भागलपुर, 24 सितंबर (हि.स.)। जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर हाई स्कूल के समीप स्थित बगीचे में बुधवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत कहलगांव थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर कहलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को घेराबंदी कर जांच शुरू की। आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई, जिससे क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल बन गया।

मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। कहलगांव एसडीपीओ वन कल्याण आनंद भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अबतक शव को पेड़ से नीचे नहीं उतारा गया है। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को सूचना दी गई है।

टीम के पहुंचने के बाद साक्ष्यों का वैज्ञानिक तरीके से परीक्षण किया जाएगा। एसडीपीओ ने कहा कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह टहलने निकले कुछ लोगों ने सबसे पहले पेड़ से लटका शव देखा। इसके बाद उन्होंने शोर मचाकर गांव के अन्य लोगों को बुलाया और फिर पुलिस को जानकारी दी।

ग्रामीणों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एफएसएल टीम के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। अधिकारी मामले की गहन जांच में जुटे हैं, जबकि स्थानीय लोग मृतक की शिनाख्त और घटना के पीछे के कारणों को जानने के लिए उत्सुक हैं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में भय और असमंजस का माहौल पैदा कर दिया है।

Chhapra: पानापुर थाना को संतोष गिरी, पिता स्व. सत्यनारायण गिरी, ग्राम-करचौलिया, थाना-पानापुर, जिला-सारण द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया था कि उनकी पत्नी की हत्या उनके भाई, मां एवं अन्य तीन व्यक्तियों द्वारा कर दी गई है।

इस आधार पर पानापुर थाना कांड सं. 253/25, दिनांक 11.08.2025, धारा 103 (1)/238/3 (5) बी.एन.एस दर्ज कर पुलिस के द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।

घटना के त्वरित उभेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था। कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी अनुसंधान, मानवीय आसूचना एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से यह तथ्य प्रकाश में आया कि वादी की पत्नी का प्रेम प्रसंग किसी अन्य युवक से चल रहा था। इस कारण वादी द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किया जाता था तथा घटना से एक दिन पूर्व उसके साथ मारपीट भी की गई थी।

उन्होंने बताया कि दिनांक 22.06.2025 को वादी की पत्नी द्वारा आत्महत्या कर ली गई। तत्पश्चात वादी ने अपने मित्र विशाल राय के साथ मिलकर शव को छिपाने के उद्देश्य से गंडक नदी में फेंक दिया। घटना के लगभग 50 दिन बाद वादी ने अपने भाई, मां एवं अन्य तीन व्यक्तियों पर झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई।

पुलिस की द्वारा अनुसंधान के दौरान घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। शव की बरामदगी हेतु गंडक नदी क्षेत्र के थानों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

पुलिस ने कांड में संलिप्त दोनों अभियुक्त (वादी संतोष गिरी एवं उसके सहयोगी विशाल राय) को गिरफ्तार कर न्यायालय में अग्रसारित किया गया है।

नई दिल्ली, 24 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार के पटना में आज हो रही कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की एक दिवसीय बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें बिहार की याद 85 साल बाद आई है। यह शुद्ध रूप से राजनीतिक लाभ से प्रेरित है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि आज पटना में सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है। पटना में सीडब्ल्यूसी की बैठक 85 साल बाद हो रही है। कांग्रेस को पटना और बिहार की सुध 85 साल के बाद आई है। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र बाबू पहले राष्ट्रपति थे और पंडित नेहरू उन्हें राष्ट्रपति नहीं बनने देना चाहते थे।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस को एकाएक बिहार में रुचि क्यों हो गई? तो पटना में कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की बैठक इनके शुद्ध राजनीतिक लाभ से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि चारा घोटाला मामले में कांग्रेस ने लालू यादव की गतिविधियों पर कभी कोई आपत्ति नहीं जताई। यह घोटाला 2,000 करोड़ रुपये का था और लालू को इसमें दोषी ठहराया जा चुका है। इस धोखाधड़ी की जवाबदेही से कोई भी बच नहीं सका। इसके अलावा, लालू जी पर रेलवे घोटाले और ज़मीन के बदले नौकरी घोटाले में आरोप पत्र दायर किया गया है। यहां तक कि तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी भी इन मामलों में आरोपित हैं।

उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस ने कभी अपनी कथित संलिप्तता के बारे में कुछ कहा है? इसलिए, मेरा दृढ़ विश्वास है कि कांग्रेस ने लगातार लालू का समर्थन किया है, जिनकी सरकार बिहार में भय, लूट, अपहरण और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि देश में बेरोज़गारी चुनावी गड़बड़ी का नतीजा है। उनकी यह टिप्पणी हाल के चुनावों तक सीमित नहीं है, बल्कि 2014 के चुनावों का संदर्भ देती प्रतीत होती है। क्या ऐसे आरोप लगाकर राहुल गांधी अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं और देश के नागरिकों की ईमानदारी पर सवाल उठा रहे हैं?

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सितंबर 2014 से मई 2025 तक लगभग 7.91 करोड़ व्यक्तियों के भविष्य निधि अंशदान में कटौती की गई है। ईपीएफओ के आंकड़ों के अनुसार, यह दर्शाता है कि इस अवधि के दौरान लगभग 8 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है।

पटना, 24 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस की ओर से पूर्व घाेषित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी)की बैठक बुधवार काे पटना में शुरू हाे चुकी है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक सदाकत आश्रम में हाे रही है। इस बैठक में कांग्रेस के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सीडब्ल्यूसी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं। हालांकि , पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद प्रियंका गांधी बैठक में शामिल नहीं हुई।

बैठक में उन राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और कई पूर्व केंद्रीय मंत्री भी मौजूद हैं, जहां कांग्रेस की सरकार है।

बैठक में लिये जायेंगे ये अहम फैसले

बिहार में आगामी कुछ ही दिनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। लिहाजा, इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसमें बिहार से जुड़े कई बड़े निर्णय लिए जाने की संभावना है, जिनमें शिक्षा, बेरोजगारी, पलायन और महिलाओं के लिए योजनाओं से संबंधित अहम फैसले भी शामिल हो सकते हैं। बैठक के बाद विशेष घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।

घोषणा पत्र जारी करने के दौरान महागठबंधन के घटक दलों के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे, जिनमें तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी शामिल हैं।

आज का पंचांग
दिनांक 24/09/2025 बुधवार
आश्विन शुक्लपक्ष तृतीया
पूर्ण रात्रि तक
नक्षत्र चित्रा
संध्या :04:16 उपरांत स्वाति
चन्द्र राशि तुला
विक्रम सम्वत :2082
सूर्योदय 05:39 सुबह
सूर्यास्त :05:44 संध्या
चंद्रोदय : 07:36 सुबह
चंद्रास्त : 06:59 संध्या
ऋतू :शरद
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
लाभ 05:36 सुबह 07:09 सुबह,
अमृत 07:09 सुबह 08:40 सुबह
काल 08:40 सुबह 10:11 सुबह
शुभ 10:11 सुबह 11:41 सुबह
रोग 11:41 सुबह 01:12 दोपहर
उद्देग 01:12 दोपहर 02:42 दोपहर
चर 02:42 दोपहर 04:13 संध्या
लाभ 04:13 संध्या 05:44 संध्या
लगन :शरद
सुबह 07:24 उपरांत तुला लगन
राहुकाल
सुबह 11:41 से 01:12 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:18 से 12:06 दोपहर
दिशाशूल उत्तर
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले धनिया खाकर यात्रा करे लाभ होगा .

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आंखों को चोट व रोग से बचाएं। कीमती वस्तु गुम हो सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। हल्की हंसी-मजाक किसी से भी न करें। नकारात्मकता रहेगी। अकारण क्रोध होगा। फालतू खर्च होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। बेवजह कहासुनी हो सकती है।

लकी नंबर 2 लकी कलर संतरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। मस्तिष्क पीड़ा हो सकती है। घर-बाहर सहयोग प्राप्त होगा। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। बेरोजगारी दूर होगी। अचानक कहीं से लाभ के आसार नजर आ सकते हैं। किसी बड़ी समस्या से निजात मिलेगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर महरूम

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
किसी भी निर्णय को लेने में जल्दबाजी न करें। भ्रम की स्थिति बन सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। थकान व कमजोरी महसूस होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है।
लकी नंबर 6 लकी कलर फिरोजा

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जल्दबाजी में कोई काम न करें। पुराना रोग परेशानी का कारण बन सकता है। कोई आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। कुंआरों को वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। प्रयास सफल रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में उन्नति होगी। व्यापार लाभदायक रहेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर हरा

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में कमी रह सकती है। दु:खद समाचार की प्राप्ति संभव है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। बेवजह विवाद की स्थिति बन सकती है। प्रयास अधिक करना पड़ेंगे।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। व्यापार मनोनुकूल रहेगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
लकी नंबर 2लकी कलर आसमानी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रोजगार में वृद्धि तथा बेरोजगारी दूर होगी। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। संचित कोष में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। शेयर मार्केट में सोच-समझ्कर निवेश करें। संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। झंझटों से दूर रहें।
लकी नंबर 9 लकी कलर भूरा

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कोर्ट व कचहरी में लंबित कार्य पूरे होंगे। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। भाग्य का साथ रहेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर लाल

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बोलचाल में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। प्रतिद्वंद्विता कम होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे बाद में पछताना पड़े।
लकी नंबर 4 लकी कलर केशरी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। कोर्ट व कचहरी के अटके कामों में अनुकूलता आएगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें। चोट व रोग से बचें। सेहत का ध्यान रखें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। लाभ में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर नीला

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कोई पुरानी व्याधि परेशानी का कारण बनेगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। कोई बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। किसी विशेष क्षेत्र में सामाजिक कार्य करने की इच्छा रहेगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर सफेद

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल लाभ देगी। लाभ के मौके बार-बार प्राप्त होंगे। विवेक का प्रयोग करें। बेकार बातों में समय नष्ट न करें। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में तरक्की के योग हैं। व्यापार की गति बढ़ेगी। लाभ में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: आगामी विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने की तैयारी को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में आज विधानसभा वार नामित नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में चुनाव संबंधी विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नोडल पदाधिकारियों को असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने और कानून का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

बैठक में विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई—

  • लंबित वारंट/कुर्की मामलों का त्वरित निष्पादन और भगोड़ों की गिरफ्तारी।

  • लाल वारंट/बेतामिला वारंट सूची का शीघ्र निष्पादन।

  • चुनाव ड्यूटी हेतु बलों का आवासन, आवश्यक संसाधनों एवं सामग्रियों की उपलब्धता।

  • मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, क्रिटिकल/नॉन-क्रिटिकल केन्द्रों और भेद्य पॉकेट्स की पहचान।

  • Vulnerability Mapping, सेक्टर पुलिस ऑफिसरों की ब्रिफिंग और मॉनिटरिंग।

  • एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई एवं निरोधात्मक कदम जैसे नोटिस तामिला, बंधपत्र कार्रवाई, कैम्प कोर्ट आदि।

  • शराब तस्करी पर रोक हेतु विशेष छापामारी अभियान, गिरफ्तारी एवं बरामदगी।

  • जातीय/साम्प्रदायिक हिंसा व पुलिस पर हमले से जुड़े मामलों में त्वरित गिरफ्तारी।

  • चेकपोस्ट, नाका एवं विभिन्न निगरानी टीमों की गतिविधियों की समीक्षा।

  • आर्म्स अनुज्ञप्तियों का सत्यापन, जमा/जप्ति एवं आर्म्स दुकानों की जांच।

  • अंतर्राज्यीय व अंतरजिला समन्वय बैठकें कर अपराध नियंत्रण पर बल।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्यों से संबंधित हर स्तर पर सजग रहने तथा नियमित रूप से प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान विधि-व्यवस्था कायम रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और किसी भी परिस्थिति में जनता में भय या असुरक्षा का माहौल नहीं बनने दिया जाएगा।

Chhapra: सारण के एसएसपी का फेक फेसबुक प्रोफाइल बना कर ठगी करने वाले 4 साइबर अपराधियों को पुलिस ने भागलपुर एवं राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया है। 

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर -1 राम पुकार सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से वरीय पदाधिकारियों का फर्जी प्रोफाइल बनाकर आम लोगों से पुराना सामान बेंचने के नाम पर रूपये की धोखाधड़ी की जा रही थी। जिस संबंध में सारण साइबर थाना कांड सं.-245/24 अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। तकनीकी अनुसंधान के क्रम प्राप्त आसूचना के आधार पर पूर्व में दिनांक-17.09.25 को भागलपुर से 2 अभियुक्त (हर्ष राज एवं प्रियांशु राज) को गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि उपर्युक्त दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा यह बताया गया कि ये लोग गाँव में घूम-घूम कर सिम कार्ड बेचते थे तथा जिसको सिम कार्ड देते थे उसके उसी आधार तथा पहचान पर दूसरा सिम कार्ड भी घोखाधड़ी से एक्टिवेट कर लेते थे। तत्पश्चात उक्त सीम को राजस्थान में ले जाकर साइबर अपराधियों के हाथों बेच देते थे।

उन्होंने बताया कि उसी सिम कार्ड का प्रयोग राजस्थान अलवर के साइबर अपराधियों द्वारा सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक के फर्जी फेसबुक आइडी बनाने में किया गया था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त हर्ष राज के निशानदेही पर राजस्थान के जिला अलवर से फर्जी सिम खरिदने तथा एसएसपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने वाले दो अभियुक्त मुन्फेद खान तथा अजहरुद्दिन खान को गिरफ्‌तार किया गया है।

पुलिस ने इस कांड में अबतक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनमें हर्ष राज, पिता-जयप्रकाश मंडल, साकिन अभिया बाजार, थाना-गोपालपुर, जिला-भागलपुर, प्रियांशु राज, पिता-गया प्रसाद, साकिन अठगामा, थाना-घोघा, जिला-भागलपुर, मुन्फेद खान, पिता-बुद्धि खान, साकिन-ओडेला, थाना-रामगढ़, जिला-अलवर, राजस्थान और अजहरुद्दिन खान, पिता-मम्मन खान, साकिन-बड़ी पोखर, थाना-रामगढ़, जिला-अलवर, राजस्थान शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मोबाइल-04, सिम -124, वीआई सिम-51 (अनएक्टिवेटेड सिम) और एयरटेल का नया सिम का कवर-73 बरामद किया गया है।

Chhapra: अग्रवाल कुल के प्रवर्तक, समाज के संस्थापक, अग्रोहा नरेश, दानवीर, प्रेम, शांति एवं अहिंसा के समर्थक महाराजा अग्रसेन की जयंती उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ छपरा के महाराजा अग्रसेन भवन में मनाई गई। जिसमें शहर के अग्रवाल समाज के लोगों ने महाराजा अग्रसेन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवनी एवं आदर्शो को याद किया। 

इस अवसर पर अग्र बंधुओं ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर इस विशेष दिवस की शुभकामनाएं दीं और इस माध्यम से आपसी प्रेम को पुनः मजबूत किया.

कार्यक्रम संयोजक आदित्य अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि महाराजा अग्रसेन का जन्म नवरात्र के प्रथम दिवस पर हुआ था, वे बचपन से ही परम दयालु, समाजवाद के समर्थक एवं हिंसा विरोधी थे। एक यज्ञ के दौरान डरे हुए पशु को देखकर उनके मन में उस पशु के प्रति सहानुभूति प्रकट हुई और उन्होंने यज्ञ को अधूरा छोड़कर उसकी बलि देने से इंकार कर दिया। तत्पश्चात उन्होंने क्षत्रिय धर्म को त्याग कर वैश्य धर्म अपना लिया, आज भी अग्रवाल समाज उनके आदर्शो को मानकर हिंसा से दूर रहता है एवं प्रेम, शांति और व्यापार कुशलता के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है.

कार्यक्रम का संचालन राजीव रंजन अग्रवाल उर्फ राजू अग्रवाल ने आगंतुक अग्र बंधुओं को महाराजा अग्रसेन जी का सम्मान वस्त्र देकर किया और समाज के लोगों से हर माहौल में एकजुट होने का अनुरोध किया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनमोहन दास अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, राजीव रंजन अग्रवाल उर्फ राजू अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, विजय अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, निकेत अग्रवाल, देवांश अग्रवाल, शिवांश अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, लेखराज अग्रवाल, अभिषेक मित्तल, विशाल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, चिति रानी अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे.

New Delhi, 23 सितंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला खिलाड़ियों ने आईसीसी की नवीनतम वनडे महिला खिलाड़ी रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो विकेट लेने वाली भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा दो स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें (651) स्थान पर पहुंच गई हैं।

क्रांति गौड़ ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शानदार शुरुआत जारी रखी है

आईसीसी के अनुसार पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के साथ चारों देशों के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों श्रृंखलाओं में रनों का अंबार लगा। भारतीय तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ (23 पायदान ऊपर 39वें स्थान पर) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शानदार शुरुआत जारी रखी है, जबकि इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन (795 रेटिंग अंक) आगामी विश्व कप से पहले शीर्ष रैंकिंग वाली एकदिवसीय गेंदबाज़ के रूप में 85 अंकों की बढ़त बनाए हुई हैं।

शीर्ष पर अभी भी स्मृति मंधाना काफी आगे हैं

दक्षिण अफ्रीका की अयाबोंगा खाका प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद लाहौर में 36 रन देकर 2 विकेट लेने के बाद तीन पायदान ऊपर 15वें (548 अंक) स्थान पर पहुंच गईं। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ ताज़मीन ब्रिट्स ने महिला वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में सबसे उल्लेखनीय सुधार किया है। लाहौर में प्रोटियाज़ सीरीज़ जीत में लगातार दो नाबाद शतकों की बदौलत वे 15 स्थान ऊपर छठे (669 रेटिंग अंक) पर पहुंच गईं। 2025 कैलेंडर वर्ष में ब्रिट्स का वनडे में औसत 91.85 है और उन्होंने 94.14 के स्ट्राइक रेट से 643 रन बनाए हैं। सितंबर 2023 की शुरुआत में 73वें स्थान पर रहने वाली प्रोटियाज़ बल्लेबाज़ ने बेहतरीन बढ़त हासिल की है।

इस बीच, पाकिस्तानी बल्लेबाज सिदरा अमीन ने 10 स्थान की छलांग लगाई है, उन्होंने तीन मैचों में 121, नाबाद 122 और नाबाद 50 रन बनाए थे। अमीन की 636 अंकों की रेटिंग उनके करियर की सर्वोच्च रेटिंग। वह अब 13वें स्थान पर है, जो शीर्ष 10 स्थान से केवल 19 अंक दूर है। इस बीच, बेथ मूनी ने दो स्थान (727 अंक) ऊपर चढ़कर शीर्ष दो पर जगह बनाई है, हालांकि शीर्ष पर अभी भी स्मृति मंधाना काफी आगे हैं, जिन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में लगातार दो शतकों के बाद अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग 818 पर पहुंच गई हैं।

क्रिकेट विश्व कप में नीचे की ओर जाने वाली अन्य बड़ी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वोल (28 स्थान ऊपर 61वें स्थान पर) और पाकिस्तान की नतालिया परवेज शामिल हैं, जो दूसरे वनडे में अर्धशतक की बदौलत शीर्ष 100 से बाहर रहते हुए 54 स्थान ऊपर आ गई हैं। अफ्रीका की मारिजाने कप आईसीसी महिला वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में ऐश गार्डनर के करीब पहुंच गईं,वह हेले मैथ्यूज को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान (420) पर पहुंच गईं, जिन्होंने लगातार दो मैचों में शतक और दो विकेट लिए, जबकि उनकी टीम की साथी क्लो ट्रायोन ने स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों में अपना जलवा दिखाया और श्रृंखला में दो विकेट लिए। ताहलिया मैकग्राथ, गेंद से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की बदौलत नौ स्थान ऊपर चढ़कर 30वें (128 अंक) स्थान पर पहुंच गईं, वह भी एक बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार दिख रही हैं।

Patna: बिहार की राजनीति में इन दिनों हलचल मची हुई है. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर पर ₹100 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज कराया है। ये कार्रवाई प्रशांत किशोर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद की गई है. प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर 200 करोड़ घोटाला ओर जमीन के हेराफेरी का आरोप लगाया था।

दरअसल प्रशांत किशोर ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चार बड़े नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे. इन नेताओं में बीजेपी के मंगल पांडे, सम्राट चौधरी, संजय जायसवाल के साथ-साथ जेडीयू के नेता अशोक चौधरी का नाम भी शामिल था।

देना होगा सबूत

कानूनी नोटिस के जरिए प्रशांत किशोर को आरोपों पर एक हफ्ते के अंदर सबूत देने के लिए कहा गया है। या फिर सबके सामने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिखित या बोलकर माफी मांगेंने के लिएकहा गया है. नोटिस में लिखा है, ‘अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो हमारे क्लाइंट को आपके खिलाफ पुलिस केस और मानहानि का केस करना पड़ेगा। इसके लिए वह आपसे हर्जाने के तौर पर ₹100 करोड़ देने होंगे।

आरोपों को बताया झूठा

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे और भ्रामक हैं। अशोक चौधरी ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने प्रशांत किशोर के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। इसके तहत उन्हें 17 अक्टूबर 2025 को न्यायालय में पेश होने का बुलावा भी दिया गया था। अशोक चौधरी ने आरोप लगाया कि न्यायालय से बुलावा मिलने के बाद प्रशांत किशोर डर गए और उसी डर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झूठे और गलत आरोप लगाने लगे। उन्होंने कहा कि जिस 200 करोड़ रुपये की संपत्ति का हवाला दिया जा रहा है, वह पूरी तरह गलत है।

Chhapra:  राजेंद्र कॉलेज, छपरा में रेड रिबन क्लब एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एचआईवी एड्स के संदर्भ में इंटेंसिफ़ाइड जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के संदर्भ में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पांडेय ने के प्रेरक संदेश में कहा कि एचआईवी एड्स जैसी बीमारियों के प्रति समाज में अब भी भ्रांतियां मौजूद हैं। आवश्यक है कि युवाओं को सही जानकारी मिले और वे जागरूक नागरिक बनकर समाज में स्वस्थ वातावरण तैयार करें। कार्यक्रम में छात्रों को एचआईवी संक्रमण के कारण, उसके लक्षण, बचाव के उपाय तथा इलाज की आधुनिक सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

विशेषज्ञों ने बताया कि यह बीमारी स्पर्श, भोजन या साथ रहने से नहीं फैलती, बल्कि असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त चढ़ाने, नशा करने हेतु सुई का साझा उपयोग करने जैसी स्थितियों से फैलती है।

नोडल अधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को जागरूक बनाना और समाज में एचआईवी एड्स को लेकर व्याप्त मिथकों को दूर करना है। यदि समय रहते जांच और उपचार प्रारंभ हो जाए तो संक्रमित व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक डॉ. धनंजय आज़ाद, डॉ. प्रवीण कुमार भास्कर, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. सुशील कुमार सिंह, स्वयंसेवक रोबिन, श्वेता, रुचि समेत कई छात्र-छात्राएँ एवं सेहत केंद्र के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे समाज में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाएँगे और भेदभावमुक्त वातावरण बनाने में सहयोग करेंगे।

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 13 स्थित एसबीआई कॉलोनी, भगवान बाजार इलाका इन दिनों भारी गंदगी और बदइंतजामी का शिकार बना हुआ है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में न तो नियमित सफाई हो रही है और न ही जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था है। बरसात के दिनों में यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब घरों के बाहर पानी और गंदगी का अंबार लग जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में नाला निर्माण नहीं होने के कारण गंदा पानी जमा हो जाता है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद नगर निगम की ओर से स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे लोगों को दुर्गंध और बीमारियों के बीच जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है।

न मुख्य नाला से जुड़ाव, न निकासी की व्यवस्था

इस संबंध में वार्ड 13 के पार्षद हेमंत कुमार ने बताया कि एसबीआई कॉलोनी के इस हिस्से में बने नालों का जुड़ाव न तो उत्तर दिशा के किसी मुख्य नाले से है और न ही दक्षिण दिशा में कोई निकासी की व्यवस्था है। ऐसे में जब पानी भरता है, तो वह महीनों तक जमा रहता है। पार्षद ने बताया कि उन्होंने निगम को कई बार इस दिशा में योजना बनाकर कार्य शुरू करने की मांग की है, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है।

वार्ड पार्षद ने यह भी कहा कि वे समय-समय पर अपनी ओर से सफाई अभियान चलवाते हैं, लेकिन जब तक स्थायी समाधान नहीं होगा, तब तक स्थिति में सुधार संभव नहीं है। उनका मानना है कि एक समर्पित योजना बनाकर यदि इस नाले को किसी बड़े नाले से जोड़ा जाए, तो इस समस्या से निजात मिल सकती है।

नागरिकों ने जताया आक्रोश

स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वार्ड में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। “हम लोग शहर के अंदर रह रहे हैं या किसी उपेक्षित गांव में?” ऐसा सवाल करते हुए एक स्थानीय महिला ने बताया कि बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

समस्या का समाधान कब?

इस पूरे मामले में सवाल यह उठता है कि आखिर नगर निगम कब जागेगा? स्थानीय प्रतिनिधियों की ओर से समस्या को लेकर पहल तो की जा रही है, लेकिन जब तक निगम स्तर से ठोस योजना नहीं बनाई जाएगी, तब तक हालात जस के तस बने रहेंगे।

इस इलाके के लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द नाला निर्माण और नियमित सफाई की ठोस व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें इंसान की तरह जीने का हक मिल सके।

हालांकि छपरा नगर क्षेत्र के अधिकांश मुहल्लों में लोग साफ सफाई की समस्या से जूझ रहे हैं। जबकि निगम प्रशासन सफाई के दावे कर रहा है और उसपर हर महीने कई लाख रूपये खर्च भी किए जा रहे हैं।