नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, 25 एजेंडों पर लगी मुहर

Patna: बिहार में नीतीश कैबिनेट की आज मंगलवार 22 अक्टूबर की शाम अहम बैठक हुई, जिसमें कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी. एजेंडों में होमगार्ड के जवानों को बड़ी राहत दी गई है.

अवकाश के दिनों में काम कर पर मानदेय के अलावे उन्हें एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिए जाने का कैबिनेट में निर्णय लिया गया है. इसके अलावा जवानों को 20 दिनों के क्षतिपूर्ति अवकाश की अनुमान्यता प्रदान की गई है.

खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर

वहीं पटना के राजेंद्र नगर स्थित मोइनुलहक स्टेडियम को पुनर्निर्माण के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को बिहार सरकार लंबे समय के लिए लीज पर देगी. इसके लिए एमओयू साइन करने की अनुमति आज कैबिनेट में दी गई है. साथ ही तिरहुत मुख्य नहर के पुनर्स्थापन एवं लाईनिंग कार्य प्राक्कलित राशि 18176.00 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई.

एमओयू साइन हो जाने के बाद स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय /राष्ट्रीय स्तर के कई क्रिकेट मैच आयोजन होने की संभावना है. साथ ही क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा और राज्य में खेल का विकास में भी बल मिलेगा .एमओयू 1 प्रति वर्ष 7 साल के लिए एग्रीमेंट होगा और 7 साल के बाद 50-50 प्रॉफिट का एग्रीमेंट होगा. स्टेडियम को पुनर्निर्माण में सारा खर्च बीसीसीआई करेगी. इसमें रात्रि में भी खेल की व्यवस्था की जाएगी. लीज 30 साल का होगा. इसमें होटल की व्यवस्था भी की जाएगी.

जल संसाधन विभाग में तिरहुत मुख्य नहर के 223.11 कि.मी से 240.85 कि.मी. तक नहर का पुनर्स्थापन एवं लाईनिंग कार्य प्राक्कलित राशि 18176.00 लाख रुपये (एक सौ इक्कासी करोड़ छिहत्तर लाख) की प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है. गृह विभाग सैनिक कल्याण निर्देशालय एवं इसके अधीनस्थ जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में कार्यालय परिचारी एवं परिचारी (रात्रि प्रहरी) के पदों पर भूतपूर्व सैनिक की भर्ती के संबंध में कार्यालय परिचारी एवं परिचारी (रात्रि प्रहरी) संवर्ग नियमावली 2024 के गठन की मंजूरी मिली.

बिहार भवन निर्माण के लिए राशि मंजूर

बिहार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अधीन बिहार भवन निर्माण के लिए मुम्बई पत्तन प्राधिकरण के जरिए आवंटित भूमि का महाराष्ट्र मुद्रांक अधिनियम अनुसूची-1 के अनुच्छेद 36 (IV) के अंतर्गत स्टाम्प शुल्क की राशि 5,92,42,300 मुद्रांक जिलाधिकारी, मुम्बई को भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्कीम के अंतर्गत 6.00 करोड़ रुपये बिहार आकस्मिकता निधि से दिए जाने को मंजूरी मिली.

छपरा के रास्ते रांची के लिए साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन एक नवंबर से

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए 18629/18630 गोरखपुर-रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित संचलन रांची से 01 नवम्बर,2024 से प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 02 नवम्बर,2024 से प्रत्येक शनिवार को निम्नवत किया जायेगा।

18629 राँची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 01 नवम्बर, 2024 से प्रत्येक शुक्रवार को 16.50 बजे राँची से प्रस्थान कर मूरी से 18.30 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 19.48 बजे, चन्द्रपुरा से 20.23 बजे, धनबाद से 21.45 बजे, चित्तरंजन से 23.18 बजे, जामताड़ा से 23.33 बजे, दूसरे दिन मधुपुर से 00.03 बजे, जसीडीह से 00.34 बजे, झाझा से 01.50 बजे, किऊल से 02.42 बजे, मोकामा से 03.12 बजे, पटना साहिब से 04.27 बजे, पटना से 05.05 बजे, पाटलिपुत्र से 05.45 बजे, दिघवारा से 06.43 बजे, छपरा से 07.40 बजे, सीवान से 08.35 बजे, भटनी से 09.35 बजे तथा देवरिया सदर से 10.00 बजे छूटकर गोरखपुर 11.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 18630 गोरखपुर-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस 02 नवम्बर,2024 से प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 15.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 16.40 बजे, भटनी से 17.00 बजे, सीवान से 17.45 बजे, छपरा से 19.10 बजे, दिघवारा से 19.58 बजे, पाटलिपुत्र से 21.20 बजे, पटना से 22.10 बजे, पटना साहिब से 22.30 बजे, मोकामा से 23.22 बजे, दूसरे दिन किऊल से 00.04 बजे, झाझा से 01.45 बजे, जसीडीह से 02.19 बजे, मधुपुर से 02.46 बजे, जामताड़ा से 03.20 बजे, चितरंजन से 03.33 बजे, धनबाद से 05.05 बजे, चन्द्रपुरा से 06.22 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 07.05 बजे तथा मूरी से 08.00 बजे छूटकर रांची 09.25 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

छपरा में अपनी मांगों को लेकर एलआईसी अभिकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

छपरा: लियाफी के तत्वावधान में अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर छपरा एलआईसी की शाखा 1 एवं 2 के मेन गेट पर जमकर प्रदर्शन किया और नारे लगाए। वहीं अभिकर्ताओं ने मंगलवार को विश्राम दिवस मनाया तथा कार्यालय में नया बीमा से सम्बंधित कोई काम नही किया।

मौके पर मौजूद संयुक संघ के अध्यक्ष अंजनी कुमार व डॉ रणंजय सिंह के अलावें कन्हैया सिंह, सचिव जयप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह आदि ने बताया कि प्रबंधन की मनमानी से अभिकर्ताओं में गहरी नाराजगी है। जो अभिकर्ता कड़ी धूप और बरसात में ईमानदारी से मेहनत करते हैं, उनके हित में प्रबंधन का कोई ध्यान नही है। जबकि हम अभिकर्ता संस्था और पॉलिसी होल्डर के बीच की मजबूत कड़ी हैं।

प्रदर्शन के दौरान अभिकर्ताओं ने एलआईसी प्रबंधन से क्लॉबैक क्लॉज लागू न करने, पुराना कमीशन लागू करने, पॉलिसी में प्रिमियम वृद्धि को घटाने, बीमाधन पर बोनस बढ़ाने, पॉलिसी के लोन के ब्याज में कमी करने, पॉलिसी रिवाइवल पर जीएसटी खत्म करने, नई बीमा पॉलिसी लेने पर जीएसटी हटाने आदि की पुरजोर मांग की। मौके पर उमेश श्रीवास्तव, अनिरुद्ध सिंह, प्रमोद सिंह, दीपक सिंह, रामनाथ सिंघा, अजय प्रसाद, अजीत सिंह, सुबोध सिंह, अरुण कुमार सिंह, नीरज कुमार समेत दोनों शाखाओं के बड़ी संख्या में अभिकर्ता मौजूद थे।

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन में शिक्षकों का हुआ सम्मान

arariya:  फारबिसगंज के मटियारी स्थित शैक्षणिक संस्थान पाठशाला में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन सह द्वितीय शिक्षक समान समारोह का आयोजन मंगलवार को हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समायल अहमद एवं मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में संगठन से जुड़े वक्ताओं ने संगठन को मजबूत और सरकार की ओर से जारी होने वाले गाइडलाइन को फॉलो करते रहने की वकालत की।

कार्यक्रम में संगठन से जुड़े प्रखंड के प्रतिनिधि समेत शिक्षकों को शैक्षणिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान को लेकर सम्मानित किया गया।छह सौ शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ 138 विद्यालय के प्रधानाचार्य को सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में पाठशाला स्कूल के निदेशक पिंटू गोयल ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया।

बॉलीवुड के भाईजान सलमान ख़ान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या और बिश्नोई गैंग की लगातार मिल रही धमकियों से उनका पूरा परिवार परेशान है। हालांकि, सलमान इस मामले पर मुखर रहे हैं लेकिन उनके पिता सलीम खान और भाई-बहन अक्सर परिवार की मनःस्थिति पर टिप्पणी करते रहे हैं। मीका सिंह ने एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान भाईजान को सपोर्ट किया है।

मीका सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मीका सिंह एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। मीका और सलमान की गहरी दोस्ती के बारे में हर कोई जानता है। लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मीका ने फिल्म ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ के अपने हिट गाने ‘ऐ गणपत’ की पंक्तियां गाईं। मीका ने कहा, ”भाई रे भाई तू फिक्र न कर, उसकी मां की उसकी बहन की जो देखे इधर।’ ये बोल ए गणपत गाने की बीच की पक्तियों के हैं। इस तरह से मीका ने डंके की चोट पर सलमान के समर्थन में अपनी राय रखी है। मीका की परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा भी हो रही है। यह उनकी और सलमान की दोस्ती की एक और मिसाल है।

‘सलमान बिश्नोई मंदिर जाकर माफी मांगें’ : अनूप जलोटा

अनूप जलोटा ने दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरा सलमान से एक छोटा-सा अनुरोध है कि वह बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए माफी मांग लें और अपने परिवार और करीबी दोस्तों की रक्षा करें। मुझे यकीन है कि वे उनकी माफी स्वीकार करेंगे। सलमान को जाना चाहिए और फिर बिना किसी डर के जिंदगी जीनी चाहिए… ये मामले को और कॉम्प्लेक्स करने का समय नहीं है। चाहे उसने हत्या की हो या नहीं, सलमान को माफी मांगनी चाहिए। झगड़े में फंसने से किसी को कुछ नहीं मिलेगा।”

सलमान ने बिग बॉस के मंच पर अपने इमोशन जाहिर किए

जैसे ही मीका ने यह गाना गाना शुरू किया तो दर्शकों ने तालियां बजाकर मीका का समर्थन किया। सलमान खान ने कुछ दिनों पहले ‘बिग बॉस 18’ के मंच पर अपनी भावनाएं शेयर कीं। सलमान ने कहा, सलमान खान ने कुछ दिन पहले बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार एपिसोड शूट किया था। इस दौरान सलमान ने कहा कि मुझे कमिटमेंट की वजह से शूटिंग के लिए आना पड़ा, वरना मैं यहां नहीं आना चाहता था।” बिग बॉस वीकेंड का वार को 60 से अधिक सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी में शूट किया गया था।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बिश्नोई गैंग से लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसलिए सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सलमान खान को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है। उनके घर पर परिवार के सदस्यों के अलावा किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। शूटिंग के दौरान पुलिस की भी भारी तैनाती की जा रही है। अब सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग टाल दी गई है।

सिकंदर फिल्म की शूटिंग तली

सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ को निर्माता 2025 की ईद पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, सलमान की जान को खतरे को देखते हुए जानकारी सामने आई है कि सलमान फिलहाल फिल्म की शूटिंग नहीं करेंगे। सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग भी टाल दी है। चर्चा थी कि सलमान खान रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में चुलबुल पांडे के तौर पर कैमियो करेंगे। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित तौर पर सुरक्षा चिंताओं के कारण ‘सिंघम अगेन’ में सलमान का कैमियो हटा दिया गया है।

करोड़ों के नुकसान की आशंका

सिकंदर फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरू होने वाली थी। इसके लिए शूटिंग के लिए लोकेशन और एक्टर्स के साथ रहने-खाने की व्यवस्था जैसी सारी तैयारियां की गईं। हालांकि, अब ये शूटिंग तय तारीख पर नहीं होगी। इसलिए फिल्म निर्माताओं को करोड़ों का नुकसान होने की आशंका है। अगर फिल्म समय पर पूरी नहीं हुई तो फिल्म की रिलीज डेट भी टल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो प्रोड्यूसर्स को करोड़ों का नुकसान हो सकता है।

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के छपरा विधानसभा के सक्रिय सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ नगर मण्डल अध्यक्ष राजेश फैशन के अध्यक्षता में किया गया।

जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह द्वारा छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता को सक्रिय सदस्य बनाकर सदस्यता अभियान कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिला मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, मंडल महामंत्री सुधीर कुमार, छोटन महतो आदि उपस्थित थें। एक दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं को ऑन लाइन प्राथमिक सदस्य बनाने वाले कार्यकर्ता सक्रिय सदस्य बन रहे है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह में कहा कि सदस्यता अभियान का तीसरा चरण का महाअभियान 23, 24, 25 हर बूथ पर 50 नये प्राथमिक सदस्य एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता जो 100 अपने कोड पर प्राथमिक सदस्य बनाय है वे सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा। पूरे देश मे महाअभियान चलाया जा रहा है। सभी कार्यकर्ता इस अभियान में लगना है।

छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि केवल भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ता आधारित पार्टी है बात बाकी पार्टी परिवारवाद है। पार्टी द्वारा लक्ष्य को हम सभी कार्यकर्ता मिलकर हर हाल में पूरा करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कु सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सह सक्रिय सदस्यता प्रभारी रमेश प्रसाद, महामंत्री शत्रुध्न भगत, विवेक कु सिंह, जिला मंत्री सत्यानन्द सिंह, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री विकाश गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष सतेन्द्र शर्मा, संजय तिवारी वारसी, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष ममता मिश्रा, मनीष मिश्रा,अनुरंजन प्रसाद,अनूप यादव,सहित विधानसभा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।

Chhapra: सारण पुलिस ने दरियापुर थानान्तर्गत 232.950 ली० विदेशी शराब के साथ 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर ज़िले में अवैध शराब, मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया है।

इसी क्रम में दिनांक- 21.10.24 को दरियापुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मटिहान चौक के रास्ते कुछ व्यक्ति एक बोलेरो से अवैध शराब का खेप ले कर जाने वाला है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मटिहान चौक पहुँच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त बोलेरो को 232.950 ली० विदेशी शराब के साथ जब्त कर चार अभियुक्त अमलेश कुमार, पिता पुलिस राय, साकिन- बनवारीपुर, बलिस्टर राय, पिता स्व० साहेब राय, साकिन पोरई, गोपाल कुमार मांझी, पिता-स्व० महेश मांझी, साकिन हुकराहा, रमेश मांझी, पिता सहदेव मांझी, साकिन हुकराहा सभी थाना- दरियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में दरियापुर थाना कांड सं0-594/24, दिनांक-21.10.24, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया है। 

पटना, 22 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र स्थित ज्ञान भवन में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित ट्रैवल एण्ड टूरिज्म फेयर-2024 का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने ट्रैवल एण्ड टूरिज्म फेयर में लगाये गये विभिन्न प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और संबंधित उत्पाद और सेवाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उत्तराखण्ड के पर्यटन, सांस्कृतिक एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं पर्यटन से जुड़े हुये संगठन और कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुंबई, 22 अक्टूबर (हि.स.)। युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को आगामी रणजी ट्रॉफी मैच के लिए मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवाडकर को शामिल किया गया है, जिन्होंने 41 रणजी मैच खेले हैं।

सोमवार को घोषित टीम में एक और उल्लेखनीय बदलाव तनुश कोटियन का बाहर होना है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारत ए टीम में चुना गया है। उनकी जगह 28 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर करश कोठारी को लाया गया है।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) द्वारा टीम के चयन के बारे में जारी मीडिया विज्ञप्ति में शॉ की अनुपस्थिति का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन इसे 24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज के लिए एक सूक्ष्म चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है, जिसका अनुशासन संबंधी मुद्दों का इतिहास रहा है। माना जाता है कि संजय पाटिल (अध्यक्ष), रवि ठाकर, जीतेंद्र ठाकरे, किरण पोवार और विक्रांत येलिगेटी वाली मुंबई चयन समिति ने महसूस किया है कि शॉ को कम से कम एक मैच के लिए बाहर रखा जाना चाहिए।

यह अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी होगी कि उन्हें अगले मैच के लिए वापस बुलाया जाएगा या नहीं, लेकिन चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन दोनों का मानना ​​है कि यह बहिष्कार सलामी बल्लेबाज के लिए एक सबक हो सकता है, जो जाहिर तौर पर नेट्स और अभ्यास सत्रों में अनियमित रहे हैं।

क्रिकबज के अनुसार, मुंबई टीम के चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन का मानना ​​है कि शॉ का वजन पहले से ही अधिक है। यह भी देखा गया है कि वह नेट अभ्यास सत्रों को गंभीरता से नहीं लेते हैं और उनमें अनियमित रूप से शामिल होते हैं। जबकि टीम में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ी, जैसे श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और यहां तक ​​कि कप्तान अजिंक्य रहाणे भी अपने अभ्यास में लगातार शामिल हो रहे हैं, शॉ लगातार अभ्यास सत्र छोड़ रहे हैं – कभी-कभी सस्ते में आउट होने के बाद भी वह हर दो सत्र छोड़ देते हैं।

शॉ ने पांच टेस्ट, छह वनडे और एक ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। हालांकि, क्रिकेट से बिल्कुल भी संबंधित नहीं होने वाले ऑफ-फील्ड मुद्दों ने उनके करियर को नीचे की ओर धकेल दिया है। इस सीजन में अब तक खेले गए दो रणजी मैचों में, उनका स्कोर 7 और 12 (बड़ौदा के खिलाफ), 1 और नाबाद 39 (महाराष्ट्र के खिलाफ) रहा है।

सीजन में अब तक खेले गए दो मैचों में से मुंबई ने एक में जीत दर्ज की है और एक में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई अपना अगला मैच 26 से 29 अक्टूबर तक अगरतला के एमबीबी स्टेडियम में त्रिपुरा से खेलेगी।

मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अखिल हेरवाडकर, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अधातराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, कर्ष कोठारी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनेद खान और रॉयस्टन डायस।

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव और वायनाड लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा आगामी उप चुनाव के लिए 23 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगी। आज उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की।

प्रियंका गांधी ने आज सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, ‘‘केरल की वायनाड संसदीय सीट पर नामांकन दाखिल करने और चुनाव अभियान से पहले आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद लिया।‘‘ उन्होंने मुलाकात संबिधत फोटो भी शेयर ीकी है।

हैदराबाद, 22 अक्टूबर (हि.स.)। कप्तान असलम इनामदार की अगुवाई में डिफेंडिंग चैंपियन पुणेरी पलटन ने तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स को हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। पुणेरी ने सोमवार रात गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के 8वें मैच में पटना को 40-25 से हरा दिया। पटना को सीजन के पहले ही मैच में हार का मुंह देखना पड़ा।

पुणेरी ने डिफेंस में 20 और रेड में 15 अंक बटोरे। पलटन के लिए असलम (9 अंक) के अलावा मोहित गोयत (8 अंक), डिफेंडर अमन (6 अंक) और गौरव खत्री (6) ने भी दमदार प्रदर्शन किया। पटना के लिए देवांक (6 अंक) के अलावा अंकित (6 अंक) और अयान (5 अंक) ही अंक जुटा पाए।

डिफेंडिंग चैंपियन पुणेरी पलटन ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की और पहले तीन मिनट के अंदर की 4-0 की लीड बना ली। लेकिन तीन बार की चैंपियन पटना ने भी सुपर टैकल से अंक लेकर बेहतरीन आगाज किया। पायरेट्स ने डू ऑर डाई में मोहित गोयत को टैकल करके स्कोर को 4-4 की बराबरी पर ला दिया।

पुणेरी की टीम ने इसके बाद कप्तान असलम इनामदार के सुपर रेड के दम पर पहले 10 मिनट के खेल में खुद को 7-5 से आगे कर लिया। पहले हाफ के शुरुआती 10 मिनटों के अंदर असलम ने तीन और अमन ने डिफेंस में दो अंक जुटाए।

मौजूदा चैंपियन ने इसके बाद 13वें मिनट में जाकर पटना को मैच में पहली बार ऑलआउट कर दिया और स्कोर को 13-6 तक पहुंचा दिया। पटना की टीम सिर्फ डिफेंस में अंक ले पा रही थी और रेडिंग में शुभम शिंदे की टीम पीछे चल रही थी। पुणेरी पलटन ने यहां से लगातार अंक लेते हुए 15वें मिनट तक अपने स्कोर को 16-8 का कर दिया। असलम की टीम डिफेंस और रेडिंग के अलावा लगातार बोनस के जरिए भी अंक जुटा रही थी।

उधर, पुणेरी का डिफेंस लगातार दहाड़ रहा था और इसकी बदौलत टीम 17वें मिनट तक 18-8 से आगे हो गई। पलटन के डू ऑर डाई स्पेशलिस्ट मोहित गोयत ने भी मैच में अपना तीसरा अंक लेकर टीम की लीड को और मजबूत कर दिया। अगले ही मिनट में अमन ने अपने पीकेएल करियर का पांचवां हाई-फाइव भी पूरा कर लिया।

हाफ टाइम से पहले ही पटना एक बार फिर से ऑलआउट की कगार पर पहुंच गई। लेकिन पायरेट्स ने मोहित को सुपर टैकल करके खुद को ऑलआउट होने से बचा लिया। इसके बावजूद पुणेरी पलटन ने 20-10 से पहले हाफ को अपने पक्ष में रखा। पहले हाफ के अंदर ही जहां अमन ने अपना हाई फाइव पूरा किया तो वहीं कप्तान असलम ने सात अंक लिए।

सेकेंड हाफ के शुरू होने के बाद पटना एक बार फिर से ऑलआउट की कगार पर थी, लेकिन अयान ने असलम को बाहर कर दिया। पायरेट्स ने फिर सुपर टैकल करके अपनी वापसी का ऐलान कर दिया। पारयेट्स की वापसी की कोशिश के बावजूद पुणेरी की टीम 25वें मिनट तक 10 अंकों से आगे थी और उसका स्कोर 23-13 का था।

अगले ही मिनट में पुणेरी ने पटना को मैच में दूसरी बार ऑलआउट कर दिया और 12 अंकोंगे की लीड के साथ स्कोर को 27-15 तक पहुंचा दिया। पुणेरी की टीम 30वें मिनट तक 13 अंकों की लीड लेकर 31-18 से आगे हो गई। पुणेरी पलटन ने अंतिम 10 मिनट के खेल में भी अपना दबदबा जारी रखा और 36वें मिनट तक 14 अंकों की विशाल लीड कायम कर ली। पुणेरी ने इसके साथ ही 39-25 के स्कोर के साथ इस सीजन की अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली।