Chhapra: अररिया के पत्रकार विमल कुमार की हत्या के विरोध में सारण जिले के पत्रकारों ने नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया सारण इकाई के बैनर तले शनिवार को नगरपालिका चौक से थाना चौक तक मौन जुलूस निकालकर अपना विरोध जताया.

वही सारण जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया. जिसमे राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने, हत्यारों को स्पीडी ट्रायल करके परिजनों को न्याय दिलाने, विमल कुमार के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी के साथ पत्रकारों को आत्मरक्षा आग्नेयास्त्र के लाइसेंस दिए जाने की मांग शामिल है.

इस मौके पर राजीव रंजन, राकेश कुमार सिंह, सुरभित दत्त, धनंजय कुमार गोलू, आलोक जायसवाल, रंजीत तिवारी, धनंजय सिंह तोमर, विशाल राजपूत, बसंत कुमार सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, मनोरंजन पाठक, मनोकामना सिंह, विकास कुमार, संजय कुमार सिंह, संजय भारद्वाज और शशि भूषण पांडे प्रमुख रूप से शामिल थे.

Chhapra: शहर के मौना चौक के समीप खनुआ नाला पर बने दुकानों को छपरा नगर निगम द्वारा तोड़ा जाएगा. खनुआ नाले पर बने दुकानों को तोड़ने के लिए नगर निगम के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.

दुकानों के तोड़ने को लेकर नगर निगम द्वारा माइकिंग कराई जा रही है, शनिवार को माइकिंग के जरिए शहर के मौना चौक से लेकर साढा ढाला तक खनुआ नाला के ऊपर बने दुकानों के दुकानदारों को सूचित करते हुए दुकान में रखे सामान 28 अगस्त के पूर्व निकालने का आदेश दिया गया.

इस दौरान कहा जा रहा है कि खनुआ नाले पर बने दुकानों के दुकानदार दुकान में रखे अपने अपने सामानों को 28 अगस्त के पूर्व खाली कर दे, नहीं तो नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

बताते चलें कि एनजीटी के आदेश आने के बाद खनुआ नाला पर बने दुकानों को तोड़ने का आदेश पूर्व में ही दिया गया था. पहले चरण में कई दुकानों को चिन्हित करते हुए मौना चौक से लेकर साढा ढाला तक दुकानों को तोड़ा गया. वही बीच में यह कार्य रुक गया था. पुनः एक बार फिर दुकानों को तोड़ने का आदेश जारी किया गया है.

आज का पंचांग
दिनांक 19/08/2023 शनिवार
श्रावण शुक्लपक्ष तृतीया
रात्रि 10:19 उपरांत चर्तुथी
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र : उतराफल्गुन
रात्रि 01:47 उपरांत हस्त ( 20 अगस्त तक)
चन्द्र राशि : सिह
सूर्योदय 05:24 सुबह,
सूर्यास्त : 06:22 संध्या
चंद्रोदय :07:39 सुबह
चंद्रास्त : 08 :10 रात्रि
लगन :सिह 07:34 सुबह
उपरांत कन्या लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
काल :05:24 सुबह 07:01 सुबह
शुभ :07:01 सुबह 08:39 सुबह,
रोग:08:39 सुबह 10:16 सुबह ,
उद्देग :10:16 सुबह11:53 सुबह,
चर :11:53 सुबह 01:30 दोपहर
लाभ :01:30 दोपहर 03:07 दोपहर,
अमृत :03:07 दोपहर 04:45 संध्या
काल :04:45 संध्या 06:22 संध्या
राहुकाल
सुबह 08 :39 से 10:16 सुबह
अभिजित मुहूर्त :
11:27 सुबह से 12:19 दोपहर
दिशाशूल : पूर्व
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले अदरक खाकर यात्रा करे शुभ होगा.

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी। विवेक का प्रयोग करें।सुबह की शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन बाद में कुछ अनहोनी घटित हो सकती हैं। काम में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा
लकी नंबर 5,लकी कलरनीला

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे।परिवार में किसी सदस्य को लेकर खुशखबरी मिल सकती हैं जैसे कि उसकी नौकरी लगना, रिश्ता पक्का होना ।
लकी नंबर 6, लकी कलर पीला

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें।किसी के साथ अनबन चल रही हैं या बात बंद हैं तो आज उनके साथ बातचीत करें। रिश्ते मजबूत बनेंगे।
लकी नंबर 3,लकी कलर गुलाबी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है।आज के दिन भाग्य आपके साथ है और आप जो भी करने का सोचेंगे उसमें सफलता पाएंगे।
लकी नंबर 1,लकी कलर भूरा

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे।सोशल मीडिया पर किसी के प्रति आपको आकर्षण आ सकता हैं और आपकी उनके साथ बातचीत भी शुरू हो सकती है।
लकी नंबर 8, लकी कलर ग्रे

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शत्रुओं का पराभव होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।परिवार में संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता हैं और आपसी मतभेद ना हो इसका ध्यान रखे।
लकी नंबर 3 ,लकी कलर महरून

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें। दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें।किसी से प्रेम करते हैं लेकिन उससे कह नहीं पा रहे हैं तो आज का दिन उसके लिए उत्तम हैं। आज आप अपने मन की बात उनसे कह दे तो परिणाम बेहतर होंगे।
लकी नंबर 7,लकी कलर आसमानी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा।घर में कोई छोटा भाई या बहन है तो उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखे।
लकी नंबर 4,लकी कलर संतरी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी।नए शत्रु बन सकते हैं जो आपका अहित करने का सोचेंगे। ऐसे में आप अपने काम से काम रखे और किसी के साथ बेवजह में उलझने से बचे।
लकी नंबर 2, लकी कलर हरा

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
किसी के द्वारा आपको उकसाने का प्रयास किया जा सकता है लेकिन यदि आप धैर्य से काम लेंगे तो स्थिति विपरीत हो जाएगी और आप लाभ में रहेंगे।
लकी नंबर 6 ,लकी कलर श्वेत

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे।नौकरी में उन्नति होगी और सभी आपके काम से संतुष्ट दिखाई देंगे। बॉस के साथ तालमेल बनाकर रखें।
लकी नंबर 9,लकी कलर स्लेटी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी।निराशा को स्वयं पर हावी ना होने दे अन्यथा परिणाम बुरे होंगे। मित्रों के साथ किसी बात को लेकर चर्चा संभव हैं लेकिन आपका ध्यान कहीं और रहेगा।
लकी नंबर 7,लकी नंबर केशरी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

पटना, 18 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय ऊर्जा, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने शुक्रवार को राज्य के बाढ़ में बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की 660 मेगावाट यूनिट 2 को समर्पित किया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यूनिट को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए परियोजना में शामिल सभी इंजीनियरों और श्रमिकों सहित टीम एनटीपीसी को बधाई दी। इस अवसर पर मंत्री ने बिहार की 90 प्रतिशत से अधिक बिजली आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एनटीपीसी की सराहना की। केंद्रीय मंत्री ने परियोजना की इकाई #2 (660MW) के पूरा होने से जुड़े इंजीनियरों व श्रमिकों को सम्मानित किया।

इस मौके पर सीएमडी के श्रीकांत, निदेशक (एचआर) दिलीप कुमार पटेल, निदेशक (परियोजना) उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

इसुआपुर में बिजली स्पर्शाघात से युवक की हुई मौ’त

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के मुड़वा एराजी गांव में गुरुवार की देर शाम बिजली के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक अलगू राउत का 40 वर्षीय पुत्र सुनील राउत है। घर में शॉर्ट सर्किट के कारण वह बिजली की चपेट में आ गया।

जिसे अचेतावस्था में परिजनों द्वारा सीएचसी इसुआपुर ले जाया गया। जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों के रुदन क्रंदन से गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

मृतक की विधवा तथा दो बच्चे अब बेसहारा हो गए हैं। मृतक के परिजन को पूर्व मुखिया अरबिंद चौरसिया, श्रीभगवान बैठा, बीडीसी सदस्य हरेराम कुमार राम, सूरज श्रीवास्तव, गंगासागर राम ने संतावना दी।

मुज़फ़्फ़रपुर, 18 अगस्त (हि.स.): जिले के कुढ़नी अंचल के सीओ पंकज कुमार को पटना निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह उनके आवास से घूस लेते धर दबोचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुढ़नी अंचल के मनकौनी गांव के रहने वाले मिथिलेश कुमार यादव से अतिक्रमण खाली कराने के नाम पर सीओ पंकज कुमार ने मांगा था घूस । डिमांड घुस में से 41000 लेकर बातचीत के अनुसार मिथिलेश कुमार यादव पहुंचा था और इसकी सूचना मिथिलेश के द्वारा निगरानी विभाग पटना को विधिवत रूप से दी गई।जिसका सत्यापन भी निगरानी विभाग पटना की टीम कर चुकी थी।पैसा देने का आज सुबह समय था उसके बाद साहब अतिक्रमण खाली करने पहुंचते, तभी पैसा देते ही सुबह-सुबह रंगे हाथ पंकज कुमार को निगरानी विभाग पटना की टीम ने धर दबोचा।

पकड़े जाने के बाद कार्रवाई पूरी करते हुए पंकज कुमार को अपने साथ निगरानी विभाग की टीम पटना ले गई। जहां कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुजफ्फरपुर स्थित विशेष निगरानी कोर्ट में शनिवार को पेश करेगी। मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह निगरानी की कार्रवाई के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। 

Read Also:  Bihar: दैनिक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या, लोगों में आक्रोश

अररिया 18अगस्त(हि.स.)। अररिया के रानीगंज के एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर विमल कुमार यादव की आज सुबह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।बदमाशों ने सुबह सुबह उनके घर का दरवाजा खटखटाया और आवाज देकर बाहर बुलाया। विमल ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला,बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रानीगंज थाना क्षेत्र बेलसरा के हीरो शोरूम के पीछे स्थित घर का है।

इससे दो साल पहले इनके सरपंच भाई की इसी तरह बदमाशों ने हत्या कर दी थी।जिसमे वह मुख्य गवाह था और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मुख्य गवाह होने के कारण बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी।कारण बदमाशों द्वारा कई बार गवाही नहीं देने से रोका था,बावजूद इसके कोर्ट में चल रहे ट्रायल के दौरान इन्होने अपने भाई के हत्यारे के खिलाफ गवाही दी थी।शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल लाया गया है और विमल कुमार यादव अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी और पत्नी को छोड़ गया है।घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

घटना के संदर्भ में मृतक की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि सुबह में घर का दरवाजा पीटकर उनके पति का नाम लेकर हल्ला किया जा रहा था। दोनों उठकर वह घर का दरवाजा और ग्रिल खोल रही थी।इसी क्रम में उसके पति मुख्य गेट खोलकर ज्योंही दरवाजे पर पहुंचे की गोली चलने की आवाज हुई।जिसके बाद उसके पति ने हल्ला कर उसे आवाज दिया।जब वह दौड़ कर वहां पहुंची तो पति को खून से लथपथ पाया और उन्होंने गोली मारने की जानकारी दी। सुबह के वेला में अधिक लोग बाहर नहीं थे।जिसके बाद वह चिल्लाकर अगल बगल के लोगों को जानकारी दी और फिर मौके पर लोग जमा हुए और रानीगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद रानीगंज थाना अध्यक्ष कौशल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव को लेकर पहले रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके बाद भारी भीड़ को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया।

पूजा देवी ने बताया कि दो साल पहले उनके देवर गब्बू यादव की भी बदमाशों ने इसी तरह हत्या कर दी थी और मामले में उनके पति विमल कुमार यादव मुख्य गवाह थे।केस ट्रायल पर कोर्ट में चल रहा था।जिसमे बदमाशों के द्वारा बार बार इसे गवाही देने से मना किया जा रहा था और कुछ दिन पहले ही इन्होंने कोर्ट में गवाही दी थी।ऐसी आशंका व्यक्त की कि उनके देवर के हत्यारे ने ही उनके पति की हत्या करने के घटना को अंजाम दिया।

घटना को लेकर लोगों में तीव्र आक्रोश है।दो दिन पहले ही रानीगंज में एक कारोबारी को भी बदमाशों ने उनके प्रतिष्ठान में घुसकर गोली मार दिया था।घटना के बाद भारी संख्या में जिले के पत्रकार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हैं और घटना को लेकर तीव्र आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

जिला प्रकार संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, सचिव अमित कुमार अमन, राकेश कुमार, मिंटू सिंह,फुलेंद्र मल्लिक, आमोद शर्मा, रवि भगत सहित दर्जनों की संख्या में पहुंचे पत्रकारों ने पुलिस अधिकारियों से मसले पर बातचीत की और शीघ्र हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पत्रकार संघ ने मामले में पत्रकारों के असुरक्षा को लेकर आंदोलन करने की बात कही।

आज का पंचांग
दिनांक 18 /08/2023 शुक्रवार
श्रावण शुक्लपक्ष द्वितिया
रात्रि 08:01 उपरांत तृतीया
विक्रम सम्वत :2080
नक्षत्र :पूर्वाफाल्गुन
रात्रि 10:57 उपरांत उतराफल्गुन
चन्द्र राशि : सिह
सूर्योदय 05:24 सुबह,
सूर्यास्त : 06:23 संध्या
चंद्रोदय : 06:48 सुबह
चंद्रास्त : 07:42 संध्या
लगन :कर्क 05:24 सुबह
उपरांत सिह लगन
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
चर :05:24 सुबह 07:01 सुबह
लाभ :07:01 सुबह 08:38 सुबह,
अमृत :08:38 सुबह 10:16 सुबह ,
काल :10:16 सुबह11:53 सुबह,
शुभ :11:53 सुबह 01:31 दोपहर
रोग :01:31 दोपहर 03:08 दोपहर,
उद्देग :03:08 दोपहर 04:45 संध्या
चर :04:45 संध्या 06:23 संध्या
राहुकाल
सुबह 10 :31 से 11:53 सुबह
अभिजित मुहूर्त :
11:27 सुबह से 12:19 दोपहर
दिशाशूल : पच्छिम
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले दही खाकर यात्रा करे शुभ होगा.

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। आय में अधिक व्यय से मनोबल कमजोर पड़ सकता है। शत्रु परास्त होंगे। बेरोजगारी दूर होगीखर्चों को नियंत्रण में रखने का प्रयास करें। आज आप अपना बजट भी बना सकते है जो आगे चलकर आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा।
लकी नंबर 6, लकी कलर पीला

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
यात्रा, नौकरी व निवेश लाभदायक रहेंगे। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता बनी रहेगी।धन संबंधी कोई समस्या परेशान कर रही है तो वह आज के दिन सुलझ जाएगी और आप जैसा चाहते है वैसा ही होगा। दोस्त से लाभ मिलेगा।
लकी नंबर 3,लकी कलर गुलाबी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। चिंता रहेगी। प्रमाद न करें। परेशानियों का मुकाबला करके भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।मित्रों या रिश्तेदारों का पूर्ण सहयोग मिलेगा और वे आपके साथ कहीं जाने का भी प्लान कर सकते है। आप भी उनके सहयोग से तरक्की करेंगे।
लकी नंबर 1, लकी कलर भूरा

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
नए संबंध लाभदायी सिद्ध होंगे। व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता का विशेष योग है। व्यापारिक निर्णय जल्दबाजी में न लें। नौकरी में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और आपके काम को सराहा जाएगा। व्यापार में भी नए समझौते होंगे ।
लकी नंबर 8 ,लकी कलर ग्रे

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
राजकीय बाधा दूर होगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। प्रसन्नता रहेगी। अपनी वस्तुएं संभालकर रखें।किसी मांगलिक कार्य में धन खर्च होगा और उसका लाभ भी आपको मिलेगा। घर में किसी चीज़ को लेकर आपसी प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी।
लकी नंबर 3,लकी कलर महरून

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
प्रसन्नता रहेगी। उत्तम मनोबल आपकी सभी समस्याओं को हल कर देगा। प्रतिष्ठित जनों से मेलजोल बढ़ेगा। व्यापार में नए प्रस्ताव मिलेंगे।काम में परिश्रम अधिक करना पड़ेगा लेकिन उसका लाभ भी साथ के साथ मिलेगा जिस कारण प्रसन्नता होगी। परिवार के साथ मेलझोल और बढ़ेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर आसमानी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
डूबी हुई रकम प्राप्त होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। निजी नौकरी में हैं तो किसी बात को लेकर तनाव रहेगा और आप काम में मन नही लगा पाएंगे। बिज़नेस में भी कोई डील अटक सकती हैं।
लकी नंबर 4 लकी कलर संतरी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वस्तुएं संभालकर रखें। आपकी मिलनसारिता व धैर्यवान प्रवृत्ति आपके जीवन में आनंद का संचार करेगी। स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी।आय से अधिक खर्चे होंगे जो आपकी परेशानी को और बढ़ा देंगे। ऐसे में बेवजह के खर्चों पर नियंत्रण करे।
लकी नंबर 2 ,लकी कलर हरा

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। जोखिम न उठाएं। प्रसन्नता रहेगी। धर्म के कार्यों में रुचि आपके मनोबल को ऊंचा करेगी।आपके विरोधी आपका नुकसान करने का प्रयास करेंगे लेकिन यदि आप सूझ-बूझ से काम लेंगे तो बेहतर रहेगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर श्वेत

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। स्वाभिमान बना रहेगा। नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे।शाम के समय किसी अनजान व्यक्ति से बहस हो सकती है। ऐसे में व्यर्थ के झगड़ो में पड़ने की बजाए अपने काम पर ध्यान दे।
लकी नंबर 9 ,लकी कलर स्लेटी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मेहनत सफल रहेगी। कार्य की प्रशंसा होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। दौड़धूप अधिक रहेगी। बुरी खबर मिल सकती है।परिवार के किसी कार्यक्रम के कारण यात्रा पर जाने के योग है। शहर से बाहर जाना भी हो सकता है। ऐसे में पूरी सावधानी बरते ।
लकी नंबर 7, लकी कलर केशरी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
राजकीय सहयोग मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे। वाणी पर संयम रखें। ऐश्वर्य के साधन मिलेंगे।आज के दिन किसी प्रकार का जोखिम ना ले क्योंकि यह आपके लिए शुभ नही रहेगा। किसी से अनबन भी है तो आज के दिन शांत रहे।
लकी नंबर 5 ,लकी कलर नीला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

पटना, 17 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को दिल्ली से वापस आने पर पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में तगड़ी लड़ाई होगी। यह देशहित में बहुत अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि वे डॉक्टर से आंख का चेकअप कराने दिल्ली गये थे। डेढ़-दो साल पहले आंख का ऑपरेशन हुआ था। बीच-बीच में जाकर आंख का चेकअप कराना होता है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात से संबंधित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी बातचीत विपक्षी पार्टियों के नेताओं से होती रहती है। किसी नेता से बात करने हम दिल्ली नहीं गये थे। इसी महीने 31 अगस्त और एक सितंबर को विपक्षी दलों की मुम्बई में मीटिंग होगी। इस मीटिंग में शामिल होने हमलोग मुम्बई जायेंगे।

जदयू को लेकर प्रशांत किशोर के बयान पर कहा कि हम इस पर ध्यान नहीं देते हैं। कौन क्या बोलता है उससे हमें क्या लेना-देना है। आप लोग जनता से पूछिये तब पता चलेगा। बिहार में आपराधिक घटनाओं से संबंधित सवाल पर नीतीश ने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाएं काफी कम हैं। आप लोग आंकड़ा देखिए। कुछ लोग बिना मतलब के ऐसी बातें बोलते रहते हैं। उन लोगों ने मीडिया पर कब्जा कर लिया है। एकतरफा खबरें मीडिया में आती रहती है। हमलोगों की बातें मीडिया में नहीं चलने दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर बुधवार को दिल्ली में हमने उनकी समाधि स्थल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अटल से हमलोगों का पुराना संबंध रहा है। वे हमको काफी मानते थे। हमने संसद में कह दिया था कि देश का अगला प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ही बनेंगे। इसके बाद वे पूरे कार्यकाल के लिए देश का प्रधानमंत्री बने। देश के लिए अटल ने काफी अच्छा काम किया। उनके साथ अपने रिश्ते को हम कभी भूल नहीं सकते हैं। जब पहली बार मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तो उस समारोह में वे पटना आये थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए का गठन ही अटल बिहारी के समय में ही हुआ था। उस समय हमलोगों की पार्टी एनडीए में थी। वर्ष 1996 में हमलोग साथ आ गये थे लेकिन उस समय नामकरण नहीं हुआ था। वर्ष 1999 में एनडीए नामकरण किया गया। पहले एनडीए की मीटिंग हमेशा होती रहती थी लेकिन इधर एनडीए की कोई मीटिंग नहीं होती थी। जब हमलोग साथ में थे तब भी मीटिंग नहीं होती थी। अब जब विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का गठन हो गया है तो उन लोगों ने भी एनडीए की मीटिंग करनी शुरू की है। इससे पहले ये लोग एनडीए की मीटिंग नहीं करते थे। विपक्षी एकता की शुरुआत हमने पटना से कराई थी। विपक्षी दलों की हुई दो मीटिंग के बाद वे लोग परेशान हो गये हैं।

हेडमास्टर को चावल का खाली बोरा बेचकर 3 दिनों में राशि जमा करने का निर्देश, अन्यथा होगी विभागीय कार्रवाई

Chhapra: सारण जिले के सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को अगले 3 दिनों के अंदर मध्यान भोजन योजना के अंतर्गत आने वाले चावल के खाली गनी बैग को बेचने के उपरांत प्राप्त राशि जिला कार्यालय के खाते में जमा कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है.

सारण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना दिलीप कुमार सिंह ने सभी प्रधानाध्यापक पत्र जारी करते हुए कहा है कि राज्य कार्यालय द्वारा चावल के खाली गनी बैग के मूल्य 10 से बढ़कर 20 रुपया कर दिया गया है.

राज्य कार्यालय द्वारा जारी पत्र के आलोक में सभी प्रधानाध्यापक शैक्षणिक सत्र 23- 24 के द्वितीय त्रैमासिक से खाली चावल के बैग को 20 रुपए की दर से बेचकर राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है.

जारी पत्र में डीपीओ ने कहा है कि सभी प्रधानाध्यापक जिला कार्यालय के खाता में राशि जमा कर अगले तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन प्रखंड स्तर के मध्यान भोजन योजना प्रभारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

साथी यह भी कहा है कि अगर इस अवधि तक कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो इसकी सारी जवाब देही प्रधानाध्यापकों की होगी. साथ ही विभागीय निर्देशों का पालन ना करने को लेकर एचएम पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए जिम्मेदार वह स्वयं होंगे.

सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर के लिए आया नया आदेश, 31 अगस्त तक नहीं हुआ कार्य तो होगी कार्रवाई

Patna: राज्य के सरकारी स्कूलों में पठन पाठन सुव्यवस्थित करने को लेकर शिक्षा विभाग ने इन दिनों कमर कस ली है. स्कूलों में शैक्षणिक सुधार को लेकर नए नए निर्देश दिए जा रहे है जिससे की बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सकें.

गुरुवार को बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक श्रीकार्तिकेय धनजी द्वारा सभी डीईओ को पत्र निर्गत करते हुए सभी सरकारी विद्यालयों के वर्ग कक्ष में बने श्यामपट्ट के कालीकरण करने का निर्देश दिया है.

एसपीडी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान ज्यादातर स्कूलों के श्यामपट्ट का रखरखाव एवं कालीकरण समय पर नहीं किया गया है जिसके कारण उस श्यामपट्ट पर चौक से लिखने के दौरान वह पठनीय नहीं है.

छात्रों को श्यामपट्ट पर लिखी शब्दों वाक्यों को पढ़ने में कठिनाई होती है. ऐसे में इसका सीधा असर बच्चों पर पड़ता है.

बिहार शिक्षा परियोजना के एसपीडी ने आगामी 31 अगस्त का समय निर्धारित करते हुए सभी विद्यालयों में विद्यालय निधि कोष से आवश्यकतानुसार श्यामपट्ट को कालीकरण करने का निर्देश दिया है. जिससे उस पर लिखे हुए शब्द और वाक्यों को छात्र आसानी से पढ़ सकें. साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि 31 अगस्त के बाद अगर किसी विद्यालय में श्यामपट्ट अपठनीय रूप में मिलता है तो प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जाएगी.

कोलकाता, 17 अगस्त (हि.स.)। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) की ओर से कोलकाता में प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट के तहत बनाए गए ‘विंध्यागिरी’ युद्धपोत का जलावतरण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों गुरुवार को हुआ। कोलकाता के गार्डन रीच में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, “मैं विंध्यगिरी के शुभारंभ पर यहां आकर बहुत खुश हूं। यह आयोजन भारत की समुद्री क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ने का प्रतीक है। विंध्यगिरि स्वदेशी जहाज निर्माण के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में भी एक कदम है।”

उन्होंने कहा कि मैं भारतीय नौसेना और इस जहाज के डिजाइन और निर्माण में शामिल सभी लोगों को बधाई देती हूं। मुझे बताया गया है कि गार्डन रीच शिप-बिल्डरों और इंजीनियरों ने विंध्यगिरि जैसे फ्रिगेट सहित सौ से अधिक युद्धपोतों का निर्माण और वितरण किया है। आपके कौशल और अथक प्रयासों ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है, जिसके लिए मैं जीआरएसई की पूरी टीम की उपलब्धियों के लिए सराहना करती हूं।

राष्ट्रपति ने आगे कहा कि प्रोजेक्ट 17ए, जिसका विंध्यगिरि एक हिस्सा है, आत्मनिर्भरता और तकनीकी उन्नति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह परियोजना अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए स्वदेशी नवाचार को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि इस श्रृंखला के मल्टी-मिशन फ्रिगेट हमारे समुद्री हितों के लिए सभी प्रकार के खतरों से निपटने में सक्षम होंगे।

पश्चिम बंगाल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की सराहना करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति के रूप में पश्चिम बंगाल की यह मेरी दूसरी यात्रा है। कोलकाता का जीवंत शहर, अपने समृद्ध इतिहास और संस्कृति के साथ हमारे देश के दिल में एक विशेष स्थान रखता है। इसकी बौद्धिक जीवंतता, कलात्मक उत्साह और विश्वव्यापी भावना भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है।

युद्धपोत के नामकरण की सराहना करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, “जहाज का नाम उपयुक्त रूप से ”विंध्य” पर्वतमाला के नाम पर रखा गया है, जो दृढ़ता का प्रतीक रही है। मुझे विश्वास है कि जब यह युद्धपोत चालू हो जाएगा, तो यह विंध्य की मजबूती का प्रतीक होगा।”

राष्ट्रपति ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और हम निकट भविष्य में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का प्रयास कर रहे हैं। बढ़ती अर्थव्यवस्था का मतलब है अधिक मात्रा में व्यापार। हमारे व्यापार-सामान का एक बड़ा हिस्सा समुद्र के माध्यम से पारगमन करता है। यह तथ्य हमारे विकास और कल्याण के लिए महासागरों के महत्व को उजागर करता है। हिंद महासागर क्षेत्र और बड़े हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा के कई पहलू हैं। इसमें समुद्री डकैती, सशस्त्र डकैती, नशीली दवाओं की तस्करी, अवैध मानव प्रवास, प्राकृतिक आपदाएं और ऐसे कई मुद्दे शामिल हैं। इस पृष्ठभूमि में, भारतीय नौसेना को भारत के समुद्री हितों की रक्षा, संरक्षण और बढ़ावा देने का अधिकार है। सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए नौसेना को हमेशा सक्रिय रहना होगा।

क्या है युद्धपोत की खासियत

– कर्नाटक में एक पर्वत श्रृंखला के नाम पर रखा गया विंध्यगिरि प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट्स का छठा जहाज है। प्रोजेक्ट 17ए कार्यक्रम के तहत, मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) द्वारा चार और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड द्वारा तीन जहाज निर्माणाधीन हैं।

परियोजना के पहले पांच जहाज 2019-2022 के बीच एमडीएल और जीआरएसई द्वारा लॉन्च किए गए थे।

ये युद्धपोत प्रोजेक्ट 17 क्लास फ्रिगेट्स (शिवालिक क्लास) के फॉलो-ऑन हैं, जिनमें बेहतर स्टील्थ फीचर्स, उन्नत हथियार और सेंसर, प्लेटफॉर्म प्रबंधन सिस्टम हैं।

आईएनएस विंध्यगिरि – जो नीलगिरि वर्ग के युद्धपोतों में छठा और आखिरी था – ने आठ जुलाई 1981 से 11 जून 2012 तक अपनी लगभग 31 वर्षों की सेवा में कई बहुराष्ट्रीय अभ्यास देखे थे और समुद्री निगरानी, तटीय गश्त और समुद्री डकैती विरोधी अभियान चलाए थे। 2011 में एक व्यापारिक जहाज के साथ दुर्घटना में क्षतिग्रस्त होने के बाद इसे सेवामुक्त कर दिया गया था।

प्रोजेक्ट 17ए जहाजों को भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा इन-हाउस डिजाइन किया गया है। नौसेना के अनुसार, प्रोजेक्ट 17ए जहाजों के उपकरणों और प्रणालियों के लिए 75 फीसदी ऑर्डर एमएसएमई सहित स्वदेशी फर्मों से हैं।