JPU पहुंच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने की जांच
JPU पहुंच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने की जांच
Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम शुक्रवार को जांच के लिए पहुंची. विश्वविद्यालय में निगरानी ब्यूरो की टीम पहुंचने से हड़कंप मच गया.
निगरानी की टीम निगरानी एसपी और एडिशनल एसपी के नेतृत्व में पहुंची थी. देखते ही देखते इसकी खबर फेल गई और मीडिया का भी जमावड़ा विश्वविद्यालय मुख्यालय पर हो गया. साथ ही तरह तरह के कयास भी लगाए जाने लगे.
इस संदर्भ में कुलपति प्रो फारूक अली ने बताया कि सत्र 2012-15 में डीबीएस कॉलेज, कदना में पंजीकरण संबंधित मामले को लेकर की जांच के लिए टीम पहुंची है. टीम को इस समय की संचिकाएं उपलब्ध करा दी गई हैं. ताकि वे जांच कर सकें.