दुनिया के इतिहास में 11 सितंबर की तारीख दुखद घटना के रूप में भी दर्ज है। विश्व के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के सीने पर इस दिन हुए आतंकी हमले ने एक ऐसा जख्म दिया, जिसकी टीस हर पल महसूस की जाती है। 2001 को 11 सितंबर को ही आतंकवादियों ने यात्री विमानों को मिसाइल की तरह इस्तेमाल करते हुए अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध वर्ल्ड ट्रेड टॉवर और पेंटागन को निशाना बनाया।

इस दिन मंगलवार था। किसी आम दिन की तरह अमेरिकी नागरिक सुबह उठकर अपने काम पर जा चुके थे। न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में भी करीब 18 हजार कर्मचारी अपने-अपने कामों में व्यस्त थे। यहां बड़ी-बड़ी कंपनियों के ऑफिस थे। तभी 8 बजकर 45 मिनट पर बोइंग 767 तेज रफ्तार से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टॉवर से जा टकराया। सैकड़ों लोग मारे गए और इतने ही लोग आग और धुएं के बीच कैद होकर रह गए। अभी तक पूरी दुनिया इसे एक हादसा समझ रही थी।

ठीक 18 मिनट बाद एक दूसरा बोइंग 767 बिल्डिंग के साउथ टॉवर से जा टकराया। बिल्डिंग में आग लग गई और कई लोग मारे गए। अब यह साफ हो चुका था कि यह हादसा नहीं बल्कि आतंकवादी हमला है। दरअसल 19 आतंकियों ने चार विमान हाईजैक किए थे। दो विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दोनों टॉवरों से टकरा गए। तीसरा विमान अमेरिकी रक्षा मंत्रालय यानी पेंटागन से टकराया। पेंटागन में 184 लोग मारे गए। चौथा विमान शेंकविले में एक खेत में क्रैश हुआ।

इसे मानव इतिहास का सबसे भीषण आतंकी हमला माना जाता है। हमले में 93 देशों के करीब 3000 लोग मारे गए। हाईजैकर्स में 15 सऊदी अरब के थे, जबकि बाकी यूएई, मिस्र और लेबनान के थे। इस हमले के बाद ही अलकायदा का चीफ ओसामा बिन लादेन दुनिया का मोस्ट वांटेड आतंकी बना। अमेरिका ने लादेन को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए 2.5 करोड़ डॉलर का इनाम रखा था। आखिरकार 02 मई, 2011 को अमेरिका ने अपने सीक्रेट मिशन के तहत पाकिस्तान के एबटाबाद में छिपकर रह रहे लादेन को मार गिराया।

इसके अलावा 11 सितंबर, 1893 की तारीख भी इतिहास में विश्व धर्म सम्मेलन के लिए याद की जाती है। इस सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने जैसे ही “सिस्टर्स एंड ब्रदर्स ऑफ अमेरिका” कहकर अपना भाषण शुरू किया, पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। यह पहला मौका था, जब पश्चिम का सामना पूरब के धर्माचार्य से हो रहा था। उस समय पश्चिमी देशों के सामने भारतीय संस्कृति, अभ्यास और दर्शन नया-नया ही था। विवेकानंद के इस बहुचर्चित भाषण ने भारत की छवि को नया आयाम दिया।

स्वामी विवेकानंद ने अपने भाषण में सांप्रदायिकता, धार्मिक कट्टरता और हिंसा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा था कि सांप्रदायिकता और कट्टरता लंबे समय से धरती को शिकंजे में जकड़े हुए है और इससे धरती पर हिंसा बढ़ गई है। कई बार धरती खून से लाल हुई है। कितनी ही सभ्यताओं का विनाश हुआ है। न जाने कितने देश नष्ट हुए हैं। उन्होंने अपने भाषण में सहनशीलता और सार्वभौमिकता का मसला भी उठाया था।

यह तारीख इसलिए भी याद की जाती है कि 1906 में दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने एक नया कानून बनाया। इस कानून में भारतीय मूल के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया । जोहान्सबर्ग में 11 सितंबर को ही हुई भारतवंशियों की बैठक में इसका विरोध हुआ। इसमें गांधी जी ने विरोध के लिए अहिंसा का इस्तेमाल करने की पैरवी की। यह संघर्ष सात साल चला। दक्षिण अफ्रीका में भी उस समय अंग्रेजों का शासन था और उन्होंने हजारों भारतीयों को हड़ताल, रजिस्ट्रेशन से इनकार करने, रजिस्ट्रेशन कार्ड जलाने और प्रदर्शन करने के लिए जेल भेज दिया था।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1893 : अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने सांप्रदायिकता, धार्मिक कट्टरता और हिंसा पर ऐतिहासिक भाषण दिया।
1906 : महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में सत्याग्रह आरंभ किया।
1919 : अमेरिकी नौसेना ने होंडुरास पर आक्रमण किया।
1922 : आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में सचित्र दैनिक समाचार पत्र द सन न्यूज पेक्टोरियल की शुरुआत।
1939 : इराक और सऊदी अरब ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1951 : फ्लोरेंस चैडविक ने इंग्लिश चैनल तैरकर पार किया। उन्हें इंग्लैंड से फ्रांस पहुंचने में 16 घंटे और 19 मिनट लगे। ऐसा करने वाली वह पहली महिला हैं।
1961 : विश्व वन्यजीव कोष की स्थापना।
1968 : एयर फ्रांस का विमान नाइस के निकट दुर्घटनाग्रस्त। हादसे में 89 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों की मौत।
2001: अमेरिका में आतंकवादियों ने विमान अपहरण कर न्यूयार्क के वर्ल्ड ट्रेड टावर की दो इमारतों, वर्जीनिया स्थित पेंटागन और पेन्सिलवेनिया पर हमला किया।
2003 : चीन के विरोध के बावजूद तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश तिब्बत के धार्मिक नेता दलाई लामा से मिले।
2005 : गाजा पट्टी में 38 साल से जारी सैन्य शासन समाप्त करने की घोषणा।
2019 : अमेरिका ने प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सरगना नूर वली महसूद पर प्रतिबंध लगाया और उसे वैश्विक आतंकवादी करार दिया।

जन्म
1895ः स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और प्रसिद्ध गांधीवादी नेता विनोबा भावे।
1901ः प्रसिद्ध मराठी साहित्यकार आत्माराम रावजी देशपांडे ।
1911ः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से पहला शतक जमाने वाले क्रिकेटर लाला अमरनाथ।
1919ः आधुनिक काल के प्रसिद्ध हिन्दी और राजस्थानी लेखक कन्हैयालाल सेठिया।
1962ः भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रह्लाद जोशी।

निधन
1921ः तमिल भाषा के महान कवि सुब्रह्मण्य भारती।
1964ः प्रगतिशील भारतीय कवि गजानन माधव मुक्तिबोध।
1968ः भारतीय सैनिक बाबा हरभजन सिंह।
1973ः बाबा नीम करोली ।
1987ः हिन्दी कवयित्री और हिन्दी साहित्य में छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक महादेवी वर्मा ।
1987ः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नरेशचंद्र सिंह।
2020ः समाज सुधारक और आर्य समाजी स्वामी अग्निवेश।

दिवस
राष्ट्रीय दादा दादी दिवस
यूनिवर्सल ब्रदरहुड डे

Chhapra: नगरा ओपी थाना क्षेत्र के कादीपुर पेट्रोल पंप के समीप छपरा-मशरख मुख्य पथ के स्थित शुक्रवार की देर रात्रि खैरा के तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित अल्टो कार ने सड़क किनारे स्थित गुमटी तोड़ते हुए दीवार से टकरा गई. जिससे कार में बैठे पांच में से चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए तथा एक युवक की मौत हो गई.

उक्त मृत युवक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी राम प्रवेश साह का पुत्र संकित कुमार बताया जाता है. वहीं घायल उमेश राय का पुत्र विनोद राय, मनोज कुमार सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार, रामजी महतो का पुत्र रामसुंद्रर कुमार, बालेश्वर सिंह का पुत्र विशाल कुमार शामिल है.

घटना के बाद स्थानीय लोगो व नगरा पुलिस प्रशासन के सहयोग से घायलों को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉ सौरभ राज ने प्राथमिक उपचार कर चार युवकों का स्थित को चिंता जनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया तथा एक युवक को मृत घोषित कर दिया.

घटना के सूचना मिलते ही नगरा ओपीध्यक्ष शिवनाथ राम ने दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज कर अल्टो कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गए.

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण रविवार को स्थानीय पार्टी क्लब में अपना पदस्थापना समारोह आयोजित करेगा. जिसके मुख्य अतिथि लायंस क्लब के गवर्नर लायन डा मधेश्वर सिंह होंगे. वहीं सारण सहित पूरे बिहार से भी कई गणमान्य लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे.

मौके पर कल गवर्नर के हाथों सदर अस्पताल में नवनिर्मित लायंस शेड का उद्घाटन, जिला स्कूल कैंपस में स्थित राजेंद्र वाटिका के लायंस क्लब द्वारा रख रखाव एवं लायंस अन्नपूर्णा भोजन सेवा का निरीक्षण भी किया जाएगा.

उक्त जानकारी पी आर ओ साकेत श्रीवास्तव ने दी.

बगहा में बेपटरी हुई चंपारण हमसफर एक्सप्रेस

बगहा में बेपटरी हुई चंपारण हमसफर एक्सप्रेस

 

Chhapra/Nagra: ओपी थाना क्षेत्र के नगरा बाजार पर शनिवार को महावीरी झंडा मेले पर विभिन्न अखाड़ों के परंपरागत तरीके से महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया। जुलूस निकालने से पहले ही नगरा में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई थी।

महावीरी जुलसू अखाड़ा में सुरक्षा की दृष्टिकोण को लेकर नगरा क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट के निगरानी में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

परंपरागत तरीके से निकाले गए जुलूस के दौरान डिजे के धुन पर थिड़के युवक साथ ही जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारे से क्षेत्र गूंजते रहे।

इस दौरान नगरा बाजार पूरा केसरिया रंग से पट गया था। देशभक्ति गीतों, मंत्र एवं जय श्रीराम के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।

नगरा क्षेत्र के सुरक्षा के मद्देनजर चौक चौराहे पर नगरा पुलिस के साथ साथ अन्य पुलिस बल भी मुश्तैद रही।

जुलूस के दौरान नगरा के विभिन्न मार्गों पर पूजा समितियों सामाजिक संगठनों द्वारा स्टाल लगाकर रस, प्रसाद, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। महावीरी झंडा के साथ साथ युवक अपने हाथों में तिरंगा भी लिए हुए थे।

नगरपालिका चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू, एसडीओ ने दिया बैनर पोस्टर हटाने का निर्देश

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद सारण के छपरा नगर निगम एवं विभिन्न नगर पंचायतों में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है.

आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही शहर सहित नगर पंचायत क्षेत्र के से विभिन्न भावी प्रत्याशियों के लगे बैनर पोस्टर को हटाया जाने लगा है.

इससे संबंधित पत्र सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने जारी करते हुए सदर छपरा सदर, एकमा, परसा, रिविलगंज जलालपुर एवं माझी के अंचलाधिकारी एवं छपरा नगर, भगवान बाजार, मुफस्सिल, परसा, एकमा, रसूलपुर, रिविलगंज, कोपा, जलालपुर, माझी एवं दाउदपुर थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया है.

साथ ही साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने नगरपालिका आम चुनाव को प्रभावित करने वाले बैनर पोस्टर, फ्लेक्स, होल्डिंग्स सहित अन्य प्रचार प्रसार के माध्यमों को हटाने का निर्देश देते हुए प्रतिवेदन देने का आदेश जारी किया गया है.

शनिवार को इस आदेश के जारी होने के साथ ही छपरा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मार्गो पर बिजली के खंभों से बैनर पोस्टर हटाने का कार्य दिखा. नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा बिजली के खंभों होर्डिंग से बैनर पोस्टर को हटाया गया.

रेल मंत्री से मिलकर सांसद सिग्रीवाल ने पटना के लिए ईएमयू और ट्रेनों के ठहराव को लेकर सौंपा पत्र

Chhapra: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर अपने संसदीय क्षेत्र महाराजगंज लोकसभा के अंतर्गत आने वाले पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में रेल से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों एवं विभिन्न ट्रेनों के ठराव के सम्बन्ध में विशेष अनुरोध किया. साथ ही उन्हें एक पत्र भी सौपा.

श्री सिग्रीवाल ने अपने क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव के साथ साथ पटना के लिए नई ट्रेन चलाने का भी आग्रह किया है.

1.एकमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-02530-02529 (लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस), 05910-05909 (अवध-असम एक्सप्रेस) एवं 05204-05203 (बरौनी लखनऊ) का पुन : ठहराव कराया जाये l

2.एकमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-14618 (अमृतसर जन सेवा एक्सप्रेस) का ठहराव तो है लेकिन इसी गाड़ी का UP में गाड़ी संख्या- 14617 का ठहराव नहीं है l इसलिए एकमा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या- 14617 का ठहराव कराया जाये ।

3.राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-05079-05080 एवं 05113-05114 का ठहराव कराया जाये।

4.दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-15027-15028 (मौर्य एक्सप्रेस) का ठहराव कराया जाये ।

5. श्याम कौड़िया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या-05079-05080 का ठहराव कराया जाये ।

6. महराजगंज और चैनवा रेलवे स्टेशन के साथ रेलवे के खाली पड़ी भूमि पर रेक यार्ड निर्माण कराया जाये l

7. एकमा और महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व से चल रहे सौंदयीकरण और विकासात्मक कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये ।

8. एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 की लम्बाई बढ़ाया जाये ।

9. महेन्द्रनाथ हाल्ट रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड एवं शौचालय का निर्माण कराया जाये तथा पेयजल की सुविधा प्रदान कर प्लेटफार्म की उच्चाई और लम्बाई भी बढ़ाया जाये ।

10.छपरा,बलिया और वाराणसी रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य के क्रम में मांझी में बन रहे रेलवे पुल का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए इस रेल खंड पर रेलों का संचालन शीघ्र आरम्भ कराया जाये ।

11. सिवान भाया दुरौंदा, महराजगंज, मशरक, छपरा ग्रामीण जं० होते हुए पाटलीपुत्रा या पटना जं० तक एक जोड़ी नई रेल गाड़ी का संचालन आफिसियल समय के अनुसार कराया जाये।

12.गोरखपुर, सिवान, दुरौंदा, एकमा, दाउदपुर, कोपा, छपरा होते पाटलिपुत्रा या पटना जं० तक एक जोड़ी डी.एम.यू/ई.एम.यू ट्रेन का संचालन आफिसियल समयनुसार कराया जाये ।

13.बंगरा में हाल्ट स्टेशन बनाया जाये ।

14. पूर्व से चल रहे सीवान से समस्तीपुर तक की रेल गाड़ी संख्या-55021/55022 का पुनः संचालन कराया जाये ।

श्री सिग्रीवाल ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि जनहित एवं रेल यात्री हित में संसदीय क्षेत्र के उपर्युक्त सभी कार्यों को संम्पन कराने तथा ट्रेनों के ठहराव के सम्बन्ध में कृपया अपने स्तर से शीघ्र आवश्यक आदेश निर्देश दिया जाए जिससे की जनता को लाभ हो सकें।

गड़खा में करंट लगने से पति पत्नी की मौत

गड़खा: थाना क्षेत्र के मीरपुर जुवरा पंचायत स्थित टहल टोला गांव में विद्युत स्पर्शाघात से दो लोगो की मौत हो गई. मृतक संतोष राय का पुत्र रंजित कुमार और पुत्रवधु सुमिता देवी बताई जाती है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि विगत रात्रि घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सोने चले गए. तभी अचानक वह बिजली के तार की चपेट में आ गए. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया.

पटना: तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के प्रधान अवतार सिंह हित का शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली में निधन हो गया। अवतार सिंह हित की गिनती अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं में होती रही है।

पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार इन्द्रजीत सिंह के अनुसार हित आज सुबह पूजा पर बैठे थे। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने के दौरान उनका निधन हो गया।

तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के प्रधान सरदार अवतार सिंह 80 साल के थे। उनका जन्म पंजाब के सुल्तानपुर लोदीपुर में हुआ था। वह अभी दिल्ली के हरि नगर में रह रहे थे।A valid URL was not provided.

रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी एकदिवसीय मैच

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेलेगें। फिंच इस मैच के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

फिंच, जिन्होंने 145 एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है, ने इस साल 50 ओवरों के क्रिकेट में अपनी पिछली सात पारियों में केवल 26 रन बनाए।

फिंच ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “यह कुछ अविश्वसनीय यादों के साथ एक शानदार यात्रा रही है।”

उन्होंने कहा, “मैं कुछ शानदार एकदिवसीय टीमों का हिस्सा बनने के लिए बेहद भाग्यशाली रहा हूं। समान रूप से, मुझे उन सभी का आशीर्वाद मिला है, जिनके साथ मैंने खेला है। अब समय आ गया है कि एक नए कप्तान को अगले विश्व कप की तैयारी करने और जीतने का सबसे अच्छा मौका दिया जाए। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस मुकाम तक मेरी यात्रा में मदद और समर्थन किया है।”

फिंच ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 टीम का हिस्सा नहीं होंगे,हालांकि इस साल के टी 20 विश्व कप में वह टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे।

फिंच ने 145 एकदिनी मैचों में 17 शतकों और 30 अर्धशतकों के साथ 5401 रन बनाए हैं। उन्होंने 2013 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण किया और स्कॉटलैंड के खिलाफ 148 रन बनाकर अपना पहला शतक बनाया।

2018 में गेंद से छेड़छाड़ मामले में स्टीव स्मिथ पर प्रतिबंध लगाने के बाद फिंच को स्थायी तौर पर ऑस्ट्रेलियाई सफेद गेंद टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से, मैं आरोन को ऑस्ट्रेलियाई पुरुष एकदिवसीय टीम के कप्तान के रूप में और 50 ओवर के प्रारूप के एक अद्भुत प्रतिपादक के रूप में उनके विशाल योगदान के लिए बधाई देना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा, “आरोन एक बहुत ही प्रतिभाशाली और दृढ़निश्चयी खिलाड़ी हैं, जिनके बल्ले के साथ उत्कृष्ट कार्य उनके मजबूत और प्रेरक नेतृत्व से मेल खाते हैं। मुझे खुशी है कि आरोन आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करेंगे जहां उनका नेतृत्व, अनुभव और रणनीति घरेलू धरती पर हमारे टी20 विश्व कप खिताब की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।”

सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में 10 अक्टूबर को मतदान, गिनती 12 को

Chhapra: नगर पालिका आम चुनाव 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में दो चरणों में नगर पालिका आम चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.

जारी अधिसूचना के प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में मतदान संपन्न कराया जाएगा.

प्रथम चरण में सारण के सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा और परसा में चुनाव को लेकर प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन 10 सितंबर को किया जाएगा. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी आगामी 10 सितंबर से 19 सितंबर तक प्रथम चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज कराएंगे.

वही दर्ज नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 एवं 21 सितंबर को की जाएगी. नामांकन पत्रों की जांच उपरांत 22 से 24 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

वही अंतिम रूप से सूची का प्रकाशन एवं सिंबल 25 सितंबर को प्रदान किया जाएगा जिसके बाद प्रत्याशी क्षेत्र में अपना प्रचार प्रसार कर सकेंगे.

प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा जो सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 तक कराया जाएगा. वहीं प्रथम चरण के मतों की गणना 12 अक्टूबर को की जाएगी.

राज्य के 224 नगरपालिका क्षेत्रों में दो चरण में चुनाव, 10 एवं 20 अक्टूबर को मतदान

Patna: नगरपालिका आम चुनाव 2022 को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने नगर पालिका आम चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि नगर पालिका आम चुनाव दो चरणों में राज्य में आयोजित किए जाएंगे.

प्रथम चरण का मतदान 10 अक्टूबर एवं द्वितीय चरण का मतदान 20 अक्टूबर 2022 को संपन्न कराई जाएगी.

श्री प्रसाद ने बताया कि राज्य के 224 नगर पालिका में इस चुनाव को आयोजित किया जा रहा है. जिसमे 21 नवगठित नगरपालिका भी शामिल है. प्रथम चरण के तहत 10 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मतदान की प्रक्रिया में 37 जिलों के 68 नगर निगम एवं 88 नगर पंचायत क्षेत्र शामिल होंगे. वही प्रथम चरण की मतगणना 12 अक्टूबर को संपन्न कराई जाएगी.

इसके साथ ही द्वितीय चरण का मतदान 20 अक्टूबर को कराया जाएगा. जिसमें 23 जिलों के 17 नगर निगम क्षेत्र एवं नगर पंचायत के 49 क्षेत्र शामिल होंगे.

राज्य चुनाव आयुक्त श्री प्रसाद ने इन चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी. साथी इस में शामिल होने वाले महिला एवं पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ अन्य कई चुनाव संबंधी जानकारियां दी हैं.

Chhapra: नगर निगम चुनाव 2022 में वार्डों में आरक्षण कोटि की स्थिति जानिए, छपरा नगर निगम के 45 वार्डों में आरक्षण कोटि के अनुसार देखिए पूरी सूची, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह पूर्व के अनुसार ही रहेगा.