राम जानकी पथ का निर्माण कार्य अविलम्ब प्रारंभ करें: जिलाधिकारी
Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर राम जानकी पथ के अंतर्गत सारण जिला में बनने वाले पथ निर्माण हेतु सड़क के एलायमेंट को देखने मशरख पहुॅचे।
निरीक्षण के क्रम में उपस्थित जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सारण को एक सप्ताह के अंदर वैसे रैयतों को मुआवजा देने का निदेश दिया जिनका अभी तक मुआवजा लंबित है। इस कार्य के लिए शिविर का आयोजन कर बचे हुए रैयतो को भू-अर्जन के एवज में मुआवजा एक सप्ताह के अंदर वितरित करने का निदेश दिया गया।
मौके पर उपस्थित रामजानकी पथ निर्माण करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि को अविलम्ब कार्य प्रारंभ करने हेतु मिट्टी भराई करने का निदेश दिया गया। एन.एच. के तहत बनने वाले इस महत्वपूर्ण पथ का राष्ट्रीय के साथ अन्तर्राष्ट्रीय महत्व भी है।