Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे ने छपरा सोनपुर के बीच नई विशेष गाड़ियां चलाने का 3 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे ने यह फैसला निर्णय कार्तिक पूर्णिमा और सोनपुर मेला के भीड़ को देखते हुए लिया है. 05205/05206छपरा सोनपुर मेला स्पेशल छपरा जंक्शन से सोनपुर के बीच 22, 23 एवं 24 नवंबर को सुबह 3:45 में  प्रस्थान करेगी. जो सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 6:25 में सोनपुर पहुंचेगी.

इसी तरह सोनपुर छपरा कार्तिक पूर्णिमा विशेष मेला गाड़ी 22 23 एवं 24 नवंबर को सोनपुर से रात 12बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान कर सुबह 3:15 में छपरा पहुंचेगी. रेलवे ने यह निर्णय कार्तिक पूर्णिमा और सोनपुर मेले में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के सहूलियत के लिये विशेष गाड़ी चलायी है. उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने दी.