पटना, 9 अगस्त (हि.स.)। लोकसभा में केंद्र सरकार के विरुद्ध में विपक्षियों के अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह हमेशा ही जुमलेबाजी करते हैं। यहां तक कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी नरेन्द्र मोदी हर वर्ष दो करोड़ रोजगार और काला धन लाने की बातें की लेकिन केंद्र में सरकार बनने के बाद अमित शाह ने इसे जुमला बता दिया।

ललन ने कहा कि इसी तरह वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में अमित शाह ने बिहार में तीन महीने कैंप किया। प्रधानमंत्री मोदी ने 43 जनसभा की लेकिन बिहार में भाजपा को आई सिर्फ 52 सीटें। यही हश्र 2021 में पश्चिम बंगाल, 2022 में हिमाचल प्रदेश और 2023 में कर्नाटक में अमित शाह की भविष्यवाणी का हुआ। 2024 में भी भाजपा का यही हश्र होगा। ललन सिंह के बोलने के दौरान जब सत्ता पक्ष की ओर से टोकाटाकी हुई तो उन्होंने आक्रामक अंदाज में कहा, बिहार में बारे में क्या एबीसीडी जानते हो.. इस बार के चुनाव में बिहार में 40 लोकसभा सीटें हारोगे।

ललन सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने तीन बार बिहार का दौरा किया। उन्होंने वहां भी सिर्फ गलत बातें बोली। पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाने की बात या मुंगेर में मेडिकल, इंजीनियर कॉलेज और हर घर नल जल की बातें हों। उन्होंने सब जगह अपने भाषणों में सिर्फ झूठ बोला और बिहार की जनता उन पर हंसती है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष आज ही के दिन 9 अगस्त, 2022 को बिहार में नीतीश कुमार ने भाजपा से अलग होकर महागठबंधन की सरकार बनाई थी। लालू परिवार पर छापेमारी के पीछे मुख्य कारण ही बिहार में बना महागठबंधन है। विपक्षी दलों के एकजुट होने से केंद्र सरकार घबरा गई है। वे लोकसभा के पटल से ऐलान करते हैं कि अगले साल होने वाले चुनाव में भाजपा की हार तय है।

नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में मणिपुर की अपनी यात्रा और वहां आए अनुभवों को जिक्र करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने मणिपुर में हिन्दुस्तान की हत्या की है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा, “इन्होंने मणिपुर में हिन्दुस्तान की हत्या की है। इनकी राजनीति ने हिन्दुस्तान का कत्ल किया है।”

कांग्रेस नेता ने केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाया और उनकी तुलना रावण से की। उन्होंने कहा कि हनुमान ने लंका नहीं जलाई थी। रावण के अहंकार ने लंका जलाई थी। वह केवल दो लोगों की सुनता था कुंभकरण और मेघनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी दो लोगों की सुनते हैं अडानी और अमित शाह।

कांग्रेस नेता ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का भी उल्लेख किया और कहा कि इसकी शुरुआत में उनके मन में अहंकार था। वे अहंकार धीरे-धीरे मिट गया। भेड़िया जो निकला था वे अब चिंटी बन गया था।

राहुल गांधी ने सरकार पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘आप केरोसीन लेकर फेंक रहे हो।’ आप पूरे देश को जलाने में लगे हो आप पूरे देश में भारत माता की हत्या करने में लगे हो।

नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-3’ बुधवार (9 अगस्त) को चांद की सतह के एक और कदम नजदीक पहुंच गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो ) ने बुधवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी। चंद्रयान -3 और चंद्रमा की दूरी अब 174 किमी x 1437 किमी रह गई है। कक्षा बदलने की प्रक्रिया अब 14 अगस्त को की जाएगी।

इसरो ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘चंद्रयान-3 चंद्रमा की तीसरी कक्षा में पहुंच गया है। वह चांद के और करीब आ गया है। आज की गई प्रक्रिया के बाद चंद्रयान-3 की कक्षा घटकर 174 किमी x 1437 किमी रह गई है। अगला ऑपरेशन 14 अगस्त को 11.30 -12.30 बजे की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि चंद्रयान-3 को 14 जुलाई को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण यान मार्क-3 के जरिए लॉन्च किया गया था।

– साल के अंत तक पूरे मंत्रालय के कम्प्यूटरों से हटेगी माइक्रोसॉफ्ट विंडोज
– भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना भी माया ओएस अपनाने के लिए तैयार

नई दिल्ली, 09 अगस्त (हि.स.)। साइबर अटैक और राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर रक्षा मंत्रालय अपने सभी कम्प्यूटरों में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के स्थान पर स्वदेशी रूप से विकसित एक सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम माया ओएस स्थापित करेगा। इस साल के अंत तक पूरे मंत्रालय के कम्प्यूटरों में स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम लागू किये जाने से साइबर सुरक्षा बढ़ेगी और विदेशी सॉफ्टवेयर पर निर्भरता कम होगी। भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना भी माया ओएस को अपनाने के लिए तैयार हैं।

दरअसल, 2021 में भारत की रक्षा प्रणालियों को कई साइबर हमलों का सामना करना पड़ा था। इसी के बाद रक्षा मंत्रालय ने स्वदेशी माया ओएस का विकास शुरू किया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ), उन्नत कंप्यूटिंग विकास केंद्र (सी-डीएसी) और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) सहित विभिन्न सरकारी एजेंसियों के विशेषज्ञों की एक टीम ने ओपन-सोर्स उबंटू प्लेटफ़ॉर्म पर माया ओएस को छह महीने में विकसित किया गया। टीम ने ओएस का परीक्षण और सुधार करने के लिए भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनियों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ भी सहयोग किया। अब सॉफ्टवेयर तैयार होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट विंडोज को बदलने का निर्णय लिया गया है।

मंत्रालय का कहना है कि ओपन-सोर्स उबंटू पर आधारित माया ओएस साइबर खतरों से बचाकर इंटरफ़ेस पेश करता है। रक्षा मंत्रालय को अपने सभी कम्प्यूटरों पर माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज की जगह स्वदेशी रूप से विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम माया ओएस स्थापित करने से साइबर हमलों से बचने की उम्मीद है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को जल्द ही सशस्त्र बलों के कम्प्यूटरों में भी अपनाया जाएगा। इस साल के अंत तक रक्षा मंत्रालय के सभी कम्प्यूटरों में माया ओएस स्थापित होने की उम्मीद है। ओपन-सोर्स उबंटू प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित इस विंडोज का लक्ष्य माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के समान इंटरफ़ेस और कार्यक्षमता प्रदान करके साइबर खतरों के खिलाफ एक मजबूत सुरक्षा प्रदान करना है।

जानकारों ने बताया कि माया ओएस ‘चक्रव्यूह’ नामक एक फीचर के साथ आता है, जो एक एंड-पॉइंट एंटी-मैलवेयर और एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर है, जो हैकर्स को संवेदनशील डेटा तक पहुंचने से रोकता है। उबंटू एक लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो कंप्यूटर, सर्वर और अन्य उपकरणों पर चलता है। उबंटू को उपयोग में आसान, सुरक्षित और अनुकूलन योग्य बनाया गया है। उपयोगकर्ता उबंटू सॉफ्टवेयर सेंटर से हजारों अन्य एप्लिकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं। उबंटू को नई सुविधाओं और सुरक्षा सुधारों के साथ नियमित रूप से अपडेट किया जाता है। उपयोगकर्ता उबंटू को इसकी आधिकारिक वेबसाइट से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि माया ओएस न केवल उसकी साइबर सुरक्षा में सुधार करेगा, बल्कि विदेशी सॉफ्टवेयर पर उसकी निर्भरता को भी कम करके स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देगा। रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा है कि माया ओएस को जल्द ही भारतीय सशस्त्र बलों की अन्य शाखाओं, जैसे सेना, नौसेना और वायु सेना में भी अपनाया जाएगा, क्योंकि उन्होंने पहले ही ओएस की जांच और मूल्यांकन कर लिया है।

सारण में पोते ने दादी को मारी गोली, हो गई मौ’त

Jalalpur: जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित विशुनपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर पोते द्वारा अपनी दादी की गोली मार हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.

मृतका स्व भोला पाण्डेय की पत्नी शिवपति देवी बताई गई. घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक महिला के दो बेटे हैं. दोनों के बीच कुछ दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था. जमीनी विवाद को लेकर ही सोमवार को जमीन मापी की तिथि तय थी.

जमीन मापी का काम चल ही रहा था कि दोनों भाईयों में फिर से विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान मृतका के बेटे रणविजय पांडेय का पुत्र अपनी दादी से उलझ गया और पोते ने अपनी दादी को गोली मार दी.

घायल अवस्था में वृद्धा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद मौके पर लोगों की काफ़ी भीड़ एकत्रित हो गई. घटना की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया.

सोनपुर मेला-2023 पौराणिक गरिमा के अनुरुप भव्य तरीके से होगी आयोजित: जिलाधिकारी

Chhapra : जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2023 के आयोजन से संबंधित बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का आयोजन इस वर्ष पौराणिक गरिमा के अनुरूप व्यवस्थित रूप से किया जाएगा।

सोनुपर मेला में प्रशासनिक तैयारियों के निमित्त आयोजित प्रथम बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व के वर्षो की भांति, विभिन्न कार्यों के निमित कोषांगों का गठन करने का निदेश अपर समाहर्त्ता सारण को दिया गया। बताया गया कि अगली बैठक में कोषांग वार दिये गये दायित्वों से संबंधित कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी। मेले को पौराणिक क्लेवर के संग आधुनिकता का पुट भी दिया जाएगा। इससे सभी आयुवर्गों के लिए मनोरंजन एवं ज्ञानवर्द्धन का मेला बनाने हेतु कार्य योजना बनाने का निदेश दिया गया। पारंपरिक पशु मेला, विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वादिष्ट व्यंजन स्टॉल, कारीगरों को प्रोत्साहित करने वाले विभिन्न निजी आकर्षक स्टॉलों के साथ-साथ मनोरंजन की पुरजोर व्यवस्था की जाएगी। नयी शुरुआत के रूप में इस वर्ष मेले में पुस्तक मेला का आयोजन करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद रखा जाएगा। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, छपरा को पेयजल की प्रर्याप्त व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल छपरा को विधि व्यवस्था हेतु मजबूत बैरिकेडिंग करने का निदेश दिया गया।

मुख्य पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ इन्वेस्टर मीट, टॉक शो, पैनल डिस्कशन का भी आयोजन इस वर्ष मेले में किया जाएगा। वैसे सारण जिला के निवासी जिन्होंने देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ठ उपलब्धि हासिल कर रखी है। उनके संबंध में भी जानकारी वीडियो फिल्म के माध्यम से दी जाएगी। मेला की तैयारी हेतु सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारी प्रारंभ कर दिने का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। अगली बैठक शीघ्र ही बुलाने का भी निदेश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता सारण, मो० मुमताज आलम, जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर उपस्थित थे।

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला जज ने की बैठक

Chhapra: व्यवहार न्यायालय के न्याय सदन में जिला जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विरेंद्र कुमार मिश्रा ने आगामी 9 सितंबर 2023 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक संबंधित ऋण मामलों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर अत्याधिक संख्या में निष्पादन हेतु एक बैठक किया।

जिसमें जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक प्रदीप कुमार एवं जिला के सभी बैंक अधिकारी उपस्थित थे। उपस्थित सभी बैंक अधिकारी को बैंक से संबंधित मामलों को चिन्हित करते हुए दिनांक 17 अगस्त 2023 तक सूची बनाकर उसका प्रतिवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी बैंक पदाधिकारी को राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार करने हेतु भी निर्देशित किया गया। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अतुल वीर सिंह भी उपस्थित थे।

Chhapra: छपरा नगर निगम चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले में मंगलवार को राखी गुप्ता ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। जिसके बाद दोनो ही मामले में कोर्ट ने उन्हें जमानत दिया।

राखी गुप्ता ने नगर थाना में दर्ज कांड संख्या 650/2022 में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समझ आत्मसमर्पण किया। जिसके बाद न्यायाधीश ने जमानत दिया। वहीं भगवान बाजार थाना कांड संख्या 446/2022 में ACJM 1 के अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर जमानत लिया।

राखी गुप्ता की ओर से अधिवक्ता ब्रजेश कुमार ने पक्ष रखा।

दरअसल छपरा नगर निगम चुनाव के दौरान सारी वितरण करते एक महिला को गिरफ्तार किया गया था। आरोप लगा था की उक्त महिला के द्वारा राखी गुप्ता की ओर से सारी का वितरण किया जा रहा था। जिसके बाद तत्कालीन सीओ ने उन पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नगर थाना में दर्ज करवाया था। वहीं दूसरा मामला बैनर लगाने का था।

नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता बहाल किए जाने के बाद वह सोमवार को संसद भवन पहुंचे। जहां कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के संगठन ‘इंडिया’ के सांसदों ने उनका स्वागत किया।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद पहुंचते ही परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद वह कार्यवाही में शामिल होने के लिए लोकसभा पहुंचे।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट से रोक लगाए जाने के बाद आज उनकी लोकसभा सदस्यता को बहाल कर दिया गया। निचली अदालत के मोदी सरनेम मानहानि मामले में दो साल की सजा मिलने के बाद उनकी जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। इसके बाद उन्हें सरकारी बंगला भी खाली करना पड़ा था। सुप्रीम कोर्ट ने चार अगस्त को उनकी दो साल की सजा पर रोक लगा दी थी। लोकसभा सचिवालय ने आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के संबंध में उनकी सदस्यता बहाल करने की घोषणा की। राहुल गांधी को मार्च में अपनी सदस्यता खोनी पड़ी थी।

पटना: स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम एवं अल्पज्ञात सेनानियों की वीरगाथा को आम जनता के सामने लाने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से देश भर में आयोजित किए जा रहे क्रान्तितीर्थ समारोह की कड़ी में रविवार को बिहार की राजधानी पटना में क्रांतितीर्थ समारोह का आयोजन किया गया।

पटना स्थित चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय क्रांतितीर्थ कार्यक्रम के समापन समारोह का उद्घाटन पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने किया।

अपने उद्बोधन में पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने बिहार के क्रांतिकारियों के योगदान को नमन करते हुए उनकी भूमिका के महत्व को सामने रखा। कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र के निदेशक आशुतोष भटनागर ने अनाम क्रांतिकारियों को नमन करते हुए उनकी भूमिका को देश की युवा शक्ति के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने भारत के सम्पूर्ण स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों द्वारा स्वाधीनता के संघर्षकाल के बारे में बताया। उन्होंने भारत के आध्यात्मिक गुरुओं द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के सहयोग से स्वाधीनता की लड़ाई में उनके योगदान की जानकारी देते हुए कहा कि जहां-जहां क्रांतिकारियों ने जन्म लिया, आज उसे क्रांतितीर्थ के तौर पर विकसित करने की आश्यकता है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान के निदेशक राणा सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख केंद्र बिहार की भूमिका के बारे में बताया, जबकि वरिष्ठ कलाकार एवं पद्मश्री श्याम शर्मा ने भारत की अस्मिता को बचाने के लिए अपना बलिदान देने वाले अनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानने पर बल दिया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं पटना उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद ने संस्कारों पर बल देते हुए नैतिक मूल्यों की जरूरत पर ध्यान देने पर जोर दिया। कार्यक्रम का आयोजन संस्कार भारती, बिहार प्रदेश एवं इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल एंड कल्चरल स्टडीज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। बिहार में लगभग 40 दिनों तक चले इस ”क्रांतितीर्थ” कार्यक्रम में चित्रकला, गायन, भाषण, काव्य पाठ वर्ग में 34 जिलों के 471 विद्यालयों और 22 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने बिहार की प्रमुख पांच लोकभाषाओं में सहभागिता की। इस दौरान 30 जिलों में नुक्कड़ नाटक और 50 से अधिक स्वंतत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया गया। इस पूरे अभियान के दौरान प्रदेश भर में 400 से अधिक गोष्ठियों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में बिहार एवं गुमनाम वीरों के बारे में लोगों के बीच उनके परिचय को आगे बढ़ाया।

पटना में आयोजित कार्यक्रम में स्वागत समिति के अध्यक्ष व पद्मश्री से सम्मानित वरिष्ठ चित्रकार श्याम शर्मा, आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध लोक गायक भरत शर्मा व्यास, इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल एंड कल्चरल स्टडीज (कोलकाता) के निदेशक अरिंदम मुखर्जी, चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुमोद कुमार संस्कार भारती, बिहार के संगठन मंत्री वेद प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

पटना, 06 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों सहित देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से 508 स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेंगे।

बिहार के 49 स्टेशन 2,584 करोड़ की लागत से आधुनिक बनेंगे। अब हर स्टेशन के सिटी सेंटर के रूप में विकास होगा। इन स्टेशनों पर रूफ प्लाजा, शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट, चिल्ड्रेन प्ले एरिया जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध होगी। इन रेलवे स्टेशन पर देश की राजनीतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी। यात्रियों की सुविधाओं के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार, मल्टी लेवल पार्किंग, लिफ्ट एक्केलेटर, ट्रेवलेटर, वेटिंग एरिया, एग्जीक्यूटिव लाउंज, दिव्यागों, महिलाएं और बुजुर्ग यात्रियों के लिए कई सुविधाएं यहां मिल सकेगी।

बिहार में समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर समेत 12 प्रमुख स्टेशनों के आधुनिकीकरण कार्य का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया गया। इस कार्य पर कुल एक हजार पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय सांसद प्रिंस राज और एमएलसी तरुण कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने समस्तीपुर रेल मंडल के जिन 12 स्टेशनों के आधुनिकीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया, उनमें समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी, सहरसा, नरकटियागंज, सुगौली के साथ सलौना, बनमंखी, मधुबनी, सकरी एवं जयनगर स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों के ऐतिहासिक महत्व के साथ पीपी शेल्टर, भवनों व हाई लेवल प्लेटफार्म का निमार्ण एवं लिफ्ट समेत अन्य आधुनिक सुविधा के कार्य कराये जायेंगे।

समस्तीपुर स्टेशन के विकास के लिए 24.1 करोड़, दरभंगा 340 करोड़, सीतामढ़ी 242 करोड़, बापूधाम मोतिहारी 205 करोड़, सहरसा 41करोड़, नरकटियागंज 29.3 करोड़, सुगौली 23.3 करोड़, सलौना 22.3 करोड़, बनमंखी 21.5 करोड़, मधुबनी 20 करोड़, सकरी 18.9 करोड़ और जयनगर स्टेशन के लिए 17.5 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है।

बिहार लोक सेवा आयोग ने बहुचर्चित अध्यापक (शिक्षक) नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 24 से 26 अगस्त तक यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

24 अगस्त गुरुवार को प्रथम पाली में दस बजे से 12 बजे तक प्रथम से पंचम वर्ग तक के पुरुष अभ्यर्थियों के सामान्य अध्ययन एवं द्वितीय पाली में 3:30 से 5:30 बजे तक प्रथम से पंचम वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा होगी।

25 अगस्त को प्रथम पाली में सभी पुरुषों अभ्यर्थियों के लिए भाषा एवं द्वितीय पाली में सभी महिलाएं अभ्यर्थियों के लिए भाषा की परीक्षा होगी। अंतिम दिन 26 अगस्त को प्रथम पाली में नवम एवं दशम वर्ग तथा द्वितीय पाली में 11वीं एवं 12वीं के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन एवं विषय की परीक्षा होगी।

इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी दस से 20 अगस्त तक प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड कर सकेंगे। डाउनलोड करने से पहले अद्यतन पासपोर्ट साईज फोटाेग्राफ कम्प्यूटर में लॉगिन कर अपलोड करेंगे। उसके बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा। डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र आवंटित परीक्षा केन्द्र कोड के रूप में दर्ज रहेगा।

प्रवेश पत्र में केन्द्र कोड एवं जिला का नाम अंकित रहेगा। सभी अभ्यर्थी प्रति पाली प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केन्द्र ले जाएंगे तथा परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपूर्द करेंगे। परीक्षा केन्द्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी 21 अगस्त से उपलब्ध करायी जाएगी।

हालांकि, सोशल मीडिया पर लोक सेवा आयोग पूरे बिहार के चयनित किए गए परीक्षा केंद्र का कोड एवं नाम वायरल हो रहा है। जिसमें बेगूसराय जिले में 105 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बना दिया गया है।

अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा अवधि की समाप्ति पर ओएमआर शीट सील बंद करने के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति दी जाएगी। फिलहाल बिहार में शिक्षक नियुक्ति के लिए चल रहे आंदोलन के बीच परीक्षा तिथि की घोषणा से अभ्यर्थियों में हलचल तेज हो गई है।