मुंबई, 10 अक्टूबर (हि.स.)। शीर्ष उद्योगपति रतन टाटा आजीवन अपनी दादी नवाजबाई टाटा की सादगी की सीख को आजीवन जीते रहे। रतन टाटा के जीवन का सफर आसान नहीं था। टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन को भी पारिवारिक कलह का भी सामना करना पड़ा था। उनकी दादी ने पालन-पोषण किया और सादगीभरा शांत जीवन जीने की सीख दी थी, जिसका निवर्हन रतन टाटा ने अपने जीवन के आखिरी पड़ाव तक किया।

रतन टाटा का जन्म 28 सितंबर, 1937 को मुंबई में हुआ था। रतन टाटा के पिता नवल टाटा को टाटा परिवार ने गोद ले लिया था। नवल टाटा होर्मुसजी टाटा के रिश्तेदार भी थे। 1948 में जब रतन टाटा 10 साल के थे, तब उनके पिता नवल और मां सोनू का तलाक हो गया। तब रतन टाटा की देखभाल उनकी दादी नवाजीबाई ने की थी। उन्होंने रतन टाटा और उनके भाई दोनों का पालन-पोषण किया। इसलिए रतन टाटा को अपनी दादी की दी हुई सीख हमेशा याद रहती थी।

एक इंटरव्यू में बोलते हुए रतन टाटा ने अपनी दादी की यादों से जुड़े कुछ किस्से बताए थे। रतन टाटा ने कहा था कि अगर आप इस तरह से देखें तो मेरा बचपन मजेदार था। लेकिन जैसे-जैसे मैं और मेरा भाई बड़े हुए, हमें उग्रता और कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसका कारण हमारे माता-पिता का तलाक था। लेकिन हमारी दादी ने हमें अच्छे से पाला। जब मेरी माँ ने दूसरी शादी की, तो स्कूल में कुछ बच्चे हमारे बारे में इधर-उधर बातें कर रहे थे। हालाँकि, हमारी दादी ने हमें हमेशा सिखाया कि सीमा पार नहीं करनी चाहिए। यह शिक्षा आज तक हमारे साथ है।

रतन टाटा ने आगे कहा था कि दादी की इसी सीख के कारण हम अक्सर ऐसे बयानों को नजरअंदाज कर देते थे और इस तरह आगे की बहस भी टाल जाते थे। मुझे अभी भी याद है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद गर्मियों की छुट्टियों के दौरान मेरी दादी मुझे और मेरे भाई को लंदन ले गई थीं। वहां मुझे जीवन का मूल्य सीखने को मिला। वह हमेशा हमसे कहती थी कि ऐसा मत कहो, जो किसी को बुरा लगे। इसीलिए हमें बचपन से सिखाया गया है कि मर्यादाओं का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। दादी हमेशा हमारे साथ थीं।

रतन टाटा ने कहा था कि मैं वायलिन सीखना चाहता था लेकिन मेरे पिता ने मुझसे पियानो सीखने को कहा। मैं अमेरिका में कॉलेज जाना चाहता था लेकिन मेरे पिता ने मुझे यूके जाने पर ज़ोर दिया। मैं आर्किटेक्ट बनना चाहता था और वे चाहते थे कि मैं इंजीनियर बनूं लेकिन अगर मेरी दादी नहीं होती तो मैं कभी भी अमेरिका विश्वविद्यालय में नहीं जा पाता। यह उन्हीं की वजह से था कि मैं मैकेनिकल इंजीनियरिंग में आया लेकिन वास्तुकला में डिग्री लेकर निकला। मेरे पिता बहुत परेशान थे और बहुत बहस हुई। लेकिन आखऱिकार मैं अपने पैरों पर खड़ा हो गया। मेरी दादी ने मुझे यही सिखाया है कि साहस सौम्य सम्मानजनक भी हो सकता है। रतन टाटा ने दादी की सीख को आजीवन मानते टाटा नामक ब्रांड को बड़ी नैतिकता और समर्पण के साथ पूरी दुनिया में विस्तार किया। इसके अलावा, अपने परोपकारी व्यक्तित्व के कारण, वह भारत के युवाओं के चहेते बन गए।

– हरियाणा विधानसभा चुनाव की हार पर मंथन के लिए दिल्ली में हुई पहली बैठक

चंडीगढ़, 10 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा में मिली करारी हार को लेकर कांग्रेस में मंथन शुरू हो गया है। कांग्रेस हाईकमान ने टिकट आवंटन से लेकर चुनाव लड़ने तक की समीक्षा करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान समेत पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया को दिल्ली में तलब किया लेकिन तीनाें ही इस बैठक में शामिल नहीं हुए। नई दिल्ली में गुरुवार को हुई बैठक की खास बात यह रही कि इसमें कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला तथा कैप्टन अजय सिंह यादव को नहीं बुलाया गया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणगुगोपाल, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अजय माकन विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला तथा कैप्टन अजय सिंह यादव को नहीं बुलाया गया था लेकिन पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान तथा प्रभारी दीपक बाबरिया बुलाने के बावजूद इस बैठक में शामिल नहीं हुए। दीपक बाबरिया स्वास्थ्य ठीक नहीं हाेने के कारण वीसी से शामिल हुए, जबकि हुड्डा व उदयभान पूर्व निर्धारित कार्यक्रमाें के चलते बैठक में नहीं गये।

हाईकमान ने इस चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फ्री हैंड दिया था, जिसके चलते 90 में 73 सीटों पर हुड्डा की पसंद के उम्मीदवार उतारे गए। चुनाव प्रचार के दौरान भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ही कमान संभाली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस बैठक में कहा है कि चुनाव के दौरान हमारे नेताओं के निजी हित पार्टी के हितों से ऊपर रहे। बैठक में तय किया गया कि हार के कारणों को जानने के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई जा रही है, जो हरियाणा में जाकर नेताओं से चर्चा करके रिपोर्ट हाईकमान को सौपेंगी। कमेटी में कौन-कौन चेहरे शामिल किए जाएंगे, अभी उनके नामों पर चर्चा नहीं हो पाई है।

करीब आधे घंटे चली मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने हुड्डा-सैलजा के मतभेदों पर कहा कि हार के बहुत सारे कारण हैं, जो चुनाव आयोग से लेकर नेताओं के मतभेद तक हैं। इन्हीं सब कारणों पर चर्चा हुई और आगे भी चर्चा करेंगे। आधे घंटे की मीटिंग में इस मामले में किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा जा सका। आज की मीटिंग में हमने आगे की रणनीति पर चर्चा की है। आगे जो भी होगा, उसकी जानकारी केसी वेणुगोपाल देंगे।

Chhapra: दुर्गा पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से मंदिरों एवं अन्य आयोजन स्थलों पर मेले जैसा माहौल उत्पन्न हो जाता है।  जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने पूजा समिति एवं आयोजनों को पूर्व में ही प्रतिमा के अधिष्ठापन, विसर्जन एवं जुलूस हेतु जरूरी निर्देश दिए हैं। साथ ही आदेश का उल्लंघन करने की स्थिति में पूजा समिति एवं आयोजकों पर कार्रवाई करनी की बातें भी कही गई हैं। 

सभी पूजा समितियों को जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निदेश के अनुरूप ही मूर्ति विसर्जन एवं जुलूस का आयोजन करना होगा। सभी पूजा समितियों को पूजा पंडाल पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश भी दिया गया है।

जुलूस के दौरान डीजे बजाने, भड़काऊ गाना, अश्लील गाना पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह निश्चित रूप से प्रतिमा विसर्जन दसवीं से 2 से 3 दिनों के अंदर करवा दें। 

सभी संवेदनशील स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाले जगह पर पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं सादे लिवास में भी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी को संवेदन स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने एवं सामाजिक तत्वों के विरुद्ध दंडात्मक एवं निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी के निदेशानुसार विधि व्यवस्था संधारण हेतु ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष 09 अक्टूबर से कियाशील रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06152-242444 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता, सारण एवं डॉ० राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रहेंगे।

सभी थाना के साथ एक दंडाधिकारी प्रतिनिधित्व किए गए हैं इसके साथ ही लगभग 20 सुरक्षित दंडाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष में तैनात रहेंगे जो आवश्यकता अनुसार संबंधित जगहों पर जाकर विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग करेंगे।

Chhapra: उद्योग विभाग से द्वारा संचालित योजना यथा PMEGP, PPMFME एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से संबंधित ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प का आयोजन उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुआ। 

कैम्प में उप विकास आयुक्त, सारण  द्वारा लाभुक को PMEGP, PMFME एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र सारण, एवं जिला स्तरीय विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक, शाखा प्रबंधक एवं जिले के जिला संसाधन सेवी (DRP) भी उपस्थित रहे।

इस शिविर में PMEGP में कुल 14 लाभुकों को विभिन्न बैंकों द्वारा 128.60 लाख रुपये की ऋण की स्वीकृति तथा कुल 04 लाभार्थियों को 24.90 लाख रुपये भुगतान किया गया। PMFME योजना के तहत 10 लाभुकों को राशि 75.37 लाख रूपया का ऋण स्वीकृत तथा 04 लाभुकों को राशि 20.00 लाख रूपये का ऋण भुगतान किया गया तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत 26 लाभुकों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित एवं 20 लाभुकों को राशि 12.50 लाख रूपये का भुगतान किया गया।

उप विकास आयुक्त के द्वारा सारण जिला के निवासियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि स्वरोजगार की इच्छा रखने वाले युवा/महिला एवं अन्य लोग सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। उप विकास आयुक्त, सारण द्वारा जिले के सभी बैंकों को 31 अक्टूबर तक अपने निर्धारित लक्ष्य अनुसार ऋण स्वीकृति पूर्ण करने का निदेश दिया गया। इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, सारण, छपरा से सम्पर्क दूरभाष सं० 06152-230141 पर किया जा सकता है।

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 08.10.2024 को विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कुल 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-03, शराब सेवन-09, वारंट में-02, चोरी में-05, हत्या का प्रयास-01, जुआ एक्ट में-04, आर्म्स एक्ट में-01 एवं अन्य में -01 अभियुक्त शामिल हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल -160 वाहनों से 3,01,500 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत, देशी शराब-69 ली०, मोटरसाईकिल-05, मोबाइल-03, नाव-01, तास-02 सेट एवं नगद राशि-400 रू० बरामद।

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों के मौसम में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए भीड़ को कम करने के लिए यात्रियों की मांग पर लखनऊ – छपरा के मध्य एक जोड़ी वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस वाया वाराणसी, सुरेमनपुर, बलिया एवं गाजीपुर सिटी चलाने का निर्णय लिया गया है।

आठ कोच से चलने वाली आरक्षित वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी का संचलन लखनऊ तथा छपरा से 25 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2024 तक 13 फेरों के लिये निम्नवत् किया जायेगा।

गाड़ी सं-02270 लखनऊ-छपरा वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर, 2024 तक लखनऊ से 14:15 बजे, प्रस्थान कर सुल्तानपुर से 16:05/16:07 बजे, वाराणसी जं से 18:20/18:25 बजे,गाजीपुर सिटी से 19:33/19:35 बजे,बलिया से 20:23/20:25 बजे,सुरेमनपुर से 20:55/20:57 बजे छपरा 21:30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी सं-02269 छपरा –लखनऊ वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस 25, 26, 27, 28, , 30, 31 अक्टूबर एवं 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर,2024 तक छपरा से 23:00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23:35/23:37 बजे दूसरे दिन बलिया से 00:05/00:07 बजे,गाजीपुर सिटी से 00:59/01:01 बजे,वाराणसी जं 02:30/02:35 बजे सुल्तानपुर से 04:48/04:50 बजे छूटकर 06:30 बजे लखनऊ पहुँचेगी।

इस आरक्षित गाड़ी की संरचना में 08 वन्देभारत कोच प्रयुक्त होंगे।

यात्री उपरोक्त रेल गाड़ियों के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 डायल अथवा रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in से देख सकते हैं।

आज का पंचांग
दिनांक 06/10/2024 रविवार
आश्विन शुक्लपक्ष तृतीया
सुबह 07:49 उपरांत चतुर्थी
नक्षत्र विशाखा
रात्रि 12:11 उपरांत अनुराधा ( 07 अक्तूबर 24 )
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि तुला
संध्या 05:34 उपरांत वृछिच्क सूर्योदय 05:44 सुबह
सूर्यास्त :05:31संध्या,
चंद्रोदय :08:36 सुबह
चंद्रास्त : 07:27 संध्या
ऋतू : शरद
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
उद्देग 05:44 सुबह 07:12 सुबह,
चर 07:12 सुबह 08:41 सुबह
लाभ 08:41 सुबह 10:09 सुबह
अमृत 10:09 सुबह 11:37 सुबह
काल 11:37 सुबह 01:06 दोपहर
शुभ 01:06 दोपहर 02:34 दोपहर
रोग 02:34 दोपहर 04:02 संध्या
उद्देग 04:02 संध्या 05:31संध्या
लगन :कन्या
सुबह 06:36 उपरांत तुला लगन
राहुकाल
संध्या 04:02 से 05:31 संध्या
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:15 से 12:01 दोपहर
दिशाशूल पच्छिम
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले पान खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.
आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन भूमि-भवन व मकान-दुकान इत्यादि की खरीद-फरोख्त मनोनुकूल लाभ देगी। बेरोजगारी दूर होगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। भाग्य का साथ मिलेगा। चारों तरफ से सफलता मिलेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। उत्साह बना रहेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर फिरोजा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। कारोबार लाभदायक रहेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। लेन-देन में सावधानी रखें।
लकी नंबर 1 लकी कलर पिला

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि की आशंका बनती है, सावधानी आवश्यक है। लेन-देन में जल्दबाजी से बचें। आय बनी रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
लकी नंबर 1 लकी कलर आसमानी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन यात्रा मनोनुकूल रहेगी। नया काम मिलेगा। नए अनुबंध होंगे। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। समय की अनुकूलता रहेगी, लाभ लें। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आय में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर भुरा

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन अध्यात्म में रुझान रहेगा। सत्संग का लाभ प्राप्त होगा। राजकीय बाधा दूर होकर स्थिति लाभदायक बनेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। आसपास का वातावरण सुखद रहेगा। पार्टनरों तथा भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। विवेक का प्रयोग करें।
लकी नंबर 5 लकी कलर लाल

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड मनोनुकूल लाभ देगा। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
लकी नंबर 9 लकी कलर ब्लू

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। फालतू खर्च होगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। आय में कमी होगी।जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे
लकी नंबर 4 लकी कलर हरा

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन कार्यस्थल पर सुधार व परिवर्तन हो सकता है। योजना फलीभूत होगी। तत्काल लाभ नहीं होगा। निवेश में जल्दबाजी न करें। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। रुके कार्यों में गति आएगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर गुलाबी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आय में निश्चितता रहेगी। समय शीघ्र सुधरेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। बेवजह कहासुनी हो सकती है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। थकान व कमजोरी रह सकते हैं। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। धनहानि की आशंका है।
लकी नंबर 5 लकी कलर बैंगनी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। प्रसन्नता तथा संतुष्टि रहेगी। यात्रा मनोरंजक हो सकती है। व्यापार-व्यवसाय में नए प्रयोग किए जा सकते हैं। समय की अनुकूलता का लाभ लें। धन प्राप्ति सुगम होगी। नौकरी में अनुकूलता रहेगी।
लकी नंबर 6 लकी कलर सफेद

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन मित्रों का सहयोग करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से लाभ होगा। यात्रा सफल रहेगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे।
लकी नंबर 1 लकी कलर केशरी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आत्मसम्मान बना रहेगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों व संबंधियों से मुलाकात होगी। कारोबार में अनुकूलता रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। बुद्धि का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा।
लकी नंबर 2 लकी कलर भुरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

बेरूत, 05 अक्टूबर (हि.स.)। इजराइल के लड़ाकू विमानों ने आज सुबह लेबनान की राजधानी बेरूत के अलावा चौइफात और बोरज अल ब्रजनेह में बमबारी की। हिजबुल्लाह आतंकवादियों के कमांड सेंटर को भी निशाना बनाया । इस बीच लेबनान से भी इजराइल के हाइफा पर दो रॉकेट दागे गए। इजराइल की सेना लेबनान के कई हिस्सों पर बम बरसा रही है। वह लगातार ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के बंकरों को ध्वस्त कर रही है। इजराइल ने जमीनी लड़ाई भी छेड़ दी है।

ईरान के सरकारी मीडिया इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी (आईआरएनए) के अनुसार, इजराइली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने शनिवार सुबह से चौइफात और बोरज अल ब्रजनेह सहित लेबनान की राजधानी के कई इलाकों पर बमबारी की है। इसके अलावा बेदावी शरणार्थी शिविर पर इजराइली ड्रोन हमले में सईद अताउल्लाह अली और उनकी पत्नी और दो बच्चों की जान चली गई। ड्रोन से एक आवासीय क्षेत्र को निशाना बनाया गया। हमास ने कहा है कि इजराइल को इन अपराधों का अंजाम भुगतना होगा।

आईडीएफ के एक्स हैंडल पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, वायुसेना ने दक्षिणी लेबनान में सलाह घंडौर अस्पताल के पास स्थित हिजबुल्लाह आतंकवादियों के एक कमांड सेंटर को निशाना बनाया। यह सेंटर एक मस्जिद के अंदर स्थापित किया गया था। आईडीएफ ने कहा कि वायुसेना की कार्रवाई से पहले स्थानीय नागरिकों को आगाह किया गया। पिछले चार दिन में आईडीएफ ने लेबनान में 2,000 से अधिक सैन्य ठिकानों को ध्वस्त कर 250 हिजबुल्लाह आतंकवादियों को मार गिराया। इनमें पांच बटालियन कमांडर, ⁠10 कंपनी कमांडर और छह प्लाटून कमांडर शामिल हैं। इजराइली वायुसेना दक्षिणी लेबनान में खुफिया आधारित अभियानों के दौरान एहतियाती हमले भी कर रही है। कल बेरूत में एक सटीक और खुफिया-आधारित हमले के दौरान हिजबुल्लाह की संचार इकाई का कमांडर मोहम्मद राशिद सकाफी मारा गया।

द टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, आज लेबनान से हाइफा पर दो रॉकेट दागे गए। इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इस बीच इजराइल ने फिलिस्तीनियों से मध्य गाजा के नुसीरत और ब्यूरिज के कुछ क्षेत्रों को खाली करने का आह्वान किया है। यह आह्वान संभावित सात अक्टूबर की सालगिरह के हमलों की तैयारी के बीच आया है। आईडीएफ का कहना है कि उसके कमांडो ने इजराइली सीमा के करीब हिजबुल्लाह की सुरंगों को ध्वस्त कर दिया है। इसके अलावा हिजबुल्लाह के लिए हथियार ले जा रहे ईरानी विमान को वापस लौटने के लिए मजबूर कर दिया गया।

आईडीएफ ने लेबनान के ग्राउंड ऑपरेशन में अब तक 400 से अधिक हिजबुल्लाह आतंकियों के मारे जाने का आकलन किया है। द टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, अमेरिका के मिशिगन में राष्ट्रपति चुनाव में किस्मत आजमा रहीं कमला हैरिस ने गाजा और लेबनान संघर्ष से नाराज अरब अमेरिकी नेताओं से मुलाकात की है।

पटना, 05 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बिहार में पहली बार होने वाली वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2024 के ‘लोगो’ डिजाइन और ‘शुभंकर’ का अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष 30 सेकेंड का वीमेंस एशियंस चैंपियंस ट्रॉफी-2024 पर आधारित एक जिंगल्स प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सेलेमा टेटे और उप कप्तान नवनीत कौर ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंट किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने मुख्यमंत्री को बताया कि वीमेंस एशियंस चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी बिहार कर रहा है। इसका आयोजन 11 से 20 नवम्बर के बीच राजगीर के खेल स्टेडियम में किया जाएगा। इसमें छह देशों भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की महिला हॉकी की टीमें भाग लेंगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आनेवाले लोगों के लिए बेहतर ढंग से सारा इंतजाम कराएं। सुविधा में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सभी अतिथियों की मेहमाननवाजी अच्छे ढंग से करें, जिससे वे बिहार के बारे में अच्छा अनुभव लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन सफल हो इसके लिए हरसंभव प्रयास और सहयोग राज्य सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि वीमेंस एशियंस चैंपियंस ट्रॉफी-2024 का आयोजन राजगीर में किया जा रहा है। राजगीर में भव्य खेल स्टेडियम बनाया गया है। मैं भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं और अन्य देशों से आनेवाली खिलाड़ियों का स्वागत करता हूं।

कार्यक्रम के दौरान भारतीय महिला हॉकी टीम की उप कप्तान नवनीत कौर ने यह प्रतियोगिता राजगीर में आयोजित कराने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वो दुनिया के कई स्टेडियम में खेल चुकी हैं लेकिन आधुनिक और पुरातन शैली के समन्वय के साथ जितना खूबसूरत और शानदार हॉकी स्टेडियम राजगीर का बना है वो अद्‌भूत है और ऐसा कहीं नहीं देखी। नवनीत कौर ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आपने राजगीर में बहुत बड़ा और भव्य खेल स्टेडियम बनाया है। अपने देश में भी और दूसरे देशों में भी हम लोग खेलने जाते हैं लेकिन इतना बढ़िया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कहीं नहीं देखा है। मुझे बिहार आकर अच्छा लगा है। हम सबको खुशी हो रही है कि आपके नेतृत्व में बिहार में खेल हित के लिए इतना बेहतर कार्य किया जा रहा है। हमें बिहार और देश पर गर्व है।

कौर ने कहा कि इस प्रतियोगिता का शुभंकर ‘गुड़िया’ बिहार की राज्य पक्षी गौरैया से प्रेरित है। गुड़िया के हाथ में हॉकी स्टीक हॉकी प्रतियोगिता का प्रतीक चिह्न है तथा हाथ में गोलकीपर का दस्ताना और बचाव की मुद्रा एक गोलकीपर के अंदर सतर्कता, स्फूर्ति एवं सुरक्षा के रणनीतिक गुणों को प्रतिबिंबित करता है। पास में पूरी टीम के लिए रखी एक गेंद खेल भावना के साथ मिलकर खेलने की अनिवार्यता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता महिला हॉकी खिलाड़ियों की है। इसलिए महिला सशक्तीकरण में बिहार सरकार की प्राथमिकता और प्रतिबद्धता को पुष्ट करने के लिए गौरेया के प्रतीक के रूप में गुड़िया का शुभंकर चुना गया है। इस प्रतियोगिता के ‘लोगो’ का डिजाइन गौरवशाली बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक ऐतिहासिक विरासत और सर्वांगीण प्रगति का प्रतीक है। बोधि वृक्ष और हॉकी स्टिक को लोगो के रूप में रखा गया है। बोधि वृक्ष ज्ञान शक्ति, स‌द्भाव, सहिष्णुता और विकास का प्रतीक है, जो बिहार के समृद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक इतिहास से लोगों को जोड़ता है। ‘हॉकी स्टिक’ भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी का प्रतीक है।

नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (हि.स.)। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम को झटका लगा है। हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे पीठ की चोट के कारण तीन टी20 मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर बल्लेबाज तिलक वर्मा टीम में मौका मिला है। तिलक रविवार को मैच की सुबह ग्वालियर में टीम के साथ जुड़ेंगे।

बतादें कि बांग्लादेश श्रृंखला की शुरुआत से पहले मुंबई में ट्रेनिंग के दौरान ही दुबे की पीठ की चोट फिर उभर आई थी और ग्वालियर आने के बाद भी दर्द कम नहीं हुआ। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें असहजता भी महसूस हुई। ऐसे में वो अब रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए अपडेटेड टीमः

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा ( विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा

नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (हि.स.)। दो राज्यों जम्मू-कश्मीर और हरियाणा से जुड़ी मतदान प्रक्रिया आज पूरी हो गई। मतदान के बाद आए एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है और केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बहुपक्षीय मुकाबले में किसी को भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा है। यहां सरकार बनाने के लिए गठजोड़ जरूरी होगा।

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर आज मतदान सम्पन्न हुआ। एग्जिट पोल के मुताबिक पिछले 10 साल से सत्तारूढ़ भाजपा को इस बार 20-32 तक सीटें मिल सकती हैं। वहीं राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को 55 से 62 सीटें मिल सकती हैं।

दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में बहुपक्षीय मुकाबला है। यहां की 90 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेस का गठबंधन है। भाजपा, पीडीपी और अन्य पार्टियां स्वतंत्र लड़ रही हैं। यहां के एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस-एनसी गठबंधन को 40 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं। वहीं भाजपा अपने दम पर सबसे बड़ी पार्टी बनते हुए 27 से अधिक सीटें जीत सकती है।

हरियाणा के एग्जिट पोल के संबंध में दैनिक भास्कर के अनुसार भाजपा को 55 से 59, कांग्रेस को 44 से 54, जेजेपी को एक और स्वतंत्र को 01 से 05 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। वहीं ध्रुव रिसर्च के मुताबिक भाजपा 22 से 32, कांग्रेस 50 से 64 सीटें हासिल कर सकती है। पीपल्स पुल्स के मुताबिक भाजपा 20 से 32, कांग्रेस 49 से 61 और अन्य तीन से चार सीटें ले सकते हैं।

वहीं, जम्मू-कश्मीर के सर्वे की बात की जाए तो दैनिक भास्कर के अनुसार भाजपा 20 से 25 सीटें, कांग्रेस-एनसी गठबंधन 35 से 40, पीडीपी 04 से 07 और अन्य 12 से 16 सीटें हासिल कर सकते हैं। इंडिया टुडे-सी वोटर सर्वे के मुताबिक भाजपा 27 से 32, कांग्रेस-एनसी 40 से 48, पीडीपी 6 से 12 और अन्य 6 से 11 सीटें जीत सकते हैं। पीपल्स पुल्स के अनुसार भाजपा 23 से 27, कांग्रेस-एनसी 46 से 50, पीडीपी 7 से 11 और अन्य 4 से 6 सीटें हासिल कर सकते हैं।

‘बिग बॉस 18’ 6 अक्टूबर से शुरू होगा। हर साल की तरह सलमान खान इस रियलिटी शो के भी होस्ट हैं। इस साल की थीम ‘समय का तांडव’ है। यह शो अतीत, वर्तमान और भविष्य की थीम पर आधारित होगा। ‘बिग बॉस 18’ का घर भी इसी थीम के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस घर में गुफाएं, किले, मूर्तियां, मिट्टी के बर्तन देखने को मिलेंगे।

इस साल बिग बॉस के घर में छिपे हुए प्रवेश द्वार, छिपे हुए दरवाजे, कैमरे और कुछ ऐसी जगहें हैं जिन्हें आसानी से नहीं देखा जा सकता है। बगीचे में प्रवेश करते ही आपको एक विशाल स्तंभ दिखाई देगा। वहां से एक सड़क बिग बॉस के घर की ओर जाती है। बाथरूम की थीम तुर्की हम्माम से प्रेरित है और इसमें बैठने की जगह के साथ प्रवेश द्वार पर एक बड़ा ट्रोजन हॉर्स है। बिग बॉस के घर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

लिविंग रूम बहुत खूबसूरत है। एक कोने में बैठने की व्यवस्था है और बीच में एक बड़ी डाइनिंग टेबल है। किचन को एक गुफा की तरह डिजाइन किया गया है, जबकि बेडरूम एक महल जैसा दिखता है। घर में एक जेल भी है, जो किचन और बेडरूम के बीच में है। आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने बताया कि इस आलीशान घर को बनाने में 200 मजदूरों ने 45 दिनों तक कड़ी मेहनत की है।

इस घर का काम ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के खत्म होने के बाद शुरू हुआ था। ओमंग ने कहा, “सेट बनाने में 45 दिन लगे, ओटीटी के तुरंत बाद काम शुरू हुआ। घर को डिजाइन करने में काफी दिन लगता है, लेकिन अगर फर्श हो तो ज्यादा समय लगता है। सबसे पहले इस पर काम करना होगा। बेडरूम में सीढ़ियां इस साल का सबसे जटिल विचार था, शायद इसी वजह से इस साल यह प्रतियोगियों को बोर करेगी।”

ओमंग ने कहा, सभी सुख-सुविधाओं वाले इस लग्जरी घर के लिए बजट दिया जाता है, लेकिन इसकी कीमत हमेशा बजट से ज्यादा होती है। ‘बिग बॉस 18’ का प्रीमियर रविवार 6 अक्टूबर को होगा और यह शो कलर्स चैनल और जियो सिनेमाज पर देखा जा सकता है।