Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पुराना चिराई घर के पास अज्ञात अपराधियों ने छपरा जेल से ड्यूटी कर शाम को अपने क्वार्टर लौट रहे उप कक्षपाल को गोली मारकर घायल कर दिया।

घायल उप कक्षपाल अनुज कुमार साह को गोली कमर में लगी है. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। घायल कक्षपाल नालंदा जिला के रहने वाले हैं।

फिलहाल इस मामले पर वरीय अधिकारी कुछ बताने से कतरा रहे हैं।

शिक्षा विभाग का नया आदेश 50 प्रतिशत से बच्चों की उपस्थिति हुई कम तो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का वेतन बंद कर होगी कार्यवाई

Patna: राज्य में शिक्षा की स्थिति के सुधार को लेकर प्रतिदिन नए-नए फरमान विभागीय पदाधिकारियों द्वारा जारी किया जा रहा है. पहले चरण में स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की उपस्थिति एवं शिक्षण कार्य का सतत निरीक्षण के उपरांत अब विद्यालयों में आने वाले छात्रों की उपस्थिति को लेकर विभाग प्रयास कर रही है.

सोमवार को शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने पत्र जारी करते हुए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह अपने जिले के प्रखंडों में पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष जोर देने को कहा है.

जारी पत्र में श्री श्रीवास्तव ने कहा है कि विगत जुलाई माह में विद्यालयों के सतत निरीक्षण के दौरान सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की उपस्थिति में सुधार हुआ है लेकिन प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि प्रखंड मुख्यालय अवस्थित विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम रह रही है.

ऐसी स्थिति में यह प्रतीत होता है कि प्रखंड मुख्यालय में पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अपने मुख्यालय में अवस्थित प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों का निरीक्षण सतत रूप से नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण वहां की उपस्थिति चिंताजनक है. इस परिस्थिति में निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद श्रीवास्तव ने कड़े शब्दों में कहा है कि सभी प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों में 50% से छात्रों की उपस्थिति कम होने पर वहां के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का वेतन बंद करने का निर्देश दिया है.

साथ ही साथ सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ प्रखंड के सभी प्राथमिक मध्य एवं उच्च विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति आगामी 15 अगस्त के बाद 50% से कम होने पर उनका वेतन बंद करते हुए उनके विरुद्ध कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं आदेश की अवहेलना का आरोप गठित करते हुए कारण पूछने के आधार पर उक्त के आधार पर विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव विभाग को भेजने भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

शराब पीने के विवाद में हुई थी कर्ण कुदरिया के नबी हसन की हत्या, दो गिरफ्तार

Chhapra: विगत दिनों मसरख थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया में धारदार हथियार से नवी हसन की हत्या के मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. सारण एसपी के दिशा निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए मामले में संलिप्त दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए हत्याकाण्ड में प्रयुक्त धारदार हथियार दाब को भी बरामद कर लिया है.

हत्या कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि विगत दिनों मसरख थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया में शनिवार की सुबह नवी हसन का शव बरामद किया गया था. जिसकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण पुलिस अधीक्षक ने मामले के उद्भेदन को लेकर एसआईटी टीम का गठन किया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसआईटी टीम ने जांच के दौरान साथियों को एकत्रित करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया गया.

गिरफ्तार किए गए कर्ण कुदरिया निवासी तूफानी कुमार एवं ओसामा अंसारी से पूछताछ की गई. पुलिस के समक्ष दोनों ने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि शराब पीने को लेकर नवी हसन के साथ बकझक हुई जिसके बाद मारपीट के दौरान उसे दाब से मार कर घायल कर दिया गया. समय पर उपचार न होने के कारण उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर हत्याकांड में प्रयुक्त दाब को ही नहर के समीप से बरामद कर लिया है

75 प्रतिशत उपस्थिति वाले ही मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में होंगे शामिल आदेश जारी

Patna: शिक्षा विभाग की कमान के के पाठक द्वारा संभालने के बाद से ही शिक्षा में सुधार को लेकर नए नए पत्र जारी किए जा रहे है.

अपर मुख्य सचिव के साथ साथ शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारियों द्वारा हर रोज कोई ना कोई नया फरमान जारी कर दिया जाता है जिसके कारण शिक्षकों को परेशानी होती है तो वहीं छात्रों द्वारा इसकी काफी वाहवाही भी सुनने को आती है.

इसी कड़ी में अब जो एक नया आदेश जारी किया गया है उसमें साफ कहा गया है कि बिहार बोर्ड ने भी अब स्कूलों में 75 फ़ीसदी पशुओं की उपस्थिति अनिवार्य होगी. मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा में वहीं छात्र शामिल होंगे जिनकी उपस्थिति 75% रहेगी.

इसको लेकर सभी जिला अधिकारी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक जिला शिक्षा कार्यालय और प्राचार्य को सूचित किया गया है. अब तक मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल होने के लिए स्कूल में उपस्थिति अनिवार्य नहीं थी.

छात्र स्कूल आएं या न आएं, उन्हें बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल जाता था. वर्तमान में छात्रों को केवल मैट्रिक और इंटर के सेंटअप परीक्षा में ही शामिल होना अनिवार्य होता था, लेकिन अब बिहार बोर्ड ने नौवीं से 12वीं तक स्कूल आना अनिवार्य कर दिया है.

बोर्ड के अनुसार जनवरी की शुरुआत तक जिन बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी होगी, वही मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल हो पाएंगे मालूम हो कि, बिहार फरवरी में बोर्ड की परीक्षा शुरू हो जाती है. ऐसे में अब जिन छात्रों की उपस्थिति 75 फीसदी पूरा नहीं होगा, उन्हें बोर्ड परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है. इसको लेकर बोर्ड ने सभी स्कूलों को सख्ती करने का निर्देश दिया है. साथ में सभी डीईओ को अधिक से अधिक उपस्थिति बढ़ाने को कहा है.

इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री साइकिल योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना आदि के लिए नौवीं कक्षा में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है. जिन छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति नहीं होगी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा. बिहार बोर्ड के अनुसार योजना लाभ के लिए छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है तो बोर्ड परीक्षा के लिए भी यह नियम लागू कर दिया गया है.

बताते चलें कि, जुलाई में स्कूल का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है. औचक निरीक्षण में यह देखा गया है कि दसवीं और 12वीं में ज्यादातर स्कूलों में उपस्थिति दस से 15 फीसदी रहती है. वहीं नौवीं में छात्र उपस्थित पाये गये. यानी नौवीं में स्कूल इसलिए आते हैं कि उन्हें योजना का लाभ लेना होता है. जबकि इसके बाद ज्यादातर स्कूल खाली रहता है.

छपरा में 42 इंच के दुल्हे रोहित को मिली 47 इंच की दुल्हन नेहा, धूमधाम से हुई शादी

Chhapra: जिले के मढ़ौरा स्थित गढ़देवी मंदिर में हुई शादी चर्चा में है. माता की कृपा से एक बार फिर एक 42 इंच लम्बे दुल्हे को 47 इंच लम्बी दुल्हन मिली, वर और वधू दोनों विधि विधान से गढ़देवी मंदिर के परिसर में परिणय सूत्र में बंध गए. वर की लम्बाई के अनुरूप ही उसे दुल्हन मिली जो चर्चा बन गई.

बताते चले कि सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरूवा पंचायत के लेरूआ गांव निवासी सत्येन्द्र सिंह का करीब 42 इंच लम्बे पुत्र रोहित का बनियापुर के खबसी गांव निवासी शुभनारायण प्रसाद की करीब 47 इंच लम्बी बेटी नेहा का शनिवार को मढ़ौरा गढ़देवी मंदिर परिसर में परिजनों की आपसी सहमति से हिन्दू रीति रिवाज एवं विधि विधान पूर्वक विवाह संम्पन हुआ.

शादी के बाद वर एवं वधु दोनों पक्षों के लोग काफी खुश थे. दोनों पक्षों के लोगों ने नव दंपती को आशीर्वाद दे मंगलमय जीवन की कामना की.

वर एवं वधु पक्ष के परिजनों ने बताया कि दुल्हा रोहित एवं दुल्हन नेहा की हाइट कम होने से दुल्हा एवं दुल्हन दोनों के परिजन शादी के लिए परेशान एवं चिंतित रहते थे. लेकिन भगवान हर किसी की जोड़ी कहीं ना कहीं बनाकर रखते हैं. अब कम हाइट के दुल्हे को उसी अनुरूप लम्बाई में मिलीं दुल्हन से शादी हो जाने से दोनों के परिजन अब चिंता से मुक्त हो गये हैं.

बताया जाता है कि दुल्हा रोहित कम हाइट को कभी भी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया रोहित ने पढाई लिखाई कर कम्पाउन्डर का काम सीखा है एवं अपने पैरों पर खड़ा है, किसी पर आश्रित नहीं है वहीं दुल्हन नेहा भी घरेलू कामों में पुरी तरह से निपूर्ण है.

Patna: बिहार पुलिस एसआई प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग यानी BPSSC की तरफ से बिहार पुलिस एसआई प्रारंभिक परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर देख सकते हैं।

जरिए कुल 64 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (प्रारंभिक, मुख्य) और शारीरिक परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।

डीआरएम ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण

Chhapra: वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा एवं स्टेशन पुनर्विकास कार्य योजना के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के साथ यात्री सुविधाओं में उन्नयन हेतु इस रेल खण्ड पर चल रहे विकास कार्यो हेतु औड़िहार – छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने छपरा जं स्टेशन की पुनर्विकास कार्य योजनाओं की रूप रेखा देखी और कार्य योजना के क्रियान्वयन पर संबंधित अधिकारियों से विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने छपरा सेकेण्ड इन्ट्री के कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने छपरा स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन पैनल, स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, पैदल उपरिगामी पुल, फूड एवं वेंडिंग स्टाल, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास मार्ग तथा यात्री सुख सुविधाओं का संज्ञान लिया। इस दौरान उन्होंने संरक्षा से जुड़े उपकरणों एवं विफलता पंजिकाओं आदि का निरीक्षण किया और संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, क्रू लॉबी तथा निर्माणधीन गार्ड/लोको रनिंग रुम का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने एन ई रेलवे मजदुर यूनियन छपरा की मांगों को सुना और युक्तियुक्त मांगों को अविलम्ब पूरा करने का आस्वासन दिया ।

इसके साथ ही प्रगतिशील यात्री सुविधा विकास कार्यो एवं स्टेशन विस्तारीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित को तदनुसार निर्देश दिया।

ज्ञातव्य हो कि नए मंडल रेल प्रबंधक का यह पहला छपरा दौरा था जिसमें उन्होंने स्टेशन के सभी विभाग प्रमुखों एवं कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया ।

इस निरीक्षण कार्यक्रम के अवसर पर इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) राहुल श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियरर(समान्य) पंकज केशवानी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W ) अभिनव पाठक, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ENHM) अपूर्व, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) आर एन सिंह, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी आनन्द कुमार सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

मंडल रेल प्रबंधक अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान औड़िहार – छपरा रेल खण्ड पर परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति, यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन एवं संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के रूटीन प्रशिक्षण एवं पी एम ई प्रमाण पत्रों की भी जाँच की।

अपने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेल खण्ड के रेल पथ, रेल बैलास्ट, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट, काशन ऑर्डर एवं ट्रैक फिटिंग्स की संरक्षा परखी।

Chhapra: शहर के नगर थाना क्षेत्र के मोहन नगर में विद्युत विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। जहां विद्युत पोल में आए करंट की चपेट में आने से रविवार सुबह एक व्यक्ति और एक मवेशी की मौत हो गई।

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार पशुपालक अजीत कुमार राय उर्फ भूटुक राय, पिता बागेश्वर राय अपने पशु को लेकर जा रहे थे। इसी बीच विद्युत पोल में आई करंट और जलजमाव के कारण वह और उनका पशु उसके चपेट में आ गया। मुहल्ला वासियों ने आनन फानन में घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस दुर्घटना के बाद से मोहल्ला के लोगों में रोष व्याप्त है।

आपको बता दें कि इसके पूर्व में भी इसी मुहल्ले में विद्युत तार के टूट कर गिरने से लोगों की मौत हो गई थी।

https://fb.watch/m5FXm0rAzi/?mibextid=Nif5oz/

हजारों चाय के कप से बना ताजिया बना आकर्षण का केंद्र

इसुआपुर: शहर से लेकर गांव तक मुहर्रम का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा गया. इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में शनिवार की सुबह तजिया निकाली गई. मुहर्रम के अवसर पर बनाए गए ताजिया के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग तलवारबाजी एवं लाठी-डंडे से करतब दिखाते हुए नजर आए.

इस दौरान जिले के कई प्रखंडों में बनाए गए ताजिया लोगों के आकर्षण का केंद्र भी रहा. मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा विगत कई सप्ताह की मेहनत के बाद मुहर्रम के अवसर पर उम्दा कलाकृति वाले आकर्षक तजिया देखने को मिला.

इस अवसर पर जिले के इसुआपुर प्रखंड स्थित 18 नंबर 1 के द्वारा चाय पीने वाले कागज के कप द्वारा तजिया बनाया गया है. लगभग कई हजार कागज के कप का प्रयोग कर इस तजिए को बनाया गया है. जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

तजिया को बनाने वाले युवाओं का कहना है कि वह विगत कई सप्ताह से इस तजिए को बनाने में लगे हुए थे. आज यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है जिससे उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है. उनका कहना है कि उनकी मेहनत सफल हुई लोग इसकी सराहना कर रहे हैं.

वही प्रखंड के महुली, डटरा, सहवा में भारतीय चंद्रयान सहित देश की सेवा में लगे अन्य मिसाइल के प्रतिरूप को भी बनाया गया था.

संध्या समय में प्रखंड के दर्जनों आखाड़ा समितियों द्वारा अपने अपने ताजिया के साथ मुख्य बाजार इसुआपुर पहुंचकर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर लगे मेले का लोगों ने खूब आनंद उठाया.

मशरक: एक युवक की धारदार हथियार सें निर्मम तरीके से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Mashrakh: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया पूरब टोला गांव में शनिवार की सुबह सुबह खेत में एक युवक का शव मिलने से हड़कप मच गया. युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई थी. जिसके आसपास खून पसरा था. हत्या कब और कैसे हुई इसका पता किसी को नहीं है. शव मिलने की खबर पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

मृतक की पहचान कर्ण कुदरिया पूरब टोला गांव निवासी जैनूदीन साह का पुत्र 20 वर्षीय नवी हसन बताया जाता है.

मामले में परिजनों ने बताया कि युवक रात्रि में मुहर्रम के गवाॉंरा में गया था. लेकिन देर रात तक भी वह घर नहीं पहुंचा. सुबह शव मिलने की सूचना पर घटना स्थल पहुंच उसकी पहचान की गई. लोगों का कहना है कि रात्रि में उसकी हत्या कर शव को फेक दिया गया होगा.

वही घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

युवक गांव में ही आर्केस्ट्रा में काम करता है, वही परिजनों के द्वारा आर्केस्ट्रा संचालक पर ही हत्या करने का आरोप लगाया गया है.

उधर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, फिलहाल वह कुछ कहने से बच रही लेकिन दूसरी तरफ जल्द ही हत्या के उद्भेदन करने की बात कही जा रही है.

शिक्षा विभाग के डीईओ का अजीबोगरीब फरमान, दाढ़ी बढ़ाकर स्कूल आने वाले शिक्षकों का कटेगा वेतन

Patna: राज्य में शिक्षा की हालत सुधारने को लेकर रोज नए नए नियम जारी किए जा रहे हैं. विगत 1 जुलाई से लगातार विभाग के पदाधिकारियों द्वारा नया नया फरमान जारी कर शिक्षकों को उसे पूरा करने का निर्देश दिया जा रहा है.

ऐसे में बेगूसराय के डीईओ नया फरमान जारी करते हुए शिक्षकों को विद्यालय में दाढ़ी बढ़ाकर आने से मना किया है. अगर शिक्षक स्कूलों में दाढ़ी बढ़ाकर आते हैं तो उनका उस दिन का वेतन काट दिया जाएगा.

इस आदेश के बाद जहां इस पर चर्चा बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर लोग इस उलूल जुलूल दिशा निर्देश पर हंस भी रहे हैं.

जारी पत्र में शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए अन्य दिशानिर्देशों के साथ यह कहा गया है कि शिक्षक स्कूल में दाढ़ी बढ़ाकर आते हैं और जांच के क्रम में ऐसा पाया जाता है तो उनका उस दिन का वेतन काट दिया जाएगा. साथ ही जींस टीशर्ट सहित अन्य पुरुषों के परिधान तथा महिलाओं के चमकीले और भड़काऊ वस्त्र पहनने पर भी रोक लगाने का दिशानिर्देश जारी किया गया है.

बहरहाल ऐसे दिशा निर्देश जारी करने पर शिक्षक संघ ने नाराजगी व्यक्त की है. शिक्षक संघ का कहना है कि बिहार के 38 जिलों में पदस्थापित 38 जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं उनके जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा रोज नए नए दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. ऐसे में शिक्षक किस दिशा निर्देश का पालन करें यह उन्हें समझ में नहीं आ रहा है.

उनका कहना है कि सरकार एवं उनके विभाग के मंत्रालय द्वारा शिक्षकों के लिए एक सामान्य दिशा निर्देश जारी कर दिया जाए. जिसमें सभी बातों का उल्लेख किया जाए प्रतिदिन नए नए दिशानिर्देशों के कारण उन्हें अब अवकाश लेने में भी डर लग रहा है, क्योंकि इन दिनों अवकाश की स्वीकृति मिलने के बाद छुट्टी में रहने वाले शिक्षकों को भी अनुपस्थित मानते हुए उनका वेतन काटने के साथ-साथ उन को निलंबित करने की प्रक्रिया भी शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा पत्र जारी कर किया जा रहा है.

Chhapra: सारण जिला के अमनौर थानान्तर्गत एसएच 104 पर मोटरसाईकिल सवार हत्या कांड में संलिप्त मृतक की पत्नी एवं इसके प्रेमी को घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिनांक – 24.07.2023 को अमनौर थानान्तर्गत ग्राम अपहर हाई स्कूल के समीप एस0एच0 104 पर मोटरसाईकिल सवार कुणाल कुमार सिंह पे० ब्रजेश कुमार सिंह, सा०-उसरी चाँदपुरा, थाना-तरैया, जिला- सारण की एक उजले रंग के अपाचे मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञात अपराधी द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गईथी।

जिस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-172 / 23, दिनांक 24.07.2023, धारा-302 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया था।

इस हत्याकांड के उदभेदन एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के दौरान महज 72 घंटे में कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त मृतक की पत्नी काजल कुमारी एवं इसके प्रेमी धीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त उजले रंग के अपाचे मोटरसाईकिल (रजि0 नं0-BR04V-5018) को भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया है कि मृतक की पत्नी का उसके प्रेमी धीरज सिंह से नाजायज संबंध के चलते उन्होंने सुनियोजित साजिश के तहत मृतक की हत्या एक शूटर के माध्यम से कराई है। घटना में संलिप्त शूटर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।