जम्मू, 03 जुलाई (हि.स.)। जम्मू के आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए 4758 तीर्थयात्रियों का चौथा जत्था सोमवार को 223 वाहनों में सवार होकर रवाना हुआ। जम्मू के आधार शिविर से 1728 यात्री 96 वाहनों में सवार होकर बालटाल के लिए रवाना हुए और 3030 यात्री 127 वाहनों में सवार होकर पहलगाम के लिए रवाना हुए है।

तीर्थयात्रा के लिए अब तक 3.5 लाख से अधिक लोगों ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 62 दिवसीय की है। इस वर्ष यात्रा 1 जुलाई से शुरू हुई है और 31 अगस्त तक चलेगी।

श्रावण मास का शुरुआत आषाढ़ पूर्णिमा के बाद यानि उसके अगले दिन से प्रारंभ हो जाता है। इस वर्ष श्रावण मास दो महीने का रहेगा। 19 वर्षो के बाद यह समय बन रहा है शिव भक्तों को पूरे 58 दिन तक शिव की उपासन करने का अवसर मिलेगा।

श्रवण मास 4 जुलाई से होकर 31 अगस्त 2023 तक चलेगा। मास के शुरूआत 15 दिन शुद्ध तथा तथा माह के अंतिम 15 दिन शुद्ध मास रहेगा है। बाकि के दिन को पुरषोतम मास कहा जाता है। 

इस बार कुल 8 सोमवार पड़ेगे। जिससे पहला सोमवार 10 जुलाई को अंतिम सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा।

शुद्ध मास के कृष्ण पक्ष में 15 जुलाई को बन रहा है शनि प्रदोष के साथ महाशिवरात्रि का योग जो शिव आराधना के लिए काफी महतवपूर्ण है। 17 जुलाई को अवमस्या पड़ रहा है, जो इस दिन स्न्नान -दान के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। 

मलमास सावन का शुरूआत 18 जुलाई से शुरु होंगे। जिसे पुरषोत्तम मास भी कहा जाता है। इस मास में दान पुण्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। पुरुषोत्मी एकादशी 29 जुलाई को पड़ रहा है, जो इस दिन पूजन करने से बने हुए पितृ दोष में कमी होता है। 17 अगस्त 2023 को शुद्ध श्रावण मास शुक्ल पक्ष की शुरुआत हो रहा है। 

जाने कब है सोमवार
पहला सोमवार 10 जुलाई
दूसरा सोमवार 17 जुलाई
तीसरा सोमवार 24 जुलाई
चौथा सोमवार 31 जुलाई
पांचवा सोमवार 7 अगस्त
छठा सोमवार 14 अगस्त
सातवाँ सोमवार 21 अगस्त
आठवां सोमवार 28 अगस्त

श्रवण मास के अन्तर्गत भगवान शिव का पूजन करने से सभी मनोरथ पूर्ण होते है.परिवार में सुख शांति बनी रहती है भगवान शिव का अभिषेक करने से कुंडली में कालसर्प दोष बना हुआ है या चंद्रमा ख़राब है ठीक हो जाता है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

हिन्दू पंचांग के अनुसार वर्ष का पाचवां महीना श्रावण होता है। इस बार श्रावण मास की शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है जो 31 अगस्त को समाप्त होगा। यानि पूरे दो महीना नहीं बल्कि पूरे 58 दिन का रहेगा. इसे वर्षा ऋतु का महीना कहा जाता है। त्योहार की विविधता ही भारत की विशिष्ठता की पहचान है। श्रावण मास यानि सावन मास में पड़ने वाले सोमवार को सावन के सोमवार कहे जाते है। इस मास में विशेष तौर पर कुआरी युवतियाँ भगवान शिव के निमित्त व्रत को रखती है। सावन का महीना प्रेम और उत्साह का महीना माना जाता है। इस मास में नई -नवेली दुल्हन अपने मायके जाकर झुला झूलती है और सखियों से अपने प्रेम की बाते करती है। प्रेम के धागे को मजबूत करने के लिए इस मास में भगवान शिव के अलग -अलग तरीके से पूजन किया जाता है। जिसे महादेव प्रसन्न हो जाये और अपने भक्त को खुशहाल रखे। 

जाने श्रावण मास में अधिक मास के नियम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते है उसे संक्रांति कहा जाता है। भगवान सूर्य एक राशि में लगभग 30 दिन रहते है जिस माह में सूर्य सूर्य का गोचर नहीं होता है उसे माल मास यानि अधिक मास कहते है या पुरषोतम मास कहा जाता है। इस मास में विवाह, नामकरण, गृहप्रवेश जैसे शुभ कार्य करना वर्जित रहता है। इस मास में जितना संभव हो दान करें। सावन मास में पुरषोतम मास होने के कारण शिव भक्तो के लिए विशेष शिव आराधना करने को मिलेगा। अधिक मास में शिव के साथ उनके परिवार के सदस्यों संग करनी चाहिए। इस मास में प्रत्येक दिन शिव का रुद्राभिषेक किया जा सकता है। रुद्राभिषेक में जल, दूध, दही, शुद्ध, घी, शहद, चीनी, गन्ने का रस आदि से अभिषेक करे। 

अधिक मास कब से कब है

ज्योतिष गणना के अनुसार अधिक मास 18 जुलाई से 2023 को शुरू होगा और 16 अगस्त 2023 तक रहेगा। इस मास के स्वामी भगवान विष्णु है। भगवान विष्णु ने इस मास को वरदान दिया था जो भी भक्त इस मास में शिव पूजा करेगे। दान पुण्य करेगे उनका घर धन धन्य से परिपूर्ण रहेगा। सभी पाप नष्ट हो जायेगे तथा उनकी सभी रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। 

मलमास में क्या नहीं करें  
मलमास में शादी -विवाह, नया व्यापार, नई नौकरी, नये भवन निर्माण, मुंडन संस्कार, कोई भी शुभ कार्य नहीं करे। इस मास में किये गए सभी कार्य बेकार हो जाते है। इनसे कोई सुख नहीं मिलता है। इस समय बनाये घर में शांति नहीं मिलती है। 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के शिव महल के समीप बीती रात चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने तीन दुकानों में चोरी करते हुए  लाख से अधिक के समान की चोरी की है.

चोरी की जानकारी मिलने के साथ पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी.

घटना को लेकर बताया जाता है कि सोमवार की सुबह शिव महल के समीप खाद्य मंडी में से गुजर रहे लोगों ने मां जानकी गल्ला भंडार, शिवम ट्रेडर्स दो दुकानों का शटर खुला हुआ देखा. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने दुकानदार को इस बात की जानकारी दी. साथ ही पुलिस को भी घटना के बारे में बताया गया.

मौके पर पहुंचे दुकानदार नई दुकान में सामानों को देखने के बाद बताया कि दुकान से चावल, सरसों तेल, रिफाइन, वही परचून दुकान से कीमती सामानों की चोरी की गई है.

दुकानदारों का कहना है कि चोरी के सामानों का आकलन किया जा रहा है, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक दो गल्ला दुकान से करीब 5 लाख एवं परचून दुकान से 2 से 3 लाख के सामानों की चोरी हुई है.

वही मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य को एकत्रित करते हुए चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी है, तथा जल्द ही चोरों को चोरों को पकड़ने की बात कही.

आज का पंचांग
दिनांक 03 /07 /2023 सोमवार
आषाढ़ शुक्लपक्ष पूर्णिमा
संध्या 05:08 उपरांत प्रतिपदा
नक्षत्र : मूल
सुबह 11:02 उपरांत पूर्वाषाढ़ा
चन्द्र राशि: धनु
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:03 सुबह,
सूर्यास्त :06:45 संध्या
चंद्रोदय :06:58 सुबह
चंद्रास्त :आज नहीं है
लगन : मिथुन 06:07 सुबह
उपरांत कर्क लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
अमृत :05:03 सुबह 06:45 सुबह
काल :06:45 सुबह 08:28 सुबह,
शुभ :08:28 सुबह 10:11 सुबह ,
रोग :10:11 सुबह11:54 सुबह,
उद्देग :11:54 सुबह 01:36 दोपहर
चर :01:36 दोपहर 03:19 दोपहर,
लाभ :03:19 दोपहर 05:02 संध्या,
अमृत :05:02 संध्या 06:45 संध्या,
राहुकाल:
सुबह 06:45 से 08:28 संध्या
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:26 से 12:21दोपहर,
दिशाशूल : पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। किसी बड़े काम को करने में रुझान रहेगा।आज के दिन कुछ अकेलापन महसूस होगा जिससे मन अशांत रह सकता हैं।
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 8

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। किसी बड़े काम को करने में रुझान रहेगा।अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान कर सकते हैं और जीवन में कुछ नया अनुभव करने को भी मिलेगा।
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 7

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है। व्यर्थ भागदौड़ होगी। कार्य में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में निश्चितता रहेगी।घर में किसी बात को लेकर तनाव पैदा हो सकता हैं जिस कारण स्थिति कुछ उठापठक वाली रहेगी। किसी के साथ व्यर्थ के झगड़े में पड़ने से बचे।
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 3

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
किसी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। जल्दबाजी व लापरवाही न करें। अज्ञात भय सताएगा। पुराना रोग उभर सकता है। छात्रों के लिए आज का दिन बहुत शुभ हैं और थोड़ी सी मेहनत में ही अच्छा परिणाम मिलेगा।
शुभ रंग: संतरी
शुभ अंक: 1

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी अपरिचित पर अतिविश्वास न करें। आय में वृद्धि होगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। कोई बड़ा लाभ हो सकता है।आज आपकी भेंट अपने किसी पुराने मित्र से हो सकती हैं।
शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 4

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। सुख के साधन जुटेंगे। कारोबार में वृद्धि होगी।आज का दिन आपका ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ बीतेगा। आप उनके साथ कहीं बाहर जाने का प्लान भी कर सकते हैं ।
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 8

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें, विशेषकर स्त्रियां रसोई में ध्यान रखें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है।शारीरिक रूप से आप एकदम स्वस्थ रहेंगे लेकिन दिमाग में किसी अनहोनी होगी।
शुभ रंग: बैंगनी
शुभ अंक: 2

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कुसंगति से हानि होगी। कुसंगति से हानि होगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। परिवार के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा।पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।
शुभ रंग: बैंगनी
शुभ अंक: 2

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। कारोबार में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। नए व्यापारिक अनुबंध होंगे। धनार्जन होगा। आज का दिन कही निवेश करने के लिए अच्छा हैं। इसलिये किसी अच्छी जगह सोच-समझ कर निवेश करे।
शुभ रंग: सफेद
शुभ अंक: 1

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
पुराने शत्रु परेशान कर सकते हैं। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है।घुटनों में दर्द की शिकायत रह सकती हैं।
शुभ रंग: लाल
शुभ अंक: 9

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। दूसरों से अपेक्षा पूर्ण नहीं होने से खिन्नता रहेगी। कार्य में विलंब होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा।आज अपने पार्टनर को कुछ ज्यादा समय दे अन्यथा वे नाराज़ हो सकते हैं।
शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 5

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश के सुखद परिणाम आएंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। किसी बड़ी बाधा के दूर होने से प्रसन्नता रहेगी।व्यापार में कुछ नुकसान होने की संभावना हैं लेकिन यदि आप सतर्क रहेंगे तो इस नुकसान को टाला भी जा सकता हैं।
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 3

 

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही अप पवन एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना से बाल बाल बच गई।

दरअसल रविवार को जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही पवन एक्सप्रेस के स्लीपर कोच का एक पहिया अचानक टूट गया। यह घटना मुजफ्फरपुर – भगवानपुर रेलखंड के गोरौल और भगवानपुर स्टेशन के पास हुई। टूटे चक्के के साथ चलती ट्रेन से जब आवाज आई तो यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका ट्रेन। जिसके बाद चालक और गार्ड ने कंट्रोल को सूचना दी।

जिसके बाद क्षतिग्रस्त चक्के वाले बोगी को बदलने को लेकर भगवानपुर स्टेशन पर ट्रेन 4 घंटे से अधिक समय तक रुकी रही। बाद में ट्रेन को रवाना किया गया.

शिक्षा विभाग: 4 डीपीओ को  5 प्रखंड के बीइओ का अतिरिक्त प्रभार, एक वर्ष तक बने रहेंगे प्रभारी

Chhapra: शिक्षा विभाग में इन दिनों सक्रियता बढ़ गई है कारण के के पाठक का विभाग में आना. सभी कार्य सुव्यवस्थित किए जा रहे है. सारण सहित पूरे राज्य में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के खाली स्थान पर डीपीओ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

इस आशय से संबंधित पत्र राज्य से जारी हुआ है. हालांकि पूर्व में जिले में खाली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर बगल के ही बीईओ को अतिरिक्त प्रभार जिला स्तर से ही दे दिया जाता था. लेकिन इसबार बदलाव दिख रहा है.

जारी पत्र के अनुसार अब छपरा नगर और सदर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार डीपीओ अजीत अमर हरिजन को मिला है, वही नगरा का प्रभार डीपीओ दिलीप कुमार सिंह, गड़खा का प्रभार डीपीओ शकुतला देवी और दिघवारा का प्रभार डीपीओ धनंजय कुमार पासवान को दिया गया है.

साथ ही यह भी कहा गया है कि यह प्रतिनियुक्ति आदेश निर्गत तिथि से एक वर्ष के लिए प्रभावी होगी.

Chhapra: रोटरी छपरा ने अपने नए सत्र की शुरुआत सामाजिक कार्यों से प्रारंभ की. पहले दिन कई सामाजिक कार्यक्रम और प्रोजेक्ट को करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष और सचिव ने डॉक्टर डे, चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के अवसर पर ब्लड डोनेशन, डॉक्टर सम्मान और चार्टर्ड अकाउंटेंट को सम्मानित किया गया.

इस कार्यक्रम में रोटरी के नवनियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर अमरेश कुमार मिश्रा और सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने ब्लड डोनेशन करके अपने कार्यकाल की शुरुआत की। मौके पर अमरेंद्र कुमार सिंह ने लोगों को भी शुभ कार्यों के पूर्व रक्तदान करने की अपील की ताकि किसी की जिंदगी को मौका पड़ने पर बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि रक्त देकर के ही जरूरत पड़ने पर रक्त लिया जा सकता है और इसके लिए सभी को रक्तदान करना पड़ेगा।

उधर, नए सत्र की शुरुआत मेडिकल हेल्थ चेकअप कैम्प मानस मंदिर में आयोजित किया गया और थाना चौक स्थित चर्च कंपाउंड में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर रोटरी के अध्यक्ष डॉ अमरेश कुमार मिश्रा ने कहां की ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए पौधारोपण काफी जरूरी हो गया है। इस बार जिस तरह ऐतिहासिक गर्मी लोगों ने महसूस की है उससे लोगों का रुझान पौधरोपण की तरफ बढ़ना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि रोटरी लोगों के स्वास्थ्य का हर स्तर पर ख्याल करती है और यही कारण है कि रोटरी के नए सत्र के शुभारंभ रक्तदान स्वास्थ्य कैंप और पर्यावरण से जुड़े कार्यक्रमों के जरिए की गई है।

साथ ही डॉक्टर डे के अवसर पर छपरा के प्रसिद्ध डॉ बी के सिन्हा, एम पी सिंह, डॉ नीला सिंह, डॉ सी एन गुप्ता को सम्मानित किया और चार्टेड अकाउंटेंट डे पर सी ए निशिकांत तिवारी को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रमों में वरिष्ठ रो सुरेश कुमार सिंह, रो जीनत जरीन मसीह, रो सुशिल शर्मा, रो करुणा सिन्हा, रो हिमांशू किशोर, रो आजाद, रोटरेक्टर अभिषेक जैसवाल, रोटरेक्टर इरफान आलम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

दो गुजराती देश बेच रहे है और दो गुजराती देश की संपत्ति खरीद रहे है : आनंद मोहन

Chhapra: पूर्व सांसद आनंद मोहन ने देश में नफरत फैलाने वाले सौदागरों के खिलाफ एक बार फिर एकजुट होकर अपनी एकता को मजबूत करते हुए राजपूत समाज से वतन को बचाने के लिए छाती चौड़ा करने का आह्वान किया. पूर्व सांसद आनंद मोहन ने देश की वर्तमान स्थिति पर उपस्थित जनसमूह को चिंता करने की बात कही और जातीय उन्माद से सचेत होकर देश में भाईचारे, प्रेम सद्भाव एवं सामाजिक सौहार्द बनाने का आह्वान किया. श्री मोहन स्थानीय प्रेक्षागृह में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि देश में राष्ट्रवाद के नाम पर राष्ट्र की संपत्ति बेची जा रही है. दो गुजराती देश बेच रहे हैं और दो गुजराती देश की संपत्ति खरीद रहे हैं और जो इनका विरोध करते हैं उनको जेल में भेज दिया जाता है.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि गांधी दुनिया में भारत की पहचान है, विदेशों में 120 जगह उनकी प्रतिमा लगी हुई है जहां जाने के बाद ना चाहते हुए भी फूल चढ़ाना पड़ता है.

उन्होंने जिन्ना की चर्चा करते हुए कहा कि जिन्ना अंग्रेजों के एजेंट थे 6 वर्ष बाद अंग्रेज के एजेंट बनकर देश में हिंदू मुस्लिम को एक साथ नहीं रहने की बात कहते हुए बटवारा कराया, वही काम देश में मोदी और ओवैसी कर रहे हैं.

उन्होंने लोगों से हिम्मत दिखाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जहां धार्मिक उन्माद फैलता है वहां देश टूटता है.उन्होंने कई देशों के नाम रखते हुए कहा कि मणिपुर में भी घमासान है. जो लोग चुटकी में रूस और यूक्रेन की लड़ाई को रोकने में अहम भूमिका निभाते हैं वह मणिपुर की तरफ देखते भी नहीं है.

देश का गृह मंत्री लखीसराय में राजनीतिक जुमलेबाजी करता है लेकिन मणिपुर नहीं जाता है. मणिपुर में 80 हजार से 1 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं, कई की मौत हो चुकी है, कई गायब हो चुके है. लेकिन सरकार सोई है.

यह समय भाईचारे के दुश्मनों से लड़ने का समय है, हम नफरतों के सौदागर को पराजित कर देश में सद्भाव कायम कर सकते हैं.

उन्होंने मीडिया की आजादी की लड़ाई मिलने की बात कही जिससे और मीडिया स्वतंत्र होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके.

उन्होंने सभी उपस्थित जनसमूह से कहा कि चाणक्य ने कहा था जब राजा होगा व्यापारी प्रजा होगी भिखारी यह कहावत चरितार्थ हो रही है सब को आगे आना होगा देश के बुद्धिजीवी जेल में जा रहे हैं और देश में नफरत की आग फैलाने वाले ओवैसी के लिए कोई जेल नहीं बनी. बिहार को राजनीतिक भूमि और देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की धरती बताते हुए उन्होंने कहा कि राजेंद्र प्रसाद, महेंद्र मिश्र, जयप्रकाश नारायण यह हम हमारे हमारे पूर्वज थे जो महात्मा गांधी के अनुयाई थे. लेकिन आज हमारे पूर्वजों को गाली दी जा रही है, उन पर आवाज उठाई जा रही है इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आपसी सौहार्द कायम करें देश को नफरत से बचाने और विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए सहयोग मांगा.

– अब तक कुल 12807 तीर्थयात्रियों ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन

जम्मू, 02 जुलाई (हि.स.)। जम्मू के आधार शिविर से रविवार को 4903 अमरनाथ तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था रवाना हुआ। इसके साथ ही अब तक कुल 12807 तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।

प्रशासन के अनुसार 2346 तीर्थयात्री 131 वाहनों के काफिले में बालटाल आधार शिविर के लिए रविवार सुबह भेजे गए। तीर्थयात्रा के लिए अब तक 3.5 लाख से अधिक लोगों ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। 62 दिवसीय यात्रा के पहले दिन 8000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा में पूजा-अर्चना की, जो दोनों मार्गों पहलगाम और बालटाल से पहुंचे थे।

उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही अजित पवार ने एनसीपी के नाम और सिंबल पर दावा ठोंका

– लोकसभा और विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लड़ेंगे: अजीत पवार

– राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रूप में ही हम सरकार में शामिल हुए : छगन भुजबल

 

मुंबई, 02 जुलाई (हि. स.)। उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही अजित पवार ने एनसीपी के नाम और सिंबल पर दावा ठोंकते हुए कहा कि अगले सारे चुनाव एनसीपी के नाम और सिंबल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें राकांपा के विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों का समर्थन प्राप्त है।

अजीत पवार रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। अजीत पवार ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे दिया था और आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तौर पर सरकार में हिस्सा लिया है। अजित पवार ने यह भी कहा कि हमने इससे पहले शिवसेना के साथ जाकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में काम किया था। हम जब शिवसेना के साथ जा सकते हैं, तो भाजपा के साथ भी जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे साथ पार्टी के विधायक, सांसद और पदाधिकारी हैं। बहुत से लोग मुंबई से बाहर हैं, उन लोगों से फोन पर बात हुई है और सभी मुंबई पहुंचने वाले हैं। अजीत पवार ने कहा कि इस संबंध में कई दिनों से चर्चा चल रही थी। राज्य की स्थिति यह है कि विकास को महत्व दिया जाना चाहिए, हम इसके लिए एक साथ आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 9 साल से केंद्र सरकार चल रही है। देश को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम चल रहा है। इसलिए ऐसे प्रयासों को समर्थन देने की जरूरत है।

 

अजीत पवार ने विपक्ष को भी चुनौती देते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां मिलकर बैठकें कर रही हैं। ममता दीदी अपने राज्य में बैठकें कर रही हैं, वहीं केजरीवाल अपने राज्य में काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी बैठकें बेनतीजा साबित हुई हैं। अजीत पवार ने कहा कि कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं, लेकिन हमने महाराष्ट्र के समग्र विकास के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रूप में सरकार में भाग लिया है।

रेलवे सुरक्षा बल हेतु आयोजित हुई तनाव प्रबंधन कार्यशाला

समय व सोच के प्रबंधन से तनाव को हराया जा सकता हैः डॉ मनोज तिवारी

Chhapra: रेलवे सुरक्षा बल, छपरा जंक्शन पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के जवानों के तनाव प्रबंधन हेतु वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल, डॉ अभिषेक कुमार के निर्देशन में एक दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया.

जिसमें जवानों को तनाव से बचाव के उपाय से अवगत कराते हुए मुख्य वक्ता डॉ मनोज कुमार तिवारी, वरिष्ठ परामर्शदाता, ए आर टी सेंटर, एसएस हॉस्पिटल, आईएमएस, बीएचयू, वाराणसी ने कहा कि समय प्रबंधन, धनात्मक सोच, कार्य को बोझ नहीं उत्तरदायित्व समझकर करने, नियमित दिनचर्या, उचित आहार, 6-7 घंटे गुणवत्तापूर्ण नींद, नियमित व्यायाम, नशे से दूरी, मोबाइल के संयमित प्रयोग से जवान तनाव मुक्त रहकर अपना सर्वोत्तम योगदान दे सकते हैं।

डॉ तिवारी ने बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ नियमित अंतराल पर मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण भी कराते रहना चाहिए ताकि मानसिक समस्याओं का समय रहते पहचान कर निवारण व उपचार किया जा सके। मुकेश कुमार पवार सहायक सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि हम छोटी-छोटी सावधानियों को अपनाकर तनाव मुक्त रहकर जीवन में गुणवत्तापूर्ण परिवर्तन ला सकते हैं।

कार्यशाला में जवानों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा रिलैक्सेशन एक्सरसाइज का अभ्यास कराकर सिखाया गया जिसके माध्यम से जवान तनाव के नकारात्मक प्रभाव से मुक्ति पा सकते हैं।

कार्यशाला का संचालन एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने किया शिविर में गौरव पाण्डेय ने मुख्य भूमिका अदा किया।