अंकल आंटी मान जाओ, वोट डालोगे कसम खाओ, स्लोगन के साथ स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
Chhapra: विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय के बच्चों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को अमनौर के उच्च माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर, माझी के उच्च विद्यालय जैतपुर, एकमा के उच्च विद्यालय अतरसन के छात्रों द्वारा हाथों में स्लोगन की तख्ती लेकर मतदाताओं को जागरूकता रैली के माध्यम से जागरूक किया गया।
वहीं इसुआपुर के महुली चकहन स्थित पीएम श्री उच्च विद्यालय में स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने वोट करें वफादारी से चयन करें समझदारी से, लोकतंत्र की है पहचान मत, मतदाता और मतदान, अंकल आंटी मान जाओ वोट डालोगे कसम खाओ, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र मजबूत बनाकर भारत का उत्थान करें, सहित चुनाव का पर्व देश का गर्व, जैसे दर्जनों स्लोगन लिखकर विद्यालय द्वारा निकाली जाने वाली जागरूकता रैली की तैयारी पूर्ण की।
वही अमनौर, मढ़ौरा, तरैया, नगरा, रिविलगंज, पानापुर, सोनपुर स्थित आंगनबाड़ी केदो पर ग्रामीण जन संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाताओं को उनके अधिकार की जानकारी दी गई। साथ ही साथ आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया गया।