02 घंटे के अन्दर लूट की घटना का सफल उद्भेदन, 06 अभियुक्तों को लूटी गयी मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

chhapra: बनियापुर थाना को सुचना प्राप्त हुई कि मुन्ना कुमार प्रसाद, पे०- जनक प्रसाद, साकिन – हथिसार, थाना गौरा, जिला सारण से ड्यूटी जाने के क्रम में मुस्लिम्पुर प्राइमरी स्कूल के समीप 02 बाइक सवार 04 अज्ञात अपराधियों द्वारा बन्दुक का भय दिखाकर मोटरसाइकिल और मोबाइल लुटने की घटना कारित की गयी | इस सन्दर्भ में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर बनियापुर थाना कांड संख्या- 480/24 दिनांक -20.10.24 धारा-309 (4) BNS दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया | अनुसन्धान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर इस घटना में संलिप्त कुल 06 अपराधियों को लुटी गयी मोटरसाइकिल और लूट की घटना कारित करने में प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. विशाल कुमार, पिता-रामजी राय, सा०-मिर्जापुर, थाना- जनताबाजार, जिला सारण |

2. अर्जुन कुमार, पिता-स्व० झूलन राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

3. राजन कुमार, पिता-भगवान राय, सा०-छतवा खुर्द, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

4. विक्की कुमार, पिता-योगेन्द्र राय, सा०-मुरारपुर, थाना- जनताबाजार, जिला सारण | 5. नितीश कुमार, पिता-किशुनदेव राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

6. मो० इमरान, पिता-मो० चाँद, सा०-मझौली, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

 गिरफ्तार अभियुक्तों के अब तक का ज्ञात आपराधिक इतिहास 

1. राजन कुमार, पिता-भगवान राय, सा०-छतवा खुर्द, थाना- बनियापुर, जिला सारण ।

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-60/23 दिनांक-17.02.23 धारा-392 भा०द०वि० । (ख) बनियापुर थाना कांड सं0-88/23 दिनांक-16.03.23 धारा-395 भा०द०वि० ।

(ग) बनियापुर थाना कांड सं0-105/23 दिनांक-23.03.23 धारा-395 भा०द०वि० ।

(घ) जनताबाजार थाना कांड सं0-36/23 दिनांक-12.03.23 धारा-392 भा०द०वि० । 2. मो० इमरान, पिता-मो० चाँद, सा०-मझौली, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-88/23 दिनांक-16.03.23 धारा-395 भा०द०वि० ।

(ख) खैरा थाना कांड सं0-299/23 दिनांक-01.08.23 धारा-379/411/414 भा०द०वि० |

(ग) महराजगंज थाना कांड सं0-237/23 दिनांक-28.08.23 धारा-392 भा०द०वि० । 3.

नितीश कुमार, पिता-किशुनदेव राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण ।

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-132/24 दिनांक-05.04.24 धारा-392 भा०द०वि० |

4. अर्जुन कुमार, पिता-स्व० झूलन राय, सा०-लौवा कला, थाना- बनियापुर, जिला सारण |

(क) बनियापुर थाना कांड सं0-204/24 दिनांक-15.05.24 धारा-341/323/307/504/506/34 भा०द०वि० ।

जप्त/बरामद सामानों की विवरणी:-
1. मोटरसाईकल -03, 2. मोबाइल-07, चाकू –1

नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

पटना, 17 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती सीवान-सारण जिले में अबतक संदिग्ध अवस्था में 24 लोगों की मौत हो गई है। सीवान के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने गुरुवार सुबह बताया कि सीवान सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 20 लोगों की मौत हुई है। जबकि 4 लोगों की मौत की पुष्टि सारण जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने की है।

मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है। बीमार व उनके स्वजन खुलकर मंगलवार रात जहरीली शराब के सेवन की बात कह रहे हैं। जबकि दोनों जिलों के डीएम व एसपी संदिग्ध पेय पदार्थ का सेवन मान रहे हैं। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम व बिसरा रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि मौत का वास्तविक कारण क्या है।

स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने क्षेत्र के चिह्नित शराब विक्रेताओं की गिरफ्तारी शुरू कर दी है। सारण में आठ तो सिवान में एक दर्जन से अधिक शराब विक्रेता हिरासत में लिए गए हैं। उनसे पूछताछ कर शराब या स्प्रिट आपूर्ति का जरिया पता किया जा रहा है। सारण एसपी कुमार आशीष ने 4 मौत की पुष्टि की है। उन्होंने मशरक थाना क्षेत्र में बीट के पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार को निलंबित कर दिया है। वहीं, एलटीएफ (लिकर टास्क फोर्स) प्रभारी व मशरक थानाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

सीवान एसपी अमितेश कुमार ने भगवानपुर थाना के दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया है, वहीं भगवानपुर थाना अध्यक्ष व मद्य निषेध के एसआई व एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है।

सारण डीएम अमन समीर एवं सिवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए एडीएम के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर दिया गया है। राज्य स्तर पर भी मद्य निषेध विभाग की टीम जांच के लिए पहुंचेगी। अगर जहरीली शराब से मौत की पुष्टि हो जाती है तो आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने 01 जुलाई से अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत (डीआर) में तीन प्रतिशत का इजाफा किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महंगाई की भरपाई के लिए मूल वेतन या पेंशन की 50 प्रतिशत की मौजूदा दर से तीन प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि को मंजूरी दी गयी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव ने राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी।

सरकार के अनुसार यह वृद्धि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है। डीए और डीआर के चलते सरकारी खजाने पर प्रति वर्ष 9,448.35 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इससे करीब 49.18 लाख कर्मचारियों और 64.89 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

Chhapra: सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के ईब्राहिमपुर गाँव में नशीले पेय पदार्थ के सेवन से अबतक 2 व्यक्तियों की मौत की जिला प्रशासन ने पुष्टि की है।  वहीं दो अन्य बीमार व्यक्ति ईलाजरत हैं।

सारण पुलिस ने इस मामले में मशरक थाना कांड सं0-578/24 दर्ज किया है।  इस मामले में 8 अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी, Backward / Forward लिंकेज के सम्बंध में अनुसंधान करने एवं बरामदगी सहित अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान पूर्ण करने हेतु डॉ राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (मु०), सारण के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया है।

प्रभावित क्षेत्रों में आशा दीदी, उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर संदिग्धों की जांच की जा रही है एवं लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इस घटना के सम्बंध में प्रथम दृष्टया आसूचना संकलन एवं क्षेत्र निगरानी में विफलता पाये जाने पर स्थानीय महाल चौकीदार 4/7 महेश राय एवं पंचायत बीट पुलिस पदाधिकारी स०अ०नि० रामनाथ झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाईन हाजिर किया गया है। साथ ही मद्यनिषेध अधिनियम के क्रियान्वयन में उदासीनता / लापरवाही बरतने के आरोप में पु०नि० धनंजय राय, थानाध्यक्ष मशरख थाना एवं पु०अ०नि० छविनाथ यादव, मशरख ए०एल०टी०एफ० प्रभारी से विभागीय कार्रवाई के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

पुलिस ने आम जनों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें तथा विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

श्रीनगर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में उन्हें और उनके चुने हुए सदस्यों को पद की शपथ दिलाई। वरिष्ठ एनसी नेता सुरिंदर चौधरी ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।गठबंधन करके चुनाव में उतरी कांग्रेस ने सरकार में न शामिल होने का फैसला लिया है, इसलिए कांग्रेस के किसी भी विधायक को शपथ नहीं दिलाई गई है।

केंद्र सरकार की ओर से 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद उमर अब्दुल्ला का मुख्यमंत्री के रूप में पहला कार्यकाल होगा। मुख्यमंत्री के तौर पर उमर अब्दुल्ला के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता सकीना इट्टू, जावेद राणा, जावेद अहमद डार और सतीश शर्मा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। सुरिंदर चौधरी ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

इस अवसर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, सीपीआई नेता डी राजा सहित इंडिया गठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद रहे।

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा कि इतना बड़ा पद देने के लिए फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मुझे उपमुख्यमंत्री बनाने के अपने फैसले से उमर अब्दुल्ला ने साबित कर दिया है कि जम्मू भी कश्मीर जितना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। आज जब हमें यहां की जनता ने चुना है, तो हमें उम्मीद है कि जल्द ही राज्य का दर्जा बहाल किया जायेगा। प्राथमिकता के तौर पर पिछले 10 वर्षों में आई बेरोजगारी, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल और पर्यटन के मुद्दों को हल करना होगा। हम दरबार मूव को फिर से शुरू करने के लिए भी काम करेंगे।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की पहली सरकार को बधाई देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे जम्मू-कश्मीर की बेहतरी के लिए काम करेंगे। मुझे उम्मीद है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की सरकारों में पहले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साथ हुआ भेदभाव फिर नहीं होगा। हमें उम्मीद है कि यह सरकार अच्छी तरह से चलेगी तो केंद्र सरकार का वादा भी पूरा होगा कि अगर कानून-व्यवस्था और यहां के हालात सुधरते हैं तो राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।

उमर अब्दुल्ला के जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमें खुशी है कि हमारा गठबंधन सहयोगी सीएम बना और लंबे समय के बाद यहां लोकतंत्र स्थापित हुआ है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां राज्य का दर्जा बहाल हो। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी फिलहाल जम्मू-कश्मीर सरकार में मंत्रालय में शामिल नहीं हो रही है। कांग्रेस ने केंद्र से जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की जोरदार मांग की है। प्रधानमंत्री ने भी कई बार सार्वजनिक बैठकों में इसका वादा किया है लेकिन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया है। हम नाखुश हैं, इसलिए फिलहाल हम मंत्रालय में शामिल नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ाई जारी रखेगी।

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा कि लोगों ने राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए जनादेश दिया था, यह हमारे पूरे गठबंधन का पहला एजेंडा भी था। प्रधानमंत्री ने भी कहा था कि परिसीमन होना चाहिए, चुनाव होने चाहिए, प्रतिनिधि आने चाहिए ताकि राज्य का दर्जा बहाल हो, ये सारी चीजें हो चुकी हैं। हम चाहेंगे कि प्रधानमंत्री जल्द से जल्द लोगों के जनादेश का जवाब दें और राज्य का दर्जा बहाल करें।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर कहा कि यहां सरकार बनना बहुत जरूरी था और अधिकार मिलना इससे भी ज्यादा जरूरी है।

जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है और मैं उनके साथ शपथ लेने वाले मंत्रिमंडल को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे जम्मू-कश्मीर की बेहतरी और जम्मू-कश्मीर की शांति और समृद्धि के लिए काम करेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि पिछले 10 सालों में जम्मू-कश्मीर में जो शांति स्थापित हुई है, उसे और मजबूत किया जाएगा, ताकि लोगों को लाभ मिल सके।

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को बहुत सालों के बाद अपनी एक सरकार मिली है। लोगों ने एक स्थिर सरकार चुनी है। जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत मुश्किल दौर है। 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को बहुत जख्म लगे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जो सरकार बनी है वो सबसे पहले इन जख्मों का मरहम करेगी। 5 अगस्त, 2019 के फैसले से जो लोगों को तकलीफ हुई है उसके बारे में सबसे पहले प्रस्ताव पास करें और उस फैसले की निंदा करें।

सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि मैं अपनी पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से उमर अब्दुल्ला को शुभकामनाएं देता हूं। हमें पूरा भरोसा है कि वह एक बहुत अच्छे मुख्यमंत्री साबित होंगे। जम्मू-कश्मीर से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे और जम्मू-कश्मीर के अधिकारों और शक्तियों को बहाल करने के तरीकों पर काम करेंगे। यह जम्मू-कश्मीर के लिए एक शानदार और नई शुरुआत होगी।

Chhapra: सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र से पेट्रोल पम्प से हुए लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त दो अभियुक्तों को दो देशी कट्टा एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया है।  

एसडीपीओ सदर 1 राजकिशोर सिंह ने बताया कि दिनांक-14.10.24 को समय करीब 22:30 बजे गरखा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम- मैकी स्थित पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कर्मी को हथियार का बल दिखाकर दो अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट की घटना को कारित किया गयाथा। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक (परि०)-सह-थानाध्यक्ष, गरखा थाना के नेतृत्व में मात्र 10 मिनट के अंदर शान्ति लाइन होटल से करीब 200 मीटर पहले अवैध हथियार, कारतूस तथा लूटे गये सामान के साथ दो व्यक्ति गोलू सिंह पिता- स्व० चंद्रशेखर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह सा०- बसंतपुर सत्जोड़ा, थाना पानापुर, जिला- सारण एवं अभिषेक सिंह पिता मुन्ना सिंह, सा०- नेवाजी टोला, थाना- मुफ्फसिल जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में गरखा थाना कांड सं0-651/24, दिनांक-15.10.24, धारा-317 (4)/317 (5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया  गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त गोलू सिंह का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

पानापुर थाना कांड सं0- 234/24, दिनांक-23.08.24, धारा-413/414/34 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्त गोलू सिंह का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-273/18, दिनांक-10.07.18, धारा-395 भा०द०वि०

2. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-444/18, दिनांक-10.10.18, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट 3. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-142/20, दिनांक-29.03.20, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं

25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट 4. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-29/21, दिनांक-21.01.21, धारा-341/307/324/379/326/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट

5. नगर थाना कांड सं0-696/18, दिनांक-27.11.18, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट 6. भगवानबाजार थाना कांड सं0-420/19, दिनांक-03.09.19, धारा-188 भा०द०वि० एवं

41(1)(xii)/41 (viii) बंदी अधि० तथा 67 आई० टी० एक्ट

7. भगवानबाजार थाना कांड सं0-270/20, दिनांक-29.03.20, धारा-224 भा०द०वि० 8. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-344/15, दिनांक-24.12.15, धारा-395/412 भा०द०वि०

बरामद सामान

1. देशी पिस्टल 02, 2. जिन्दा कारतूस-04, 3. मोटरसाईकिल-01, 4. मोबिल का डिब्बा-07, 5. काला रंग का बैग-01, 6. नगद राशि-700 रू०, 7. ए०टी०एम० कार्ड-02, 8. मोबाइल-02

गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी

ईशा गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक (परि०) – सह-थानाध्यक्ष गरखा थाना, पु०नि० शशिरंजन कुमार – सह-अपर थानाध्यक्ष गरखा थाना, प्र०पु०अ०नि० राजीव कुमार, प्र०पु०अ०नि० सूर्यकान्त कुमार, प्र०पु०अ०नि० संजय कुमार, प्र०पु०अ०नि० राहुल त्रिपाठी, प्र०पु०अ०नि० विक्रांत कुमार, प्र०पु०अ०नि० विकाश कुमार, सि0/498 संजीत कुमार, चालक सि०/75 चन्द्र प्रकाश कुमार। 

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। चुनाव आयोग ने मंगलवार को दो राज्यों महाराष्ट्र एवं झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की। महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर और झारखंड की 81 सीटों के लिए दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा। इसके अलावा आयोग ने 48 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा की है। सभी के नतीजे 23 नवंबर को आयेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ आज दिल्ली के विज्ञान भवन में पत्रकार वार्ता की। इसमें उन्होंने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की।

चुनाव आयोग की ओर से जारी मतदान कार्यक्रम के अनुसार महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान होगा। 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और 29 अक्टूबर तक नामांकन किया जा सकता है। नामांकन की जांच 30 अक्टूबर और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 4 नवंबर तय की गई है। बुधवार 20 नवंबर को सभी सीटों पर एक साथ चुनाव होंगे।

झारखंड की 43 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में बुधवार 13 नवंबर और 38 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में बुधवार 20 नवंबर को मतदान होगा। पहले चरण के लिए अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन 25 अक्टूबर, नामांकन की जांच 28 अक्टूबर और नाम वापसी 30 अक्टूबर तक हो सकेगी। वहीं, दूसरे चरण के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 29 अक्टूबर तक नामांकन, 30 अक्टूबर को नामांकन की जांच, 1 नवंबर को नाम वापसी होगी।

इसके अलावा चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो राज्यों की दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी मतदान कार्यक्रम की घोषणा की है। इसके मुताबिक 14 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों और केरल की एक वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा।

महाराष्ट्र में 288 सीटों में से 234 सामान्य, 25 अनुसूचित जनजाति और 29 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ मतदाता हैं जिनमें से 20.93 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। आयोग ने राज्य विधानसभा के लिए 52,789 स्थानों पर एक लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए हैं।

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 44 सामान्य, 28 अनुसूचित जनजाति और 9 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। यहां 2.6 करोड़ मतदाता हैं जिनमें से 66.84 लाख युवा मतदाता है और 11.84 लाख मतदाता पहली बार मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। आयोग ने उनके लिए 20281 स्थानों पर 29,562 मतदान केंद्र बनाए हैं।

सीईसी राजीव कुमार का कहना है कि आयोग ने दोनों राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह का शत-प्रतिशत समावेशन सुनिश्चित करने के प्रयास किए गए हैं और उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कराया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए विशेष रूप से शहरी मतदाताओं की उदासीनता का उल्लेख किया और कहा कि इससे निपटने के लिए एक लक्षित अभियान और प्रयास किया जाएगा ताकि कोशिश हो सके कि सभी मतदान में भागीदारी करें।

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट के बाहर ‘जस्टिस क्लॉक’ लगाई गई है, जिसमें यह दिखेगा कि कितने मामले लंबित हैं और कितने पुराने हैं। कितने मामले दायर हुए और कितने का निपटारा हुआ।

 

सुप्रीम कोर्ट में आज 35 नई याचिकाएं दाखिल हुईं। पिछले हफ्ते 667 मामले दायर हुए थे जबकि एक भी मामले का निपटारा नहीं हुआ था। पिछले हफ्ते दशहरे की छुट्टियां थीं। जस्टिस क्लॉक को नेशनल जुडिशियल डाटा ग्रिड के जरिये बनाया गया है। इसका उद्देश्य न्यायिक क्षेत्र के बारे में जनता में जागरुकता लाना, न्यायिक क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का विज्ञापन करना और जनता को न्यायिक क्षेत्र से जुड़े क्षेत्रों की स्थिति बताना है।

 

जस्टिस क्लॉक पर शीर्ष जिला अदालतों के बारे में जानकारी दी गई है, जिसमें 2 साल, 2 से 5 साल और 10 साल से अधिक पुराने मामलों का औसतन सबसे अधिक निपटारा किया गया है। साथ ही नागरिकों के लिए कानूनी सहायता कार्यक्रम और न्याय तक पहुंच जैसी योजनाओं का लाभ उठाए जा सकने वाली अन्य जानकारी को भी प्रदर्शित किया जाएगा। फिलहाल देश के 25 हाई कोर्ट में कुल 39 जस्टिस क्लॉक लगी हैं। ई-कमेटी ने हर जस्टिस क्लॉक के लिए 13 लाख रुपये की राशि स्वीकृत

की है।

पटना, 13 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे थाने की टीम ने गाड़ी संख्या 15027 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस के ए-वन कोच से कोकीन व टेट्रा पैक विदेशी शराब आज सुबह मुजफ्फरपुर में जब्त किया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गयी है। इस मामले में ए-वन कोच के अटेंडेंट धनंजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपित को सोनपुर स्थित रेल कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। धनंजय के पास से एक मोबाइल, कोच अटेंडेंट का आइकार्ड मिला है। धनंजय के अनुसार वह आरा के तरारी थाना क्षेत्र के बरसी धनगांव का रहने वाला है। इसकी पुष्टि रेलवे थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने की है। उन्होंने बताया है कि यह पहला मामला है जब मुजफ्फरपुर जंक्शन पर किसी भी एजेंसी द्वारा चलती ट्रेन से इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन जब्त हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गयी है।

इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के बयान पर रेलवे थाना में मादक अधिनियम के तरह प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दारोगा जयप्रकाश को इस मामले की जांच सौंपी गयी है। आइओ रेल पुलिस की सर्विलांस टीम के साथ मिलकर लिंकेज के आधार पर तफ्तीश में जुट गये हैं। जब्त कोकीन को क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर, पटना या कोलकाता से जांच करायी जाएगी। इसके बाद इसके स्ट्रेंथ की पुष्टि होगी। इसके अलावा सीसीटीवी की जांच रिपोर्ट भी पुलिस के लिए अहम होगी। पुलिस धनंजय के मोबाइल को भी खंगाल रही है।

पूछताछ में कोच अटेंडेंट धनंजय कुमार ने रेल पुलिस को बताया कि वह करीब ढ़ाई-तीन साल से मौर्य एक्सप्रेस में बतौर कोच अटेंडेंट नौकरी कर रहा है। उसे एक युवक को करीब 25-30 साल का होगा, वह ओडिशा के झाड़सागुडा स्टेशन पर एक पैकेट में सफेद रंग जैसा एक सामान दिया, जिसके बदले उसे मोटी रकम भी दी। उसने कहा कि उसे छपरा-गोरखपुर रेलखंड के देवरिया सदर स्टेशन पर एक व्यक्ति को यह माल सौंपना था। उसके बारे में झाड़सागुडा वाले युवक ने विशेष कुछ नहीं बताया। एक कोड वर्ड दिया, जिससे उसकी वह आसानी से पहचान कर लेता।

Chhapra: विजयादशमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष होने वाले रावण वध कार्यक्रम का आयोजन जिले के कई स्थानों पर किया गया।  इस अवसर पर शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में विजयादशमी समारोह समिति के द्वारा आयोजन किया गया। आकर्षक आतिशबाजी, लेजर लाइट शो के साथ मेघनाथ और रावण का लोगों ने वध देखा। इस दौरान पूरा स्टेडियम श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।

इस मौके पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज, कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश, कार्यकारी सचिव राजेश फ़ैसन,  उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल समेत समिति के सदस्य उपस्थित थें। 

इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों ने आयोजन का आनंद लिया। वहीं दूसरी ओर सदर प्रखण्ड के जलालपुर में और मरहौरा में भी रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।      

दशहरा, असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक पर्व है। दशहरा हमारी सांस्कृतिक धरोहर का अमूल्य हिस्सा है। यह पर्व रावण जैसे अहंकारी और अधर्मी के अंत और भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन के गुणों का स्मरण कराता है। सच्चाई, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलकर हमेशा बुराई पर अच्छाई की ही जीत होती है। अहंकार में रावण और उसकी लंका जलकर खाक हो गई थी।

राजेंद्र स्टेडियम मे रावण का हुआ दहन, लेजर शो ने दर्शकों का जीता दिल

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति के द्वारा छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाप्रशासन के द्वारा विधि एवं ट्रैफिक व्यवस्था शानदार होने की वजह से सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में लोगों ने परिवार के साथ स्टेडियम पहुंचकर रावण दहन का कार्यक्रम लुफ्त लिया। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महावीर स्थान कटहरी बाग से शोभायात्रा निकाली गई जो राजेंद्र स्टेडियम पहुंची।

अध्यक्ष सलीम परवेज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला प्रशासन के सहयोग से विजयदशमी समारोह समिति के द्वारा रावण वध का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। भारी संख्या में दर्शन राजेंद्र स्टेडियम में पहुंचकर बेहतरीन आतिशबाजी देखी।

कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि बिहार में पहली बार छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में लेजर शो का आयोजन किया गया। लेजर शो के जरिए राजेंद्र स्टेडियम में हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने रामायण की झलकियां दिखा। दर्शकों के लिए इस वर्ष कई बेहतरीन पटाखे दिखाए गए। नए स्वरूप में रावण वध कार्यक्रम दर्शकों के बीच किया गया। लोगों ने फ्लैशलाइट जलाकर बताया कि उनका कार्यक्रम कितना बेहतरीन लगा।

कार्यकारी महामंत्री राजेश फैशन ने कहा कि शोभा यात्रा से लेकर रावण वध तक लोगों ने कार्यक्रम का जबरदस्त लुफ्त लिया। स्टेडियम में मौजूद सभी राम भक्तों ने लगातार भजन का श्रवण भी किया। महिला एवं पुरुषों के लिए बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई थी। दर्शकों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर समिति और जिला प्रशासन के द्वारा विशेष नजर रखी गई थी। समिति के द्वारा जिला प्रशासन को विशेष आभार किया गया जिनके द्वारा प्रत्येक वर्ष यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होता है।

इस अवसर पर अध्यक्ष सलीम परवेज, पूर्व उपाध्यक्ष विधान परिषद्, पटना, बिहार, कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा, कार्यकारी महामंत्री राजेश फैशन, महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, सचिव ददन गिरि (राजू नयन शर्मा), उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्यप्रकाश यादव, संजय भारद्वाज , प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, सयैद ज़फर अब्बास रिज़वी, संजय कुमार सिंह, प्रकाश वर्मा, मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’, ई सतेन्द्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव (मनोज जी), अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, प्रेस प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह, कबीर, संगठन सचिव शंकर देव सिंह (कन्हैया जी), तकनिकी सचिव ब्रजकिशोर रजक, आनंदी शर्मा, सहायक सचिव चंद्रकांत द्विवेदी (बबलू जी), राजीव रंजन, मनीष कुमार (राजू), भाग्य राज, अमितेश्वर सहाय (रोमी), संयुक्त सचिव अली राशिद, शशिभूषण प्रसाद, शिव जी कुमार यादव, युवराज गोस्वामी, डॉ आर एन सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार सिंह (मुन्ना जी), आयुष राज, शोभायात्रा संयोजक सुमित कुमार सिंह और प्रभात सिंह आदि उपस्थित थे।