छपरा: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा हेतु उधना-सूरत स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के कार्य के परिप्रेक्ष्य में उधना यार्ड के नॉन इण्टरलॉक कार्य के कारण 26 से 28 अगस्त, 2023 तक निम्नलिखित गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा।

शार्ट टर्मिनेशन

– छपरा से 25 एवं 26 अगस्त, 2023 को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस उधना स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा उधना-सूरत के मध्य निरस्त रहेगी।

शार्ट ओरिजिनेशन

– सूरत से 27 एवं 28 अगस्त, 2023 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस उधना स्टेशन से शार्ट ओरिजिनेट होगी तथा सूरत-उधना के मध्य निरस्त रहेगी।

– सूरत से 28 अगस्त, 2023 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी उधना स्टेशन से शार्ट ओरिजिनेट होगी तथा सूरत-उधना के मध्य निरस्त रहेगी।

सरकारी स्कूलों में रक्षा बंधन की छुट्टी अब 31 अगस्त को

Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालयों में रक्षाबंधन की छुट्टी अब 31 अगस्त को होगी. रक्षाबंधन की छुट्टी में परिवर्तन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र निर्गत कर दिया है.

सारण के डीईओ द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि प्रारंभिक विद्यालयों के लिए निर्धारित अवकाश तालिका में 30 अगस्त 23 को रक्षाबंधन की छुट्टी निर्धारित है. उक्त दिवस को रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं मनाया जा रहा है जिसको लेकर शिक्षक संघ द्वारा प्राप्त आवेदन पर विचार करते हुए अब 31 अगस्त 23 को रक्षाबंधन की छुट्टी निर्धारित की गई है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि 30 अगस्त को जिले के सभी सरकारी विद्यालय पूर्व की भांति संचालित किए जाएंगे.

BPSC: शिक्षक बनने बिहार आए उत्तर प्रदेश के परीक्षार्थी, अब वापस जाने के लिए ट्रेनों में धक्का मुक्की

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य में शिक्षक नियुक्ति को लेकर प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था. विगत 24 एवं 25 अगस्त को आयोजित इस परीक्षा में बिहार के विभिन्न जिलों से छपरा पहुंचे परीक्षार्थियों ने विभिन्न केंद्रों पर अपनी परीक्षाएं दी, साथ ही साथ इस परीक्षा में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश सहित अन्य कई राज्यों के भी परीक्षार्थियों ने शिक्षक बनने के लिए परीक्षा में भाग लिया.

शहर में बनाए गए करीब 27 परीक्षा केंद्रों पर दो दिनों तक परीक्षार्थियों का जमघट लगा रहा. विगत 24 अगस्त को प्रथम पाली में पुरुष एवं द्वितीय पाली में महिला अभ्यर्थियों के परीक्षा संचालित की गई.

वहीं शुक्रवार 25 अगस्त को भी उन परीक्षार्थियों द्वारा भाषा संबंधित परीक्षा को दिया गया.

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में बिहार के साथ-साथ देश के कई राज्यों के अभ्यर्थियों ने शिक्षक बनने के लिए परीक्षा में शामिल होकर सवालों को हल किया. दो दिनों से शहर में जुटी भीड़ शुक्रवार की शाम बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशनों पर दिखी.

छपरा जंक्शन से गुजरने वाले लगभग सभी ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गई. इस दौरान पड़ोसी राज्य के बलिया, गोरखपुर, लखनऊ, बनारस, गाजीपुर जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़ थी.

ट्रेनों में परीक्षार्थी खड़े होने की भी जगह ढूंढ रहे थे, वहीं सबसे ज्यादा परेशानी महिला परीक्षार्थियों में देखी गई. हालांकि कुल मिलाकर इस बार बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति की इस परीक्षा में प्रशासन की सजगता से कहीं से भी किसी तरह के व्यवधान की सूचना नहीं मिली और ना ही किसी तरह के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले उजागर हुए.

हालांकि परीक्षा में पूछेगए प्रश्नों को लेकर परीक्षार्थियों में निराशा देखी गई बावजूद इसके सबने अपने-अपने तरीके से परीक्षा को पास करने कि हामी भरी.

Chhapra: सारण जिला के मशरख थानांतर्गत ग्राम कर्ण कुदरिया स्थित नहर में एक अनियंत्रित स्कार्पियो गाड़ी गिरने से उसमे सवार 05 व्यक्तियों की डूबने से मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर मशरख थाना पुलिस दल घटना स्थल पर पहुंच कर सभी शव को निकाला गया जिसकी पहचान 1.दिनेश सिंह 2. लालबाबु साह 3. सुधीर कुमार 4.सूरज कुमार सभी थाना बैकुंठपुर जिला गोपालगंज एवं 5. रामचंद्र साह सा0 परमपुर थाना मशरख के रूप में की गई जिसे पोस्मार्टम हेतु भेजा गया ।

इस संबंध में मशरख थाना द्वारा यू0डी0 कांड दर्ज कर अग्रतर कर्रवाई की जा रही है ।

पटना, 24 अगस्त (हि.स.)। पटना हाई कोर्ट ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में 500 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई की। जस्टिस पीबी बजनथ्री व जस्टिस अरुण कुमार झा की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को चार सप्ताह में जवाब देने का निर्देश दिया है।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता शिव प्रताप ने आरबीआई के एक सर्कुलर का हवाले देते हुए कहा कि बैंक में यदि घोटाले की रकम तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की हो तो इसे सीबीआई को जांच के लिए सुपुर्द किया जाना चाहिए। जनहित याचिका नवनीत कुमार और धर्मजय कुमार ने दायर की है।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि 8 अगस्त को एसएसपी, मुजफ्फरपुर ने व्यक्तिगत हलफनामा दायर किया। इसमें उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कोई सबूत नहीं मिला। उन्होंने उलटे याचिकाकर्ताओं पर आरोप लगा कर केस बंद करने का अनुरोध किया। इससे पूर्व एसएसपी, मुजफ्फरपुर की गठित टीम के प्रमुख पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल की रिपोर्ट में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन देने की बात बताई गई थी।

वर्तमान में सीबीआई वैशाली जिले के कस्तूरीसराय शाखा में हुए घोटाले की जांच कर रही है। कोर्ट ने मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई से कराने के एसएसपी, मुजफ्फरपुर के अनुरोध को खारिज कर दिया है।

गौरतलब है कि पूर्व में भी मुजफ्फरपुर पुलिस ने काजी मुहम्मदपुर थाना कांड संख्या 83/2022 बिना किसी जांच के बंद कर वादी पर ही आरोप लगा दिया था, जिसकी कोर्ट के हस्तक्षेप से पुनः सुनवाई की जा रही है। इस मामले की अगली सुनवाई 21 सितम्बर को होगी।

पटना, 24 अगस्त (हि.स.)। बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (बीपीएससी) की शिक्षक भर्ती परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। पहले दिन पहली पाली में कक्षा एक से पांच तक पुरुष अभ्यर्थियों और दूसरी पाली में महिला अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन की परीक्षा हुई। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही।

परीक्षार्थी ने बताया कि प्रश्न आसान नहीं थे। क्वेश्चन का लेवल जो था वह काफी मॉडरेट था। थोड़ा कन्फ्यूजिंग भी। जिस स्तर का पेपर तैयार किया गया उसे देखने के बाद तो यही कहा जा सकता है कि एसडीएम, एसडीओ और एक टीचर की भर्ती में कोई फर्क ही नहीं रहेगा। पेपर से पहले ना जाने कितनी बार बीपीएससी नियम बदल चुकी है। शुरुआती समय में कहा गया था कि पूरा पेपर जो होगा उसमें नेगेटिव मार्किंग होगा। क्वेश्चन पेपर में भी लिखा है कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है लेकिन दो दिन पहले ही यह सूचित किया गया कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। अब ऐसे में जो बच्चे मीडिया से दूर हैं, उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग हटा दी गई है।

शिक्षक गुरु रहमान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के दोनों सिटिंग में कुछ क्वेश्चन आसान थे। कुछ क्वेश्चन घुमा कर पूछे गए थे। इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, राजनीतिक विज्ञान के प्रश्न 11वीं और 12वीं स्तर के थे, जो एनसीईआरटी पर आधारित थे। प्रश्नों की प्रवृति घुमावदार एवं कुछ प्रश्न अत्यंत कठिन थे। गणित, रेजनिंग के प्रश्न अधिक कठिन नहीं थे। गुरु रहमान के मुताबिक कट-ऑफ ईबीसी का 48-52 फीसदी और एससी-एसटी का 45-48 फीसदी के बीच रहने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को पहली पाली में सभी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए और दूसरी पाली में सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य विषय भाषा की परीक्षा होगी। 26 अगस्त को पहली पाली में कक्षा 9 से 10 तक के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन व विषयों की और दूसरी पाली में कक्षा 11 से 12 तक के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अध्ययन और संबंधित विषय की परीक्षा होगी।

– मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान का निर्देश

पटना, 24 अगस्त (हि.स.)। आकाशीय बिजली गिरने से जमुई जिले में दो एवं मुंगेर जिले में एक व्यक्ति की हुई मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर आकाशीय बिजली से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

इसे भी पढ़ें: बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा केंद्रों का जिला प्रभारी सचिव सह अपर मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण 

इसे भी पढ़ें:  विक्रम से निकल कर प्रज्ञान का मून वॉक, अगले 14 दिनों तक जुटाएगा जानकारियां

इसे भी पढ़ें:  विक्रम से निकल कर प्रज्ञान का मून वॉक, अगले 14 दिनों तक जुटाएगा जानकारियां

छपरा नगर निगम आयुक्त ने जलजमाव वाले क्षेत्र का किया निरीक्षण

Chhapra: छपरा नगर निगम आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा शहर की सफाई एवं जल जमाव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया गय.

निगम आयुक्त ने साढ़ा ढाला, जगदम कॉलेज, गुदरी बाजार सहित अन्य कई जलजमाव वाले क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए जल निकासी के स्थान को चिन्हित करते हुए मुख्य नालों की सफाई करने का आदेश दिया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर की लगातार सफाई हो रही है लेकिन कई स्थानों पर मुख्य जलनीकासी का रास्ता बंद तथा अवरुद्ध है जिसके कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है.

निरीक्षण के दौरान सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, निरज कुमार झा उपस्थित थे.

राज्यस्तर पर खेल के क्षेत्र में चयन हेतु ट्रायल के लिए तिथि का हुआ निर्धारण

छपरा: सारण जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण जिला के सभी सरकारी कार्यालयों में नियुक्त खिलाड़ियों, कर्मियों को सूचित किया जाता है कि अखिल भारतीय असैनिक सेवा प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व सचिवालय एवं संलग्न कार्यालय में नियुक्त खिलाड़ियों, कर्मियों द्वारा की जाती रही है।

बिहार सचिवालय टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये जिला एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में नियुक्त खिलाड़ी, कर्मियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करने के लिए बिहार सचिवालय स्पोट्र्स फाउन्डेशन, पटना के अधीन आधारभूत खेल संरचनाओं पर विभिन्न खेल विद्या का वार्षिक खेल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिता के माध्यम से चयन किया जाना है।

इन कार्यक्रमों में खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तर पर होगा। जिसमें पाटलिपुत्रा स्पॉट्स ग्राउण्ड में एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु दिनांक 09 एवं 10 दिसम्बर 2023 को ट्रायल होगा।

बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु दिनांक 02 एवं 03 सितम्बर 2023 को सचिवालयट बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। बॉसकेटबॉल प्रतियोगिता हेतु दिनांक 28 सितम्बर 2023 से 01 अक्टूबर 2023 तक पाटलिपुत्रा स्पॉट्स कम्पलेक्स पटना में ट्रायल होगा। कैरम प्रतियोगिता हेतु दिनांक 28 सितम्बर 2023 से 01 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। चेस प्रतियोगिता हेतु दिनांक 28 सितम्बर 2023 से 01 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु दिनांक 30 सितम्बर 2023 से 01 अक्टूबर 2023 तक उर्जा स्टेडियम पटना में ट्रायल होगा। कब्बडी प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक पाटलिपुत्रा स्पॉट्स कम्पलेक्स, पटना में ट्रायल होगा लॉन लेनिस प्रतियोगिता हेतु दिनांक 26 से 27 अगस्त 2023 तक सचिवालय टेनिस कोर्ट, आई.ए.एस. भवन पटना में ट्रायल होगा। पावर लिफ्टिंग एवं वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। स्वीमिंग प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय टेनिस कोर्ट, आई.ए.एस. भवन पटना में ट्रायल होगा। टेबल टेनिस प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। वॉलीबॉल प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक पाटलिपुत्रा स्पॉट्स कम्पलेक्स, पटना में ट्रायल होगा। वेस्ट फिजिक प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। रेसलिंग प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक बी.एम.पी कैम्प पटना में ट्रायल होगा। म्युजिक, डांस एवं शार्ट प्ले के लिए दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। योगा के लिए 25 एवं 26 सितम्बर 2023 को सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल का आयोजन किया गया है।

सरकारी कार्यालयों में नियुक्त खिलाड़ी, कर्मी Inte-Department Tournaments चयन प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने के लिए चितरंजन शर्मा, मो0- 9835295301, संजीव मोहन प्रसाद, मो०- 9431432929 प्रेम कुमार, मो0-8084065859 एवं सत्य प्रकाश, मो0- 9473405050 की प्रतिनियुक्ति की गई है जिनसे जानकारी ली जा सकती है।

इसुआपुर में पंच के 4 पदों के लिए होगा चुनाव

इसुआपुर : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत में पंच के रिक्त 4 पदों के लिए चुनाव होगा. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पदों के चुनाव के लिए विभागीय अधिसूचना जारी हो गई है.

हालांकि नामांकन प्रक्रिया के लिए तिथि का निर्धारण अभी नहीं हुआ है. जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड में जिन पांच रिक्त पदों के लिए चुनाव होना है. उसमें लौंवा पंचायत के वार्ड नंबर 7 जैथर पंचायत के वार्ड नंबर 12 छपियां पंचायत के वार्ड नंबर 16 तथा रामपुर अटौली के वार्ड नंबर 1 के पंच के रिक्त पदों लिए चुनाव होगा.

डीडीसी ने बनियापुर एवं मशरख में जातीय गणना और मतदाता सूची के कार्यों की समीक्षा की

Chhapra: उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के बुधवार को बनियापुर एवं मशरक प्रखंड अंतर्गत बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण के कार्यों निरीक्षण किया गया साथ ही निर्वाचन के House to House Survey के कार्यों का भी अनुश्रवण किया गया.

उप विकास आयुक्त के द्वारा बिहार जाति आधारित गणना 2022 हेतु विकसित BIJAGA ऐप में प्रविष्टि के उपरांत उत्पन्न होने वाली समस्याओं के अविलंब निराकरण हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बनियापुर एवं आईटी असिस्टेंट को आवश्यक निर्देश दिया गया.

साथ ही निर्वाचन के तहत चल रहे House to House Survey के कार्यों का निर्धारित समय के अंदर पूर्ण करने का निर्देश सभी संबंधित BLO को दिया गया.

बिहार जाति आधारित गणना 2022 की प्रविष्टियों में पाई गई तकनीकी त्रुटियों के अविलंब निराकरण हेतु हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, बनियापुर एवं संबंधित प्रगणकों को निर्देशित दिया गया.

नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। चंद्रयान-3 द्वारा भेजी गई चंद्रमा की कुछ और तस्वीरें इसरो ने साझा की हैं। इसरो ने मंगलवार को तस्वीरें ट्वीट कर बताया कि देश का महत्वपूर्ण चंद्रमा मिशन एकदम तय समय पर है। सभी सिस्टम की अच्छे से जांच परख की जा रही है। लैंडर विक्रम अपने लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।

इसरो ने 19 अगस्त को लगभग 70 किमी की ऊंचाई से लैंडर पोजिशन डिटेक्शन कैमरा (एलपीडीसी) द्वारा ली गई चंद्रमा की तस्वीरें मंगलवार को ट्वीट कीं। एलपीडीसी छवियां लैंडर मॉड्यूल को एक साथ मिलान करके उसकी स्थिति (अक्षांश और देशांतर) निर्धारित करने में सहायता करती हैं।

इसरो ने ट्वीट किया, “मिशन तय समय पर है। सिस्टम की नियमित जांच हो रही है। सुचारू रूप से आगे बढ़ना जारी है। मिशन ऑपरेशंस कॉम्प्लेक्स (मोक्स) ऊर्जा और उत्साह से भरा हुआ है। मोक्स पर लैंडिंग ऑपरेशन का सीधा प्रसारण शाम पांच बजे से शुरू होगा।”