– अब तक कुल 12807 तीर्थयात्रियों ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन

जम्मू, 02 जुलाई (हि.स.)। जम्मू के आधार शिविर से रविवार को 4903 अमरनाथ तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था रवाना हुआ। इसके साथ ही अब तक कुल 12807 तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।

प्रशासन के अनुसार 2346 तीर्थयात्री 131 वाहनों के काफिले में बालटाल आधार शिविर के लिए रविवार सुबह भेजे गए। तीर्थयात्रा के लिए अब तक 3.5 लाख से अधिक लोगों ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। 62 दिवसीय यात्रा के पहले दिन 8000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा में पूजा-अर्चना की, जो दोनों मार्गों पहलगाम और बालटाल से पहुंचे थे।

उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही अजित पवार ने एनसीपी के नाम और सिंबल पर दावा ठोंका

– लोकसभा और विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लड़ेंगे: अजीत पवार

– राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रूप में ही हम सरकार में शामिल हुए : छगन भुजबल

 

मुंबई, 02 जुलाई (हि. स.)। उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही अजित पवार ने एनसीपी के नाम और सिंबल पर दावा ठोंकते हुए कहा कि अगले सारे चुनाव एनसीपी के नाम और सिंबल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें राकांपा के विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों का समर्थन प्राप्त है।

अजीत पवार रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। अजीत पवार ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे दिया था और आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तौर पर सरकार में हिस्सा लिया है। अजित पवार ने यह भी कहा कि हमने इससे पहले शिवसेना के साथ जाकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में काम किया था। हम जब शिवसेना के साथ जा सकते हैं, तो भाजपा के साथ भी जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे साथ पार्टी के विधायक, सांसद और पदाधिकारी हैं। बहुत से लोग मुंबई से बाहर हैं, उन लोगों से फोन पर बात हुई है और सभी मुंबई पहुंचने वाले हैं। अजीत पवार ने कहा कि इस संबंध में कई दिनों से चर्चा चल रही थी। राज्य की स्थिति यह है कि विकास को महत्व दिया जाना चाहिए, हम इसके लिए एक साथ आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 9 साल से केंद्र सरकार चल रही है। देश को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम चल रहा है। इसलिए ऐसे प्रयासों को समर्थन देने की जरूरत है।

 

अजीत पवार ने विपक्ष को भी चुनौती देते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां मिलकर बैठकें कर रही हैं। ममता दीदी अपने राज्य में बैठकें कर रही हैं, वहीं केजरीवाल अपने राज्य में काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी बैठकें बेनतीजा साबित हुई हैं। अजीत पवार ने कहा कि कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं, लेकिन हमने महाराष्ट्र के समग्र विकास के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रूप में सरकार में भाग लिया है।

रेलवे सुरक्षा बल हेतु आयोजित हुई तनाव प्रबंधन कार्यशाला

समय व सोच के प्रबंधन से तनाव को हराया जा सकता हैः डॉ मनोज तिवारी

Chhapra: रेलवे सुरक्षा बल, छपरा जंक्शन पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के जवानों के तनाव प्रबंधन हेतु वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल, डॉ अभिषेक कुमार के निर्देशन में एक दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया.

जिसमें जवानों को तनाव से बचाव के उपाय से अवगत कराते हुए मुख्य वक्ता डॉ मनोज कुमार तिवारी, वरिष्ठ परामर्शदाता, ए आर टी सेंटर, एसएस हॉस्पिटल, आईएमएस, बीएचयू, वाराणसी ने कहा कि समय प्रबंधन, धनात्मक सोच, कार्य को बोझ नहीं उत्तरदायित्व समझकर करने, नियमित दिनचर्या, उचित आहार, 6-7 घंटे गुणवत्तापूर्ण नींद, नियमित व्यायाम, नशे से दूरी, मोबाइल के संयमित प्रयोग से जवान तनाव मुक्त रहकर अपना सर्वोत्तम योगदान दे सकते हैं।

डॉ तिवारी ने बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ नियमित अंतराल पर मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण भी कराते रहना चाहिए ताकि मानसिक समस्याओं का समय रहते पहचान कर निवारण व उपचार किया जा सके। मुकेश कुमार पवार सहायक सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि हम छोटी-छोटी सावधानियों को अपनाकर तनाव मुक्त रहकर जीवन में गुणवत्तापूर्ण परिवर्तन ला सकते हैं।

कार्यशाला में जवानों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा रिलैक्सेशन एक्सरसाइज का अभ्यास कराकर सिखाया गया जिसके माध्यम से जवान तनाव के नकारात्मक प्रभाव से मुक्ति पा सकते हैं।

कार्यशाला का संचालन एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने किया शिविर में गौरव पाण्डेय ने मुख्य भूमिका अदा किया।

बिहार में झमाझम बारिश, 5 जिलों में बारिश का अलर्ट

Patna: पटना समेत पूरे राज्य में इन दिनों बारिश झमाझम है. बिहार में मौसम की ये मेहरबानी राज्य में अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगी. इस दौरान चार जुलाई तक पूरे राज्य में गरज के बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने दो जुलाई को राज्य के पांच जिलों जबकि तीन जुलाई को बिहार के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान राजधानी पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में भी आंशिक से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

रविवार को राज्य के जिन जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है उनमें मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. वहीं तीन जुलाई को इन पांच जिलों के अलावा पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान की मानें तो राज्य भर में अगले तीन-चार दिनों तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अपने पूर्वानुमान बताया है कि सूबे में जुलाई महीने में सामान्य से कम बारिश होगी.

नेपाल में लगातार बारिश से गोपालगंज के लोगों की बढ़ी चिंता

Patna/ Gopalganj: पड़ोसी देश नेपाल में लगातार हो रही बारिश का असर अब बिहार में भी देखने को मिल रहा है. बारिश के कारण गंडक नदी के जलस्तर में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से गोपालगंज के दियारा इलाके के लोग चिंतित है, क्योंकि गंडक नदी के टूटे हुए गाइड बांध की मरम्मती काम अब तक नहीं किया गया है.

गंडक नदी का गाइड बांध मरम्मत नहीं होने के चलते दो गांव के लोग परेशानी झेलने को विवश हैं. सदर प्रखंड के राजवाही और सेमराही गांव को बाढ़ से बचाने के लिए बनाया गया गाइड बांध तीन साल पहले टूट गया, जिसका मरम्मत अबतक नहीं कराया गया है.

ग्रामीणों को अब इस बात की चिंता सता रही है कि जलस्तर में वृद्धि होने के शुरुआती दौर में ही इन गांवों में पानी फैल जाएगा और उनका गांव डूब जाएगा.

ग्रामीणों को ऐसी स्थिति में चार से पांच महीने तक बाढ़ की परेशानी झेलनी पड़ती है. ग्रामीणों का कहना है कि गंडक नदी के जलस्तर में मामूली सी बढ़ोतरी होती है तो नदी का पानी राजवाही और सेमराही गांव में फैल जाता है.

राजवाही और सेमराही गांव में गंडक नदी का पानी बरसात के शुरुआत और अंतिम दौर गांव में रहता है, जिसके कारण ग्रामीणों को माल-मवेशियों के साथ पलायन करना पड़ता है.

ग्रामीणों का कहना है कि जल संसाधन विभाग से गुहार लगायी गयी तो पुल निगम का गाइड बांध होने का हवाला दिया गया और पुल निगम के अधिकारियों ने जल संसाधन विभाग का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने बीते 29 जुलाई को गोपालगंज पहुंचे जल संसाधन मंत्री संजय झा से भी गाइड बांध बनाने की गुहार लगायी. तब मंत्री ने जल संसाधन विभाग को निर्देश भी दिये, लेकिन गाइड बांध बनाने की दिशा में अबतक कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया है.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग मुहल्ले में बंद घर में चोरों ने धावा बोलकर लाखों के सामानों को चुरा लिया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण समेत कीमती सामानों की चोरी की है। मकान जयप्रकाश गुप्ता का बताया जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार जयप्रकाश गुप्ता अपने पुत्र रोहित प्रकाश के साथ इलाज के लिए छपरा से बाहर थें। इसी का लाभ उठाते हुए चोरों ने घर में धावा बोला और कमरों के तालों को तोड़ कर कीमती सामानों की चोरी की है।

इस घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है।

छपरा शहर में बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने की लाखों की चोरी

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग मुहल्ले में बंद घर में चोरों ने धावा बोलकर लाखों के सामानों को चुरा लिया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण समेत कीमती सामानों की चोरी की है। मकान जयप्रकाश गुप्ता का बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार जयप्रकाश गुप्ता अपने पुत्र रोहित प्रकाश के साथ इलाज के लिए छपरा से बाहर थें। इसी का लाभ उठाते हुए चोरों ने घर में धावा बोला और कमरों के तालों को तोड़ कर कीमती सामानों की चोरी की है।

इस घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है।

Chhapra: छपरा नगर निगम के सभागार में महापौर राखी गुप्ता की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक आहूत की गई।

बैठक में विधायक डॉ सी एन गुप्ता और पार्षद गण एवं स्थाई सशक्त समिति के सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में सभी वार्डों में हो रहे कार्य एवं पिछले बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि पर चर्चा की गयी। वार्ड 33, 34 एवं 35 मे पंचायत भवन क पास हमेशा पानी लगा रहता है, उस वार्ड मे स्लैब टूटा हुआ है। उस पर महापौर के द्वारा 3 दिनों के अंदर लगाने हेतु सम्बन्धितं कर्मी को आदेश दिया।

सभी वार्डो मे दोनो सफाई एजेंसी के बारे शिकायत वार्ड पार्षद ने सदन् में पारित किया गया। बैठक में पार्षद शम्भू बैठा ने सदन में सफाई पर चर्चा उठाया गया। वार्ड में पुल पुलिया के बारे में चर्चा उठायी गयी।

वार्ड 22 के पार्षद रामांकान्त सिंह उर्फ़ डब्लू सिंह के द्वारा सफाई एजेंसी के कार्यों का मामला उठाया। सफाई एजेंसी जो कार्य नहीं करती है तो उस पर अभी तक करवाई क्यो नहीं होता हैं। साथ ही छुटी के दिनों भी एजेंसी के द्वारा कार्य नहीं किया जाता हैं। बार कॉडिंग के द्वारा कार्य करना हेतु एकरार नामा हुवा था लेकिन इस पर कोई कार्य नहीं हुवा। इस बिंदु पर जाँच होनी चाहिए।

दोनो एजेंसी का भुगतान तत्काल रोक लगाते हुए कमिटी के जाँच के बाद ही भुगतान करने हेतु सदन में बहुमत से प्रस्ताव पारित हुआ।

सफाई वार्ड पार्षदों का शिकायत का जवाब में उप नगर आयुक्त के द्वारा जवाब  दिया गया। उसके बाद नगर आयुक्त ने सदन के सभी वार्ड पार्षद के शिकायतों का जवाब दिया।

एजेंसी के कार्यों से सदन संतुष्ट नहीं था। उसके जवाब में नगर आयुक्त ने कहा कि नये एजेंसी का चयन के लिए निविदा निकाल् दिया गया है। 15 दिनों में नये एजेंसी का चयन कर नये तरीके से कराने हेतु सहमती व्यक्त की गयी। सफाई एजेंसी का इकरारनामा 30 जून को समाप्त हो चुका है। सदन ने उस एजेंसी को 20 दिन आगे नहीं बढ़ाने पर सदन् ने सहमति व्यक्त की गयी।

बैठक में 42 पार्षद उपस्थित हुए। वार्ड 26, 29 एवम् 45 के वार्ड पार्षद सदन में मौजूद नही थे। सशक्त स्थायी समिति के कृष्णा शर्मा, सुजीत कुमार् मोर, हेमंत राय, हेमंत कुमार, राजू श्रीवास्तव, बबिता देवी एवं वार्ड पार्षद मौजूद थे।

डीडीसी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, दवा वितरण समय सारणी अंकित करने का दिया निर्देश

Chhapra: उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा शनिवार को छपरा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के क्रम में कंप्यूटरीकृत निबंधन-सह-दवा वितरण केंद्र के बाहर समय सारणी अंकित करने का निर्देश दिया गया. अस्पताल में पहले की अपेक्षा अच्छी साफ सफाई पाई गई. पूर्व में दिए गए निर्देश के आलोक में ओ.पी.डी. में अतिरिक्त निबंधन काउंटर का निर्माण कराया जा रहा है.

ओ.पी.डी में स्थापित Automatic Test machine का निरीक्षण किया गया. उक्त मशीन का आवश्यक रख रखाव तथा सुरक्षा का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया.

सदर अस्पताल परिसर में वर्षा के जल-जमाव से निपटने के लिए BMSICL से आवश्यक पत्राचार करने का निर्देश दिया गया.

पहले की अपेक्षा अभी वर्तमान में अस्पताल में बेहतर व्यवस्था पाई गई. Emergency ward में स्थित दवा के भंडार का निरीक्षण किया गया. भंडार को व्यवस्थित तरीके से संधारित करने का निर्देश दिया गया.

सदर अस्पताल में स्थित जीविका दीदी की रसोई का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में भोजन की गुणवत्ता को बेहतर करने का निर्देश दिया गया.

Chhapra:  सारण पुलिस ने बिहार एस0टी0एफ0 के सहयोग से पुलिस अभिरक्षा से 7 वर्षो से फरार अभियुक्त रविन्द्र मांझी को किया गया गिरफ्तार।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक 30.06.2023 को नगर थाना पुलिस टीम को एस०टी०एफ० के द्वारा गुप्त सूचना मिली कि पुलिस अभिरक्षा से फरार अपराधी रविन्द्र मांझी, पिता कन्हैया मांझी, सा० ताजपुर थाना जनताबाजार, जिला – सारण भगवानबाजार थाना क्षेत्र में भ्रमणशील है तथा त्वरित कार्रवाई करने से पकड़ा जा सकता है।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस टीम एव एस०टी०एफ० टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। कार्रवाई के उपरांत रविन्द्र मांझी को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त नगर थाना कांड संख्या-07 / 16, दिनांक 06.01.2016 धारा-225 भा0द0वि० सहित लूट एवं आर्म्स अधि0 के कई कांडों में वांछित था और 07 वर्षो से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र मांझी का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास:-

1. भगवानपुर थाना (जिला- सिवान) कांड संख्या- 178/14 2. भगवानपुर थाना (जिला- सिवान) कांड संख्या- 276 / 14

3. महाराजगंज थाना (जिला- सिवान) कांड संख्या-56 / 19 4. जनताबाजार थाना कांड संख्या-16/12

5. जनताबाजार थाना कांड संख्या-12 / 12

6. जनताबाजार थाना कांड संख्या-56/11

7. नगर थाना कांड संख्या-07/16

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में टीम में पु ०अ०नि० सुजीत कुमार नगर थाना, पु०अ०नि० कुमारी सिमरन, नगर थाना एवं एस०टी०एफ० टीम तथा थाना के अन्य कर्मी शामिल थे।

 

संगीत शिक्षक अभ्यर्थियों ने फूंका सीएम और शिक्षा मंत्री का पुतला

Chhapra: राज्य में शिक्षकों की बहाली को बीपीएससी ने अधिसूचना जारी की है. लेकिन इस अधिसूचना में संगीत शिक्षकों की उपेक्षा से संगीत शिक्षक अभ्यर्थी आक्रोशित है.

संगीत शिक्षक बहाली संघर्ष समिति छपरा सारण इकाई के द्वारा संगीत अभ्यर्थी के साथ हो रहे अन्याय व अनदेखी के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का पुतला दहन करके आक्रोश जताया गया.

ज्ञात हो कि विगत दिन में संगीत शिक्षक की 2043 बहाली सरकार के द्वारा लायी गयी थी मगर उसमे काफी अनियमितता व विसंगतियां देखी गयी.

बहाली में सरकारी के अधिसूचना के आधार पर TGT वालों के लिए स्नातक में 50% अंक अनिवार्य था तथा PGT वाले अभ्यर्थी के लिए स्नातकोत्तर में 50% अंक अनिवार्य किया गया था मगर दूसरी अधिसूचना में TGT बहाली को हटा दिया गया एवं दूसरी ओर PGT की योग्यता में पात्रता परीक्षा की मांग की गई जबकि इस बात से सभी अवगत हैं कि विगत 11 वर्षों से बिहार सरकार के द्वारा संगीत विषय की पात्रता परीक्षा नही हुई है.

इन्ही सभी विषयों से अत्यधित आक्रोशित होकर संगीत शिक्षक अभ्यर्थी ने पुतला दहन करके आक्रोश जताया.

पुतला दहन कार्यक्रम किया गया जिला इकाई के संयोजक प्रदीप सौरभ व प्रणव सिंह ने संयुक्त रूप से किया तथा वहां मनोज कुमार महतो, आशीष कुमार, प्रिंस पवन, रिशु पांडेय, सनी कुमार, अतुल कुमार सिंह, कुंदन कुमार, विवेक समदर्शी, राजश्री कुमारी, शेखर सुमन एवं कई अन्य संगीत अभ्यर्थी उपस्थित थे.

PATNA: बिहार में शिक्षकों की बहाली को लेकर आवेदन लिए जा रहे है. राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों की बहाली में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को भी मौका दिए जाने के सरकार के फैसले के लिए बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतर गए हैं और सरकार के इस फैसले का विरोध जता रहे हैं।

शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति को लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। लाठीचार्ज के बाद गुस्साए शिक्षक अभ्यर्थियों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।

दरअसल, बिहार सरकार ने नई अध्यापक नियमावली में संशोधन किया है। इस संशोधन के बाद अब दूसरे राज्यों के युवा भी बिहार में शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। पहले बिहार में शिक्षक बनने के लिए राज्य का निवासी होना अनिवार्य था लेकिन सरकार ने कहा है कि बिहार में गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के शिक्षक नहीं हैं ऐसे में शिक्षक बहाली में दूसरे राज्यों के युवाओं को मौका दिया जाएगा।

सरकार के इसी फैसले के खिलाफ हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतरे हैं और शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग कर रहे हैं। इसी दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारी शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया और उन्हें खदेड़ डाला। जिसके बाद शिक्षक अभ्यर्थियों ने भी पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी और पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया। बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।