Chhapra: जिले के नयागांव थानाक्षेत्र के बहेरवागाछी में एक बारात में हथियार के साथ अपराधियों के शामिल होने की खबर पर करवाई करते हुए पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए 2 बंदूक और कारतूस को बरामद किया है. हिरासत में लिए गए अपराधियों पर मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सारण के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि जिले में विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सभी थानों को लगातार अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में विगत 13 जनवरी की रात नयागांव के बहेरवागाछी में महबूब मियां की लड़की की शादी में कुछ अपराधी हथियार के साथ शामिल है. जिनके द्वारा कभी भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है.

नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए टीम का गठन कर बहेरवा गाछी में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने बहेरवा गाछी के सोनू कुमार, सूरज कुमार, आशुतोष कुमार और नयागांव के राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस के साथ दो खोखा बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों पर शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी को जेल भेज दिया.

Chhapra: जिले में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जायेगी. इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी चयनित टीकारण सत्र स्थलों पर गुरूवार को मॉक ड्रील का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा के देखरेख में मॉकड्रील किया गया.

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि ड्राई रन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य प्रणाली में कोविड-19 टीकाकरण को रोल-आउट करने के लिए निर्धारित तंत्रों के साथ परीक्षण करना, ज़िला या प्रखंड स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन और उसके संधारण के लिए को-विन पोर्टल के उपयोग व उसके परिचालन का आकलन करना है. वैक्सीनेशन के सफल संचालन के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटरों का दौरा कर आवश्यक तैयारियाँ का जायजा ले रही है. ताकि वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद किसी प्रकार की कमी नहीं रहें और लोगों का सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन किया जा सके. ड्राई रन के दौरान सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, डीपीएम अरविन्द कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी, यूएनडीपी के भीसीसीएम अंशुमान पांडेय, शक्ति कुमार के द्वारा अलग-अलग प्रखंडों में सुपरविजन किया गया.

सत्र स्थलों पर भेजा गया वैक्सीन

सारण जिले में प्रथम चरण में 21410 डोज वैक्सीन आया है. यहां से सभी चयनित सत्र स्थलों पर वैक्सीन एवं आवश्यक लॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी गयी है. प्रखंड स्तर पर बने कोल्ड चेन रूम में वैक्सीन को रखा जायेगा.

इन जगहों पर होगा टीकाकरण

• सदर अस्पताल ,छपरा
• प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरियापुर
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गरखा
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मसरख
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनपुर
• समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा
• प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मकेर
• अमृत हॉस्पिटल, सारण (निजी)

पूरी तरह सुरक्षित है वैक्सीन, निर्भिक होकर कराएं वैक्सीनेशन

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि वैक्सीन को लेकर मन में किसी तरह का भ्रम नहीं पालें एवं अफवाहों से दूर रहें. क्योंकि, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसलिए, निर्भिक होकर हर लोग वैक्सीनेशन कराएं. वैक्सीनेशन के दौरान सुरक्षा के हर मापदंडों का ख्याल रखा जाएगा. ताकि लोगों किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर सुरक्षा के मद्देनजर भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे एवं कोविड-19 के गाइडलाइन का हर हाल पालन सुनिश्चित रूप से कराया जाएगा.

Mashrakh: छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर मशरख थाना क्षेत्र के गोपालबारी गांव के समीप तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो ने साईकल को टक्कर मार दी और खुद भी बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गया.

इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी मशरख में भर्ती कराया गया जहां साईकल सवार की गंभीर स्थिति को देख उसे छपरा रेफर कर दिया गया. घायल साईकल सवार गोपालबारी गांव निवासी झूलन राय बताए जाते है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच में जुट गई.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मशरख की तरफ से तेज रफ्तार में स्कार्पियो जा रही थी. जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा रहे साईकल सवार को टक्कर मार दी और खुद भी बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई. जिसमे साईकल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए वही स्कार्पियो पर सवार दो लोग भी घायल हो गए.

सभी को इलाज के लिए मशरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद झूलन राय को छपरा रेफर कर दिया गया.

Taraiya: स्थानीय थाना क्षेत्र के खराटी गांव में गुरुवार की दोपहर बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. मारपीट में घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए तरैया रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया.

घटना को लेकर खराटी गांव निवासी पृथ्वी महतो की पत्नी ज्ञानती देवी ने तरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वे अपने घर पर बच्चों के साथ बैठी थी. तभी इसी गांव के नागेंद्र महतो शराब के नशे में घर में घुस गया और उनके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. शोरगुल सुनकर उनके पति व अन्य लोग बचाने आए इन सभी लोगों को नागेंद्र महतो मारपीट कर जख्मी कर दिया. सभी जख्मी व्यक्तियों का इलाज तरैया रेफरल अस्पताल में हुआ. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

Chhapra: जय प्रकाश विश्व विद्यालय में छठे दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर है. विश्व विद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर के विभिन्न विषयों में उच्च अंक पाने वाले 17 छात्रों की सूची स्वर्ण पदक के लिए जारी की है.

जेपीवीवी के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों की सूची जारी करते हुए 11 जनवरी 2021 के दोपहर 1: 00 तक छात्रों से दावा आपत्ति की मांग की गई है. जिससे कि छात्रों के समस्याओं का निराकरण किया जा सकें.

Chhapra: जिले में शांति व्यवस्था और आपराधिक घटनाओ पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सारण पुलिस सक्रिय है. सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर विगत 5 एवं 7 जनवरी को चलाये गयर विशेष समकालीन अभियान के तहत 141 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. सारण पुलिस द्वारा मद्ध निषेध के कांड में 81 अभियुक्त एवं हत्या के मामले में 3 एवं चोरी के मामले में 6 अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है.

सारण पुलिस ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि विगत 5 जनवरी को विशेष समकालीन अभियान चलाया गया जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में 67 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही 674 लीटर शराब जब्त करते हुए शराब के मामले में 28 की गिरफ्तारी हुई है. वही हत्या के मामले में दो लोगो को गिरफ्तार करते हुए एक बुलेरो, 2 बाइक एवं 1 सायकिल जब्त किया गया है.

इसके अलावे 7 जनवरी को चलाये गए अभियान में 74 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही 838 लीटर शराब जब्त किया गया है. शराब के धंधे में 53 एवं हत्या के मामले में 1 तथा 4 बाइक जब्त किया गया है.

Chhapra: सारण प्रमंडल में पुलिस उप-महानिरीक्षक के पद पर सोमवार संध्या समय में मनु महाराज ने अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के साथ ही डीआईजी एक्शन में दिखे.

अपने चिर परिचित अंदाज में सारण प्रमंडल की कमान संभालने के साथ ही मनु महाराज सड़क पर उतर गए. मनु महाराज ने शहर की सड़कों पर पैदल मार्च करते हुए जनता के बीच प्रशासन की मौजूदगी का अहसास दिलाया.

मनु महाराज के इस अंदाज से सारण ही नही पूरे बिहार की जनता पहले ही वाकिफ़ थी लेकिन पदभार ग्रहण करने के कुछ घंटों में ही सड़क पर डीआईजी का दिखना जनता को राहत देने जैसा प्रतीत हो रहा है.

विगत दिनों से सारण में अपराधियों के हौसले बुलंद है. एक के बाद एक शहर में पूर्व विधायक के पुत्र की हत्या. विगत दिनों बिनटोलिया के समीप युवक की गोली मार हत्या के बाद जनता सहमी है. लेकिन डीआईजी के इस फ्लैग मार्च ने जनता को थोड़ी राहत दी है. हालांकि इस फ्लैग मार्च के बाद प्रशासन की सक्रियता और अपराध पर लगाम लगाने में पुलिस कितना सफल हो पाती है यह आगे मालूम चलेगा.

बिहार में सिंघम के रूप में जाने जाने वाले मनु महाराज ने सारण प्रमंडल की कमान संभाल ली है वही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार भी पदभार ग्रहण कर चुके है.

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना पकड़ी के समीप एक व्यक्ति से लुटेरों ने 1 लाख 40 हज़ार लूट की घटना को अंजाम दिया. केनरा बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे व्यक्ति से लुटेरों ने पैसे लूट लिए.

पीड़ित व्यक्ति तरैया थाना क्षेत्र के फरीदपुर का निवासी अकबर अली है. पीड़ित ने बताया कि बैंक मे पीड़ित ने बताया कि घर बनाने के लिए बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहा था तभी मोना पकड़ी के समीप लुटेरों ने मुझसे पैसे छीन लिए. पैसे छीनने वाले में से एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया. जमकर धुनाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया.

अपराधी के प्राथमिक उपचार के बाद से नगर थाना लाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि पिछले दिनों से सारण जिले में अपराधिक घटनाओं में वृद्धि आई है.

Manjhi: मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर स्थित सड़क पुल पर खड़ी एक ट्रक से टकराकर बाइक पर सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए.

दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय दुकानदारों ने एम्बुलेंस पर लादकर दोनों घायलों को माँझी पीएचसी पहुँचाया. जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छपरा रेफर कर दिया. इसी बीच रास्ते में राम बहादुर सिंह 46 वर्ष उम्र के एक घायल ने दम तोड़ दिया. जबकि सुरेन्द्र सिंह के पुत्र मनु सिंह नामक घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

मृतक और घायल दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा थे. दोनों सिवान जिले के सिसवन थानांतर्गत साईपुर नवका टोला के रहने वाले बताए जाते हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उधर देर संध्या दूसरे घायल मनु सिंह की ईलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में सारण जिले के 10 विधानसभा सीट पर होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. मतदान को लेकर चुनाव कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है.

जिला प्रशासन द्वारा चुनाव कर्मियों को जारी प्रतिनियुक्ति पत्र में विधानसभा का आवंटन भी कर दिया गया है जहाँ के विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मी मतदान कराएंगे. द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कर्मी अपने आवंटित पोलिंग पार्टी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है. आगामी 3 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर 29 अक्टूबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. उसके बाद सभी कर्मी अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय पर बनाये गए केंद्रों पर 1 नवम्बर को योगदान देगे. जहां उन्हें अंतिम प्रतिनियुक्ति पत्र देने के साथ साथ उन्हें चुनाव सामग्री प्रदान कर मतदान केंद्र के लिए भेजा जाएगा.

मतदान कार्यो की तैयारियों का जायजा लेने निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बनियापुर विधानसभा क्षेत्र और अमनौर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक कैप्टन जे एन पठानिया द्वारा राजपूत उच्च विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया.

श्री पठानिया ने सभी मास्टर ट्रेनर से प्रशिक्षण की जानकारी ली साथ ही सभी कमरों में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से चुनाव कार्यो के संबंध में सवाल कर उनके उत्तर को भी बताया. इस दौरान उन्होंने कई ऐसी जानकारी भी दी जिससे कि चुनाव के दिन कर्मियों को कोई परेशानी ना हो, साथ ही साथ उन्होंने चुनाव के दौरान कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन और विभिन्न कार्यो को भी बताया. केंद्र पर चुनाव प्रशिक्षण से वह संतुष्ट दिखे. इस दैरान प्रशिक्षक विजय कुमार विजयेंद्र भी मौजूद रहे.

Manjhi: स्थानीय थाना पुलिस ने मोहम्मदपुर के लालपुर से एक कार से 100 लीटर देसी शराब जब्त किया. शराब कार की डिक्की में एक बोरी में छुपा कर रखी गई थी. थाना पुलिस ने कार चालक के साथ ही कार में सवार एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया. कार चालक की पहचान छपरा साहेबगंज निवासी विजय जायसवाल और महिला की पहचान पटना सिटी थाना क्षेत्र के शरीफगंज निवासी शिवजी राय की पत्नी सोनामति देवी के रूप में हुई.

ड्यूटी पर तैनात एएसआइ श्याम किशोर यादव ने बताया कि सूचना मिली कि एक कार से शराब लाई जा रही है. जिसपर त्वरित करवाई की गई. जांच के दौरान एक कार को रोका गया तो चालक ने कुछ भी बताने से इन्कार किया, लेकिन जब तलाशी ली गई तो पीछे डिक्की में बोरी में रखी गई शराब बरामद हुई. कार चालक ने पुलिस को बताया कि उसे एक व्यक्ति को आमडाढ़ी के समीप छोड़ने की बात बताई गई थी. वही सोनामति ने अपना पता छपरा बताते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मजबूर होकर मुझे यह कदम उठाना पड़ा. मेरा काम सिर्फ इस बोरी को मुबारकपुर आमडाढ़ी पहुंचा देना था. इसके बदले में तस्कर मुझे तीन सौ रुपये देते.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में आगामी 3 नवम्बर को सारण जिले के 10 विधानसभा सीट पर मतदान होना है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए 10 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 28 हजार चुनाव कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

बुधवार से शहर के प्रशिक्षण केंद्रों पर मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर चुनाव कर्मियों ने अपने मत के अधिकार का प्रयोग किया.

मतदान को लेकर सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर चुनाव कर्मियों की अच्छी भीड़ थी. कर्मी मतदान को लेकर उत्साहित भी थे. कई केंद्रों पर चुनाव कर्मियों की लंबी कतार भी देखी गयी. जिससे घंटो इन्तेजार के बाद कर्मियों ने अपना वोट डाला. मतदान के बाद कर्मियों ने उंगली पर लगी स्याही को दिखाकर अपने मताधिकार के प्रयोग को दिखाया.

चुनाव कर्मियों के लिए प्रथम प्रशिक्षण के दौरान अपने मताधिकार को लेकर निर्वाची पदाधिकारी को प्रपत्र 12 में आवेदन दिया गया था जिसके बाद उन्हें द्वितीय प्रशिक्षण में वोट देने की सुविधा प्रदान की गई.