क्रम में पुलिस ने एक बाइक पर सवार चार लड़कों को गिरफ्तार किया है.

सारण पुलिस के अनुसार बाइक सवार चारो युवक पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ा गया।

पकड़े गए युवकों में प्रियांशु कुमार, पिता मनोज मिश्रा, सा०- बसडीला प्रासरवान, थाना जलालपुर, आदित्य कुमार, पिता अनिल कुमार सिंह, सा०- सतजोडा नाई टोला, थाना- पानापुर, आयुष कुमार सिंह, पिता राजीव रंजन सिंह, सा०- भगवानपुर, थाना-परसा और मोहित सिंह उर्फ छोटू, पिता प्रियरंजन सिंह, सा०- कवलपुरा, थाना- मशरख शामिल हैं।

पूछ-ताछ एवं तलाशी के क्रम में इनके पास से एक पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस, एक मोटरसाईकिल, नगद राशि 16600/रुपया एवं तीन मोबाईल को जब्त किया गया है। इस सबंध में नगर थाना कांड संख्या-476/23, दिनांक- 10.06.23, धारा 401 भा० द०वि० एवं 25(1-बी ) ए / 26 (ii) आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

Chhapra: एकमा थाना क्षेत्र के गंगवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई और उसके पुत्रों ने मिलकर 3 भाइयों की हत्या कर दी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।

बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर आपसी मतभेद के कारण दो बच्चों के लड़ाई में लालू महतो एवं उनके परिजन द्वारा अपने ही सगे भाइयों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसमें जिसमें राजेश्वर महतो, दीनानाथ महतो और स्वामीनाथ महतो की मृत्यु इलाज के क्रम में हो गई। जबकि कुछ लोग जख्मी हो गये, जो इलाजरत है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा अंचल एवं एकमा थानाध्यक्ष तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर घटना स्थल की जाँच एवं अनुसंधान प्रारंभ किया।

इस संबंध में मृतक के परिजन के बयान पर एकमा थाना कांड संख्या-219 / 23, दिनांक- 11.06.2023, धारा 147/148/149/302/307/504/506 भा0द0वि० दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी सहित सभी नामजद अभियुक्तों लालू महतो, पिता स्व० हिरा महतो, रविन्द्र महतो, पिता लालू महतो, गौरी शंकर महतो, पिता लालू महतो, आनंद महतो, पिता लालू महतो, ललिता देवी, पति लालू महतो, सुबी देवी, पति रविन्द्र महतो, और अंशु देवी, पति दुर्गेश महतो सभी गंगवा, थाना एकमा को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा रड एवं चाकू को जब्त किया गया है। सभी अभियुक्तों के विरूद्ध न्यायालय में स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा।