IPS डॉ० कुमार आशीष के कलम से 

“आवाज दो” मुहिम केवल हमारी पीड़ित माताओं, बहनों के लिए ही नहीं अपितु उन माताओं, बहनों के लिए भी है जिन्हें अपराधकर्मियों के बुने गए जंजाल मे फंसने से पूर्व जागरूकता या विधिक सहायता के माध्यम से समय रहते सुरक्षित किया जा सके। यह मुहिम सारण पुलिस एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है।

मई 2024 में सारण जिला मे पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालने के बाद विवाह हेतु अपहरण के 99 घटनाओं ने मेरा ध्यानाकर्षण किया जिसके बाद इस प्रकार की घटनाओं के प्रति संवेदनशीलता के साथ बेहतर अनुसंधान कर अपहृत बालिकाओं/ युवतियों को बरामद करने का टास्क क्राईम मीटिंग में पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया एवं लगातार इसकी मॉनिटरिंग की गई।परिणामस्वरूप इस प्रकार की घटनाओं मे प्रत्येक माह गिरावट दर्ज की गई एवं अपहृताओं की बरामदगी प्रतिशत मे काफी वृद्धि हुई ।

माह सितम्बर मे विवाह हेतु अपहरण के दर्ज 63 कांडो मे से अबतक 36 कांडो मे अपहृताओं को बरामद कर लिया गया है एवं आगे भी बरामदगी हेतु प्रयास की जा रही है। यह एक साधारण घटना नहीं है इसके पीछे राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर साजिश एवं षडयंत्र चल रहा है।

Untraced गायब बच्चियों के साथ क्या हो रहा है इसपर हमलोग नहीं सोच रहे हैं। युवावस्था मे प्रवेश करने के साथ ही बच्चियों को वर्तमान युग के चका–चौंध वाली सोशल मीडिया आकर्षित कर लेती है एवं उन्हें सोशल मीडिया साईट्स जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, यु-ट्युब आदि पर लोकप्रियता हासिल करने,फॉलोवर बढ़ाने एवं अभिनेत्री बनने की तीव्र इच्छा रहती है।

जब इन साईट्स पर उनके द्वारा फोटो या वीडियो डाला जाता है तो उनके आशय के विपरीत अपराधियों द्वारा इस प्रकार की प्रोफाईल को खंगाल कर ए0आई0 (आर्टिफिशियल इंटीलीजेंस) और डीपफेक के माध्यम से पोस्ट किये गये उनके फोटो/वीडियो का अश्लील सामग्रियों मे उपयोग किया जाता है। बनाई गई अश्लील सामग्रियों से उन बच्चियों को ब्लैकमेल कर आर्थिक / शारीरिक / मानसिक रूप से शोषण किया जाता है।

ऐसी परिस्थिति मे पीड़ित बच्चियों द्वारा इस प्रकार की घटना को अपने तक सीमित रखने की कोशिश की जाती है क्योंकि उन्हें हिचक होती है कि अगर ये बात उनके माता-पिता, भाई-बहन या दोस्तो को पता चलेगी तो वे लोग क्या सोचेंगे, कहीं इससे उनकी बदनामी तो नहीं होगी या ईज्जत तो नहीं उछाली जायेगी, परिवार का क्या होगा, गांव-समाज मे मुँह दिखाने लायक नहीं रहेंगे आदि विचार आते रहते हैं। जिसके बाद लड़कियाँ विवश होकर अपना घर-परिवार छोड़ने पर मजबूर हो जाती है या फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लेती है यह सोचकर की हम नहीं रहेंगे तो ये समस्या ही खत्म हो जायेगी।

इसके साथ ही बच्चियों के जो युवा साथी हैं वे भी उन्हें शादी का झांसा या लोभ लालच और अच्छी आलीशान जिंदगी जीने का प्रलोभन देते हुये ब्रेनवाश कर अपने साथ लेकर चले जाते है और उनका शोषण करके छोड़ देते हैं या देह व्यापार के दलदल मे बेच देते है ।

राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मानव अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह भी ऐसी युवा लड़कियों की तलाश मे रहते हैं, क्योंकि ये लड़कियाँ नशापान नहीं करती है और कम उम्र के होने के कारण इनके अंग प्रत्यारोपण हेतु काफी अनुकुल होते है। राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे इस प्रकार के अंगो कि अत्यधिक मांग है जिसके कारण तस्करों द्वारा इसे महंगे कीमतों पर बेची जाती है।

रोजगार की तलाश, बेहतर जीवन शैली, सोशल मीडिया साइट्स पर लोकप्रिय होकर पैसा कमाने एवं अभिनेत्री बनने तथा कुंठित जीवन से आजादी की चाह रखने वाली बच्चियाँ मानव अंगों की तस्करी करने वाले गिरोहों की प्राइम टारगेट रहती हैं, क्योंकि वे किसी से कुछ बोल नहीं पाती है एवं उनके पीछे कोई खड़ा नहीं रहता है और ऐसे समय में माता-पिता भी उनका साथ छोड़ दिये रहते है क्योंकि उनको जानकारी नहीं रहती। एक बार जब ये बच्चियाँ शिकार बन जाती है उसके बाद इनके लौटने के रास्ते लगभग बंद हो जाते हैं और पुलिस-प्रशासन भी 20-30 प्रतिशत बच्चियों को नहीं ढुँढ़ पाती है, जिसके कारण ये बच्चियाँ गुमनामी के अंधेरे मे झाडु-पोछा लगाने, भिक्षा मांगने अथवा कम कीमत पर कहीं भी काम करके अपना जीवन व्यतीत करते रहती हैं और वह जिंदगी उनके लिए नरक के समान हो जाती है।

इस पुरे तथ्य पर गौर करने पर ज्ञात हुआ कि शुरू के ही दिनों मे अगर हम उन्हें बतायें कि उनके लिए क्या सही है और क्या गलत तो इस दुष्चक्र मे फंसने से उन्हें बचाया जा सकता है क्योंकि मानव जीवन एक ही बार मिलता है इसलिए जल्दीबाजी मे किसी तरह का कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए कि वे ऐसे दलदल मे फंस जायें जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो जाए।

प्रत्येक युवा को सर्वप्रथम अपने आप को इतना सशक्त बनाना चाहिए और पढ़-लिख कर अपने अंदर इतनी समझ पैदा कर लेनी चाहिए कि आपके द्वारा लिया गया कोई भी निर्णय व्यक्तिगत, परिवारिक एवं सामाजिक हित के विरूद्ध न हो।

जिला पुलिस द्वारा “आवाज दो” मुहिम से जुड़कर अपने समस्याओं को रखने के लिए एक हेल्पलाईन नं० -9031600191 जारी किया गया है, जो 24×7 कार्यरत रहेगा। आपकी सुविधा के लिए हमारे स्तर से एक महिला पुलिस पदाधिकारी हेल्पलाईन नं० पर हमेशा उपलब्ध रहेंगी। जरूरत पड़ने पर बच्चियाँ निःसंकोच सम्पर्क कर किसी भी समय सामाधान प्राप्त कर सकती हैं। इस मुहिम के जरिये हमारी टीम द्वारा आपका नाम-पता गोपनीय रखते हुये यथाशीघ्र आपकी सहायता की जाएगी।

इस हेल्पलाईन नं० के अतिरिक्त आप हमें “सारण पुलिस” के सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से भी जुड़कर हमतक अपनी समस्याओं को पहुँचा सकते है एवं सुझाव / सलाह भी प्राप्त कर सकते है जिससे हम समय रहते किसी भी अपराध को अंजाम देने से रोक सकें।आप सभी से अपील है कि अपने सहेली एवं आस-पास की बच्चियों को बताएँ कि आपकी जिंदगी अनमोल है इसलिए सोशल मीडिया की चमक-दमक देखकर कम उम्र में इसका उपयोग नहीं करें क्योंकि यह दो धारी तलवार है।

इसके जरिये भले ही आपकी लोकप्रियता मे वृद्धि हो या न हो लेकिन असामाजिक तत्वों एवं साईबर अपराधियों के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये आपके फोटो / वीडियो एवं निजी जानकारियों को चुराकर उनका दुरूपयोग किये जाने से आपको मानसिक / शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किये जाने की संभावनाएँ अधिक रहती हैं।

जिला पुलिस इस मुहिम के माध्यम से इस प्रकार की सभी समस्याओं का समाधान करेगी। जैसे अगर किसी ने आपका अश्लील फोटो/वीडियो बना लिया है और उसे वायरल करने की धमकी देकर आपका शोषण कर रहा है तो वैसी परिस्थिति मे आप हमारे पास समय रहते आयेंगे तो आपकी पहचान गुप्त रखते हुये ऐसा करने वाले व्यक्ति का सोशल मीडिया प्रोफाईल ब्लॉक करा दिया जायेगा एवं उसकी गिरफ्तारी भी की जायेगी। हमारी तत्परता, सार्थक प्रयास से जिले मे इस प्रकार के सभी मामलों मे त्वरित कार्रवाई करते हुये पीड़ितों को न्याय दिलाया जाता है जिसके बदौलत सारण साईबर थाना ने वर्तमान मे पुरे राज्य मे प्रथम स्थान हासिल किया है।

इस मुहिम का नाम “आवाज दो” इसलिए रखा गया कि अगर आपके साथ, आपके सहकर्मी के साथ या आपके गांव / मुहल्ले/ रिश्तेदारी / जान-पहचान के किसी भी बच्चियों के साथ अगर कुछ गलत होता है अथवा माताओं-बहनों को अपने पति से, सास से, ससुर से, ननद से, देवर से प्रताड़ना मिलती है तो चुप नही रहें बुलंदी के साथ आवाज उठायें एवं हम तक अपनी समस्याओं को पहुँचायें ताकि हमलोग जल्द-से-जल्द पीड़िता को उचित न्याय दिला सकें।

थानास्तर पर महिला हेल्प डेस्क प्रभारी की पदस्थापना प्रत्येक थाना मे की गई है उनके माध्यम से भी आप हमे आवाज दे सकती हैं। इस मुहिम के अंतर्गत हमारी टीम द्वारा जिले के प्रत्येक स्कुल, कॉलेज, प्रखंड एवं प्रमुख स्थानों पर जाकर माताओं-बहनों को जागरूक किया जाएगा एवं हेल्पलाईन नं० -9031600191 से अवगत कराया जाएगा। आप सभी से अनुरोध है कि अपने आस-पड़ोस, गली-मुहल्ले एवं सखी-सहेलियों को “आवाज दो’ मुहिम से अवगत करायें।।

Chhapra: शहर के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मुहल्ले में गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान प्रभुनाथ नगर मुहल्ला निवासी चंद्रकांत सिंह पुत्र स्व वीर बहादुर सिंह के रूप में हुई है।

घायलावस्था में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर ईलाज के लिए उन्हें पटना रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने शाम के वक्त उनके घर में घुसकर गोली मारी है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इस मामले को लेकर सारण पुलिस ने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे अपराह्न में मुफस्सिल थाना अंतर्गत प्रभुनाथ नगर क्षेत्र में तेज वाहन चलाने को लेकर उत्पन्न विवाद में अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा प्रभुनाथनगर निवासी चंद्रकांत सिंह पर फायरिंग कर दी गई जिससे वह जख्मी हो गए। जख्मी चंद्रकांत सिंह को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा से पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है।

घटनास्थल पर थानाध्यक्ष मुफ्फसिल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर – 1 एवं पुलिस टीम मौजूद है। पुलिस टीम द्वारा अपराधकर्मियों को चिन्हित कर लिया गया है। घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। 

Chhapra: बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, बिहार, पटना द्वारा प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सारण जिला के 277 फैक्सों का निर्वाचन 05 चरणों में संपन्न कराया जाएगा।

पैक्स निर्वाचन के प्रथम चरण में मढ़ौरा, अमनौर, तरैया, मकेर एवं लहलादपुर प्रखंड में 26 नवंबर 2024, द्वितीय चरण में इसुआपुर, मशरख, पानापुर, गड़खा एवं रिविलगंज प्रखंड में 27 नवंबर 2024 को मतदान होगा।

तृतीय चरण में सोनपुर, दरियापुर, परसा एवं बनियापुर प्रखंड में 29 नवंबर 2024, चौथे चरण में मांझी, एकमा, जलालपुर एवं नगरा प्रखंड में 01 दिसंबर 2024 एवं पंचम चरण में छपरा सदर एवं दिघवारा प्रखंड में 3 दिसंबर 2024 को मतदान होगा। सभी चरणों में पैक्स निर्वाचन के उपरांत उसी दिन अथवा उसके अगले दिन मतगणना कार्य संपन्न करा लिया जाएगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (स0स0) द्वारा पैक्स चुनाव को स्वच्छ, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिला स्तर पर 17 कोषांगों का गठन किया गया है। जिसमें कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मतपेटिका कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, ब्रज गृह-सह -मतगणना कोषांग, विधि व्यवस्था-सह- सेक्टर प्रबंधन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग, मतपत्र कोषांग, नाम निर्देशन कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग, डिजिटल वीडियो कैमरा आई.टी.

कोषांग, जिला नियंत्रण कक्ष-सह-हेल्पलाइन कोषांग, जन शिकायत कोषांग एवं जिला निर्वाचन कोषांग शामिल हैं।
आज प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों एवं पैक्स निर्वाचन पदाधिकारियों (प्रखंड विकास पदाधिकारी) के साथ बैठक किया।

बताया गया कि पैक्स निर्वाचन के लिये सारण जिला में अद्यतन 894 मतदानकेन्द्र हैं। मतदाता सूची में अद्यतन 545741 मतदाता शामिल हैं।

मतदान एवं मतगणना हेतु लगभग 5 हजार कर्मियों की आवश्यकता होगी जिसका डेटाबेस NIC में तैयार किया जा रहा है। मतदान एवं मतगणना में प्रतिनियुक्त किये जाने वाले सभी कर्मियों को ससमय दो बार प्रशिक्षण देने का निदेश दिया गया।

प्रत्येक मतदानकेन्द्र पर तीन मतपेटियों के हिसाब से मतपेटियों के लिये आवश्यक तैयारी करने को कहा गया। वाहनों की आवश्यकता का आकलन पूर्व में ही सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सेक्टर दंडाधिकारी एवं पीसीसीपी बनाने हेतु तैयारी करने को कहा गया। अन्य सभी कोषांगों को समयबद्ध ढंग से अपने आवंटित कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया। पैक्स निर्वाचन के लिए निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखण्ड स्तर पर भी सभी आवश्यक कोषांगों का गठन सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी, सहायक समाहर्त्ता, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जुड़े थे।

मथुरा, 26 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने उम्मीद जतायी है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला न्यायालय जल्द सुलझाएगा।

मथुरा जिले के परखम में संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन शनिवार को होसबाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला न्यायालय में लंबित है। हम उम्मीद करते हैं कि न्यायालय इस विषय को जल्दी सुलझाएगा, लोगों को भी न्यायालय पर विश्वास रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के बहुत से लोग इसको लेकर जनजागरण भी कर रहे हैं। हम भी उनके साथ हैं।

बांग्लादेश के मुद्दे पर सरकार्यवाह ने कहा कि हम चाहते हैं कि वहां से हिंदू पलायन न करें, वहीं डटे रहें। वह उनकी जन्मभूमि है। आजादी के आंदोलन में उनका भी मत्वपूर्ण योगदान है। हिंदू वहां रह रहा है तो उसकी सुरक्षा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कहीं किसी कोने में हिंदू को कष्ट होता है तो वह भारत की तरफ ही देखता है। भारत सरकार ने हिंदू समेत सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए कहा है। विश्व हिंदू परिषद और आचार्य सभा ने वहां के हिंदुओं के लिए आवाज उठायी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान- बंटेंगे तो कटेंगे से जुड़े एक सवाल पर सरकार्यवाह होसबाले ने कहा कि हिंदू समाज को एकता एवं एकात्मता से रहना चाहिए। हिंदू एकता लोक कल्याण के लिए है। किसी भी राष्ट्र के लिए एकता आवश्यक तत्व है। आज बहुत सारे धार्मिक व अन्य लोग अनुभव से समझ रहे हैं। हिंदू समाज की एकता संघ का जीवनव्रत है। हिंदुओं को तोड़ने के लिए कुछ शक्तियां सक्रिय हैं। हिंदुओं को जाति के नाम पर, विचारधारा एवं भाषा के नाम पर तोड़ने वालों से सावधान रहना होगा।

नई दिल्ली (हि.स.)। उत्तर रेलवे ने दीपावली और छठ के मद्देनजर 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक के लिए स्पेशल ट्रेनों के 195 फेरे लगाने की योजना बनाई है। इन 13 दिनों में प्रतिदिन दिल्ली एरिया से 65 स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। इससे लगभग एक लाख 20 हजार यात्रियों को अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगी।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने शुक्रवार को नई दिल्ली में उत्तर रेलवे मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपावली और छठ पूजा के लिए किये गए विशेष इंतजाम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 01 अक्टूबर से 30 नवंबर तक स्पेशल ट्रेनों के अब तक 3144 फेरे घोषित किये जा चुके हैं। लगभग 85 प्रतिशत त्योहार स्पेशल ट्रेन पूर्व दिशा में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जाने वाले यात्रियों के लिए चलाई जा रही हैं। दीपावली और छठ पूजा के दौरान सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक विशेष ट्रेनों के 195 फेरे लगाने की योजना बनाई गई है जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 138 फेरे चलाये गए थे। इन 13 दिनों में उत्तर रेलवे प्रत्येक दिन दिल्ली एरिया से 65 ट्रेनों का संचालन करेगा जबकि पिछले वर्ष इन 13 दिनों में 59 ट्रेनों का संचालन हुआ था। इन 13 दिनों में लगभग 1 लाख 20 हजार यात्रियों को अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध हो पाएंगी।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा कि त्योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेनों के अलावा नियमित ट्रेनों के 123 अतिरिक्त फेरे भी लगेंगे। दिल्ली जंक्शन, नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल से देशभर के प्रमुख गंतव्यों को पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, जोगबनी, सहरसा, जयनगर, कटिहार, दरभंगा, गोरखपुर, रक्सौल, वाराणसी, गया, श्रीवैष्णो देवी कटरा से जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक प्रमुख ट्रेनों में कुल 49 अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। इस अवधि के दौरान विशेष ट्रेनों और अतिरिक्त कोचों सहित कुल 1,70,434 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगी, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 1,48,750 अतिरिक्त बर्थ की व्यवस्था की गयी थी। इन स्पेशल ट्रेनों से लगभग 54,000 अनारक्षित यात्रियों की अतिरिक्त क्षमता उपलब्ध होगी जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 41,000 था।

वर्मा ने कहा कि यात्रियों की भीड़ प्रबंधन के लिए, पूर्व दिशा की ओर जाने वाली 12566 बिहार संपर्क क्रांति, 12394 सम्पूर्ण क्रांति, 12554 वैशाली और 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 से चलाया जाएगा। प्लेटफार्म 16 पर पहली बार अनारक्षित यात्रियों के प्रवेश के लिए, कतार में लगने के लिए अलग प्लेटफार्म प्रवेश द्वार तैयार किया गया है। आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर मेट्रो को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ को व्यवस्थित रखने के लिए दिल्ली मेट्रो के साथ भी समन्वय किया गया है।

महाप्रबंधक ने कहा कि प्लेटफार्मों पर भीड़ को कम करने के लिए नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशनों पर यात्री होल्डिंग एरिया (पंडाल) का निर्माण किया गया है। पिछले साल की तुलना में इस बार नई दिल्ली में टेंट का क्षेत्रफल 3 गुना तथा आनंद विहार टर्मिनल में टेंट का क्षेत्रफल 1.5 गुना अधिक है। पंडालों को दो भागों में विभाजित किया जाएगा। पंडाल का एक भाग आरक्षित टिकट वाले यात्रियों के लिए तथा दूसरा भाग अनारक्षित श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए होगा। नई दिल्ली और आनंद विहार पर टिकट काउंटर अथवा एटीवीएम की संख्या 130 की गई हैं। ये पिछले वर्ष 90 थी। दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जंक्शन और आनंद विहार पर भीड़ के दौरान पार्सल बुकिंग और आवाजाही बंद रहेगी।

Chhapra: नेहरू युवा केंद्र एवं कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स सारण के संयुक्त तत्वाधान में ‘दिवाली विद माई भारत’ के प्रथम वर्षगांठ पर सारण जिले में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। चार दिवसीय होने वाले इस कार्यक्रम में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक तो किया ही जायेगा उसके साथ साथ सफाई अभियान भी चलाया जायेगा।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी रश्मि गुप्ता ने बताया कि सूबे में नेहरू युवा केंद्र और कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स के द्वारा दिवाली विद माई भारत के प्रथम वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

अपने जिले में भी ट्रेडर्स एसोसिएशन और माय भारत स्वयंसेवकों को सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 27 अक्टूबर 2024 से लेकर 30 अक्टूबर 2024 तक चलेगा।

कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रमंडलीय अध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि देश के 435 जिलों में इस कार्यक्रम का आयोजन होना है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री सह माननीय सासंद प्रवीण खंडेलवाल जी और बिहार में प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा जी के नितृत्व में अभियान चलाया जायेगा।

उसी क्रम में छपरा में भी चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 27 अक्टूबर 2024 कि सुबह सदर अस्पताल में सफाई अभियान का कार्यक्रम किया जाएगा। उसके बाद हथुआ मार्केट में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। दोपहर 2 बजे स्वयंसेवकों के द्वारा यातायात संबंधित जानकारी दी जाएगी।

आज का पंचांग
दिनांक 26 /10/2024 शनिवार
कार्तिक कृष्णपक्ष दशमी
सुबह 05:23 उपरांत एकादशी
नक्षत्र अश्लेशा
सुबह 09:46 उपरांत मघा
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि कर्क
सुबह 06:46 उपरांत सिह सूर्योदय 05:54 सुबह
सूर्यास्त :05:12 संध्या,
चंद्रोदय :01:21 रात्रि (27 अक्तूबर 24)
चंद्रास्त :01:59 दोपहर
ऋतू : शरद
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
काल 05:54 सुबह 07:19 सुबह,
शुभ 07:19 सुबह 08:44 सुबह
रोग 08:44 सुबह 10:08 सुबह
उद्देग 10:08 सुबह11:33 सुबह
चर 11:33 सुबह 12:58 दोपहर
लाभ 12:58 दोपहर 02:23 दोपहर
अमृत 02:23 दोपहर 03:48 संध्या
काल 03:48 संध्या 05:12 संध्या
लगन :तुला
सुबह 07:34 उपरांत वृच्चिक लगन
राहुकाल
सुबह 08:44 से 10:08 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11 :11 से 11:56 सुबह
दिशाशूल पूर्व
यात्रा विचार : आज कही यात्रा पर जाने के पहले अदरक खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

 

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। लाभ के असवर हाथ आएंगे। यात्रा में सावधानी रखें। किसी पारिवारिक आनंदोत्सव में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
लकी नंबर 7 लकी कलर लाल

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। सभी ओर से सफलता प्राप्त होगी। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। लाभ होगा। आशंका-कुशंका के चलते कार्य की गति धीमी रह सकती है।
लकी नंबर 9 लकी कलर हरा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
जीवनसाथी से कहासुनी हो सकती है। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। बेरोजगारी दूर होगी। करियर बनाने के अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी। पारिवारिक सहयोग से कार्य में आसानी होगी।
लकी नंबर 6 लकी कलर फिरोजा

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। यात्रा में जल्दबाजी न करें, नुकसान संभव है। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। स्वास्थ्‍य पर बड़ा खर्च हो सकता है। विवाद को बढ़ावा न दें। आय में कमी रहेगी।
लकी नंबर 5 लकी कलर संतरी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मित्रों की सहायता कर पाएंगे। मेहनत का फल मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता रहेगी। नया उपक्रम प्रारंभ करने की योजना बनेगी। व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा।
लकी नंबर 6 लकी कलर महरुम

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
समाजसेवा में रुझान रहेगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नई आर्थिक नीति बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। पुरानी व्याधि से परेशानी हो सकती है। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। व्यापार वृद्धि होगी। ऐश्वर्य पर व्यय होगा। भाइयों का सहयोग मिलेगा। समय अनुकूल है।
लकी नंबर 9 लकी कलर केशरी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
विवेक का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा। कोई बड़ी बाधा से सामना हो सकता है। राजभय रहेगा। जल्दबाजी व विवाद करने से बचें। रुका हुआ धन मिल सकता है। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। किसी अपने के व्यवहार से दु:ख होगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर भुरा

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट से कार्य में रुकावट होगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी। निवेश में जल्दबाजी न करें। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर गुलाबी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
दूर से अच्‍छी खबर प्राप्त हो सकती है। आत्मविश्वास बढ़ेगा। कोई बड़ा काम करने की योजना बनेगी। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर में अतिथियों पर व्यय होगा। किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर भुरा

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
धन का नुकसान या कोई बुरी खबर प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक चिंताएं रहेंगी। मेहनत अधिक तथा लाभ कम होगा। दूसरों से अपेक्षा न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। मातहतों का सहयोग नहीं मिलेगा। कुसंगति से बचें, हानि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
लकी नंबर 8 लकी कलर आसमानी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
राजकीय अवरोध दूर होंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। धर्म-कर्म में मन लगेगा। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। निवेश शुभ रहेगा। प्रभावशाली व्यक्तियों से परिचय होगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर केशरी

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आय में निश्चितता रहेगी। व्यापार ठीक चलेगा। लाभ होगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में विशेषकर स्त्रियां सावधानी रखें। कार्यों की गति धीमी रहेगी। बु‍द्धि का प्रयोग करें।
लकी नंबर 1 लकी कलर पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Chhapra: लखनऊ से छपरा के बीच चलने वाली वंदे भारत स्पेशल शुक्रवार रात तय समयानुसार 21:30 बजे छपरा जंक्शन पहुंची। ट्रेन से पहुंचे यात्री काफी खुश दिखे। साथ ही रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी ट्रेन का स्वागत किया। 

यह ट्रेन छपरा और लखनऊ के मध्य चलेगी। आठ कोच से चलने वाली आरक्षित वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी का संचलन लखनऊ तथा छपरा से 25 अक्टूबर से 08 नवम्बर, 2024 तक 13 फेरों के लिये निम्नवत् किया जायेगा।

गाड़ी सं-02270 लखनऊ-छपरा वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर, 2024 तक लखनऊ से 14:15 बजे, प्रस्थान कर सुल्तानपुर से 16:05/16:07 बजे, वाराणसी जं से 18:20/18:25 बजे,गाजीपुर सिटी से 19:33/19:35 बजे,बलिया से 20:23/20:25 बजे,सुरेमनपुर से 20:55/20:57 बजे छपरा 21:30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी सं-02269 छपरा –लखनऊ वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस 25, 26, 27, 28, , 30, 31 अक्टूबर एवं 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर,2024 तक छपरा से 23:00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23:35/23:37 बजे दूसरे दिन बलिया से 00:05/00:07 बजे,गाजीपुर सिटी से 00:59/01:01 बजे,वाराणसी जं 02:30/02:35 बजे सुल्तानपुर से 04:48/04:50 बजे छूटकर 06:30 बजे लखनऊ पहुँचेगी।

यात्री उपरोक्त रेल गाड़ियों के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 डायल अथवा रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in से देख सकते हैं।

इसुआपुर: शुम्हा गाँव मे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए हुआ ध्वजारोपण

इसुआपुर: प्रखंड के सुमहा गांव में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का विधिवत उद्घाटन 1 नवंबर को होगा. यह यज्ञ 1 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक चलेगा. इस यज्ञ के सफल आयोजन हेतु यज्ञ के आचार्य अभिषेक जी महाराज के नेतृत्व में ध्वजारोपण किया गया .यह यज्ञ सुमहा रामचौरा के सुमहा गांव के सूरज स्थल पर आयोजित किया गया है.

जिसमें देश के बड़े बड़े प्रबचन कर्ता के साथ-साथ मीना बाजार, टावर झूला ,ब्रेक डांस, मौत का कुआं ,जंपिंग झूला, नाव झूला सहित कई आकर्षक झूले मंगाये जा रहे हैं.यज्ञ के संयोजक राज किशोर शर्मा रघुवीर शर्मा नवीन शर्मा चंदन शर्मा आदि ने बताया कि आचार्य अभिषेक जी महाराज के मार्गदर्शन पर हम लोगों ने इस यज्ञ का आयोजन किया है. जो समाज के लोगों के लिए किया जा रहा है .यह यज्ञ विश्व शांति एवं विश्व कल्याण के लिए आयोजित किया गया है. इस यज्ञ के सफल आयोजन के लिए ग्रामीण पूरी मुस्तैदी के साथ जुट गए हैं. यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

रामचौरा पंचायत के वार्ड नंबर में 3 बर्षों से बंद है नल जल योजना

इसुआपुर: इसुआपुर के रामचौरा पंचायत के वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य सरिता देवी ने पूर्व वार्ड सदस्या नीलम देवी पर प्रभार नहीं देने तथा नल जल के लिये पाइप बिछाने के दौरान भारी गबन का आरोप लगाया है । वर्तमान वार्ड सदस्या ने इस बाबत बार-बार प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी तथा जिलाधिकारी छपरा को भी पत्र द्वारा सूचित कर गबन की जांच की मांग की है. तथा नल जल को चलाने के लिए प्रभार की भी मांग की है.

उनका कहना है कि उनके बार-बार आवेदन देने के बाद भी आज तक उन्हें नल जल का प्रहार नहीं मिल सका है .जिसके कारण वार्ड नंबर 3 में नल जल का गिरना 3 बर्षो से बंद है .उन्होंने कहा है कि कुछ ही जगहों पर पाईप बिछाया गया है. बाकी पूरे वार्ड में पाइप का बिछाव नही हुआ है. अधूरा कार्य छोड़कर ही 12 लाख रुपये का उठाव कर लिया गया है.जो भारी गवन है.

इस बाबत समाहर्ता सारण ने पंचायती राज पदाधिकारी को नीलम देवी पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा गबन की जांच करने का आदेश दिया था. लेकिन आज 16 महीना बीत जाने के बाद भी जांच नहीं किया गया है.उनका यह भी आरोप है कि पूर्व वार्ड सदस्य अपने घर के अंदर नल जल का मीनार बना लिये है तथा मीनार के सटे शौचालय का निर्माण कर लिया है. जो पूरी तरह उनके दखल कब्जे में है . इसलिए वहां जाकर जल मीनार को चालू करना असंभव है .उन्होंने कहा कि कई बार मैं उनसे पानी चालू करने के लिए चाबी की मांग की है. लेकिन जब भी जाती हूं उनके तरफ से गाली गलौज किया जाता है. इसलिए नल जल योजना 3 वर्षों से बन्द पड़ा है.

श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर को

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ पर्वों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04680/04679 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पूजा विशेष गाड़ी का संचलन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 28 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर,2024 को तथा कामाख्या से 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2024 को 02 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।

04680 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या पूजा विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर,2024 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 18.40 बजे प्रस्थान कर शहीद कैप्टन तुषार महाजन से 19.10 बजे, जम्मू तवी से 20.20 बजे, पठानकोट कैण्ट से 22.02 बजे, जलंधर कैण्ट से 23.55 बजे, दूसरे दिन ढंडारी कलाॅ से 01.30 बजे, चण्डीगढ़ से 04.15 बजे, अम्बाला कैण्ट से 05.00 बजे, सहारनपुर से 06.20 बजे, मुरादाबाद से 10.25 बजे, बरेली से 12.05 बजे, सीतापुर से 16.10 बजे, गोण्डा से 19.10 बजे, बस्ती से 20.25 बजे, गोरखपुर से 22.00 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.45 बजे, हाजीपुर से 02.30 बजे,बरौनी से 04.10 बजे, बेगूसराय से 04.35 बजे, खगड़िया से 05.30 बजे, नौगछिया से 06.35 बजे, कटिहार से 08.55 बजे, किशनगंज से 10.20 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 11.50 बजे, न्यू कूचबिहार से 13.55 बजे, न्यू बोंगाईंगांव से 16.20 बजे तथा गोलपारा टाउन से 17.30 बजे छूटकर कामाख्या 21.55 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में 04679 कामाख्या- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2024 को कामाख्या से 06.00 बजे प्रस्थान कर गोलपारा टाउन से 08.00 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 09.20, न्यू कूचबिहार से 11.55 बजे, न्यू जलपाई गुडी से 14.15 बजे, किशनगंज से 15.17 बजे, कटिहार से 18.00 बजे, नौगछिया से 18.50 बजे, खगड़िया से 19.45 बजे, बेगूसराय से 20.30 बजे, बरौनी से 21.20 बजे, हाजीपुर से 23.05 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.55 बजे, गोरखपुर से 04.10 बजे, बस्ती से 05.10 बजे, गोण्डा से 06.35 बजे, सीतापुर से 10.00 बजे, बरेली से 13.35 बजे, मुरादाबाद से 15.25 बजे, सहारनपुर से 18.50 बजे, अम्बाला कैण्ट 20.33 बजे, चण्डीगढ़ से 21.35, ढंडारी कलाॅ से 23.30 बजे, तीसरे दिन जलंधर कैण्ट से 00.35 बजे, पठानकोट से 02.30 बजे, जम्मू तवी से 04.25 बजे तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन से 05.24 बजे छूटकर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 06.20 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 13, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनाँमी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01, जनरेटर सह लगेजयान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

अमृतसर-सहरसा-अमृतसर वाया गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन अमृतसर से 29 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर को

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ पर्वों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04662/04661 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर वाया गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन अमृतसर से 29 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर,2024 को तथा सहरसा से 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2024 को 02 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।

04662 अमृतसर-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर,2024 को अमृतसर से 2010 बजे प्रस्थान कर व्यास से 20.42 बजे, जलंधर कैण्ट से 21.17 बजे, ढंडारी कलाॅ से 22.45 बजे, सरहिन्द से 23.24 बजे, राजपुरा से 23.52 बजे, दूसरे दिन अम्बाला कैण्ट से 00.40 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 01.31 बजे, सहारनपुर से 02.40 बजे, मुरादाबाद से 06.00 बजे, बरेली से 07.32 बजे, सीतापुर से 21.25 बजे, गोण्डा से 14.20 बजे, गोरखपुर से 17.20 बजे, सीवान से 19.22 बजे, छपरा से 20.30 बजे, हाजीपुर से 21.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे, तीसरे दिन समस्तीपुर से 00.10 बजे, बरौनी से 01.15 बजे, बेगूसराय से 01.35 बजे, खगड़िया से 02.12 बजे, तथा सिमरी बख्तियारपुर से 03.30 बजे छूटकर सहरसा 05.00 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में 04661 सहरसा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर,2024 को सहरसा से 10.00 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 10.35 बजे, खगड़िया से 11.57 बजे, बेगूसराय से 12.27 बजे, बरौनी से 13.00 बजे, समस्तीपुर से 14.20, मुजफ्फरपुर से 15.25 बजे, हाजीपुर से 16.25 बजे, छपरा से 18.10 बजे, सीवान से 18.57 बजे, गोरखपुर से 21.00 बजे, गोण्डा से 23.15 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.00 बजे, बरेली से 06.22 बजे, मुरादाबाद से 08.20 बजे, सहारनपुर से 11.40 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 12.22 बजे, अम्बाला कैण्ट 13.25 बजे, राजपुरा से 14.00 बजे, सरहिन्द से 14.20 बजे, ढंडारी कलाॅ से 15.30 बजे, जलंधर सिटी से 17.05 बजे तथा व्यास से 17.37 बजे छूटकर अमृतसर 18.20 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 तथा .एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।