डयूटी कर लौट रहे छपरा मंडल कारा के कक्षपाल को अपराधियों ने गोली मारकर किया घायल
Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पुराना चिराई घर के पास अज्ञात अपराधियों ने छपरा जेल से ड्यूटी कर शाम को अपने क्वार्टर लौट रहे उप कक्षपाल को गोली मारकर घायल कर दिया।
घायल उप कक्षपाल अनुज कुमार साह को गोली कमर में लगी है. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। घायल कक्षपाल नालंदा जिला के रहने वाले हैं।
फिलहाल इस मामले पर वरीय अधिकारी कुछ बताने से कतरा रहे हैं।