छपरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा विजयादशमी उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर पथ संचलन निकाला गया.

संचलन की शुरुआत शहर के मारुति मानस मंदिर से हुई. संचलन बस स्टैंड, नगरपालिका चौक, मौना चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज, थाना चौक होने हुए पुनः मानस मंदिर प्रांगन में पहुंचा जहाँ बौद्धिक का आयोजन किया गया.

संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवक घोष दल के साथ शामिल थे. विजयादशमी के संचलन में इस बार पहली बार संघ के गणवेश में शामिल किये गए फुलपैंट में स्वयंसेवक दिखे.

इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ स्वयंसेवक शम्भू कमलाकर मिश्र, विभाग प्रचारक राजाराम, विभाग संघचालक विजय सिंह, विभाग सह कार्यवाह रजनीश शुक्ला, सह जिला कार्यवाह सरोज सिंह, रंजन कुमार, चन्दन कुमार, सचिन्द्र उपाध्याय समेत सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल थे.            

नई दिल्ली: देश की दूसरी बुलेट ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई जाएगी.

यह ट्रेन महज दो घंटे 40 मिनट में 782 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. आम ट्रेनें इस रूट पर सामान्य तौर पर 10 से 12 घंटे का समय लेती हैं. खबरों के मुताबिक इस ट्रैक पर तेजी से काम किया जा रहा है. इस कॉरिडोर के लिए स्पेनिश फर्म से बातचीत चल रही है जो नवंबर तक अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपेगी.

छपरा:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर छपरा पहुंचे. मुख्यमंत्री ने शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में जीविका द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया.  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे छपरा आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है.

यहाँ पढ़े मुख्यमंत्री के भाषण के प्रमुख अंश:

    • मेरे मन में वर्षों से शराब को बंद करा देने का विचार चल रहा था.
    • महिलाओं से 9 जुलाई 2015 को जो वादा किया था उसे पूरा किया.
    • पदग्रहण के 6 दिन के अंदर ही शराबबंदी लागू करने का ऐलान कर दिया.
    • ये एक सामजिक परिवर्तन का अभियान है.
    • हमने कानून लागू करने से पहले इसके एक-एक पहलुओं पर विचार किया.
    • टोला सेवकों, तालीमी मरकजों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और साक्षारतकर्मियों ने काफी सहयोग किया.
    • 8500 से ज्यादा नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया.
    • 9 लाख जगहों पर शराबबंदी को लेकर नारे लिखे गए.
    • 1 अप्रैल के बाद शराबबंदी को लेकर अच्छा वातावरण बन गया है.
    • बिहार की महिलाओं का अभिनन्दन करता हूँ.
    • अपराध और दुर्घटनाओं में कमी आई है.
    • शराबबंदी के बाद राज्य में शांति का वातावरण है.
    • जो पीकर घर में मार-पीट करता था वो अब घर में पत्नी की सहायता करता है, शराबबंदी बड़ी उपलब्धि.
    • चंपारण सत्याग्रह के 100वे साल बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू कर हमने बापू के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा समर्पित की है.
    • सावधानी हटी दुर्घटना घटी इसलिए हमेशा सजग रहें.
    • हर स्तर पर रोज अनुश्रवण हो रहा है.
    • गुजरात जब से राज्य बना तब से वहां शराबबंदी लागू है. 
    • धनबाद से झारखण्ड में भी इस अभियान को शरू करने का संकल्प लिया गया.
    • शराबबंदी के समर्थन में मैं कहीं भी जाऊंगा.
    • महाराष्ट्र की महिलाओं ने भी शराबबंदी लागू करने पर धन्यवाद किया.
    • सभी राज्यों में शराब बंद करने की मांग उठ रही है.
    • जो जहरीला शराब बनाएगा उसे आजीवन कारावास दिया जाएगा.
    • सरकार के तरफ से कानून का सख्ती से पालन किया जाएगा.
    • शराब बेचना नैतिक कारोबार नहीं है.  

jivika
कार्यक्रम में मौजूद जीविका की महिलाएं

कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि जीविका के बहनों ने शराबबंदी के लिए जो अभियान चलाया वो बिहार की तस्वीर बदल कर रख देगा. उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम बहुत सुखद है, कला संस्कृति मंत्री के नाते मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ. बाबा साहेब के सपनों को पूरा कर नीतीश कुमार ने पूरा करने का जो संकल्प लिया है वो महान है.

aa
दीप जला कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खनन एवं भूतत्व मंत्री  मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि जीविका की बहनों को इतनी बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री ने इस अभियान से जुड़कर ऐतिहासिक कदम उठाया है. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के डीजीपी पी. के. ठाकुर ने कहा कि नयी शराब नीति में शराब पीने वालों को सजा के साथ साथ अर्थदंड का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि आप लोगों के द्वारा लिए गए संकल्प से इस अभियान को सफलता मिलेगी. राज्य के पुलिस मुख्यालय में मध् निषेध कंट्रोल रूम की स्थापना हो चुकी है, पुलिस प्रशासन आपके हर संभव मदद को तैयार है. उन्होंने कहा कि राज्य में  हत्या, लूट, डकैती, फिरौती आदि की घटनाओं पर लगाम लगाया गया है और इसमें कमी आई है.  

मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री चन्द्रिका राय, मंत्री मुनेश्वर चौधरी, कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम, प्रधान सचिव अंजनी कुमार, डीजीपी, आयुक्त,  जिलाधिकारी, एसपी समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद था. 

इस कार्यक्रम में जीविका की लगभग 10 हजार महिलाऐं उपस्थित है. महिलाओं ने  क्षेत्र में किये गए शराबबंदी के तहत उल्लेखनीय कार्यों को मुख्यमंत्री से साझा किया. गोपालगंज की जीविककर्मी वेदांती दीदी ने अपने अनुभव को मुख्यमंत्री से साझा करते हुए कहा कि “हमनी के पियक्कडन के डांटा से मार मार के ठीक कर देनी सन आ सब दूकान तोड़ देनी सन’.  

jivika 1
जीविका के बहनों द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति

इस अवसर पर जीविका के बहनों द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुति दी गयी.  

वीडियो देखे 

 इससे पहले मुख्यमंत्री के छपरा पहुँचने पर रामजयपाल कॉलेज में उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया.   

छपरा: बिहार एथेलेटिक्स संघ की सामान्य परिषद् की बैठक रविवार को प्रथम बार छपरा में हुई आयोजित हुई. बैठक में राज्य स्तरीय पदाधिकारियों का हुआ चुनाव. विधान परिषद् के पूर्व उप सभापति सलीम परवेज़ को बिहार एथेलेटिक्स संघ का अध्यक्ष चुना गया. 

परिषद् की बैठक में उपाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव का भी चयन किया गया. कुमार सिद्धार्थ, राम बालक यादव, संदीप कुमार, सिंह और शिवेश्वर प्रसाद शुक्ला को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वही अरुण कुमार और मुकेश कुमार सिंह को सचिव. जबकि अतुल कुमार, गजेन्द्र कुमार सिंह, पंकज कुमार ज्योति, राजीव कुमार और विनय कुमार को सह-सचिव बनाया गया है.

छपरा: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल प्रशासन ने पहल करते हुए स्कूल के शिक्षक स्व० रामदास चतुर्वेदी के परिवार को सहायता प्रदान की है. पूर्व शिक्षक विगत दो वर्षों से असाध्य बीमारी से पीड़ित थे और पिछले महीने उनका देहांत हो गया.

विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राओं, सदस्य तथा प्रबंधन की ओर से मंगलवार को उनके श्रद्धा-क्रम के अवसर पर एक लाख रूपये की सहयोग राशि निदेशक हरेन्द्र सिंह एवं प्राचार्य मुरारी सिंह के हाथों उनके सुपुत्र भी प्रियव्रत को दिया गया.

इसके साथ ही उनके पुत्र को प्रबन्धन द्वारा विद्यालय में सेवा प्रदान करने हेतु नियुक्त पत्र प्रदान किया गया. विद्यालय के द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत किया गया प्रयास सराहनीय कदम है.

छपरा: प्राथमिक शिक्षा के निदेशक के पत्र के बावजूद जिले के सैकड़ों शिक्षक प्रतिनियोजन पर रहकर ड्यूटी बजा रहे है. इस कार्य में जहाँ एक ओर निर्देश की अवहेलना पदाधिकारी एवं शिक्षक कर रहे है वहीं विद्यालय आने वाले छात्रों के भविष्य से भी खिलवाड़ हो रहा है.

प्रतिनियोजन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की बात कौन कहे जिला मुख्यालय में सैकड़ों शिक्षक प्रतिनियुक्त है. सूत्रों की माने तो सारण के जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड के बीआरसी स्तर तक करीब 500 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं किसी ना किसी कार्य का हवाला देकर प्रतिनियोजन पर है. कई स्थानों पर तो प्रतिनियोजन के बहाने शिक्षक शिक्षिकाएं दुसरे प्रदेशों में आराम फरमा रहे है.

सुविधा शुल्क और मिलीभगत से यह कार्य अत्यंत प्रगति पर है. एक हज़ार से दो हज़ार रूपये में आसानी से प्रतिमाह प्रतिनियोजन हो जाता है. आये दिन मिल रही सूचनाओं एवं शिकायतों के कारण विगत 10 फ़रवरी 2016 को प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम रामचंदुडू द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजते हुए चुनाव, आपदा एवं दस वर्षीय जनगणना कार्य को छोड़कर सभी तरह के प्रतिनियोजन को रद्द करने का निर्देश दिया गया. साथ ही 20 फरवरी तक एक प्रतिवेदन भी मांगा गया था. जिसके आलोक में डीईओ सारण ने भी सभी बीईओ को पत्र भेजकर प्रतिनियोजन रद्द करने एवं प्रतिनियोजन पर एक भी शिक्षक के नही होने का प्रतिवेदन मांगा गया. हालांकि इस पत्र के आलोक में 20 प्रखंड में कई प्रखंड ने प्रतिवेदन सौप दिया है. लेकिन शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतिनियोजन पर डटें हुए है.

ग्रामीण क्षेत्रों के दर्ज़नों शिक्षक-शिक्षिकाएं पदाधिकारियों की सह पर पिछले कई वर्षों से जिला मुख्यालय में या तो बिना पत्र कार्यालय में प्रतिनियुक्ति है. जिनकी न तो कही उपस्थिति दर्ज होती है और ना ही अनुपस्थिति विवरणी ही भेजी जाती है. लेकिन वेतन जरुर समय पर मिल जाता है.