दरभंगा, 18 मई (हि.स.)। उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में आगामी 21 मई तक तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के 21 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के ऊपर से एक टर्फ लाइन उत्तर बिहार से मध्य छत्तीसगढ़ की ओर गुजर रहा है। इसकी वजह से राज्य में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है।

बुधवार रात राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। गोपालगंज और छपरा में तेज हवा चली। वहीं, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर,दरभंगा में तेज हवा के साथ बारिश भी हुई है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

राज्य में किशनगंज और वाल्मीकिनगर को छोड़कर पटना सहित अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राज्य का सबसे गर्म जिला औरंगाबाद रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान औरंगाबाद जिला सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम पारा 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही पटना का 38.3 डिग्री, नालंदा 37.5 डिग्री, नवादा का 41.5 डिग्री, गया का 41.8 डिग्री, शेखपुरा का 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

File Photo

Chhapra: सारण जिला में एक बार फिर से विषाक्त मध्यान भोजन खाने से स्कूली बच्चे बीमार हो गए हैं।

सदर प्रखंड के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, रसूलपुर टिकुलिया टोला, डुमरी के 35 बच्चे बीमार विषाक्त मध्यान भोजन खाने से बीमार पड़ गए। कथित रूप से खाना में छिपकली होने से बच्चों के बीमार पड़ने की बातें कहीं जा रही है।

आनन फानन में सभी बीमार बच्चों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने सभी को खतरे से बाहर बताया है। डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संतोष कुमार ने बताया कि सभी बच्चों की हालत सामान्य है। सभी 35 बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।

वहीं सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि 35 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चों की हालत स्थिर है। उन्होंने मध्यान भोजन आपूर्ति करने वाले संबंधित एनजीओ पर कार्रवाई करने की बातें कहीं हैं।

जबकि विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन कुमारी ने बताया कि एनजीओ के माध्यम से भोजन आता है। बच्चों की तबियत बिगड़ने की शिकायत के बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालत स्थिर है।

इस घटना से एक बार फिर से मध्यान भोजन योजना में लापरवाही सामने आई है। जिससे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर परिजनों में चिंता व्याप्त है।

रोहन कुमार 5 वर्ष
नैना कुमारी 6 वर्ष
रिशु कुमार 6 वर्ष
आदित्य कुमार 5 वर्ष
रानी कुमारी 4 वर्ष
सुहानी
अंकिता
प्रियांशु 4 वर्ष
छोटू 5 वर्ष
राहुल कुमार 5 वर्ष
विशाल कुमार 7 वर्ष
सूरज कुमार 9 वर्ष
अंकित, शिवम, रिया, नितिन, शिवानी, गोलू, अंश, प्रिंस गुप्ता, अंकित कुमार, प्रदीप कुमार सोनू कुमार, शिवम राज, प्रिंस कुमार, आकाश कुमार, कशमेरी, विश्वकर्मा कुमार, शिवानी, सुभाष, मोनिका और अमन कुमार बीमार हैं। जिन्हे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

डॉ. अनिल कुमार निगम
साइबर सुरक्षा आज वैश्विक मुद्दा है। जितनी तीव्र गति से भारत समेत विभिन्न देशों में डिजिटलाइजेशन बढ़ रहा है, उतनी ही गति से साइबर हमलों का खतरा मंडरा रहा है। भारत के बुनियादी ढांचे पर साइबर हमले का खतरा बना हुआ है। अमेरिका, भारत और ब्राजील साइबर हमलावरों के सीधे निशाने पर हैं। स्वास्थ्य और वित्त क्षेत्र के साथ-साथ विमानन उद्योग, तेल, गैस और ऊर्जा सेक्टर और तकनीकी कंपनियों जैसे मूलभूत ढांचे के महत्वपूर्ण अंगों को साइबर हमलों का निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि भारत अपनी साइबर सुरक्षा पर काफी ध्यान दे रहा है, परंतु नवंबर 2022 में जिस तरीके से भारत के सबसे शीर्ष चिकित्सा संस्थान- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली को निशाना बनाया गया, वह अत्यंत चिंताजनक है। सवाल यह है कि अगर साइबर हमलावर भारत के मूलभूत ढांचे मसलन ऊर्जा आपूर्ति, रेलवे सिगनलिंग, पीएनजी गैस आपूर्ति, बैंकिंग सिस्टम को हैक कर लेते हैं तो क्या भारत इससे निपटने में सक्षम है? क्या भारत में सूचना तंत्र की सुरक्षा के उपाय पर्याप्त हैं?

वर्ष 2022 में भारत के सरकारी संस्थानों पर 82 साइबर हमले हुए। यह आंकड़ा पिछले वर्ष 2021 की तुलना में आठ गुना अधिक है। साइबर हमलों का अध्ययन करने वाली कंपनी क्लाउडसेक की रिपोर्ट के अनुसार भारत में सरकारी संस्थाओं को टार्गेट करने वाले साइबर हमलों में तीव्र वृद्धि हुई है। 2021 में देश के सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं में सिर्फ 11 हमले दर्ज किए गए थे। भारत की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-IN) ने 2022 की अपनी इंडिया रैनसमवेयर रिपोर्ट में कहा था कि भारत में महत्वपूर्ण मूलभूत ढांचे समेत तमाम क्षेत्रों पर रैनसमवेयर के हमलों की संख्या में 51 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

यह विदित है कि साइबर हमले से एम्स की गतिविधियों पर अत्यंत प्रतिकूल असर पड़ा था। अस्पताल के मुख्य और बैकअप सर्वर में सभी फाइलें करप्ट हो गई थीं। साइबर हमलावर लगभग चार करोड़ मरीजों का आंकड़ा चुराने में सफल रहे। इसमें बेहद संवेदनशील आंकड़े भी शामिल हैं। यह भी ज्ञात है कि वर्ष 2021 में अमेरिका की औपनिवेशिक पाइप लाइन में रूसी हमलावरों ने रैंससमवेयर से हमला किया था। उसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई थी। यह पाइप लाइन छह दिन के लिए ठप हो गई थी। अमेरिका के 17 राज्यों में गैस की जबरदस्त किल्लत हो गई थी। वास्तव में रैंसमवेयर एक तरह का मैलवेयर है जो कंप्यूटर फाइलों, सिस्टम अथवा नेटवर्क को एक्सेस करने से रोकता है। हमलावर इसके माध्यम से पीड़ित पक्ष से अपनी मांग पूरी करवाता है।

क्लाउडसेक का मानना है कि विश्वभर में स्वास्थ्य क्षेत्र पर जो साइबर हमले हो रहे हैं, उनमें भारत का स्थान दूसरा है। वर्ष 2021 में दुनिया में स्वास्थ्य क्षेत्र पर जो साइबर हमले हुए, उनमें से 7.7 प्रतिशत भारत पर हुए थे। हालांकि साइबर हमलों के मामले में सबसे ज्यादा निशाने पर अमेरिका ही है। 2021 में पूरी दुनिया में स्वास्थ्य क्षेत्र पर हुए साइबर हमलों में से अकेले अमेरिका पर 28 प्रतिशत हमले हुए थे। ये दुनिया के तेजी से बढ़ते डिजिटलीकरण का नतीजा है, विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के कारण ऐसा हो रहा है। एक अन्य सॉफ्टवेयर सुरक्षा कंपनी इंडसफेस ने कहा कि उसके ग्राहकों पर दस लाख से ज्यादा साइबर हमले हुए, इनमें से 2,78,000 हमले भारत में हुए।

जी-20 देशों का मानना है कि आगामी समय में विभिन्न देशों में जीवन के अनेक पहलुओं की कंप्यूटर, स्मार्ट फोन और इंटरनेट पर निर्भरता बढ़ेगी। इससे देशों को लाभ भी होगा लेकिन इससे साइबर हमलों का खतरा भी बढ़ेगा। देशों के पास स्थायी विकास के लक्ष्य हासिल करने के लिए अब दस साल से भी कम समय बचा है, लेकिन साइबर हमलों से दुनिया को होने वाला नुकसान वर्ष 2025 तक 10 खरब डॉलर तक पहुंचने की आशंका है। भारत के अनेक प्रयासों के बावजूद हैकर्स भारत के साइबर सुरक्षा तंत्र को भेदने में कई बार कामयाब रहे हैं। इससे भारत सरकार चौकन्ना हुई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साइबर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए सभी राज्यों को विशेष तैयारी करने एवं कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके भारत को हमलावरों की रणनीति, तकनीक और प्रक्रिया का गंभीर अध्ययन करना होगा, जिससे हैकर्स के चक्रव्यूह से बुनियादी ढांचे को सुरक्षित रखा जा सके।

(लेखक, स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं।)

धर्मशाला, 17 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हरा दिया है। इस हार के साथ ही पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। हालांकि यह मैच एक प्रकार से दिल्ली के लिए बदले से भरा रहा क्योंकि इससे पहले पंजाब ने दिल्ली को उसकी जमीन पर हराकर प्लेऑफ से बाहर किया था।

मैच में 214 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शिखर धवन बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तावड़े ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने प्रभसिमरन (22 रन) को आउट कर तोड़ा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लियाम लिविंगस्टन ने तावड़े के साथ मिलकर जबरदस्त प्लेटफार्म तैयार किया। दोनों ने मिलकर 50 गेंदों में 78 रन जोड़े। हालांकि रन गति बढ़ाने के चक्कर में तावड़े खुद को रिटायर्ड आउट कर पवेलियन लौट गए। तावड़े ने 55 रन बनाए। फिर जितेश शर्मा शून्य पर, शाहरूख खान 6 रन, सैम करन 11 रन और हरप्रीत बरार शून्य के स्कोर पर जल्दी आउट हो गए। एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरी तरफ लिविंग्सटन डटे रहे और लगातार रन बनाते रहे। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 33 रन बना थे लेकिन वो सिर्फ 17 रन बना सकी। लिविंगस्टन 94 रन बनाकर पारी का आखिरी गेंद पर आउट हो गए। दिल्ली की तरफ से ईशान्त शर्मा और एनरिक नोर्किया को दो-दो विकेट मिले, जबकि खलिल अहमद और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले दस ओवर में 94 रन बनाए। टीम को पहला झटका वार्नर के रूप में लगा, जिन्हें सैम करन ने आउट किया। वार्नर ने 31 गेंदों में 46 रन बनाए। वार्नर के बाद पृथ्वी ने राइली रूसो के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। तभी सैम करन की गेंद पर शिखर धवन ने पृथ्वी शॉ का शानदार कैच पकड़ा। शॉ ने 27 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। इसके बाद राइली रूसो ने फिल सॉल्ट के साथ मिलकर आखिरी पांच ओवरों में 65 रन जोड़े। रूसो 37 गेंदों में 82 रन और साल्ट 26 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब के लिए एक मात्र सफल गेंदबाज सैम करन रहे, जिन्हें दो विकेट मिले।

Chhapra: सारण जिले के सुप्रसिद्व फार्मेसी इंस्टिट्यूट विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में बुधवार को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वी०आई०पी० ग्रुप के निदेशक सह रिविलगंज प्रखण्ड प्रमुख डॉ० राहुल राज के करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

ततपश्चात संस्थान के मेधावी विद्यार्थियों द्वारा तरह-तरह के संदेशप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इन बच्चों ने अपनी कलाकारी से उच्च रक्त चाप से होने वाली समस्याओं और जानलेवा बीमारियों के बारे में बताकर लोगो को जागृत किया।

मुख्य अतिथि डॉ० राहुल राज ने इन बच्चों के अथक परिश्रम और कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि आज के दिन का हम सभी के लिए विशेष महत्व है। दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जो जानकारी के अभाव में स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं रहते है और अंततः गंभीर जानलेवा बीमारी के शिकार हो जाते हैं। ऐसे लोगो को ये दिन याद कराने, उन्हें उच्च रक्त चाप से बचाने व उसके लक्षण के बारे में अवगत कराने का है।

संस्थान के संचालक तथा शिक्षकों ने भी अपने वाचन के दौरान उच्च रक्त चाप के कारण, लक्षण तथा उससे बचाव की दिशा पर प्रकाश डालते हुए लोगो को बताया। उन्होंने यह भी बताया कि उच्च रक्त चाप हमारे सेहत के लिए कितना खतरनाक है तथा समय-समय पर हमें अपने रक्त चाप की माप करते रहनी चाहिए और उनके अनुरूप खान-पान में भी परहेज करना चाहिए एवं नियमित रूप से टहलना एवं व्यायाम करना चाहिए।

कार्यक्रम में इंस्टिट्यूट के संचालक, शिक्षकों, विद्यार्थियों समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने देश की रक्षा तैयारियों की जानकारी विदेशी एजेंसियों को मुहैया कराने के आरोप में एक पत्रकार विवेक रघुवंशी और उसके सहयोगी पूर्व नेवी कमांडर आशीष पाठक को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने दिल्ली-एनसीआर और जयपुर में दोनों से जुड़े 15 स्थानों पर आज छापेमारी की है। यहां से एजेंसी को 48 इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संवेदनशील दस्तावेज और ऑनलाइन डाटा मिला है। इसमें देश के रक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़ी गुप्त जानकारी भी है। आज इस मामले में सीबीआई इनकी कोर्ट में पेशी कराएगी।

सीबीआई के अनुसार पिछले साल 09 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि दोनों देश के रक्षा प्रतिष्ठानों, रक्षा तैयारियों और सैन्य खरीद से जुड़ी संवेदनशील एवं गोपनीय जानकारी विदेशी एजेंटों, संस्थाओं और लोगों को पहुंचा रहे थे। बदले में इन्हें और इनके परिवारजनों को विदेशी स्रोतों से लाभ प्राप्त हो रहा था। यह भी जानकारी मिली है कि इन्होंने इसके लिए करार तक किए थे।

पटना, 17 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य के पुलिस थानों एवं इकाईयों के लिए 576 पुलिस वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम के दौरान 576 पुलिस वाहनों में से सभी पुलिस जिलों के थानों के लिए 528, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की विभिन्न वाहिनियां (बटालियन) के लिए 34 एवं बिहार पुलिस मुख्यालय की विभिन्न इकाईयों के लिए 14 पुलिस वाहनों को रवाना किया गया। इन पुलिस वाहनों की उपलब्धता से राज्य में पुलिसिंग की कार्यक्षमता एवं दक्षता और बढ़ेगी, साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण में सहूलियत होगी।

 

इस अवसर पर वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्ठी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम’ जबरदस्त हिट रही थी। इस फिल्म से अजय देवगन को ‘बॉलीवुड के सिंघम’ की पहचान मिली। रोहित शेट्टी ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। इसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट आया, जिसका नाम ‘सिंघम-2’ रखा गया। अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट ‘सिंघम अगेन’ दर्शकों के सामने आ रहा है।

इन दोनों फिल्मों की सफलता के बाद कुछ दिनों पहले रोहित शेट्टी ने सिंघम के तीसरे पार्ट का ऐलान किया था। इस अपकमिंग फिल्म का नाम ‘सिंघम अगेन’ होगा। रोहित शेट्टी और उनकी टीम ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक मनोरंजक ट्रीट होने वाली है। इसकी वजह यह है कि फिल्म में दमदार स्टार कास्ट है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में होंगे। इसके अलावा इस फिल्म में करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और अक्षय कुमार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ नेगेटिव रोल प्ले करेंगे। रोहित शेट्टी पिछले डेढ़ साल से फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। इस फिल्म के लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग अच्छी चल रही है। यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के कुछ करीबी लोगों के घरों पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को छापेमारी की है। यह छापेमारी जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले को लेकर की गई है।

सूत्रों के मुताबिक सत्यपाल मलिक के मीडिया सलाहकार रहे सुनक बाली के दिल्ली आवास के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर व राजस्थान सहित कुल आठ ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है।

इसपर पूर्व राज्यपाल मलिक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके पूर्व सहयोगी रहे सुनक बाली को सीबीआई परेशान कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि जब वे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, तब बाली बिना सरकारी वेतन लिए उनके प्रेस सलाकार और सचिव के तौर पर कार्यरत थे। सीबीआई जान बूझकर इस मामले में शिकायत करने वाले लोगों को ही परेशान कर रही है।

उल्लेखनीय है कि सत्यपाल मलिक ने बीते दिनों एक साक्षात्कार में आरोप लगाया था कि जब वे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे तो उनको एक बीमा कंपनी की फाइल पास करने सहित कुछ अन्य मामलों को लेकर रिश्वत की पेशकश की गई थी।

मलिक के इन गंभीर आरोपों की जांच के लिए सीबीआई ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की है। इस संबंध में 28 अप्रैल को सीबीआई ने मलिक से भी पूछताछ की थी।

पटना, 17 मई (हि.स.)। राजधानी पटना से सटे नौबतपुर स्थित रेत पाली गांव में आयोजित हनुमत कथा का आज पांचवां और आखिरी दिन है। बागेश्वर बाबा पंडित धर्मेंद्र शास्त्री हनुमत कथा का पाठ करेंगे।अंतिम दिन होने के कारण अपार जनसमूह उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। 13 से 17 मई तक आयोजित होने वाले हनुमत कथा में बिहार के अलावा दूसरे राज्यों के भी लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं।

इससे पहले चौथे दिन मंगलवार को बाबा बागेश्वर ने देर रात अपने निवास स्थल पर दिव्य दरबार लगाया था जिसमें लोगों की सामूहिक अर्जी लगी थी। इस दौरान बाबा ने अपने भक्तों को भभूति भी बांटी थी। इस दौरान बाबा बागेश्वर ने कहा कि भारत के हिंदू राष्ट्र बनाने की ज्वाला बिहार से जलेगी और एक दिन ऐसा आएगा जब भारत पूरी तरह से हिंदू राष्ट्र बन जाएगा।

लोगों की असीम श्रद्धा को देखते हुए बाबा बागेश्वर ने मंच से ऐलान किया था कि वह जल्द ही वापस बिहार आएंगे और फिर से लोगों की पर्ची खोलेंगे। पंडित धर्मेंद्र शास्त्री ने बताया था कि उनका अगला दरबार गया में लगने वाला है। उन्होंने कहा था कि 29 सितम्बर को गया में वह दिव्य दरबार लगाएंगे।

उल्लेखनीय है कि बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन को लेकर काफी सियासत तेज हुई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि वह किसी बाबा को नहीं जानते हैं। वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने वाह बागेश्वर को मदारी करार दे दिया। इसके साथ ही साथ सीएम नीतीश कुमार ने भी यह स्पष्ट कर दिया कि देश संविधान से चलेगा और इस संविधान में कहीं भी हिंदू राष्ट्र की कोई परिकल्पना नहीं रखी गई है।

पटना, 16 मई (हि.स.)। बिहार में विद्यालय अध्यापक की नियुक्ति नियमावली 2023 के विरोध में आंदोलन करने वाले किसी भी शिक्षकों को सरकार छोड़ने नहीं जा रही। इसे लेकर सरकार के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने एक पत्र मंगलवार देर शाम जारी कर शिक्षकों को कार्रवाई से पूर्व आगाह कर दिया है।

इस संबंध में अपर मुख्य सचिव द्वारा सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र भेजा गया है। पत्र में यह साफ लिखा है कि विभिन्न समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से यह समाचार प्रकाशित होते रहती है कि वर्तमान में कार्यरत स्थानीय निकाय के शिक्षकों द्वारा नई नियुक्ति नियमावली के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इस संबंध में यह सुनिश्चित करें कि यदि किसी भी स्थानीय निकाय के नियोजित शिक्षक अथवा अन्य कोई भी सरकारी कर्मी नियुक्ति नियमावली के विरोध में किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन या अन्य सरकार विरोधी कार्यकर्ता है या कार्यक्रमों में भाग लेता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

सरकार के इस फरमान के बाद अब यह कहा जा सकता है कि नियोजित नियमावली के विरुद्ध किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन शिक्षक नहीं कर पाएंगे अन्यथा वैसे शिक्षकों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई होगी।

Chhapra: छपरा शहर में निर्माण में लगी एजेंसियों के द्वारा मानकों का ध्यान नहीं देने और प्रदूषण के स्तर के बढ़ने से संबंधित छपरा टुडे डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है।

आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने सारण में निर्माण एजेंसियां मानकों का नही रखती ख्याल, धूल और प्रदूषण से लोग बेहाल  शीर्षक से खबर प्रसारित की थी जिसका स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए सारण के जिलाधिकारी समेत संबंधित पदाधिकारियों को निर्माण स्थल पर पर्यावरण मानकों का ध्यान देने, संबंधित स्थल पर पानी का छिड़काव करने, ढक कर निर्माण कार्य करने और जाम की समस्या से बचने के लिए रात में काम को करने के निर्देश दिए हैं।   


  निर्माण में पानी के छिड़काव नही होने से धूल से पर्यावरण और स्वास्थ्य पर असर

विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि आम लोगों से ऐसी शिकायत मिल रही थी। इसके बाद यह समस्या मीडिया के माध्यम से भी जानने को मिली। जिसके त्वरित निराकरण के लिए जिलाधिकारी, संबंधित एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं ताकि जनता को कोई समस्या ना हो।

शहर में उड़ने वाले धूल के कारण लोगों के फेफड़े कोरोना से भी जायद घातक धूल कण रोजाना अपनी साँसों में ले रहें हैं। जिससे लोग बीमार, बहुत बीमार हो सकते हैं।

ऐसे में अब जब स्थानीय विधायक ने इस खबर का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं तो लोगों में इस समस्या के जल्द निपटारे की उम्मीदें जगीं हैं। अब देखने वाली बात होगी की संबंधित एजेंसियों पर इसका कुछ असर पड़ता है या व्यवस्था जैसी थी वैसी ही रहती है।