Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने 5 वी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन शहर के एसडीएस पब्लिक स्कूल,सेंट्रल पब्लिक स्कूल,आरएनपी पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया. प्रतियोगिता में कुल 725 विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 6 अगस्त को प्रातः 11 बजे शहर के जन्नत पैलेस में किया जाएगा.

रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के इस प्रतियोगिता का डिमांड इतना था कि क्लब को ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था करनी पड़ी.

क्लब के अध्यक्ष महताब आलम एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रतियोगिता उम्मीद से ज्यादा सफल रहा बच्चों का उत्साह देखने लायक था. हमारे क्लब का मकसद ऐसे आयोजनों से बच्चों में उतरोत्तर विकास करना है. इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी के सदस्य उपस्थित थें.

ज्ञात हो कि रोटरेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी प्रत्येक वर्ष इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करता रहा है. इस दौरान रोटरी सारण के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता आरसीसी अजय कुमार, महताब आलम, इरशाद अंसारी, अभिषेक श्रीवास्तव, निशांत पांडे, धीरज कुमार, राजा कुमार, अभिषेक कुमार, अनिल कुमार सोनी, अवध बिहारी प्रसाद, गुलाम जिलानी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

  • स्थानीय सांसद रुडी ने वाराणसी मंडल की पिछली बैठक में उठाया था मुद्दा
  • 36 माह में पूरा होगा पुनर्विकास कार्य
  • ईपीसी मोड से निर्माण के लिए टेंडर जारी
  • स्टेशन के दोनो तरफ बनेंगे बेहतर संपर्क पथ
  • स्टेशन पर यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी आधुनिक सुविधाएं
  • वाराणसी बैठक में रुडी ने की पहलमहाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण ने कराया अनुपालन

छपरा, 27 जुलाई 2023 । अब छपरा स्टेशन के कायाकल्प के लिए 438 करोड़ के की योजना पर रेलवे बोर्ड ने मुहर लगा दी है। सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी के प्रयास से इसके बाद पूर्वाेत्तर रेलवे ने प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी कर दिया है। अब शीघ्र ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

विदित हो कि वाराणसी रेल मंडल के पिछले बैठक में छपरा जंक्शन और छपरा में पड़ने वाली रेलवे परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों को पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद श्री रुडी ने उठाया था। वाराणसी मंडल की बैठक में महाप्रबंधकर चन्द्र वीर रमण के साथ वाराणसी रेल मंडल के प्रबंधक रामाश्रय पांडे भी मौजूद थे। सांसद द्वारा उठाये गये विषय पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे ने छपरा जंक्शन के सौंदर्यीकरण से संबंधित परियोजना को अंतिम रूप दे दिया है।

इस संदर्भ में सांसद श्री रुडी ने बताया कि छपरा रेलवे स्टेशन का उन्नयन करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। कुल 438 करोड़ रुपये से इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। उन्होंने आगे बताया कि छपरा रेलवे स्टेशन को उच्च सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जाएगा और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

सांसद ने बताया कि ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) मॉडल पर अपग्रेड किये जाने वाली इस योजना में पुनर्विकास कार्य 36 महीने के भीतर पूरा किया जाना है। योजना के तहत स्टेशन के दोनों तरफ संपर्क पथों का भी निर्माण किया जायेगा जिसकी रूपरेखा शीघ्र ही तैयार की जायेगी।

मशरक:  डुमरसन में दो ट्रक आपस में भिड़े, जेसीबी से निकाला गया ट्रक में फंसा चालक, अस्पताल में भर्ती

मशरक : मशरक – कर्णकुरिया गोलम्बर मुख्य पथ एनएच 227ए रामजानकी पथ पर डुमरसन महाबीर मंदिर के पास रविवार को दो ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गए है।

बताया जा रहा है कि मशरक की ओर से बालू लोडेड ट्रक मोहम्मदपुर की ओर जा रहा था वहीं दूसरा ट्रक मोहम्मदपुर से खाली हो कर मशरक की ओर आ रहा था। तभी डुमरसन महाबीर मंदिर के पास में दोनो की आपस में भिड़ंत हो गई।

जिसमे एक ट्रक का ड्राइवर ट्रक में ही बुरी तरह से फंस गया था जिसको काफी मशक्कत के बाद जेसीबी से बाहर निकाला गया है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वही दुसरे का ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्षित है। घायल चालक को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

आज का पंचांग
दिनांक 23 /07/2023 रविवार
श्रावण शुक्लपक्ष ( अधिक ) पंचमी
सुबह 11 :44 उपरात षष्ठी
नक्षत्र : उतराफाल्गुन
संध्या 07 :47 उपरांत हस्त
चन्द्र राशि : कन्या
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:11सुबह,
सूर्यास्त :06:40 संध्या
चंद्रोदय :09:43 सुबह
चंद्रास्त: 10:07 रात्रि
लगन : कर्क 07:06 सुबह
उपरांत सिह लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
उद्देग :05:11 सुबह 06:53 सुबह
चर :06:53 सुबह 08:34 सुबह,
लाभ :08:34 सुबह 10:15 सुबह ,
अमृत :10:15 सुबह11:56 सुबह,
काल :11:56 सुबह 01:37 दोपहर
शुभ :01:37 दोपहर 03:18 दोपहर,
रोग :03:18 दोपहर 04:59 संध्या
उद्देग 04:59 संध्या 06 :41 संध्या
राहुकाल संध्या 04 :59 दोपहर 06 :40 दोपहर
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:29 से 12:23 दोपहर
दिशाशूल : पच्छिम

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मनोरंजक यात्रा की योजना बनेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। आय में वृद्धि होगी। बिगड़े काम बनेंगे। प्रसन्नता रहेगी। कई प्रकार के तनाव आपको घेरे रहेंगे जिस कारण मानसिक स्वास्थ्य असंतुलित रह सकता हैं। अपेक्षाकृत आपका व्यवहार भी चिढ़चिढ़ा हो सकता हैं ।
लकी कलर
काला
लकी नंबर
2

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मनोरंजक यात्रा की योजना बनेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। आय में वृद्धि होगी। बिगड़े काम बनेंगे। प्रसन्नता रहेगी। मित्रों के साथ अच्‍छा समय व्यतीत होगा।आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए शुभ हैं और आपको अपने व्यापार या नौकरी में बड़ा लाभ मिल सकता हैं।
लकी कलर
गुलाबी
लकी नंबर
8
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
अनावश्यक जोखिम न लें। किसी भी व्यक्ति के उकसावे में न आएं। फालतू खर्च होगा। पुराना रोग उभर सकता है। सेहत को प्रा‍थमिकता दें। यदि आप मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं तो आज आपके लिए कुछ अच्छे जॉब के ऑफर आ सकते हैं।
लकी कलर
भूरा
लकी नंबर
7
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा। व्यावसायिक साझेदार पूर्ण सहयोग करेंगे। कोई नया उपक्रम प्रारंभ करने का मन बनेगा।किसी को भला-बुरा कहने से बचे क्योंकि यह आपके लिए ही अच्छा नहीं रहेगा।
लकी कलर
आसमानी
लकी नंबर
5
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। कोई नया बड़ा काम करने की योजना बनेगी। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा।घर के ऊपर कोई संकट आ सकता है लेकिन आप धैर्य से काम लेंगे तो इससे आसानी से निपटा जा सकता है। किसी बात को लेकर उत्तेजित होने से बचें।
लकी कलर
पीला
लकी नंबर
2
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
सामाजिक कार्यों में मन लगेगा। दूसरों की सहायता कर पाएंगे। मान-सम्मान मिलेगा। रुके कार्यों में गति आएगी। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। व्यापार ठीक चलेगा।यदि आप जॉब करते हैं तो नौकरी में समस्या हो सकती हैं और शायद आपकी जॉब पर भी संकट आ जाए। ऐसे में संभल कर काम करें।
लकी कलर
नारंगी
लकी नंबर
7
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
बुरी सूचना मिल सकती है। मेहनत अधिक होगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। आय में कमी रहेगी। नकारात्मकता बढ़ेगी। विवाद से क्लेश होगा।प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए शुभ है। आपका ध्यान पुराने पेपर को सॉल्व करने में लगेगा जिसका लाभ भविष्य में मिलेगा।
लकी कलर
स्लेटी
लकी नंबर
1
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्रोध रहेगा। भूमि व भवन संबंधी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। अपने भाई के साथ कुछ बात साझा करेंगे तो अच्छा परिणाम मिलेगा। सभी के साथ आपका संबंध और मधुर बनेगा। परिवार में सकारात्मकता का माहौल रहेगा।
लकी कलर
काला
लकी नंबर
2
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्रोध रहेगा। भूमि व भवन संबंधी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं।खर्चे बढ़ जाएंगे लेकिन उस अनुसार कमाई नही होगी जिस कारण मानसिक तनाव हो सकता है। पुराने मित्रों से भेंट हो सकती है।
लकी कलर
सफेद
लकी नंबर
3
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
घर-परिवार की चिंता रहेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। घर-परिवार में प्रसन्नता रहेगी।सभी का आपके ऊपर विश्वास बढ़ेगा। आप अपनी जॉब के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में अपना हाथ आजमाएंगे जिसका लाभ भी मिलेगा।
लकी कलर
पीला
लकी नंबर
6
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। कार्य करते समय लापरवाही न करें। बनते कामों में बाधा हो सकती है। विवाद से बचें।सरकारी नौकरी करने वालों के लिए आज का दिन बहुत शुभ हैं। कुछ दिनों से आप जो भी करने का सोच रहे हैं उसे आज कर डाले। परिणाम आपके अनुरूप रहेंगे।
लकी कलर
संतरी
लकी नंबर
4
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
किसी प्रभावशाली व्यक्ति से सहयोग प्राप्त होगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। तीर्थदर्शन हो सकते हैं। विवेक का प्रयोग करें, लाभ होगा। मित्रों के साथ अच्‍छा समय बीतेगा। विरोध होगा।उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों का मन पढ़ाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी लगेगा। इसके लिए आपको उस क्षेत्र में अच्छे से सीखने-समझने की आवश्यकता हैं।
लकी कलर
आसमानी
लकी नंबर
5

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

सारण में प्रतिदिन पांच स्कूलों की जांच करेंगे टोला सेवक एवं तालिमी मरकज डीईओ ने जारी किया पत्र

Chhapra: शिक्षा विभाग में इन दिनों लगातार स्कूलों में शिक्षण एवं विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई स्तरों पर विद्यालयों का जांच की जांच की जा रही है.

गर्मी की छुट्टियों के बाद लगातार हो रहे स्कूल जांच के क्रम में पहले शिक्षा विभाग सहित राज्य सरकार के अधीन चलने वाले कई कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों द्वारा स्कूलों की जांच की गई.जिसमे शिक्षकों की उपस्थिति, पठन पाठन, मध्याह्न भोजन योजना की जांच की जा रही है.

शनिवार को शनिवार को सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर सिन्हा ने पत्र जारी करते हुए विगत दिनों जन शिक्षा निदेशालय पटना के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मिले दिशा निर्देश के आलोक में जिले के 20 प्रखंडों में कार्यरत सभी टोला सेवक एवं तालिमी मरकज से प्रतिदिन 5 विद्यालयों के निरीक्षण कराने का निर्देश जारी किया गया.

जारी पत्र में डीईओ ने कहा है कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने प्रखंड के शिक्षा सेवकों से प्रतिदिन 5 विद्यालयों का निरीक्षण कराने का निर्देश देने को कहा गया है.

साथ ही इसे आगामी 24 जुलाई से लागू करने का भी निर्देश दिया गया है.

डीईओ के पत्र जिले में कार्यरत एसआरपी एवं एवं केआरपी द्वारा प्रतिदिन 10 विद्यालयों के निरीक्षण का भी निर्देश दिया गया है.

सारण में  के. के. पाठक के आहट की अफवाह ! हलकान रहें एचएम और शिक्षक

Chhapra: शिक्षा विभाग में इन दिनों अपर मुख्य सचिव के के पाठक का डर पदाधिकारियों से लेकर शिक्षकों पर सीधे दिख रहा है. अपर मुख्य सचिव भी लगातार स्कूलों एवं कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे है. जिसमे खामियां निकलकर सामने आ रही है वही लगातार पदाधिकारी और शिक्षक खामियों को वजह से कार्यवाई की जद में आ रहे है ऐसे में पूरे विभाग में अपर मुख्य सचिव का खौफ देखा जा रहा है.

शनिवार की सुबह से ही सारण में अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आने की अफवाह तेजी से फैल गई. दिन के 11 बजे अपर मुख्य सचिव के अमनौर में होनी की खबर फोन और व्हाट्सएप के जरिए फैल गई. लिहाजा शिक्षकों और खासकर प्रधान शिक्षकों में खौफ दिखने लगा. सभी अपने अपने स्तर से अपर मुख्य सचिव के सारण में होने की पुष्टि करने लगे. वही करीब 12 बजे तरैया के बोर्ड मिडिल स्कूल के जांच की खबर आने लगी. जिसके बाद पानापुर, मशरक और इसुआपुर के साथ बनियापुर के शिक्षकों की धड़कन बढ़ने लगी थी कि आखिर अपर मुख्य सचिव कब किस स्कूल में आ जाए.

हालांकि शनिवार होने के कारण स्कूलों में दोपहर 12 : 40 बजे लंच और छुट्टी हो गई लेकिन शिक्षक स्कूलों में डटे रहे.

के के पाठक के आगमन की अफवाह शाम तक चर्चा में बनी रही. सभी हलकान थे कि आखिर श्री पाठक कहा और किस विद्यालय पहुंच कर जांच कर रहे थे. वही इस अफवाह के केंद्र बने अमनौर के शिक्षकों में भी सक्रियता देखी गई जहां शाम तक यह बात जानने को कोशिश की गई कि अपर मुख्य सचिव ने किस विद्यालय का निरीक्षण किया है. साथ ही इस बात का शिक्षकों द्वारा खंडन भी किया जा रहा था कि श्री पाठक ने अमनौर में किसी भी विद्यालय का निरीक्षण नही किया है.

बहरहाल पूरे दिन सारण में के के पाठक की अफवाह से शिक्षकों में भय व्याप्त था.

सारण जिला अंतर्गत जून माह में 128 किलोग्राम एकल उपयोग प्लास्टिक (एस.यू.पी.) की गई जप्ती

Chhapra: सारण की प्रभारी जिला पदाधिकारी प्रियंका रानी की अध्यक्षता में शनिवार को एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने हेतु समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय विशेष टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।

वन प्रमंडल पदाधिकारी- सह-सचिव, जिला स्तरीय विशेष टास्क फोर्स सारण, छपरा के द्वारा “एकल उपयोग प्लास्टिक (एस.यू.पी.) के अंतर्गत प्रतिबंधित प्लास्टिक एकल उपयोग प्लास्टिक की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक या पी.वी.सी. बैनर तथा गैर-बुना हुआ प्लास्टिक, कैरी बैग, 60 ग्राम प्रति वर्ग मीटर से कम का एकल उपयोग प्लास्टिक अपशिष्ट नियमवाली 2021 के तहत दिनांक 01.07.2022 से प्रतिबंधित किया गया है।

बैठक में एकल उपयोग प्लास्टिक (एस.यू. सी.) पर लगाये गये प्रतिबन्ध को सख्ती से लागू किये जाने एवं इसे प्रभावी बनाये जाने हेतु विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की गयी। माह जून-2023 में सारण जिलांतर्गत नगर निगम एवं नगर पंचायत द्वारा छापेमारी की गई। जिसके तहत 128 किलोग्राम एकल उपयोग प्लास्टिक (एस.यू. सी.) की जप्ती की गई। साथ ही छापेमारी के दौरान 47,300 रूपये की राशि जुर्माना के रूप में वसूली की गई। बताया गया कि एकल उपयोग प्लास्टिक (एस.यू.सी.) से सम्बंधित आम जनता की शिकायत SUP Grievance Portal पर दर्ज कराई जा सकती है।

वन प्रमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली- 2016 यथा संशोधित, नियम-4 के उपनियम-2 के प्रावधानों के तहत जुलाई-2022 से पॉलीस्टाइरीन और विस्तारित पॉलीस्टाइरीन वस्तुओं, थर्मोकोल सहित एकल उपयोग प्लास्टिक के विनिर्माण, आयात, भण्डारण, वितरण, बिक्री और उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिबंधित प्लास्टिक इंडिया युक्त ईयर बड्स, गुब्बारों के प्लास्टिक की इंडिया, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी के प्लास्टिक की डंडिया, आइसक्रीम के प्लास्टिक की डंडिया, पॉलीस्टाइरीन (थर्मोकोल) की सजावटी सामग्री प्लेट, कप, गिलास, कटलरी जैसे- काँटा, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे, रिटर तथा मिठाई के डिब्बों, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट के ईर्द-गिर्द लपेटने या पैक करने वाली फिल्में, 100 माइक्रोन से कम मुटाई वाले प्लास्टिक अथवा पी.वी.सी. के बैनर शामिल है।

बताया गया कि इसके अलावे पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार के गजट अधिसूचना संख्या-943 एवं 1043 क्रमशः दिनांक 24.10.2018 एवं 11.12. 2018 के द्वारा बिहार राज्य की परिसीमा के अंदर सभी प्रकार के प्लास्टिक कैरी बैग (मुटाई एवं आकार पर विचार किये बिना) के विनिर्माण, आयात, परिवहन, संग्रहण, वितरण, विक्री एवं उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है।

Varanasi मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार विनीत कुमार श्रीवास्तव ने किया ग्रहण

Varanshi : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार विनीत कुमार श्रीवास्तव ने ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व विनीत कुमार श्रीवास्तव उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में मुख्य इंजीनियर रेल संरक्षा कार्य के पद पर कार्यरत थे। श्री श्रीवास्तव ने बैचलर ऑफ सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री आई.आई.टी. रुड़की एवं एम.टेक. आई.आई.टी. दिल्ली से किया है।

श्री श्रीवास्तव ने इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ इंजीनियर्स (IRSE) के माध्यम से वर्ष 1993 में रेल सेवा में आये और प्रशिक्षण के उपरांत अपने कैरियर की शुरुआत भारतीय रेलवे में सहायक मंडल इंजीनियर के पद से की।

इसके उपरान्त आपने उत्तर रेलवे में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण), अनुसन्धान अभिकल्प एवं मानक संगठन (RDSO) लखनऊ में कार्यकारी निदेशक एवं निदेशक के पद पर कार्य सफलतापूर्वक कार्य किया है।

श्री श्रीवास्तव को आधारभूत संरचनाओं के निर्माण कार्यों के गहन अनुभव के अलावा सामान्य प्रशासन में भी कार्य करने का भरपूर अनुभव है।

छपरा के रास्ते जयनगर के लिए 25 जुलाई को स्पेशल ट्रेन का परिचालन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की हो रही अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 05084 बनारस – जयनगर विशेष गाड़ी का संचलन 25 जुलाई,(मंगलवार) 2023 को बनारस से एकल यात्रा हेतु किया जा रहा है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

गाड़ी संख्या 05084 बनारस -जयनगर एकल यात्रा विशेष गाड़ी का संचलन 25 जुलाई (मंगलवार) ,2023 को बनारस स्टेशन से रात 20:30 बजे प्रस्थान कर,वाराणसी से 20:45 बजे, वाराणसी सिटी से 21:10 बजे, औंड़िहार से 22:00 बजे,गाजीपुर सिटी से 22:50 बजे,बलिया से 23:55 बजे छूटकर दूसरे दिन छपरा से 01:35 बजे, हाजीपुर से 02:45 बजे, मुज़फ़्फ़रपुर से 3:45 बजे, समस्तीपुर से 5:00 बजे, दरभंगा से 05:45 बजे छूटकर सुबह 07 बजे जयनगर पहूँचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में शयनयान क्षेणी के 20, वातानुकूलित तृतीय क्षेणी के 03, एसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाए जाएगी।

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा के द्वारा जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता सेंट्रल पब्लिक स्कूल  में आयोजित किया गया. जिसमें विभिन्न विद्यालयों से सैंकड़ों प्रतिभागी उपस्थित रहे. 

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अभाविप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ पूनम सिंह, प्रदेश सह संगठन मंत्री रौशन कुमार सिंह, छपरा नगर निगम मेयर राखी गुप्ता, सीपीएस निदेशक विकास कुमार, मुरारी शरण ने किया।

जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम कुछ इस प्रकार रहा:-
वर्ग छः में प्रियरंजन ने प्रथम, युवराज कुमार सिंह, द्वितीय ,मानसी कुमारी तृतीय

सप्तम वर्ग में आराध्या सिंह प्रथम साक्षी सिंह द्वितीय नित्या अग्रवाल तृतीय अष्टम वर्ग में शुभम कुमार प्रथम आरोही भारद्वाज द्वितीय अभिषेक कुमार तृतीय नवम वर्ग में प्रगति रश्मि प्रथम आयुषी द्वितीय आर्यन कुमार तृतीय दशम वर्ग में युवराज सिंह प्रथम प्रियंका कुमारी द्वितीय सिमरन कुमारी तृतीय 11वीं में मनोरंजन प्रथम निखिल राज द्वितीय स्थान प्राप्त किया । सभी प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले

वर्गानुसार प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र, मेडल मेंमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय छात्र दिवस व अभाविप के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पखवाडा़ कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं, जिसके अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान मेयर राखी गुप्ता ने कहा विद्यार्थियों को इस प्रकार के आयोजन से उनके अंदर के छिपे प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है, वही प्रांत सह संगठन मंत्री रौशन कुमार ने कहा विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हितों के लिए कार्य करने वाला संगठन है और समय-समय पर अलग-अलग क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर उनके प्रतिभा को दिखाने के लिए मंच प्रदान करती है ,सीपीएस निदेशक विकास कुमार ने कहा कि यह आयोजन सभी विद्यालयों के सहयोग के कारण हो पाया जो कि एक सार्थक दिशा है, इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होते रहने की आवश्यकता है ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे ,विश्वविद्यालय संयोजक प्रशांत कुमार सिंह, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, नगर सह मंत्री युवराज रंजन, नगर एस एफ डी प्रमुख आशीष कुमार, रिशु राज,  सुमित कुमार,  कौशिक कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य शुभंकर कुमार,  कुणाल कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Chhapra: छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा व्यवसायी संघ की बैठक नगर निगम के कार्यालय मे आहूत की गयी। बैठक में व्यवसायी संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष से नगर आयुक्त ने सभी व्यवसायियों को नगर निगम के ट्रेड लाइसेंस बनाने हेतु अनुरोध किया गया।

नगर पालिका अधिनियम 2007 के द्वारा शहर के व्यवसायी को नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए खुदरा व्यवसायी को एक हजार एवं थोक व्यवसायी को पचीस सौ रुपया लगेगा। इस लाइसेंस को बनाने से सभी व्यवसायी को बैंको से ऋण लेने मे सहयोग मिलेगा। अगर व्यवसायी ससमय ट्रेड लाइसेंस नहीं बनाते है तो नगर पालिका अधिनियम 2007 के आलोक मे उनको नगर निगम के द्वारा दूकानदार को नोटिस कर उनसे आर्थिक दंड लगाया जा सकता है।

नगर आयुक्त ने सभी व्यवसायी से ट्रेड लाइसेंस बनवाने एवं अन्य व्यवसायी को भी बनवाने हेतु प्रेरित करने का अनुरोध किया गया। नगर निगम से चन्दन कुमार व्यापार अनुज्ञप्ति एवं स्पेरों के द्वारा ट्रेड लाइसेंस के बारे मे सभी को प्रशिक्षण एवं समस्याओं को सुना एवं प्रशिक्षण के माध्यम से समाधान करते हुए एक एक करके सभी व्यवसायी का समाधान किया गया।

बैठक मे सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, सिटी मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, स्पैरो के शशि कुमार, प्रशांत सिंह व्यवसायी संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल, श्याम विहारी अग्रवाल, राजेश्वर प्रसाद, मदन मोहन, अमर कुमार, गोविंद अग्रवाल, रमेश सिंह, गोविंद एवं सभी नगर निगम के टैक्स कलेक्टर उपस्थित थे।

पटना, 21 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहार अग्निशमन सेवा के सुदृढ़ीकरण के लिए 34 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि बिहार की जनता के लिए आपातकालीन सेवा के रूप में बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा अपने उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से अग्नि से सुरक्षा एवं बचाव के कार्य लगातार किये जा रहे है। प्रभावी अग्निशमन कार्य को और बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के लिए आज 34 अग्निशमन वाहनों को रवाना किया गया।

शामिल किए गए अग्निशमन वाहन 5 हजार लीटर वाटर टैंक क्षमता के हैं। इन वाहनों में 72 प्रकार के उपकरण लगे हैं, जिनका आवश्यकतानुसार अग्निशमन कर्मी अग्निकांड की स्थिति में उपयोग करेंगे। इन अग्निशमन वाहनों को बिहार अग्निशमन सेवा में सम्मिलित किये जाने से कार्य क्षमता में और वृद्धि होगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवायें शोभा अहोतकर ने हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार अग्निशमन सेवा के बहुआयामी विकास एवं उपलब्धियों पर आधारित एक बुकलेट का विमोचन किया।