छपरा नगर निगम आयुक्त ने जलजमाव वाले क्षेत्र का किया निरीक्षण

Chhapra: छपरा नगर निगम आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा शहर की सफाई एवं जल जमाव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया गय.

निगम आयुक्त ने साढ़ा ढाला, जगदम कॉलेज, गुदरी बाजार सहित अन्य कई जलजमाव वाले क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए जल निकासी के स्थान को चिन्हित करते हुए मुख्य नालों की सफाई करने का आदेश दिया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर की लगातार सफाई हो रही है लेकिन कई स्थानों पर मुख्य जलनीकासी का रास्ता बंद तथा अवरुद्ध है जिसके कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है.

निरीक्षण के दौरान सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, निरज कुमार झा उपस्थित थे.

राज्यस्तर पर खेल के क्षेत्र में चयन हेतु ट्रायल के लिए तिथि का हुआ निर्धारण

छपरा: सारण जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण जिला के सभी सरकारी कार्यालयों में नियुक्त खिलाड़ियों, कर्मियों को सूचित किया जाता है कि अखिल भारतीय असैनिक सेवा प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व सचिवालय एवं संलग्न कार्यालय में नियुक्त खिलाड़ियों, कर्मियों द्वारा की जाती रही है।

बिहार सचिवालय टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये जिला एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में नियुक्त खिलाड़ी, कर्मियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करने के लिए बिहार सचिवालय स्पोट्र्स फाउन्डेशन, पटना के अधीन आधारभूत खेल संरचनाओं पर विभिन्न खेल विद्या का वार्षिक खेल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिता के माध्यम से चयन किया जाना है।

इन कार्यक्रमों में खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तर पर होगा। जिसमें पाटलिपुत्रा स्पॉट्स ग्राउण्ड में एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु दिनांक 09 एवं 10 दिसम्बर 2023 को ट्रायल होगा।

बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु दिनांक 02 एवं 03 सितम्बर 2023 को सचिवालयट बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। बॉसकेटबॉल प्रतियोगिता हेतु दिनांक 28 सितम्बर 2023 से 01 अक्टूबर 2023 तक पाटलिपुत्रा स्पॉट्स कम्पलेक्स पटना में ट्रायल होगा। कैरम प्रतियोगिता हेतु दिनांक 28 सितम्बर 2023 से 01 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। चेस प्रतियोगिता हेतु दिनांक 28 सितम्बर 2023 से 01 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु दिनांक 30 सितम्बर 2023 से 01 अक्टूबर 2023 तक उर्जा स्टेडियम पटना में ट्रायल होगा। कब्बडी प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक पाटलिपुत्रा स्पॉट्स कम्पलेक्स, पटना में ट्रायल होगा लॉन लेनिस प्रतियोगिता हेतु दिनांक 26 से 27 अगस्त 2023 तक सचिवालय टेनिस कोर्ट, आई.ए.एस. भवन पटना में ट्रायल होगा। पावर लिफ्टिंग एवं वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। स्वीमिंग प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय टेनिस कोर्ट, आई.ए.एस. भवन पटना में ट्रायल होगा। टेबल टेनिस प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। वॉलीबॉल प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक पाटलिपुत्रा स्पॉट्स कम्पलेक्स, पटना में ट्रायल होगा। वेस्ट फिजिक प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। रेसलिंग प्रतियोगिता हेतु दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक बी.एम.पी कैम्प पटना में ट्रायल होगा। म्युजिक, डांस एवं शार्ट प्ले के लिए दिनांक 07 से 08 अक्टूबर 2023 तक सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल होगा। योगा के लिए 25 एवं 26 सितम्बर 2023 को सचिवालय बैडमिंटन हॉल, पटना में ट्रायल का आयोजन किया गया है।

सरकारी कार्यालयों में नियुक्त खिलाड़ी, कर्मी Inte-Department Tournaments चयन प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने के लिए चितरंजन शर्मा, मो0- 9835295301, संजीव मोहन प्रसाद, मो०- 9431432929 प्रेम कुमार, मो0-8084065859 एवं सत्य प्रकाश, मो0- 9473405050 की प्रतिनियुक्ति की गई है जिनसे जानकारी ली जा सकती है।

इसुआपुर में पंच के 4 पदों के लिए होगा चुनाव

इसुआपुर : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत में पंच के रिक्त 4 पदों के लिए चुनाव होगा. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पदों के चुनाव के लिए विभागीय अधिसूचना जारी हो गई है.

हालांकि नामांकन प्रक्रिया के लिए तिथि का निर्धारण अभी नहीं हुआ है. जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड में जिन पांच रिक्त पदों के लिए चुनाव होना है. उसमें लौंवा पंचायत के वार्ड नंबर 7 जैथर पंचायत के वार्ड नंबर 12 छपियां पंचायत के वार्ड नंबर 16 तथा रामपुर अटौली के वार्ड नंबर 1 के पंच के रिक्त पदों लिए चुनाव होगा.

डीडीसी ने बनियापुर एवं मशरख में जातीय गणना और मतदाता सूची के कार्यों की समीक्षा की

Chhapra: उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के बुधवार को बनियापुर एवं मशरक प्रखंड अंतर्गत बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण के कार्यों निरीक्षण किया गया साथ ही निर्वाचन के House to House Survey के कार्यों का भी अनुश्रवण किया गया.

उप विकास आयुक्त के द्वारा बिहार जाति आधारित गणना 2022 हेतु विकसित BIJAGA ऐप में प्रविष्टि के उपरांत उत्पन्न होने वाली समस्याओं के अविलंब निराकरण हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बनियापुर एवं आईटी असिस्टेंट को आवश्यक निर्देश दिया गया.

साथ ही निर्वाचन के तहत चल रहे House to House Survey के कार्यों का निर्धारित समय के अंदर पूर्ण करने का निर्देश सभी संबंधित BLO को दिया गया.

बिहार जाति आधारित गणना 2022 की प्रविष्टियों में पाई गई तकनीकी त्रुटियों के अविलंब निराकरण हेतु हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, बनियापुर एवं संबंधित प्रगणकों को निर्देशित दिया गया.

नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। चंद्रयान-3 द्वारा भेजी गई चंद्रमा की कुछ और तस्वीरें इसरो ने साझा की हैं। इसरो ने मंगलवार को तस्वीरें ट्वीट कर बताया कि देश का महत्वपूर्ण चंद्रमा मिशन एकदम तय समय पर है। सभी सिस्टम की अच्छे से जांच परख की जा रही है। लैंडर विक्रम अपने लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।

इसरो ने 19 अगस्त को लगभग 70 किमी की ऊंचाई से लैंडर पोजिशन डिटेक्शन कैमरा (एलपीडीसी) द्वारा ली गई चंद्रमा की तस्वीरें मंगलवार को ट्वीट कीं। एलपीडीसी छवियां लैंडर मॉड्यूल को एक साथ मिलान करके उसकी स्थिति (अक्षांश और देशांतर) निर्धारित करने में सहायता करती हैं।

इसरो ने ट्वीट किया, “मिशन तय समय पर है। सिस्टम की नियमित जांच हो रही है। सुचारू रूप से आगे बढ़ना जारी है। मिशन ऑपरेशंस कॉम्प्लेक्स (मोक्स) ऊर्जा और उत्साह से भरा हुआ है। मोक्स पर लैंडिंग ऑपरेशन का सीधा प्रसारण शाम पांच बजे से शुरू होगा।”

पटना, 22 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में बगहा में नयी चीनी मिल और सहरसा में नया मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति सहित कुल 25 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।

मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न होने के बाद कैबिनेट सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि मेसर्स तिरुपति शुगर लिमिटेड बगहा को चीनी मिल की स्थापना की स्वीकृति दी गई है। कुल 8000 टीसीडी क्षमता का चीनी उत्पादन इकाई की स्थापना होगी। इसके लिए 56 करोड़ 83 लाख 14 हजार रुपये के निजी पूंजी निवेश की स्वीकृति दी गई है। यह कंपनी उद्योग विभाग से नहीं, बल्कि गन्ना उद्योग विभाग से अनुदान लेगी। चीनी मिल की स्थापना होने पर बिहार में पूंजी निवेश के साथ कुशल कामगारों को काम मिलेगा।

सहरसा में नए राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा एवं अन्य परीक्षाओं पर होने वाले खर्च के लिए 35 करोड़ 60 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। यह राशि बिहार आकस्मिकता निधि से खर्च की जाएगी।

राजकीय अभियंत्रण एवं राजकीय पॉलिटेक्निक अनुदेशक संवर्ग नियमावली-2023 की स्वीकृति दी गई है। तिरुपति शुगर लि. बगहा पश्चिम चंपारण को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली की आलोक में वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस की स्वीकृति दी गई है। जमुई में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के लिए 5 एकड़ गैर मजरूआ जमीन को विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को निशुल्क हस्तांतरित किया गया है।मुंगेर सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ रोहित निराला को लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त किया गया है।

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा आयोजित पोस्ट एमबीबीएस एवं पोस्ट डिप्लोमा सीट के लिए राज्य सरकार के अधीन कार्यरत चिकित्सकों को सवैतनिक अनापत्ति प्रदान किया गया है। मधुबनी व्यवहार न्यायालय में 15 कोर्ट भवन निर्माण के लिए 31 करोड़ 94 लख रुपये की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। शेखपुरा में इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण की पूर्व से स्वीकृत लागत राशि 73 करोड़ 13 लाख को बढ़ाकर 110 करोड़ 3 लाख 52 हजार रुपये की गई है।

पटना महा योजना-2031 के अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ, राज्य उच्च पथ एवं न्यूनतम 30 मीटर चौड़ी सड़क से सटे भूखंडों पर पेट्रोल पंप, गैस स्टेशन एवं अन्य सुविधाओं की अनुमति दी गई है। पटना के सैदपुर नाला के जीर्णोद्धार के लिए 259 करोड़ 81 लाख की योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है एवं बुडको को कार्यकारी एजेंसी नामित किया गया है। गया के बेलागंज में अंबेडकर आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 46 करोड़, सात लाख 97 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है।

अररिया 22अगस्त(हि.स.)। अररिया के रानीगंज के प्रखंड पत्रकार विमल कुमार यादव हत्याकांड मामले में नामजद अंतिम और फरार छठा आरोपित माधव यादव उर्फ लाट साहब को भी गिरफ्तार कर लिया है।

नामजद आरोपित माधव यादव उर्फ लाट साहब रानीगंज के कोशिकापुर का रहने वाला है। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी काली मंदिर रोड खरैया बस्ती के पास से मंगलवार के सुबह में की है। चौबीस घंटे के भीतर चार नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पांचवां नामजद आरोपित अर्जुन शर्मा को बीती देर रात जोगबनी के चाणक्या चौक के समीप से गिरफ्तार किया था।

हत्याकांड के आरोपित रानीगंज के बेलसरा निवासी अर्जुन शर्मा का आपराधिक इतिहास पुराना रहा है । यह 2019 में भी रानीगंज थाना में हत्याकांड के आरोपित रहा है। आरोपित माधव यादव उर्फ लाट साहब के खिलाफ रानीगंज थाना में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें हत्या,लूट,रंगदारी के मामले दर्ज है। इस मामले में दो अन्य आरोपित पहले से ही जेल में बंद है। जिनमें रुपेश यादव सुपौल जेल में और क्रांति यादव अररिया जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद है।

पत्रकार विमल कुमार यादव हत्याकांड मामले में घटना के बाद गिरफ्तार किए गए पूर्व में चार आरोपितों में भरगामा थाना क्षेत्र के भरना गांव के विपिन यादव , रानीगंज के बेलसरा के भवेश यादव,आशीष यादव रानीगंज के कोशिकापुर के उमेश यादव है । घटना के बाद रानीगंज के प्रखंड पत्रकार विमल कुमार यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने उनके पिता हरेंद्र प्रसाद सिंह के फर्द बयान पर रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की थी। प्राथमिकी में आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। माधव यादव उर्फ लाट साहब की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस राहत की सांस ले ली हो।

पटना, 22 अगस्त (हि.स.)। राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार को फुलवरिया में लालू प्रसाद के मंदिर जाने के समय उन पर छाता लगाने वाले एसडीपीओ को लोकसेवक आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण निलम्बित करना चाहिए। नीतीश बताएं कि अधिकारी ने किसके आदेश पर अनुमंडल से बाहर जाकर लालू प्रसाद की ऐसी सेवा की?

सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री थे, तब आईएएस अफसर से पीकदान उठवाते थे। उन्होंने कहा कि यदि राजद सत्ता में रहा तो बिहार में डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को भी लालू प्रसाद या उनके परिवार के किसी व्यक्ति का पीकदान उठाना पड़ सकता है। साथ ही कहा कि लालू प्रसाद किसी संवैधानिक पद पर नहीं, बल्कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता और जमानत पर हैं। फिर भी उनकी निजी यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन राजद प्रमुख की सेवा में नतमस्तक रहा।

सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के साथ फुलवरिया में बालू माफिया सुभाष यादव भी था। छाता लगाने वाला एसडीपीओ उनका करीबी रिश्तेदार बताया जाता है। उन्होंने कहा कि इसी सुभाष यादव ने एक ही दिन में राबड़ी देवी के चार फ्लैट खरीद लिए थे। सुभाष के यहां आयकर का छापा पड़ने पर करोड़ों रुपये की अवैध सम्पत्ति का पता चला था। मोदी ने कहा कि लालू और बालू का रिश्ता काफी पुराना है। इसलिए नीतीश सरकार बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने में हिचकती है।

9 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर हुई बैठक

Chhapra: आगामी 09 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जिला पदाधिकारी-सह- उपाध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक-सह- सदस्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण डॉ गौरव मंगला ने राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारी के निमित्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ बैठक की।

जिला के सभी प्रखंडों के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में संबंधित प्रखंडों के सरपंच एवं मुखियागण भी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ पक्षकारों को उठाना चाहिए। क्योंकि सुलहनीय वादों को निशुल्क इस अवसर पर निष्पादित किया जाता है।

संबंधित मामलों के निष्पादन एवं नोटिस तामिला के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार करने कार्य योजना बनाने हेतु बैठक में प्रमुखता से चर्चा की गई।उक्त बैठक में जिला विधि शाखा के प्रभारी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

छपरा में फोरलेन के समीप युवक का शव बरामद, गला रेतकर हुई है ह’त्या, परिजनों ने प्रेम प्रसंग में लगाया ह’त्या का आरोप

Chhapra: जिले में अपराध इन दिनों चरम पर है विगत कुछ महीनों में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. जिनमे हत्या की वारदात का आंकड़ा बढ़ा है. मंगलवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोर लाइन के समीप से एक युवक का शव बरामद हुआ. युवक की हत्या गला रेत हत्या की गई थी. मृतक की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर इकौना निवासी जयप्रकाश कुमार पिता मुखी राय के रूप में हुआ है.

शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोर लाइन से बरामद किया गया. हालाकि हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

दिन दहाड़े शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली गई. घटना के बारे में जानकरी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि मृतक जय प्रकाश दोपहर में घर से गया था और दोपहर बाद मुफस्सिल थाना द्वारा शव मिलने की जानकरी दी गई.

 

महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम पर आंतरिक एवं स्थानीय समिति के अध्यक्ष और सदस्यों का प्रमंडल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला अयोजित

Chhapra : सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा आई.सी.डी.एस सारण के तत्वाधान में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम पर आंतरिक एवं स्थानीय समिति के अध्यक्ष और सदस्यों का प्रमंडल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह- कार्यशाला का आयोजन शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न से संबंधित मामलों का निवारण आंतरिक शिकायत समिति तथा स्थानीय शिकायत समिति के द्वारा किया जाएगा। इसमें दोषी को सजा दिये जाने का प्रावधान है। अगर किसी निर्दोष व्यक्ति को महिला कर्मी के द्वारा गलत ढंग से फसाया जा रहा है तो जाँचोपरांत उसे सजामुक्त भी किया जा सकेगा। जिलाधिकारी के द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस. को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया। ताकि कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न एवं निवारण अधिनियम-2013 की विस्तृत जानकारी आमजनों के बीच पहुँचाया जा सके। इस संबंध में अन्य संबंधित विभाग को भी इस अधिनियम का प्रचार-प्रसार एवं इसका अनुपालन कराने का निदेश दिया गया। सभी विभाग अपने-अपने कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थल पर बैनर, पोस्टर एवं पम्पलेट तथा बैठक इत्यादि के माध्यम से जन समुदाय एवं कार्य स्थल पर कार्यरत कर्मियों को इस अधिनियम के बारे में जानकारी देंगे।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस. सारण कुमारी अनुपमा के द्वारा बताया गया कि कार्य स्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न संबंधित मामलों को आंतरित एवं स्थानीय शिकायत समिति के समक्ष 30 दिनों के अंदर अपनी शिकायत दर्ज करनी है। समिति द्वारा दर्ज शिकायत पर 90 दिनों के अंदर मामलों को जाँच कर इसका निष्पादन सुनिश्चित करना है। यह कोई न्यायालीय कार्रवाई नहीं है। इसमें वकील की जरुरत नही पड़ती है। स्वयं वादी एवं परिवादी के ब्यान के आधार पर तथा समिति के द्वारा जाँचोपरांत इसका निर्णय किया जाता है। इसके अंतर्गत वादी एवं परिवादी के ब्यानों तथा निर्णयों को गोपनीय रखा जाता है। संगठित एवं असंगठित कार्यस्थल पर जहाँ 10 कर्मी कार्यरत है। वहाँ समिति का निर्माण होना आवश्यक है। समिति का गठन जिलास्तर पर किया जा चुका है।

कार्यशाला में निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, छपरा सदर, प्रबंधक संचार एवं प्रलेखा, सी -3 एक्सपर्ट, प्रबंधक, क्षमता वर्धन महिला विकास निगम, पटना, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, छपरा सदर, परियोजना प्रबंधक महिला हेल्प लाइन, जिला मिशन समन्वयक एवं लैगिंक विशेषज्ञ, जिला समन्वयक एवं जिला परियोजना सहायक, पोषण अभियान तथा सारण, सिवान एवं गोपालगंज के आंतरिक एवं स्थानीय समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

छपरा जंक्शन पर 7-8 मिनट में धुलकर साफ हो जाएगी 24 कोच की पूरी ट्रेन, ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट से पानी और मैन पावर की बचत

Chhapra: छपरा कोचिंग डिपो में ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट Automatic Coach Washing Plant की कमिशनिंग रविवार को की गई. इस प्लांट की वाशिंग की क्षमता 70 से 80 यान प्रति घंटा एवं 300-350 यान प्रति दिन है. इस प्लांट के द्वारा पूरे रेक (24 कोच) की धुलाई 7 से 8 मिनट में की जा सकती है.

यह एक कोच की धुलाई में केवल 300 लीटर पानी का उपयोग करता है जबकि पारंपरिक धुलाई कि व्यवस्था से लगभग लीटर प्रति कोच पानी कि खपत 1500लीटर होती है.

इससे प्रति कोच लगभग 1200 लीटर पानी की बचत होगी.प्लांट द्वारा धुलाई हेतु उपयोग किया जाने वाला केमिकल पर्यावरण अनुकूल है. यह सुविधा अपशिष्ट उपचार संयंत्र और जल मृदुकरण संयंत्र से सुसज्जित है जो पानी का पुन उपयोग और पुनर्चक्रण करने में मदद करता है. यह केवल 20 % Fresh Water का इस्तेमाल करता है शेष 80% पानी Dirty Water को Recycle करके उपयोग करता है.

कम पानी के उपयोग और पुनर्नवीनीकरण के साथ, एक ACWP कोच धोने के पारंपरिक तरीकों की तुलना में 96% कम पानी की खपत करता है. इस प्रकार यह अत्यधिक भूजल दोहन को कम करने में भी मदद करता है.

यह कोच के पुरे बाहरी हिस्से को साफ करने के लिए वर्टिकल और होरिजेंटल घुमने वाले नायलोन एवं कपास युक्त ब्रश के साथ उच्च दबाव वाले साबुन घोल और पानी के जेट का उपयोग करता है जो उच्च गुणवत्तापूर्ण सफाई के साथ पानी की बचत भी सुनिश्चित करते है साथ ही सफाई में लगने वाले समय की बचत और मानव श्रम की बहुत कम कर देता है.

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के डिब्बों की सफाई के लिए अत्याधुनिक तरीका विकसित कर लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे ने ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट से ट्रेनों के कोचों को साफ करने की शुरुआत कर दी गई है.

इससे घंटों लगने वाले समय की बचत होगी और बड़ी मात्रा में पानी की बर्बादी पर भी रोक लग सकेगी, साथ ही इस नई व्यवस्था से रेलवे कोच चमकते नजर आएंगे रोचक बात है कि इस मशीन से पूरी की पूरी ट्रेन यानी 24 बोगियां 7 से 8 मिनट साफ हो जाएंगी.

मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक वाराणसी मंडल के बनारस कोचिंग डिपो पर इस ऑटोमेटिक कीच वॉशिंग प्लांट की शुरुआत की गई थी जिसके बाद क्रमशः औडिहार और छपरा में इसकी स्थापना की गयी है.

ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट के साथ 30 हजार लीटर क्षमता वाले इफलयुइंड ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) भी लगाया गया है. यह ट्रीटमेंट प्लांट सफाई के बाद बर्बाद होने वाले पानी को रिसाइकिल करेगा, जिससे पानी को दोबारा उपयोग में लाया जा सकेगा.

उन्होंने बताया की पारंपरिक तरीके की वॉशिंग से ट्रेनों की साफ-सफाई में अधिक वक्त लगता है और पानी की खपत भी बहुत अधिक होती है. इसके बावजूद ट्रेन के डिब्बों की सफाई हाईजेनिक ढंग से नहीं हो पाती है. लेकिन अब समय और पानी दोनों की बचत होगी. ऐसे में ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट से ट्रेन के सभी कोच बेहतर तरीके से साफ हो सकेंगे,साथ ही पूरे ट्रेन की एक जैसी सफाई होगी, नए तरीके से बर्बाद होने वाले पानी को भी संरक्षित किया जा सकेगा. यानी सफाई में लगने वाले पानी के 80 फीसदी मात्रा को रिसाइकिल करके दोबारा इस्तेमाल में लाया जा सकेगा.