जेडीयू राज्यव्यापी ग्राम संसद सद्भावना कार्यक्रम की इसुआपुर में हुई शुरुआत

इसुआपुर : जनता दल यूनाइटेड के राजव्यापी ग्राम संसद सद्भाव कार्यक्रम के प्रथम दिन इसुआपुर के रामचौरा, साहवा, नवादा इसुआपुर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में तरैया विधानसभा के प्रभारी महाराजगंज के पूर्व विधायक हैमनारायण साह ने कार्यक्रम में लोगों को नीतीश सरकार की अब तक की उपलब्धियों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि सड़क, विद्यालय, बालिका साइकिल योजना, हर घर बिजली योजना, मुख्यमंत्री अति पिछड़ा योजना, उद्यमी योजना, नलजल योजना से बिहार के लोगों को काफी फायदा पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज की लड़कियां पहले पढ़ने नहीं जाती थी। आप उसे पढ़ने जाने देना नही चाहते थे। लेकिन आज मुस्लिम लड़कियां आईए, बीए, एमए कर रही हैं । समाज की अन्य बेटियों के साथ समाज तथा देश की रक्षा कर रही हैं।

हमारे मुख्यमंत्री ने पुलिस में महिलाओं को 35% आरक्षण दिया वहीं पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण देकर महिलाओं को सम्मानित किया। हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाबा साहेब के रास्ते पर चलते हुए बिहार को विकसित राज्य बनाना चाहते हैं।

वहीं मुखिया राजकिशोर सिंह ने मंदिर मस्जिद विवाद में नहीं फंसने, विकास के रास्ते पर चलने तथा नीतीश कुमार को वोट देने तथा 40 की 40 लोकसभा की सीटे इंडिया गठबंधन को देने की बात कही।

वहीं प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन ने लोगों से अपील की की किसी भी अफवाह के पीछे ना जाएं सुनी सुनाइ बातों पर भरोसा ना करें तथा पूरी शक्ति लगाकर लोकसभा के चुनाव में गठबंधन के उम्मीदवारों को विजई बनाएं।

बैठक में राजीव कुशवाहा, छविनाथ सिंह, नसीर अहमद ,मोइनुद्दीन अहमद, नईमुद्दीन अहमद, अकबर साई, मुस्तफा साई, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

इसुआपुर में स्कूल का ताला तोड़ 21 बोरा चावल की हुई चोरी

इसुआपुर : डटरा पुरसौली स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डटरा दक्षिण टोला में 4 सितंबर की रात्रि अज्ञात चोरों ने 21 बोरी चावल की चोरी कर ली.0जिसकी लिखित शिकायत स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजन कुमार सिंह ने इसुआपुर थाने दी. लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.

इसके पूर्व 2 अगस्त को इसी विद्यालय के किचन से मोटर की चोरी कर ली गई गई थी. जिसके लिए भी लिखित शिकायत इसुआपुर थाने को दी गई थी. लेकिन उसमें भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.

चोरी की इन दोनों घटनाओं से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है की दोनों घटना के बाद भी पुलिस स्कूल के परिसर में नहीं आई.

वही थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा की चोरी के घटना के दिन हमारे एक पुलिस टीम स्कूल में छानबीन करने गई थी. वही लोगों का कहना है कि 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.

पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी का त्योहार भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष अष्टमीतिथि तथा रोहिणी नक्षत्र में यह उत्सव मनाया जाता है। जन्माष्टमी का त्योहार अधर्म को समाप्त करने के लिए तथा धर्म की रक्षा करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ इसलिए इस दिन भगवान के जन्मोत्सव मनाया जाता है।

इस दिन भगवान श्रीकृष्ण मथुरा नगरी में कंश के कारागार में वासुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन कृष्ण जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में सभी घर में पूजन किया जाता है तथा मंदिर में जगह -जगह कीर्तन तथा झाकिया सजाई जाती है। इस दिन महिला तथा पुरुष रात्रि के बारह बजे तक व्रत रहकर भगवान के जन्म के उपरांत उनका पूजन करते है।

हर साल जन्मष्टमी दो दिन मनाया जाता है। पहला दिन गृहस्थ जीवन वाले जन्माष्टमी मानते है। दूसरे दिन वैष्णव संप्रदाय वाले जन्माष्टमी मानते है। इस साल भगवान श्री कृष्ण का 5250 वा जन्मदिवस यानि जन्माष्टमी त्योहार के रूप में मनाया जायेगा। 

कब मनाया जायेगा जन्माष्टमी क्या है शुभ मुहूर्त 
06 सितम्बर 2023 दिन बुधवार की रात्रि में भगवान कृष्ण की जन्मोत्सव मनाया जायेगा इस दिन गृहस्थ जीवन वाले के लिए रहेगा वही 07 सितम्बर 2023 को वैष्णव संप्रदाय वाले जन्माष्टमी मनायेगे। 

इस दिन बन रहा है अद्भुत शुभ संयोग
इस साल जन्माष्टमी के दिन बन रहा है शुभ संयोग इस तरह के संयोग में भगवान का उत्सव मनाने से सभी मनोकामना पूर्ण हो जाते है। परिवार में प्रेम -सौहार्द बना रहता है। पहला संयोग भाद्रपद मास दूसरा कृष्णपक्ष, सर्वार्थ सिद्ध योग, अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र, दिन बुधवार, सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जो 06 सितम्बर 23 को सुबह 05:32 से लेकर, अगले दिन 07 सितम्बर 23 को सुबह 05:32 मिनट तक रहेगा। 

अष्टमी तिथि का प्रारंभ 06 सितम्बर 23 को 03:37 दोपहर से प्रारंभ होगा.
अष्टमी तिथि का समाप्त 07 सितम्बर 23 को 04:14 संध्या तक रहेगा.

रोहिणी नक्षत्र का आरंभ 06 सितम्बर 23 को सुबह 09 :20 से लेकर अगले दिन 07 सितम्बर 23 को सुबह 10:25 तक मिल रहा है दिन बुधवार जो गणेश जी का दिन है बहुत ही शुभ है।

पूरी होगी सभी मनोकामना

धार्मिक मान्यताओ के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पृथ्वी लोक पर बढ़ रहे अत्याचारों को खत्म करने तथा धर्म की रक्षा करने के लिए विष्णु भगवान ने अपना आठवा अवतार
भगवान कृष्ण के रूप में लिए थे इसलिए इस दिन पूजन करने से संतान की प्राप्ति ,प्रेम सम्बन्ध मजबूत होगा ,परिवार में सुख भरपूर मिलेगा,इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को माखन या मेवा से भोग लगाये आपके सभी मनोकामना पूर्ण होंगे .

जन्माष्टमी पूजा -विधि

इस दिन सुबह उठकर नित्यकर्म से निवृत्त होकर नया या साफ कपडे धारण करे साथ ही भगवान कृष्ण की प्रतिमा को स्नान कराये ,इसके बाद प्रतिमा पर शहद ,माखन ,दूध ,केशर या
पंचामृत से स्नान कराये , भगवान कृष्ण को पलना में बैठाये ,उनपर फूल ,फूलमाला ,तुलसी पता चंदन ,गंगाजल हल्दी ,कुमकुम आदि को समर्पित करे मोर का पंख बासुरी ,मुकुट , चंदन तथा तुलसी के माला चढ़ाये,धुप -दीप तथा अगरबती दिखाए इसके बाद भगवान को मिश्री का भोग ,मिठाई ,मेवा ऋतुफल का भोग लगाये,इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को श्रधा के साथ
पूजन करे रात्रि में जागरण करे .

जाने भगवान श्री कृष्ण के अलग -अलग नाम ।

भगवान श्री कृष्ण के बाल अवस्था में बड़े प्यार से लोग अलग -अलग नाम से बुलाते थे इन्हे कोई कान्हा, श्रीकृष्ण, गोपाल, श्याम, गोविन्द, मुरारी, मुरलीधर, गोपी, मुकुंद, घनश्याम, बालगोपाल, मधुसुधन, जनार्धन, जगरनाथ आदि के नाम से लोग जानते है तथा पूजन करते है.

भगवान श्रीकृष्ण के मंत्र क्या है

ॐ देविकानन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात।

महामंत्र के जाप करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।

कथा
द्वापर युग में कंस ने अपने पिता उग्रसेन राजा की राज गद्दी छीन कर, उन्हें सिंहासन से उतार दिया था और जेल में बंद कर दिया था। इसके बाद कंस ने गुमान में खुद को मथुरा का राजा घोषित किया था। कंस की एक बहन भी थी। जिनका नाम देवकी था। देवकी की शादी विधि-विधान के साथ वासुदेव की गई थी और कंस ने धूम-धाम से देवकी का विवाह कराया लेकिन कथा अनुसार जब कंस देवकी को विदा कर रहा था, तब आकाशवाणी हुई कि देवकी का आठवां पुत्र कंस का वध करेगा। यह आकाशवाणी सुनकर कंस की रुह कांप गई और वह घबरा गया। 

ऐसी आकाशवाणी सुनने के बाद कंस ने अपनी बहन देवकी की हत्या करने का मन बना लिए लेकिन वासुदेव ने कंस को समझाया कि ऐसा करने का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि कंस को देवकी से नहीं, बल्कि उसकी आठंवी संतान से भय है.

जिसके बाद वासुदेव ने कंस से कहा कि जब उनकी आठवीं संतान होगी तो वह उसे कंस को सौंप देंगे. ये सुनने के बाद कंस ने वासुदेव और देवकी को जेल में कैद कर लिया.इसके बाद क्रूर कंस ने देवकी और वासुदेव की 7 संतानों को मार दिया. जब देवकी की आठवीं संतान का जन्म होने वाला था, तब आसमान में घने और काले बादल छाए हुए थे और बहुत तेज बारिश हो रही थी. इसके साथ ही आसमान में बिजली भी कड़क रही थी.

मान्यता के मुताबिक मध्यरात्रि 12 बजे जेल के सारे ताले खुद ही टूट गए और वहां की निगरानी कर रहे सभी सैनिकों को गहरी नींद आ गई और वो सब सो गए. कहा जाता है कि उस समय भगवान विष्णु प्रकट हुए और उन्हें वासुदेव-देवकी को बताया कि वह देवकी के कोख से जन्म लेंगे.

इसके बाद उन्होंने कहा कि वह उन्हें यानी उनके अवतार को गोकुल में नंद बाबा के पास छोड़ आएं और उनके घर जन्मी कन्या को मथुरा ला कर कंस को सौंप दें. इसके बाद वासुदेव ने भगवान के कहे अनुसार किया. वह कान्हा को नंद बाबा के पास छोड़ आए और गोकुल से लाई कन्या को कंस को सौंप दिया.

क्रोधित कंस ने जैसे ही कन्या को मारने के लिए अपना हाथ उठाया तो अचानक कन्या गायब हो गई. जिसके बाद एक आकाशवाणी हुई कि कंस जिस शिशु को मारना चाहता है वो गोकुल में है. यह आकाशवाणी सुनकर कंस डर गया को अपने भांजे कृष्ण को मारने के लिए उसने राक्षसों को गोकुल भेज कर कान्हा का असतित्व मिटाने की कोशिश की लेकिन श्रीकृष्ण ने सभी राक्षसों का एक-एक कर वध कर दिया और आखिर में भगवान विष्णु के अवतार ने कंस का भी वध कर दिया.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

पटना, 05 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार शाम संपन्न हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पटना विश्वविद्यालय के अन्तर्गत विज्ञान ब्लॉक, नये बालिका छात्रावास (02 ब्लॉक) एवं स्टॉफ क्वार्टर के निर्माण के लिए 1,63,60,29,000 (एक अरब तिरसठ करोड़ साठ लाख उनतीस हजार रुपये) की योजना सहित कुल 32 एजेंडों पर मुहर लगाई गई।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि एससी-एसटी कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित सभी आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को आवासन की अवधि में भोजन (जलपान सहित) की व्यवस्था, पोशाक की आपूर्ति, सहित सामुदायिक संगठन के माध्यम से किये जाने एवं व्यय की स्वीकृति दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत मुंगेर जिलान्तर्गत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण के लिए 14.7681 एकड़ रैयती भूमि के लिए 1,51,13,09,700 (एक अरब इक्यावन करोड़ तेरह लाख नौ हजार सात सौ) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। स्वास्थ्य विभाग के तहत राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, छपरा (सारण) में 500 बेड के अस्पताल के लिए मेडिकल उपकरण आदि की आपूर्ति के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल तिहत्तर करोड़ दो लाख चौवालिस हजार की लागत पर स्कीम (योजना) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत राज्य के गोपालगंज जिला में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण के लिए बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लि., पटना से तकनीकी अनुमोदन प्राप्त मॉडल प्राक्कलन के आधार पर दो अरब निन्यानवे करोड़ अठहत्तर लाख की लागत पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। कृषि विभाग के अन्तर्गत चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत डीपीआर के अधीन दलहन फसलों के विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में दलहन मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत कुल एक सौ आठ करोड़ उनसठ लाख पैंतीस हजार तीन सौ चौहत्तर रुपये की लागत पर योजना कार्यान्वयन तथा निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई।

कृषि विभाग के ही तहत चतुर्थ कृषि रोड मैप (डीपीआर) अन्तर्गत केन्द्र प्रायोजित योजना एकीकृत बागवानी विकास मिशन की उपयोजना राष्ट्रीय बागवानी मिशन (60:40) के कार्यक्रमों के वित्तीय वर्ष 2023-24 में कार्यान्वयन के लिए कुल छियालीस करोड़ आठ लाख पचहत्तर हजार रुपये, जिसमें केन्द्रांश 24 लाख रुपये एवं राज्यांश 16 लाख रुपये तथा राज्य योजना मद से अतिरिक्त टॉप-अप छह करोड़ आठ लाख पचहत्तर हजार रुपये की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई।

कृषि विभाग के ही तहत चतुर्थ कृषि रोड मैप (डीपीआर) के तहत कृषकों के खेत तक सिंचाई उपलब्ध कराने के लिए प्रति बूंद अधिक फसल (60:40) अन्तर्गत सूक्ष्म सिंचाई तथा अन्य अंतःक्षेप अवयव (80:20) का वित्तीय वर्ष 2023-24 में एक सौ पच्चीस करोड़ एकसठ लाख एकहत्तर हजार रुपये की लागत पर योजना कार्यान्वयन की स्वीकृति, जिसमें केन्द्रांश छप्पन करोड़ बाइस लाख बारह हजार छह सौ रुपये, समानुपातिक राज्यांश सैंतीस करोड़ अड़तालीस लाख आठ हजार चार सौ रुपये तथा राज्य योजना से अतिरिक्त सहायता (टॉप-अप) इकत्तीस करोड़ इक्यानवे लाख पचास हजार रुपये की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई।

कृषि विभाग के अन्तर्गत बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा कोटि-1 2014 की नियमावली में संशोधन करने के लिए बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा कोटि-1, भर्त्ती, प्रोन्नति एवं सेवा शर्त (संशोधन) नियमावली-2023 की स्वीकृति दी गई। कृषि विभाग के ही तहत कृषि रोड मैप (चतुर्थ) के अंतर्गत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाईजेशन योजना का चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में कार्यान्वयन एवं केन्द्रांश मद में 3866.23 लाख (अड़तीस करोड़ छियासठ लाख तेईस हजार) रुपये एवं राज्यांश 2577.48 लाख (पच्चीस करोड़ सतहत्तर लाख अड़तालीस हजार) रुपये कुल 6443.71 लाख (चौसठ करोड़ तैंतालीस लाख इकहत्तर हजार) रुपये की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई।

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य योजना के तहत मुख्यमंत्री तालाब मात्स्यिकी विकास योजना के लिए सत्तावन करोड़ इकतालीस लाख बारह हजार स्वीकृति दी गई। नगर विकास एवं आवास विभाग के ही तहत राष्ट्रीय हरित अधिकरण अन्तर्गत नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 एवं अन्य पर्यावरण के मुद्दे में पारित आदेश के अनुपालन में रिंग फेन्सड खाता संधारित करने एवं उसके माध्यम से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 4000.00 करोड़ (चार हजार करोड़ रुपये) के व्यय की स्वीकृति दी गई।

पर्यटन विभाग के अन्तर्गत सीतामढ़ी जिले में स्थित पुनौराधाम मंदिर के विकास के लिए बहत्तर करोड़ सैंतालीस लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।पर्यटन विभाग के ही तहत गया जिलान्तर्गत ‘‘गया जी धाम’’ में धर्मशाला के निर्माण हेतुएक सौ बीस करोड़ पन्द्रह लाख पचासी हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत बिहार मानसिक स्वास्थ्य देखभाल (राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण) विनियम- 2023 की स्वीकृति दी गई। सामान्य प्रशासन विभाग के अन्तर्गत वर्ष 2024 के लिए बिहार सरकार के कार्यालयों में अवकाश और निगोसियेबुल इन्स्ट्रूमेंट्स ऐक्ट के अन्तर्गत बिहार राज्य में अवकाश की घोषणा की स्वीकृति दी गई। सामान्य प्रशासन विभाग के ही तहत स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना में सृजित बिहार न्यायिक सेवा के सब जज स्तर के विधि पदाधिकारी के एक पद को प्रतिनियुक्ति अवधि तक जिला न्यायाधीश (प्रवेश बिन्दु) के समकक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में उत्क्रमित करने की स्वीकृति दी गई।योजना एवं विकास विभाग (अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय) सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी के 158 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई।

विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय/राजकीय पॉलिटेक्निक/राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थान, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष संवर्ग (संशोधन) नियमावली- 2023 की स्वीकृति दी गई। विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के ही तहत विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों/राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों/राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद्, पटना में कार्यालय परिचारी संवर्ग के पूर्व से सृजित कुल-744 (सात सौ चौवालिस) पदों के पुनर्गठन के संबंध में स्वीकृति दी गई।

विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के ही तहत विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत मुख्यालय स्तर पर पूर्व में सृजित कुल छह (06) पदों के प्रत्यर्पण एवं कुल चौंतीस (34) पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई। गृह विभाग (कारा) के अन्तर्गत शिवेन्द्र प्रियदर्शी, बिहार कारा सेवा, तत्कालीन उप महानिरीक्षक (प्र.), कारा एवं सुधार सेवाएं, बिहार, पटना (सम्प्रति निलंबित) संलग्न शहीद खुदीराम बोस केन्द्रीय कारा, मुजफ्फरपुर की सेवा से बर्खास्तगी करने की स्वीकृति दी गई।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अन्तर्गत नालन्दा जिला के अंचल-बिहारशरीफ में 10 एकड़ भूमि को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत सेनिटरी लैण्ड फिल साईट के निर्माण के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना को निःशुल्क हस्तान्तरण की स्वीकृति दी गई। वित्त विभाग के अन्तर्गत अंकेक्षण निदेशालय, वित्त विभाग के नियंत्रणाधीन आशुलिपिकों/आशुटंककों की भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्तों को विनियमित करने के लिए नियमावली गठित करने की स्वीकृति दी गई। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अन्तर्गत राज्यपाल सचिवालय, बिहार, पटना के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर सह केयर टेकर का 01 (एक) छायापद के सृजन की स्वीकृति दी गई।

मशरक में रेलवे लाइन के किनारे मिली एक नवजात बच्ची, अपने ने फेंका गैरों ने अपनाया

Mashrakh : “जाको राखे साइया मार सके ना कोये” कहावत को चरितार्थ किया है। मशरक जंक्शन रेल लाइन के किनारे एक नवजात बच्ची मिली है।

मंगलवार को मशरक – छपरा रेलखंड पर मशरक जंक्शन के पास रेल लाइन के किनारे एक नवजात बच्ची मिली है। बच्ची के रोने की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे रेलवे लाइन के किनारे से निकाला। जहां बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ और तंदुरुस्त पाई गयी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय उन्होंने बच्ची के रोने की आवाज सुनी और फिर जब उन्होंने बच्ची को देखा तो उस समय तक वह रेलवे लाइन के किनारे पड़ी थी। वही मौके पर मानवता का परिचय देते हुए ग्रामीणों ने बच्ची को उठा कर लाए जिसे एक ग्रामीण अपने साथ लेकर चला गया।

Chhapra: जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 6 सितंबर एवं चेहल्लुम पर 7 सितंबर को अवकाश रहेगा.

इस आशय से संबंधित पत्र सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मंगलवार की शाम जारी कर दिया है. सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 5 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा यह निर्देशित किया गया कि दिनांक 6 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी तथा 7 सितंबर को चेहल्लुम पर्व को लेकर सभी सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे.

बताते चले की मंगलवार को सुबह से ही 6 सितंबर के अवकाश को लेकर शिक्षकों में उहापोह की स्थिति बनी थी.

राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा चेहल्लुम की छुट्टी 7 सितंबर को निर्धारित की गई है लेकिन शिक्षा विभाग के अवकाश तालिका में यह छुट्टी 6 सितंबर को निर्धारित थी. वहीं शिक्षा विभाग की अवकाश तालिका में 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी निर्धारित थी. लेकिन 7 सितंबर को चेहल्लुम मनाए जाने एवं 6 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाने के कारण शिक्षक अवकाश को लेकर भ्रमित हो रहे थे. लेकिन मंगलवार की संध्या सारण जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने पत्र निर्गत करते हुए इस संसय की स्थिति को समाप्त कर दिया.

नगर पंचायत सोनपुर कार्यालय भवन का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

Sonpur: जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा नगर पंचायत सोनपुर के कार्यालय भवन का का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के कार्यालय हेतु जगह चिन्हित कर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी सोनपुर को सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के अधिकारों एवं उसके कार्यों के बारे में विस्तार से व्यापक प्रचार प्रसार करवाने का निर्देश दिया गया।वार्ड बार घर-घर सर्वे कर होल्डिंग टैक्स की जांच करने का भी निर्देश दिया गया। सोनपुर आयोजना क्षेत्र में अब बगैर नक्शा पास कराए मकान बनवाना गैरकानूनी माना जाएगा। सड़क की चौड़ाई के हिसाब से मकान की ऊंचाई की स्वीकृति दी जाएगी।

अंत में जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी सोनपुर को यथासंभव पुस्तकालय निर्माण करवाने को कहा।ताकि स्थानीय बच्चों को पठन-पाठन हेतु शांति जनक एवं आरामदायक जगह उपलब्ध हो सके।

अनुमंडल अस्पताल सोनपुर का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

Sonpur:  जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा अनुमंडल अस्पताल सोनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में साफ- सफाई की व्यवस्था को और दुरुस्त रखने का सख्त निर्देश दिया गया‌। लैब टेक्नीशियन के ड्यूटी में अनियमितता पाए जाने पर जिला पदाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक मृत्युंजय पांडे से स्पष्टीकरण पूछने एवं वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया।

नसों के ड्यूटी चार्ट में रोस्टर को प्रदर्शित नहीं करने पर जिला पदाधिकारी ने इसे आदेश की अवहेलना बताते हुए नाराजगी व्यक्त की। मरीज के बेड हेड टिकट को मरीज के बेड के साथ ही रखने का सख्त निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती मरीज एवं ओपीडी में उपस्थित मरीजों से भी जिला पदाधिकारी ने अस्पताल में दी जा रही सेवाओं के बारे में पूछताछ की।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी ने मातृ एवं शिशु सदन का भी निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्था से जिला पदाधिकारी संतुष्ट नजर आए। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर भी उपस्थित थे।

शिक्षित व संगठित बनकर हीं जगदेव बाबू के सपने को किया जा सकता है साकार : ओमप्रकाश

कोहड़ा बाजार में स्थापित प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

Manjhi: मांझी प्रखंड के कोहड़ा बाजार स्थित स्मारक स्थल पर मंगलवार को बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्मारक के संस्थापक सत्यदेव प्रसाद व रालोजद के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में साधपुर- चमरहियां मुख्य मार्ग के किनारे स्थापित शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

इस मौके पर श्री कुशवाहा ने कहा कि क्रांतिकारी जगदेव बाबू जब तक रहे समता मूलक समाज की स्थापना के लिए लड़ते रहे। उन्होंने कमजोर वर्ग के लोगों, दलितों, पीड़ितों व पिछड़ों को एकजुट करने का हमेशा प्रयास किया। वे समाज में पूर्ण सम्मान के साथ जीने व सत्ता में सबकी हिस्सेदारी की आवाज को बुलंद करते रहे। यह बात कुछ लोगों को नागवार गुजरी। इसलिए सुनियोजित एक साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी गई।

श्री कुशवाहा ने कहा कि जब तक हर दबे व पिछड़े वर्ग के लोग शिक्षित, संगठित व जागरूक नही होंगे तब तक समाज व देश में उन्हें वाजिब हक नही मिलेगा। शिक्षित व संगठित होने से हीं जगदेव बाबू का सपना साकार होगा।

मौके पर अच्छेलाल प्रसाद, हसनैन अली, राज कुमार राम, मनोज राम, अवध लाल मांझी, कपिल प्रसाद, सोनू कुमार, सलीम मियां, हरेंद्र राय, सुग्रीव प्रसाद, मुर्तुजा मियां, तूफानी मांझी, डॉ. जमीर, डॉ. मनोज कुमार, संजीत कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, आत्मा राम समेत अनेक लोग मौजूद थे।

बीएलओ को जल्द मिलेगा चार माह का मानदेय, राशि निर्गत

Chhapra: मतदान के लिए निर्वाचक नियमावली तैयार करने वाले जिले 3015 बीएलओ को जल्द ही 4 माह का मानदेय मिलने वाला है. मानदेय के भुगतान को लेकर जिला से राशि निर्गत कर दी गई है तथा जल्द ही इस राशि का भुगतान बीएलओ के खाते में किया जाना है.

विदित हो कि जिले के 20 प्रखंडों में 3015 बीएलओ प्रतिनियुक्ति पर है. जिन्हे एक माह के लिए 500 रुपए मानदेय के रूप में दिए जाते है. जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा जिले के सभी 20 प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के खाते में 4 माह के मानदेय भुगतान की राशि 2000 रुपए प्रति बीएलओ के दर से भेज दी गई है. जिसके बाद अब प्रखंड कार्यालय द्वारा इस राशि को बीएलओ के खाते में स्थानांतरित की जाएगी.

स्वीप कार्यक्रम के तहत भावी एवं युवा निर्वाचकों को मतदान संबंधी प्रक्रियाओं की दी गई जानकारी

इसुआपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार 5 सितंबर को निर्वाचन साक्षरता क्लब के द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाया गया. मध्य विद्यालय अचितपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों ने भाग लिया. इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत बच्चों एवं शिक्षकों को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी गई.

इसुआपुर के बीएलओ पर्यवेक्षक संतोष कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर निर्वाचन साक्षरता क्लब के द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमे बच्चों एवं शिक्षकों को आदर्श आचार संहिता, समावेशी निर्वाचन की भूमिका, चुनाव में प्रयोग किये जाने वाले ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी दी गई. उपस्थित लोगों को मतदाताओं के अधिकार, मतदाता बनने की पात्रता सहित आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई.

उन्हें प्रेरित किया गया कि अपने घर परिवार और आसपास के सभी 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा युवती सहित अन्य अधिक उम्र के लोगों का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज कराने का कार्य किया जाए. जिससे की वह आगामी लोकतंत्र के पर्व में अपनी भूमिका निभा सकें.

इस मौक़े पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, शिक्षक ओम प्रकाश गुप्ता, विकास मित्र अजय कुमार, निरंजन कुमार, शिक्षिका प्रियंका कुमारी, सुनील माझी, सविता कुमारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

11 सूत्री मांगों के समर्थन में पंच सरपंच संघ ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना

इसुआपुर: प्रदेश पंच सरपंच संघ के आह्वान पर 11 सूत्री मांगों को लेकर इसुआपुर के पंच सरपंच संघ ने प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। इस अवसर पर वीडियो संतोष कुमार मिश्रा को एक ज्ञापन भी दिया गया ।

बैठक को सरपंच संघ के अध्यक्ष हरेराम तिवारी उपाध्यक्ष देवंती देवी, राजेश सिंह कुशवाहा, संजय ओझा, परमात्मा सिंह, लल्लन बैठा, चंद्रदेव राय, कांति देवी, पूनम देवी, विजय सिंह, माया देवी, महेश महतो, गुड़िया देवी, जवाहर सिंह, विजय सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

मौके पर प्रखंड के सभी पंच सदस्य उपस्थित थे ।