-सीधी पेशाब कांड, व्यापमं और महाकाल लोक समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरा

भोपाल, 13 जुलाई (हि.स.)। ‘यूपी में का बा’ नाम की पैरोडी बनाकर सुर्खियां बटोरने वाली भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने अब ‘एमपी में का बा’ नाम से एक पैरोडी बनाई है। उन्होंने गुरुवार को यह पैरोडी सोशल मीडिया पर शेयर की है। नेहा सिंह ने अपने इस गाने में मध्यप्रदेश के सीधी पेशाब कांड, व्यापमं और महाकाल लोक समेत अन्य घोटालों को लेकर शिवराज सिंह चौहान सरकार पर निशाना साधा है।

भोजपुरी सिंगर नेहा ने अपनी पैरोडी ‘एमपी में का बा’ में सीधी पेशाबकांड, महाकाल लोक घोटाला, पटवारी व्यापमं जैसे घोटालों का जिक्र भी किया है। बेरोजगारी और 16 महीने से सड़क पर बैठकर नियुक्ति का इंतजार कर रहे चयनित शिक्षकों की पीड़ा को भी पैरोडी में शामिल किया गया है। महिलाओं के लिए रोजगार न मिलने और लाडली बहनों को एक हजार रुपये महीने देने की योजना को लेकर भी उन्होंने तंज कसा है। नेहा ने अपने गीत में सरकार द्वारा लिए गए कर्ज को लेकर कहा है कि आदिवासी के सिर पर मामा की तलवार लटक रही है। उन्होंने कंस मामा, शकुनी मामा के बाद कलियुग में मामा को तीसरा अवतार बताया है।

उल्लेखनीय है कि नेहा सिंह ने बीते दिनों सीधी पेशाब कांड को लेकर सोशल मीडिया पर एक मीम बनाकर पोस्ट किया था। इसमें सीधी के आरोपित प्रवेश शुक्ला को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की यूनिफॉर्म पहने दिखाया था। इस मामले में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने थाने में शिकायत की थी। इसके बाद भोपाल के हबीबगंज थाने में नेहा के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। वहीं, इंदौर में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

सदर अनुमंडल से सोनपुर अनुमंडल तक विशेष अभियान के तहत अवैध बालू के कारोबार पर हुई बड़ी कार्रवाई

छपरा: सारण जिलान्तर्गत बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध समय-समय पर पर जिला प्रशासन सारण के द्वारा लगातार कार्रवाई की जाती है। इसके अतिरिक्त नियमित रुप से जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण, डॉ गौरव मंगला के संयुक्त नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत छापेमारी कर बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाती है। |

इसी क्रम में दिनांक 13 जुलाई 2023 को देररात्रि से ही विशेष अभियान का नेतृत्व जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण ने किया। सदर अनुमंडल से लेकर सोनपुर अनुमंडल तक चलाये जा रहे इस विशेष अभियान के अंतर्गत अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनुपर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं सोनपुर के साथ जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, जिला के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी एवं पुलिस बल ने हिस्सा लिया। इस विशेष अभियान में विशेष रूप से मोटरबोट के जरिए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अवैध बालू से लदे नावों को जब्त करने की कार्रवाई की। कुल 26 नावों को जब्त किया गया तथा डोरीगंज थाना में शिकायत दर्ज करने के साथ-साथ तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी की गई है।

विशेष अभियान के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है। कुल 15 अवैध / ओवरलोड बालू से लदे ट्रकों को जब्त किया गया। जिसमें खनन विभाग के द्वारा लगभग 60,00,000 दण्ड की राशि वसूलनीय है। जब्त वाहनों एवं भंडार किए गए कुल लगभग .102988. घनफीट अवैध पीला बालू जब्त किया गया। बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर पुलिस ने बरसाई लाठिया, अस्पताल में भर्ती

Patna: विधानसभा मार्च के दौरान पटना में पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ पुलिस ने महराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर भी लाठियां बरसाई गई. सांसद पर हुए लाठीचार्ज के बाद सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि यह अंधी और बहरी सरकार है यह गूंगी सरकार है मैं एक सांसद हूं इसके बाद मेरे ऊपर लाठियां चलाईं गई.

मैंने पुलिस वालों को बताया कि मैं एक सांसद हूं इसके बाद भी पुलिस ने मुझ पर लाठियां चलाईं है. सरकार पूरी तरह तानाशाह हो गई है. शांतिपूर्ण मार्च के दौरान पुलिस द्वारा लाठियां चलाने से कई भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं को चोटे आई है.

महिलाओं को वित्तीय साक्षरता और बुक कीपिंग का दिया गया प्रशिक्षण

Chhapra: छपरा नगर निगम के महापौर एवं नगर आयुक्त के द्वारा महिलाओं की वित्तीय साक्षरता एवं समूह का बुक कीपिंग प्रशिक्षण दिया गया.

महापौर ने कहा कि समूह कि महिलाएँ प्रशिक्षण करके स्वालम्बी बने यही मेरी यही इच्छा है.

नगर आयुक्त ने कहा कि महिलाओं में वित्तीय साक्षरता का ज्ञान होना बहुत जरूरी हैं. आजकल बहुत सारी जानकारी महिलाओ तक नहीं पहुंच पाती है और वो गलत चीज का शिकार हो जाती है इसलिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम से महिलाओ को बहुत ही लाभ मिलेगा. उसके बाद समूह कि महिलाओ का बुक कीपिंग का प्रशिक्षण सुधीर कुमार हिमांशु के द्वारा दिया गया.

जिसमे सभी समूह के महिलाओ को अपने गठित सवयं सहायता समूह को स्वयं से बैठक नियत समय और नियत तिथि पर कराने, समूह का खाता खोलने, समूह का लेखा जोखा, ऋण लिए हुए महिला का रजिस्टर मे सही तरीके लिखना आदि का प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण मे सिटी मैनेजर, अर्चना सिंह, नितेश चौहान, सभी CRP और सभी समूह की महिलाएँ उपस्थित थी.

पटना, 13 जुलाई (हि.स.)। शांतिपूर्ण ढंग से गुरुवार को विधानसभा का घेराव करने जा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर डाक बंगला चौराहे पर बिहार पुलिस के जवानों ने जमकर लाठियां बरसाईं। इस दौरान न सिर्फ भाजपा विधायकों और सांसद को पीटा गया, बल्कि महिला कार्यकर्ताओं को भी नहीं बख्शा गया। पुलिस के जवानों ने जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं को घेरकर लाठियां बरसाईं उससे सरकार की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं।

दरअसल, बिहार में शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को खत्म करने, शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्ज देने और तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा ने आज विधानसभा मार्च का आयोजन किया था। भाजपा के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के ऊपर लाठियां बरसाईं। सिग्रीवाल बार-बार कहते रहे कि वे सांसद हैं लेकिन पुलिस उनपर लाठी बरसाती रही।

इस दौरान मार्च में शामिल महिला कार्यकर्ताओं पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया और महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। भाजपा ने आरोप लगाया है कि जिस तरह से उनके विधायक विधानसभा में जनता के सवाल को उठा रहे हैं उससे सरकार घबराहट में आ गई है और इसी का बदला लेने के लिए भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर जान बूझकर लाठीचार्ज किया गया है। लाठीचार्ज की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस के जवान महिलाओं पर लाठियां बरसा रहे हैं।



Chhapra: लिवर कैंसर से सेना का जवान जिंदगी की जंग हार गया।  ए एस सी हवलदार (आर्मी सप्लाई) जवान की तैनाती पश्चिमबंगाल के कचरा पाड़ा मे तैनाती थी। इनका इलाज सिलीगुड़ी बेंगडूबी के आर्मी अस्पताल में चल रहा था ।पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र मे रहकर बिनय राय उपाख्य बीरेन्द्र राय के पुत्र बब्लू कुमार राय उपाख्य केस्टो राय सेना मे भर्ती हुए और लगभग 18वर्ष सेवा के बाद 5 जुलाई को ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती हुए और लिवर कैंसर से जूझते हुए सोमवार की सुबह 4:00 बजे उनका निधन हो गया । बुधवार की सुबह 8बजे उनका शव उनके पैतृक गांव सुरतपुर पहुंचा। इसके बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। जवान की मौत के गम में हर किसी की आंखें नम थी

जवान की मौत की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया।

गांव में पसरा सन्नाटा, नम आंखों से दी अंतिम विदाई
तिरंगे में लिपटे जवान को देख सभी की आंखें नम हो गईं। इसके बाद सैनिकों ने जवान को अंतिम बार सलामी दी। इस बीच जवान की मौत की सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही स्थानीय मुखिया सत्येंद्र सिंह, सरपंच भोला राय सहित कई गणमान्य लोग मौके पर पहुंच गए थे। जवान के पिता बिनय राय उपाख्य बीरेन्द्र राय के मुताबिक जवान के एक बेटी तथा दो पुत्र के पिता थे। उनकी मौत के बाद बच्चों तथा माता पिता का बुरा हाल था।

आज का पंचांग
दिनांक 13 /07/2023 गुरुवार
श्रावण कृष्णपक्ष एकादशी
संध्या 06:24 उपरांत द्वादशी
नक्षत्र : कृतिका
रात्रि 08:52 उपरांत रोहिणी
चन्द्र राशि: वृष
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:07 सुबह,
सूर्यास्त :06:44 संध्या
चंद्रोदय :01:51 सुबह (14 जुलाई 23)
चंद्रास्त: 03:06 दोपहर
लगन : मिथुन 05:27 सुबह
उपरांत कर्क लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
शुभ :05:07 सुबह 06:49 सुबह
रोग :06:49 सुबह 08:31 सुबह,
उद्देग :08:31 सुबह 10:13 सुबह ,
चर :10:13 सुबह11:55 सुबह,
लाभ :11:55 सुबह 01:37 दोपहर
अमृत :01:37 दोपहर 03:19 दोपहर,
काल :03:19 दोपहर 05:01 संध्या,
शुभ :05:01 संध्या 06:44 संध्या,
राहुकाल:
दोपहर 01:37 से 03:19 दोपहर
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:28 से 12:22 दोपहर
दिशाशूल : दक्षिण

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी। नए मित्र बनेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। कार्यों में गति आएगी। विवेक का प्रयोग करें। आज के दिन आप मेहनत तो पूरी करेंगे लेकिन भाग्य शायद ही आपका साथ दे। ऐसे में निराश होने की बजाए अपने काम पर ही ध्यान रखे ।
लकी कलर
नीला
लकी नंबर
4
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मेहनत सफल रहेगी। बिगड़े काम बनेंगे। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। अपने ऑफिस में आपको लेकर एक अच्छा वातावरण बनेगा और सभी आपके काम से खुश भी दिखाई देंगे।
लकी कलर
स्लेटी
लकी नंबर
3
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लेन-देन में सावधानी रखें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। शोक संदेश मिल सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। किसी के उकसाने में न आएं। व्यस्तता रहेगी।अचानक से धन लाभ मिलने के संकेत हैं लेकिन इसके लिए आपको सजग रहने की आवश्यकता हैं।
लकी कलर
ग्रे
लकी नंबर
6
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। यात्रा मनोरंजक रहेगी।स्वास्थ्य संबंधी कुछ छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं इसलिये अपनी हेल्थ का पूरा ध्यान रखें। बाहर का या तला-भुना खाने से बचे।
लकी कलर
नीला
लकी नंबर
6
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि के योग हैं।व्यापारियों को अपने प्रतिद्वंद्वियों से पूरी चुनौती मिलेगी और उनके हाथ से कुछ सौदे निकल भी सकते हैं। ऐसे में निराश ना होए।
लकी कलर
लाल
लकी नंबर
3
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शत्रुओं का पराभव होगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। किसी के साथ वाद-विवाद हो सकता हैं लेकिन इसका परिणाम सकारात्मक निकलेगा। इसलिये बेवजह के विवाद में पड़ने से अच्छा है इससे बचा जाये और सभी के साथ सकारात्मक व्यवहार किया जाये।
लकी कलर
आसमानी
लकी नंबर
7
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें। दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें। आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा।यदि आप विवाहित है तो आज का दिन आप दोनों के लिए अत्यंत शुभ हैं। आप अपने साथी के साथ घर के पास ही कही बाहर जाने का प्लान अवश्य करे।
लकी कलर
संतरी
लकी नंबर
9
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
तीर्थदर्शन हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे। कारोबार मनोनुकूल रहेगा। शेयर मार्केट में जोखिम न लें।अपनी माँ के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें क्योंकि आज के दिन चंद्रमा आपकी कुंडली में सही नहीं हैं।
लकी कलर
हरा
लकी नंबर
5
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे। व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।परिवार के कुछ उत्तरदायित्व आपके कंधो पर भी आयेंगे लेकिन आप उन्हें भलीभांति परिपूर्ण करेंगे।
लकी कलर
गहरा नीला
लकी नंबर
2
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लंबी यात्रा हो सकती है। लाभ होगा। नए अनुबंध हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि होगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। प्रसन्नता रहेगी।छोटी-छोटी बातों पर क्रोध आ सकता हैं और बाकि दिनों के अपेक्षाकृत आज आपका मन कुंठित सा रहेगा।
लकी कलर
पीला
लकी नंबर
1
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं। विवाद से बचें। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा। व्यापार ठीक चलेगा।अपने करियर में बदलाव की भावना मन में आएगी और आप इसके लिए सक्रिय रूप से प्रयास भी शुरू कर देंगे। ऐसे में किसी भी चीज़ की जल्दबाजी से बचे।
लकी कलर
बैंगनी
लकी नंबर
8
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा।जो काम आपके कुछ दिन से रुके या अटके हुए पड़े थे, आज के दिन उन्हें गति मिलेगी और आगे का मार्ग प्रशस्त होगा।
लकी कलर
भूरा
लकी नंबर
7

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Chhapra: रोटरी सारण ने सत्र 2022-23 के समापन पर “आभार” कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे अध्यक्ष सोहन गुप्ता एवं सचिव दिनेश कुमार ने अपने सत्र 2022-23 में बेहतर कार्य करने वाले साथियों को सम्मानित भी किया।  जिसमें पूर्व अध्यक्ष रो0 अजय कुमार (डाटाप्रो) को बेस्ट रोटेरियन ऑफ़ द ईयर से सम्मानित किया गया। वहीँ रो0 राजेश गोल्ड को बेस्ट प्रोजेक्ट चेयरमैन तो रो0 राजेश फैशन को “द पिल्लर” के रूप में सम्मानित किया गया। 

रो0 मुकेश कुमार गुप्ता को बेस्ट अटेंडेंस तो रो0 राम कृष्ण सिंह को बेस्ट कॉन्ट्रिब्यूशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। रो0 महेश कुमार गुप्ता को बेस्ट इमर्जिंग लीडर तो रो0 डॉ0 आशुतोष कुमार दीपक को आउटस्टैंडिंग रोटेरियन तथा रो0 सुनील कुमार सिंह को बेस्ट सपोर्टिंग रोटेरियन तो रो0 बासुकी को बेस्ट परफ़ॉर्मर अवार्ड से सम्मनित किया गया।  रो0 शम्भू कुमार को स्पॉट लाइट अवार्ड तो रो0 पंकज कुमार को बेस्ट मेंटरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

अध्यक्ष रो0 सोहन कुमार गुप्ता ने अपने भाषण में कहा कि वैसे तो आप सभी सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया। जिसमे से उपरोक्त रोटेरियन ने पुरे सत्र 2022-23 में रोटरी सारण को बेहतर सहयोग किया है।  उन्होंने इस सत्र 2023-24 के अध्यक्ष रो0 प्रदीप कुमार को शुभकामना दी तथा आश्वश्त किया कि मै अपने अनुभव का इस्तेमाल एवं सहयोग मै आगे भी करता रहूँगा।

इस कार्यक्रम में रो0 राकेश कुमार, चन्द्रकान्त द्विवेदी, मदन प्रसाद, विकाश कुमार, रमाकांत समेत लगभग सभी सदस्य मौजूद रहे।

Patna: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक द्वारा सभी जिलाधिकारी को पत्र निर्गत करते हुए 13 जुलाई को अनुपस्थित शिक्षकों को निलंबित करते हुए नियोजन इकाई को अनुशासनात्मक कार्यवाइ करने की मांग की है.

डीएम को भेजे गए पत्र में के के पाठक ने कहा है कि 13 जुलाई को आपके जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति का जायजा लिया जाना आवश्यक है. ऐसे में जिला स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर, प्रखड स्तर तक पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति करते हुए विद्यालयों में शत प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की जाए.

अगर कोई शिक्षक अनुपस्थित है तो उसे निलंबित करते हुए नियोजन इकाई को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखा जाए. साथ ही भड़काने वाले शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए.

 

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर राम जानकी पथ के अंतर्गत सारण जिला में बनने वाले पथ निर्माण हेतु सड़क के एलायमेंट को देखने मशरख पहुॅचे।

निरीक्षण के क्रम में उपस्थित जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सारण को एक सप्ताह के अंदर वैसे रैयतों को मुआवजा देने का निदेश दिया जिनका अभी तक मुआवजा लंबित है। इस कार्य के लिए शिविर का आयोजन कर बचे हुए रैयतो को भू-अर्जन के एवज में मुआवजा एक सप्ताह के अंदर वितरित करने का निदेश दिया गया।

मौके पर उपस्थित रामजानकी पथ निर्माण करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि को अविलम्ब कार्य प्रारंभ करने हेतु मिट्टी भराई करने का निदेश दिया गया। एन.एच. के तहत बनने वाले इस महत्वपूर्ण पथ का राष्ट्रीय के साथ अन्तर्राष्ट्रीय महत्व भी है।

 

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा आज रिविलगंज बाईपास निर्माण स्थल का स्थल निरीक्षण किया गया। इसके पूर्व भी जिलाधिकारी  के द्वारा रिविलगंज बाईपास निर्माण स्थल का भ्रमण कर निर्माण कार्य में आनेवाली समस्याओं का समाधान करने का निदेश दिया गया था। इसके पश्चात कुछेक समस्याओं के रह जाने की स्थिति में आज पुर्नभ्रमण किया गया।

बाईपास निर्माण कार्य में बाधक बन रहे वृक्षों को वन विभाग से नियमानुसार अनुमति लेकर कटवाने को निदेशित किया गया। अंचलाधिकारी रिविलगंज को रजिस्टर-2 का पुर्ननिर्माण करने का निदेश दिया गया। ततपश्चात रैयतो को वाजिब मुआवजा का भुगतान शिविर लगाकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को करने का निदेश दिया गया।

निर्माण कार्य में बाधक बनने वाले अवांछित तत्वों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई पुलिस बल के सहयोग से करने का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। उपस्थित संवेदक को तत्काल मिट्टी भराई का कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया।

 

-विधानसभा की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित

पटना, 12 जुलाई (हि.स.)। बिहार विधानमंडल में मानसून सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जब सदन में अंकसूची प्रश्नों के बाद तारांकित प्रश्नों का जवाब देने के लिए खड़े हुए तो भाजपा के विधायकों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। भाजपा के विधायकों ने कुर्सी उठाई और सदन के अंदर पोस्टर भी दिखाए, जिसके बाद अध्यक्ष ने पोस्टर हटाने का आदेश दिया।

स्पीकर ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आप इस तरह का आचरण कीजिएगा तो मुझे कार्रवाई करनी पड़ेगी। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी।

दरअसल, तेजस्वी यादव जब ग्रामीण कार्य विभाग से जुड़े सवाल का जवाब देने खड़े हुए तो भाजपा सदस्यों ने विरोध किया। भाजपा विधायक वेल में पहुंच कर तेजस्वी यादव को पोस्टर दिखाने लगे। भाजपा के विधायक तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग कर रहे थे। इसके बाद स्पीकर ने वेल में पोस्टर लहरा रहे भाजपा सदस्यों से पोस्टर लेने का आदेश दिया। भाजपा के नीरज बबलू ने कुर्सी उठा लिया। इसपर स्पीकर ने चेतावनी देते हुए कहा कि आप पूर्व में सरकार के मंत्री रहे हैं। यदि ऐसा आचरण करेंगे तो हमें कार्रवाई करने पर बाध्य होना पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि लैंड फॉर जॉब केस में चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद भाजपा लगातार इस्तीफे की मांग कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आज विधानसभा में मौजूद सीएम नीतीश से पूछा कि कहां गई आपकी जीरो टॉलरेंस की नीति, आपने भ्रष्टाचार से क्यों समझौता किया ? नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सदन में कहा कि इतने कम उम्र में तेजस्वी यादव इतने संपत्ति के मालिक कैसे बने।

सिन्हा ने कहा कि मैं आसन का सम्मान करता हूं नेता विरोधी दल को बोलने की परंपरा रही है। इसलिए यह सवाल किया जा रहा है। यहां मुख्यमंत्री बैठे हुए हैं, जवाब दें। शिक्षकों को समान वेतन देने की बात कहने वाले आज क्यों मौन है? किसान सलाहकार आज पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं तो उनपर लाठीचार्ज हो रहा है।