आज का पंचांग
दिनांक 17 /07/2023 सोमवार
श्रावण कृष्णपक्ष अमावस्या
रात्रि 12 :01 उपरांत प्रतिपदा (18 जुलाई 23 )
नक्षत्र : पुनवर्सु
पूर्ण रात्रि
चन्द्र राशि: मिथुन
रात्रि 10 :32 उपरांत कर्क
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:09 सुबह,
सूर्यास्त :06:42 संध्या
चंद्रोदय : नहीं है
चंद्रास्त: 06:44 दोपहर
लगन : मिथुन 05:12 सुबह
उपरांत कर्क लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
अमृत :05:09 सुबह 06:50 सुबह
काल :06:50 सुबह 08:32 सुबह,
शुभ :08:32 सुबह 10:14 सुबह ,
रोग :10:14 सुबह11:56 सुबह,
उद्देग :11:56 सुबह 01:37 दोपहर
चर :01:37 दोपहर 03:19 दोपहर,
लाभ :03:19 दोपहर 05:01 संध्या,
अमृत :05:01 संध्या 06:42 संध्या,
राहुकाल:
सुबह 06 :50 से 08:32 सुबह
अभिजित मुहूर्त :
सुबह11:28 से 12:23 दोपहर
दिशाशूल : पूर्व

आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा। किसी बड़ी समस्या से मुक्ति मिल सकती है।
लकी नंबर 4,लकी कलर कला

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। यश बढ़ेगा। दूर से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। घर में मेहमानों का आगमन होगा। कोई मांगलिक कार्य हो सकता है।
लकी नंबर1,लकी कलर लाल

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक कार्यों में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। नौकरी में प्रशंसा होगी। कार्यसिद्धि होगी। प्रसन्नता रहेगी। चोट व रोग से बचें।
लकी नंबर 5, लकी कलर नीला

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
राजभय रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। यात्रा में जल्दबाजी न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है।
लकी नंबर 7,लकी कलर नारंगी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। किसी वरिष्ठ प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा।
लकी नंबर 2,लकी कलर हरा

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शत्रु पस्त होंगे। सुख के साधनों की प्राप्ति पर व्यय होगा। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे।
लकी नंबर 3,लकी कलर पिला

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
शरीर में कमर व घुटने आदि के दर्द से परेशानी हो सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। शत्रुभय रहेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे।
लकी नंबर 5,लकी कलर सलेटी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कुसगंति से बचें। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। पुराना रोग उभर सकता है। किसी दूसरे व्यक्ति की बातों में न आएं। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें।
लकी नंबर 3,लकी कलर गुलाबी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

धार्मिक अनुष्ठान पूजा-पाठ इत्यादि का कार्यक्रम आयोजित हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। मानसिक शांति रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। समय अनुकूल है।
लकी नंबर 4,लकी कलर पिला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
सुख के साधन प्राप्त होंगे। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक काम करने की इच्छा रहेगी।
लकी नंबर1,लकी कलर संतरी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा।
लकी नंबर 9,लकी कलर सफेद

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पुराना रोग उभर सकता है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। स्वाभिमान को ठेस लग सकती है।
लकी नंबर 8 ,लकी कलर भूरा

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

राजेंद्र महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन

Chhapra: राजेन्द्र महाविद्यालय मे चतुर्थ सेमेस्टर 2018-20 & 2019-21 का विदाई समारोह का आयोजन किया गया. आगत अतिथियों का स्वागत स्नेहा कुमारी, गजेंद्र कुमार ने किया.

इस कार्यक्रम मे राजेन्द्र महाविद्यालय के प्राचार्य डा.सुशील कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों का उज्जवल भविष्य की कामना कि और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने और ऊंचाइयों तक पहुंचने की प्रेरणा दी.

उन्होंने कहा कि जिंदगी में सफल होने के लिए सपने बड़े होने चाहिए और उसे पूरा करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रयास भी किया जाना चाहिए. इसके बाद राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्षा डॉ पूनम ने कहा कि शिक्षा की सार्थकता तभी है जब आप मानवीय मूल्यों के साथ संपूर्ण जीवन को जीते हैं और समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान देते हैं. सीनियर्स छात्रों ने जूनियर से अपनी खट्टी मीठी यादें भी साझा की.

विदाई समारोह के कोई जूनियर और सीनियर एक दूसरे से गले मिलकर भावुक भी हुए और आगे भी मिलते रहने का वादा किया. इस अवसर पर राजनीति विज्ञान के डॉ अलोक वर्मा, डॉ कन्हैया प्रसाद, डॉ गौरव कुमार, डॉ महफुज आलम, डॉ इकबाल ने सभी छात्रों का अभिवादन किया और उज्जवल भविष्य की कामना की. इसी बीच छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचारों को रखा.

इस कार्यक्रम उपस्थित महिमा कुमारी, प्रतिभा मिश्रा, अनुराधा वर्मा, पुजा कुमारी, चंदन कुमार, अंजली कुमारी एवं अन्य छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे.

सारण के लाल प्रमोद बने वॉलीबॉल विश्वकप में भाग लेने वाली इन्डिया टीम के प्रशिक्षक 

दो से 11 अगस्त तक अर्जेंटीना में होगा जूनियर वर्ल्ड कप 

गुजरात के भावनगर में चल रहा है ट्रेनिंग कैंप 

Chhapra: सारण के लाल और बिहार पुलिस के प्रशिक्षक प्रमोद कुमार सिंह को वॉलीबाल के विश्वकप में भाग लेने वाली भारतीय टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है. श्री सिंह 14 जुलाई से भावनगर गुजरात में शुरू हुए जूनियर विश्वकप वालीबॉल के लिए इन्डिया टीम को प्रशिक्षण दे रहे हैं.

विदित हो कि अर्जेंटीना में 2 से 11 अगस्त तक आयोजित जूनियर विश्वकप के लिए भारतीय टीम ने एशिया चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग राउंड में अहर्ता प्राप्त किया है. इन्डिया टीम में बिहार के दो खिलाड़ी अनुज कुमार सिंह एवम सुशांत भी शामिल हैं. ज्ञात हो कि भारत 22 वर्षो के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई हुआ है. प्रशिक्षक श्री प्रमोद ने बताया कि यह गौरव की बात है कि मैं छपरा का बेटा हूं. मुझे देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. उन्होंने बताया कि विश्वकप में भारत को मेडल दिलाना उनकी प्राथमिकता है. इसके लिए सभी खिलाड़ी जी जान से मेहनत कर रहे हैं.

प्रमोद के इन्डिया टीम का प्रशिक्षक नियुक्त होने पर सारण के वरिष्ठ खिलाड़ी रमेश कुमार सिंह, क्रिकेट संघ के इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी के संयोजक संजय कुमार सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष अनु सिंह, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, संजीव कुमार, मुनमुन, अमित कुमार सिंह, धर्मेंद्र चौहान, संजीव सिंह बेगूसराय, रानू, सुरेश प्रसाद सिंह, सुनील सिंह, पंकज कश्यप सहित सभी खेलसंघो ने बधाई देते हुए भारतीय टीम को शुभकामना दी है.

मसरख चैनपुर बंगरा रेल ओवर ब्रिज का सांसद ने किया उद्घाटन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा महाराजगंज-मशरख रेल खण्ड पर सागर सुल्तानपुर हाल्ट -मशरख स्टेशन के मध्य किमी सं-39/1-2 पर स्थित रेलवे क्रासिंग संख्या 14 सी पर लगने वाले ट्रैफिक जाम के निवारण एवं ट्रेनों के सुगम परिचालन को लेकर सड़क उपरिगामी पुल का उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा फलक अनावरण कर किया गया.

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में मशरख के चैनपुर बंगरा में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण करने लिए रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा इसके पूर्व रेलवे क्रासिंग संख्या 14 सी जो की नेशनल हाई-वे सं 227A जो गोपालगंज से छपरा एवं सीवान से पटना आने-जाने वाले लगभग 15000 सड़क वाहनों को लम्बे जाम में फंसना पड़ता था.

मशरख के इस नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज के खुल जाने से मशरख सहित आस-पास क्षेत्र के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि मशरख से गुजरने वाले लाखों लोगों को भी अब सीवान, छपरा, गोपालगंज एवं महराजगंज से आने-जाने में बहुत सुविधा होगी. विशेष रूप से मशरख एवं महराजगंज ग्रामीण अंचल से इलाज, शिक्षा एवं व्यापार के लिए उक्त महानगरों में जाने वाले सड़क यात्रियों को इसका पूरा लाभ मिलेगा.

इसके साथ उन्होंने बताया कि वैसे तो उपरिगामी पूल के निर्माण में होने वाला व्यय में केन्द्र एवं राज्य का बराबर योगदान किया जाता है, किन्तु इस उपरिगामी पूल के निर्माण में कुल व्यय 35 करोड़ पूर्ण रूप से केन्द्र सरकार द्वारा दिया गया है.

इसके लिए मैं रेलमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिन्होंने ने मेरे अनुरोध पर अल्प समय मे इस परियोजना को मूर्त किया जिसके सकारात्मक परिणाम भविष्य में परिलक्षित होंगे.

इसके पूर्व वाराणसी मंडल के मुख्य परियोजना प्रबंधक कौशलेश सिंह ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को अपने बहुमूल्य समय में से इस कार्यक्रम के लिए समय निकालने के लिए आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया.

इसके साथ ही अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने बताया कि जनता की माँग एवं महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा जनता की सुविधा हेतु महाराजगंज- मसरख रेल खण्ड पर किमी सं-39/1-2 एवं नेशनल हाई वे 227A की रेलवे क्रासिंग संख्या 14 सी पर लगने वाले जाम से निजात पाने हेतु रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया है.

उन्होंने बताया की इस रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण से महाराजगंज समेत आस-पास की जनता को भी सीवान, छपरा, गोपालगंज एवं पटना तक सड़क यात्रा में समय की बचत होगी और सड़क यात्रियों को बहुत सुविधा होगी.

इसके साथ ही महाराजगंज-मसरख रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों के परिचालन समयपालन में सुधार होगा जो प्रायः गेट जाम के कारण गेट सिगनल लाल होने के कारण विलम्बित होतीं थीं. इस ब्रिज के खुल जाने से क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ रेलवे को भी गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन में सुविधा होगी साथ ही संरक्षा बढ़ेगी और फटक पर दुर्घटना की सम्भावना समाप्त हो गयी हैं.

गंडामन कांड की दसवीं बरसी पर अभिभवकों ने अपने बच्चों को किया याद, हवन पूजन कर आत्म की शांति के लिए की प्रार्थना

Chhapra: जिले के मशरख प्रखंड स्थित धर्मासती गंडामन गांव में मध्यान्ह भोजन खाने से 10 वर्ष पूर्व 23 बच्चों की मौत की पुण्यतिथि मनाई गई. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गंडामन के परिसर में बने समाधि स्थल मृत बच्चों के माता और पिता ने हवन कर पुण्यतिथि मनाई.

इस अवसर पर अभिभावकों ने अपने मृत बच्चों के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करते हुए पूजा अर्चना की. धर्मासती गंडामन कांड के 10 वर्ष पूरे हो चुके हैं.

स्थानीय लोगों की माने तो सरकार ने इस हृदय विदारक घटना के बाद जो घोषणाएं की वह इमारतें बनाने के बाद भूल गई. गांव आज भी बदहाल हाल है. वही स्थित ह्रदय विदारक घटना में धीरे-धीरे प्रशासनिक सहभागिता भी समाप्त हो चुकी है.

स्थानीय लोगों एवं मृत बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि वर्ष 2013 के बाद एक 2 वर्षों तक जिलाधिकारी से लेकर जिला स्तर के कई पदाधिकारी पुण्यतिथि पर आते थे, धीरे-धीरे अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी आने लगे, लेकिन विगत 2 वर्षों से अब प्रखंड स्तर के पदाधिकारी भी बच्चों की पुण्यतिथि पर नहीं आते हैं.

अभिभावकों का कहना है कि आज दसवीं बरसी है लेकिन सिर्फ मसरख के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अलावे यहां कोई नहीं आया. जिलाधिकारी एवं जिला स्तर के पदाधिकारी को कौन कहे स्थानीय बीडीओ और सीओ भी 10वीं बरसी पर नहीं पहुंचे और ना ही किसी तरह का प्रशासनिक आयोजन होता है.

सभी अभिभावकों की सहभागिता से पुण्यतिथि पर पूजा पाठ एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें शामिल होकर होकर पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और अपने बच्चों को याद किया.

 

Chhapra: बिहार सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों का तबादला किया है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

अधिसूचना के अनुसार मोहम्मद मुमताज आलम सारण के अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी होंगे। वही निवर्तमान अपर समाहर्ता डॉ गगन प्रबंध, निदेशक बिहार राज्य भंडार निगम, सहकारिता विभाग में स्थानांतरित किए गए हैं।

आज का पंचांग
दिनांक 16 /07/2023 रविवार
श्रावण कृष्णपक्ष चतुर्दशी
रात्रि 10:08 उपरांत अमावस्या
नक्षत्र : आद्रा
रात्रि 02:39 उपरांत पुनवर्सु (17 जुलाई 23 )
चन्द्र राशि: मिथुन
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:08 सुबह,
सूर्यास्त :06:43 संध्या
चंद्रोदय :04:22 सुबह (17 जुलाई 23)
चंद्रास्त: 05:56 दोपहर
लगन : मिथुन 05:15 सुबह
उपरांत कर्क लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
उद्देग :05:08 सुबह 06:50 सुबह
चर :06:50 सुबह 08:32 सुबह,
लाभ :08:32 सुबह 10:14 सुबह ,
अमृत :10:14 सुबह11:55 सुबह,
काल :11:55 सुबह 01:37 दोपहर
शुभ :01:37 दोपहर 03:19 दोपहर,
रोग :03:19 दोपहर 05:01 संध्या,
उद्देग :05:01 संध्या 06:43 संध्या,
राहुकाल:
संध्या 05:01से 06:43सुबह
अभिजित मुहूर्त :
सुबह11:28 से 12:23 दोपहर
दिशाशूल : पच्छिम

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा मनोरंजक रहेगी। कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। समय अनुकूल है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। आज के दिन आपके कुछ नए दोस्त बन सकते हैं लेकिन जल्दबाजी से बचे और सब कुछ पहली बार में साँझा ना करे। घर में आपको कुछ सरप्राइज भी मिल सकता है।
लकी कलर
नीला
लकी नंबर
7
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। किसी बड़े काम को करने की योजना बनेगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। व्यापार लाभदायक रहेगा।आज के दिन बाहर जाने से बचें क्योंकि दुर्घटना होने की संभावना प्रबल है। अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और घर का खाना ही खाएं।
लकी कलर
भूरा
लकी नंबर
4
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मित्रों का सहयोग करने का मौका प्राप्त होगा। मेहनत का फल मिलेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें।परिवार का माहौल धार्मिक रहेगा और घर में कोई पूजा या अनुष्ठान हो सकता है। सभी सदस्यों का आपसी प्रेम बढ़ेगा और आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी।
लकी कलर
ग्रे
लकी नंबर
2

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
विवाद को बढ़ावा न दें। कानूनी अड़चन से सामना हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। दौड़धूप से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।कुछ दिनों से यदि कोई बात मन में हैं जो आप किसी के साथ साझा नहीं कर पा रहे हैं तो आज के दिन उसे कह दे। परिणाम बेहतर रहेंगे और मन भी शांत होगा।
लकी कलर
लाल
लकी नंबर
4
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। काम से संबंधित यात्रा के योग बन सकते है और यह आपके भविष्य के लिए बेहतर सिद्ध होगा। किसी को पहले से ही सब बात कहने से बचे।
लकी कलर
आसमानी
लकी नंबर
9
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

स्थायी संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। भाग्य अनुकूल है।व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। शत्रुओं का पराभव होगा। किसी व्यक्ति की बातों में न आएं।अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे।
लकी कलर
पीला
लकी नंबर
5
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
किसी व्यक्ति विशेष का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नौकरी में मातहतों से अनबन हो सकती है। थोड़ी सुस्ती रहेगी और काम करने का मन कम करेगा। शाम को किसी से भेंट हो सकती है लेकिन आपका ध्यान कही और ही लगा रहेगा।
लकी कलर
काला
लकी नंबर
8
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें। किसी भी प्रकार के विवाद में न पड़ें।अपने पार्टनर के साथ संबंध मजबूत बनेंगे और आप उनके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे जिससे दोनों के बीच प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी।
लकी कलर
सफेद
लकी नंबर
6
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
तीर्थदर्शन की योजना फलीभूत होगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। आत्मशांति रहेगी। यात्रा संभव है। व्यापार ठीक चलेगा। संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे। आज के दिन अपने शब्दों का चुनाव सही से करे अन्यथा बात बिगड़ सकती है। आपकी कोई बात किसी को बुरी भी लग सकती हैं इसलिये अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे।
लकी कलर
संतरी
लकी नंबर
2
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कार्यस्थल पर परिवर्तन की योजना बनेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। ऐश्वर्य व आरामदायक साधनों पर व्यय होगा।घर में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। आपके माता-पिता आपसे नाराज़ रह सकते है। इसलिये आत्म-विश्लेषण अवश्य करे और किसी बात पर तुरंत प्रतिक्रिया ना दे।
लकी कलर
हरा
लकी नंबर
5
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। शेयर मार्केट में जल्दबाजी न करें। व्यापार लाभदायक रहेगा।प्राइवेट जॉब वालो को आज के दिन संभलकर काम करने की आवश्यकता हैं। ऑफिस की राजनीति से दूर रहे वरना वह आपके लिए ही उल्टी पड़ेगी।
लकी कलर
आसमानी
लकी नंबर
2

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च होगा। किसी के व्यवहार से क्लेश होगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा।प्रेमी जोड़ो के लिए आज का दिन शुभ हैं। आप अपने पार्टनर के साथ बातचीत करके पुराने किसी विवाद को सुलझाने का प्रयास भी करेंगे जिससे रिश्तो में मजबूती आएगी।
लकी कलर
गुलाबी
लकी नंबर
3

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी-यूजी) के नतीजे घोषित कर दिए। इसमें 22,000 से अधिक उम्मीदवारों ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

सबसे ज्यादा टॉप स्कोरर अंग्रेजी में हैं, उसके बाद बायोलॉजी और इकोनॉमिक्स में हैं।

सीयूईटी (यूजी)-2023 का रिकॉर्ड परिणाम घोषित होने की तारीख से 90 दिनों तक सुरक्षित रखा जाएगा। परीक्षा के लिए कुल 14,99,796 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 3,83,778 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए कुल 11,16,011 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

सीयूईटी (यूजी)-2023 परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी।

परीक्षा में सबसे अधिक 5,685 उम्मीदवारों ने अंग्रेजी में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं जबकि हिंदी में 102 छात्रों ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए। 4,850 उम्मीदवारों ने जीवविज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी / जैव रसायन विज्ञान में और 2,836 उम्मीदवारों ने अर्थशास्त्र में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसके बाद बिजनेस स्टडीज में 2357, पॉलिटिकल साइंस में 1796, हिस्ट्री में 1361 और अकाउंटेंसी में 1074 उम्मीदवारों ने यह उपलब्धि हासिल की है।

पटना, 15 जुलाई (हि.स.)। बीते 13 जुलाई को पटना में विधानसभा घेराव के दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना को लेकर भाजपा ने सीएम -डिप्टी सीएम सहित छह लोगों के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में हत्या, हत्या का प्रयास छेड़खानी समेत कई तरह के आरोप लगाये गये हैं।

इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा, गांधी मैदान थानाध्यक्ष अरुण कुमार, पटना पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह 6 लोगों पर कंप्लेंट केस फाइल किया गया है।

भाजपा नेता कृष्णा सिंह कल्लू ने पटना व्यवहार न्यायालय सीजेएम पटना के यहां आज कंप्लेंट फाइल किया है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ धारा 302,307,341 323 समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई को भाजपा का विधानसभा मार्च था। इस दिन गांधी मैदान से विधानसभा के लिए भाजपा कार्यकर्ता शांतिपूर्वक पैदल मार्च पर निकले थे। जिसमें भाजपा के कई कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। मार्च के दौरान अचानक नीतीश कुमार के इशारे पर और तेजस्वी यादव के दबाव में आकर बिहार पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें भाजपा नेता विजय सिंह की निर्मम हत्या कर दी गयी। वही कई भाजपा नेता के साथ मारपीट की गयी और महिला भाजपा नेता के साथ छेड़खानी किया गया।

Chhapra: रेल सुरक्षा बल पोस्ट छपरा के द्वारा चैनवा-दुरौधा के मध्य हो रहे चेन पुलिंग को लेकर अभियान चलाकर 10 यात्रियों को गिरफ्तार किया है।  

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा क्षेत्राधिकार में एकमा तथा चैनवा स्टेशन यार्ड में बार-बार पिछले काफी दिनों से गाड़ियों में चेन पुलिंग की घटनाएं हो रही थी। जिसको लेकर प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार एवं 11 अन्य बल सदस्यों ने चैनवा स्टेशन पर एंबुश लगाकर निगरानी की। निगरानी के दौरान गाड़ी संख्या 15027 मेन लाइन से शुरू पास हो रही थी तभी अचानक 12.45 बजे एसीपी का हारने बजाकर चैन्वा पश्चिमी यार्ड में खड़ी हो गई। गाड़ी रुकने पर झुंड के संख्या में व्यक्ति उतरकर भागने लगे जिसमे से 7 व्यक्तियों को स्टाफ की मदद से घेरकर पकड़ लिया गया।  जिस पर पकड़े गए सभी के द्वारा एक जुट होकर बोला गया कि हम लोग छपरा में पढ़ते हैं और गाड़ी चैनवा में नहीं रुकती है लिहाजा हम लोग हमेशा चेन पुलिंग कर उतर जाते हैं।

गिरफ्तारी में उनके द्वारा हाल मचाया गया जिससे ड्यूटी में बाधा डाला गया। लिहाजा उनके जुर्म रेल अधिनियम की धारा 141, 145, 146 और 137 से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त गाड़ी समय 12.45 से 12.51 तक चैन पुलिंग में खड़े रही।

पुनः प्लेटफार्म पर रुक कर निगरानी किया जा रही थी तभी गाड़ी संख्या 12530 डाउन में लाइन से थ्रू पास होने के दौरान एसीपी का हाल लगाकर चैनवा पूर्वी के पास खड़ी हो गई तो देखा गया की तीन व्यक्ति उत्तर गाड़ी से उतर कर पीछे तरफ भागने के क्रम में रोककर पूछने पर बताएं कि गोरखपुर से आ रहे हैं और गाड़ी चलाने नहीं रुकने के कारण हम लोगों ने चेन पुलिंग किया जिन्हें उनके जुर्म से अवगत कराते हुए अधिनियम की धारा 141, 137 के तहत गिरफ्तार किया गया।

 

 

इसुआपुर में दाब से मारकर 25 वर्षीय युवक को किया घायल, पटना रेफर

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के सुम्हा गांव में आपसी विवाद में युवक को दाब से मारकर घायल कर दिया गया. घटना के बाद आनन फानन में युवक को सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति के कारण पटना रेफर कर दिया गया.

घायल युवक सुनील कुमार सिंह का 25 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार बताया जाता है.

बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में दाब से युवक पर हमला किया गया. जिससे उसका दाहिना हाथ पूरी तरह से कट चुका है वही गर्दन पर भी गंभीर घाव है. घायलावस्था में इलाज प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. वही इस मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है.

आज का पंचांग
दिनांक 15/07/2023 शनिवार
श्रावण कृष्णपक्ष त्रयोदशी
रात्रि 08:32 उपरांत चतुर्दशी
नक्षत्र : मृगशिरा
रात्रि 12:23 उपरांत आद्रा (16 जुलाई 23 )
चन्द्र राशि: वृष
रात्रि 11:23 उपरांत मिथुन
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:08 सुबह,
सूर्यास्त :06:43 संध्या
चंद्रोदय :03:28 सुबह (16 जुलाई 23)
चंद्रास्त: 05:02 दोपहर
लगन : मिथुन 05:20 सुबह
उपरांत कर्क लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
काल :05:08 सुबह 06:50 सुबह
शुभ :06:50 सुबह 08:31 सुबह,
रोग :08:31 सुबह 10:13 सुबह ,
उद्देग :10:13 सुबह11:55 सुबह,
चर :11:55 सुबह 01:37 दोपहर
लाभ :01:37 दोपहर 03:19 दोपहर,
अमृत :03:19 दोपहर 05:01 संध्या,
काल :05:01 संध्या 06:43 संध्या,
राहुकाल:
सुबह 08:31 से 10:13 सुबह
अभिजित मुहूर्त :
सुबह11:28 से 12:23 दोपहर
दिशाशूल : पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विवेक से कार्य करें। विरोधी सक्रिय रहेंगे। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा।किसी के बारे में कुछ ऐसी बात पता चलेगी जो आपको निराश करेगी। ऐसे में उनसे सीधे बात करे और कोई गलतफहमी को मन में ना आने दे।
लकी कलर
लाल
लकी नंबर
9

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। किसी बड़े काम को करने में रुझान रहेगा।परिवार के लोग आपसे खुश दिखाई देंगे और आपको अपने भाई-बहनों का भरपूर साथ मिलेगा। विवाह हो चुका हैं तो अपने जीवनसाथी को समझने का प्रयास करेंगे।
लकी कलर
सफेद
लकी नंबर
3

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
पुराना रोग उभर सकता है। किसी बड़ी समस्या से सामना हो सकता है। लेन-देन में विशेष सावधानी रखें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। पेट संबंधी समस्या हो सकती हैं, इसलिए बाहर का खाना खाने से बचे और घर का पौष्टिक आहार ही ग्रहण करें। स्वास्थ्य को लेकर सजग रहे।
लकी कलर
गहरा लाल
लकी नंबर
6

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
किसी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। जल्दबाजी व लापरवाही न करें। अज्ञात भय सताएगा। पुराना रोग उभर सकता है। भागदौड़ रहेगी।आज का दिन आपके प्रेम जीवन के लिए उत्तम हैं इसलिये चाहे आप विवाहित हैं या रिलेशन में, अपने पार्टनर को समय दे।
लकी कलर
भूरा
लकी नंबर
7

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी अपरिचित पर अतिविश्वास न करें। आय में वृद्धि होगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। कोई बड़ा लाभ हो सकता है।धन संबंधी योग हैं और यदि पैसा कही निवेश किया हैं जैसे कि प्रॉपर्टी या शेयर मार्केट में तो वहां से लाभ मिल सकता हैं।
लकी कलर
नारंगी
लकी नंबर
3

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। सुख के साधन जुटेंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। कोई अपना आपसे नाराज़ हो सकता हैं लेकिन शायद आपको इसका आभास ना हो। ऐसे में अपनी वाणी को सकारात्मक रखे।
लकी कलर
गहरा लाल
लकी नंबर
7

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें, विशेषकर स्त्रियां रसोई में ध्यान रखें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है।दोपहर को किसी कारणवश स्वास्थ्य थोड़ा ढीला रह सकता हैं और सिर दर्द की शिकायत भी रह सकती है।
लकी कलर
स्लेटी
लकी नंबर
3

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कुसंगति से हानि होगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। परिवार के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा।कामकाज में लापरवाही भारी पड़ सकती हैं इसलिये थोड़ा सजग रहे और मन लगाकर काम करे।
लकी कलर
नीला
लकी नंबर
2

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। कारोबार में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। नए व्यापारिक अनुबंध होंगे। धनार्जन होगा।व्यापार में लाभ मिलेगा लेकिन कामकाज का बोझ भी अधिक होगा।
लकी कलर
काला
लकी नंबर
5

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
पुराने शत्रु परेशान कर सकते हैं। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। दोस्तों में से किसी से सरप्राइज मिल सकता है। छात्रों के लिए आज का दिन बहुत शुभ हैं।
लकी कलर
पीला
लकी नंबर
1

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। दूसरों से अपेक्षा पूर्ण नहीं होने से खिन्नता रहेगी। कार्य में विलंब होगा।दोस्तों में से किसी से सरप्राइज मिल सकता है। छात्रों के लिए आज का दिन बहुत शुभ हैं।
लकी कलर
पीला
लकी नंबर
1

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश के सुखद परिणाम आएंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। किसी बड़ी बाधा के दूर होने से प्रसन्नता रहेगी।आज के दिन कुछ अनहोनी घटित हो सकती हैं और आप उसके लिए स्वयं को उत्तरदायी मान सकते हो।
लकी कलर
संतरी
लकी नंबर
6

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847