टिकट जांच अभियान में छपरा सूरत ट्रेन के यात्रियों के पास मिला जाली रेल टिकट

Chhapra: मंडल रेल प्रबन्धक विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख शमीउर्र रहमान के निर्देश तथा मंडल वणिज्य प्रबन्धक राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सक्रियता बढ़ते हुए मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों एवं टिकट जांच कर्मचरियों पर सूक्ष्म दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में छपरा स्टेशन पर मंगलवार 25 जुलाई, 2023 को सघन टिकट जाँच केंद्र छपरा के टिकट जांच कर्मचारी अजय कुमार श्रीवास्तव, सुधाकर मिश्रा, ममता एवं सैय्यद अख्तर द्वारा गाडी सं. 19046 छपरा-सुरत एक्सप्रेस के सामान्य कोचो की जांच में कुछ यत्रियों के पास संदिग्ध यूटीएस टिकट जिनकी छपाई में साफ-साफ अन्तर प्रतीत हो रहा था । जांच करने पर इस यूटीएस टिकट में मैनीपुलेटिंग होना भी पाया गया, जिसपर यत्रियों से पूछताक्ष हेतु बलिया स्टेशन पर उतारकर रेल नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु रेलवे सुरक्षा बल को सौंपा गया।

यह अभियान पूर्व में 21 जून,2023 को घटित एक घटना से संज्ञान लेते हुए चलाया गया जिसमें एक व्यक्ति द्वारा यूटीएस टिकट के धन वापसी हेतु बुकिंग काउन्टर पर सम्पर्क करने पर कर्मचारी द्वारा पाया गया कि उस टिकट की छपाई समान्य रूप से नहीं थी, जिसे प्रथम दृष्टया देखने पर गन्तव्य स्थान एवं किराये की राशि मिटा कर उसे परिवर्तित कर दिया पाया गया था। उक्त टिकट के यूटीएस काउन्टर द्वारा नियमानुसार निरस्त न होने पर व्यक्ति द्वारा कार्यरत कर्मचारी से नोक झोक भी की गई तथा इसी क्रम में व्यक्ति को पकड़ने के प्रयास में वह व्यक्ति अपना टिकट काउन्टर पर ही छोड़ कर फरार हो गया। जिसके परिणाम स्वरूप मंगलवार को यह अभियान चलाकर अनियमित एवं जाली टिकटों के कारोबार पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया ।

इस अभियान में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक / छपरा गणेश यादव / मण्डल वणिज्य निरीक्षक/बलिया, राजेन्द्र कुमार तथा उक्त टिकट जांच कर्मचरियों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार इसी तरह के विशेष ड्राइव वाराणसी मण्डल में निरंतर चलाई जा रही है ताकि अनियमित एवं जाली टिकटों के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।

PATNA: विगत 30 जून को राजस्व मंत्री आलोक मेहता के स्तर से सैकड़ों सीओ व राजस्व सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया गया था. शिकायत के बाद उन सभी स्थानांतरण-पदस्थापन आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है.

बताया जाता है कि सीओ के ट्रांसफऱ-पोस्टिंग में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई. मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया. इसके बाद सीएम नीतीश हरकत में आये.समीक्षा के बाद विभाग ने सभी स्थानांतरण आदेश को रद्द करने का निर्णय लिया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राजद कोटे में हैं. इस विभाग के मंत्री आलोक मेहता डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के काफी करीबी बताए जाते हैं. अचानक सभी स्थानांतरण आदेश को निरस्त किये जाने से बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.

स्थानांतरण आदेश रद्द

30 जून को राजस्व सेवा के अधिकारियों का जो स्थानांतरण पदस्थापन हुआ था उसे रद्द कर दिया गया है. राजस्व भूमि सुधार विभाग की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. सरकार के आदेश में कहा गया है कि बिहार राजस्व सेवा के राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष पद तथा अंचल अधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, चकबंदी पदाधिकारी, कानूनगो, सहायक चकबंदी पदाधिकारी पद पर पदाधिकारियों के स्थानांतरण पदस्थापन से संबंधित चार अधिसूचना 30 जून को जारी की गई थी .उसे तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है.

नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को कई घंटे तक बंद रही। इससे ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कराने वालों का खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

आईआरसीटीसी ने सुबह 10:03 बजे एक ट्वीट में कहा कि तकनीकी कारणों से टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है। हमारी तकनीकी टीम समस्या का समाधान कर रही है। जैसे ही तकनीकी समस्या ठीक हो जाएगी हम सूचित करेंगे।

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में आईआरसीटीसी ने समस्या के दूर होने तक लोगों को टिकट बुक करने के वैकल्पिक साधनों के इस्तेमाल की सलाह दी। इस ट्वीट में कहा गया कि तकनीकी कारणों से टिकटिंग सेवा आईआरसीटीसी साइट और ऐप पर उपलब्ध नहीं है। क्रिस की तकनीकी टीम समस्या का समाधान कर रही है। वैकल्पिक रूप से टिकट अन्य बी2सी प्लेयर्स जैसे अमेज़ॅन और मेकमाईट्रिप आदि के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि ये प्लेयर्स रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र द्वारा संचालित आईआरसीटीसी सेवाओं के माध्यम से भी अपनी बुकिंग कराते हैं, जो रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है।

अधिकारियों का कहना है कि हैकिंग का कोई प्रयास नहीं किया गया था और यह एक तकनीकी गड़बड़ी थी जिसे अब सुलझा लिया गया है। दोपहर 2:18 बजे आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर घोषणा की कि उसकी वेबसाइट पर बुकिंग की समस्या का समाधान हो गया है।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग में आ रही समस्या को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) टिकट खिड़कियां खोले जाने की घोषणा की। दिल्ली रीजन की बात करें तो नई दिल्ली स्टेशन पर 2 काउंटर, शाहदरा, ओखला, निज़ामुद्दीन स्टेशन, सरोजिनी नगर, सब्जी मंडी, दिल्ली जंक्शन, कीर्ति नगर और आजादपुर रेलवे स्टेशनों पर 1-1 अतिरिक्त काउंटर खोला गया।

नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। चंद्रयान-3 मंगलवार को चंद्रमा की ओर एक कदम और आगे बढ़ गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने मंगलवार को एक बार फिर कक्षा बदलने की प्रक्रिया (अर्थबाउंड-फायरिंग-2) सफलतापूर्वक पूरा कर चंद्रयान-3 को पृथ्वी की पांचवीं कक्षा और आखिरी कक्षा में भेज दिया है। इसरो अब एक अगस्त को मध्यरात्रि 12-01 बजे के बीच चंद्रयान-3 को चंद्रमा की कक्षा में भेजेगा।

मंगलवार को इसरो ने ट्वीट करके कहा कि चंद्रयान-3 पृथ्वी की पांचवीं कक्षा (पृथ्वी-बाउंड पेरिगी फायरिंग) में बेंगलुरु से सफलतापूर्वक निष्पादित की गई है। 25 जुलाई को दोपहर 2 से 3 बजे के बीच चंद्रयान-3 की कक्षा को सफलतापूर्वक बदला गया।

उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई को इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से अपने चंद्र अन्वेषण कार्यक्रम के तीसरे संस्करण को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। मिशन का उद्देश्य चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करना है, जिससे चंद्रमा की दुर्लभ तस्वीरें और जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

मशरक: सामुहिक बला/त्कार कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त गिरफ्तार

Chhapra: मशरख थानान्तर्गत मिन्टी ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाले नर्तकी को घर पहुँचाने के बहाने एक दुकान में ले जाकर शटर बन्द कर उसके साथ 03 व्यक्तियों द्वारा सामुहिक बलात्कार करने की घटना में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में पीड़िता के फर्दब्यान के आधार पर मशरख थाना कांड संख्या – 392 / 23, दिनांक 24.07.2023 धारा – 342 / 376 (डी) भा०द०वि० दर्ज की गई थी.

जिसपर कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी नामजद अभियुक्त नौशाद आलम पिता मो० कयामुद्दीन मियां साकिन मशरक तख्त थाना मशरक जिला – सारण को सूचना के महज 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।

घटना में संलिप्त अन्य अज्ञात अभियुक्तों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-1. नौशाद आलम पिता मो० कयामुद्दीन मियां साकिन मशरक तख्त थाना मशरक जिला- सारण

छपरा जालना एक्सप्रेस का परिचालन अब 27 सितंबर तक, इन स्टेशनों पर रुकती है ट्रेन…

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व से चलायी जा रही 07651/07652 जालना-छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन अवधि बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है। 07651 जालना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को जालना से तथा 07652 छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से चलायी जायेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

07651 जालना-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को जालना से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन औरंगाबाद से 00.20 बजे, मनमाड से 04.20 बजे, भुसावल से 06.40 बजे, खंडवा से 08.55 बजे, हरदा से 10.02 बजे, इटारसी से 12.10 बजे, पिपरिया से 13.02 बजे, गाडरवारा से 13.27 बजे, नरसिंहपुर से 14.00 बजे, जबलपुर से 15.40 बजे, कटनी से 17.00 बजे, मैहर से 17.42 बजे, सतना से 18.25 बजे, मानिकपुर से 20.10 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 22.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.50 बजे, तीसरे दिन बनारस से 00.55 बजे, वाराणसी जंक्शन से 01.20 बजे, औंड़िहार से 02.02 बजे, गाजीपुर सिटी से 02.50 बजे, बलिया से 03.45 बजे तथा सहतवार से 04.05 बजे छूटकर छपरा 05.30 बजे पहुँचेगी।

07652 छपरा-जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान कर सहतवार से 23.00 बजे, बलिया से 23.25 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 00.25 बजे, औंड़िहार से 01.00 बजे, वाराणसी जंक्शन से 02.30 बजे, बनारस से 02.45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 03.37 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 05.25 बजे, मानिकपुर से 07.37 बजे, सतना से 08.35 बजे, मैहर से 09.00 बजे, कटनी से 09.47 बजे, जबलपुर से 11.10 बजे, नरसिंहपुर से 12.12 बजे, गाडरवारा से 12.40 बजे, पिपरिया से 13.07 बजे, इटारसी से 14.30 बजे, हरदा से 15.22 बजे, खंडवा से 17.37 बजे, भुसावल से 19.25 बजे, मनमाड से 22.00 बजे तथा तीसरे दिन औरंगाबाद से 01.05 बजे छूटकर जालना 04.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेगे।

दिल में छेद से ग्रसित सारण की दो बच्चियों का अहमदाबाद में होगा ऑपरेशन

Chhapra: स्वास्थ्य विभाग के आरबीएसके टीम द्वारा ह्रदय रोग से ग्रसित 2 बच्चियों को आवश्यक जांच व इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना भेजा गया है। दोनों बच्चियों को फ्लाइट के माध्यम से अहमदाबाद  भेजा जाएगा, जहां उनके दिल के छेद  का सफल ऑपरेशन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एंबुलेंस 102 के माध्यम से दोनों बच्चियों को निःशुल्क पटना तक पहुंचाया गया। विदित हो कि बिहार सरकार द्वारा अहमदाबाद के श्री सत्य साईं हृदय रोग संस्थान में दिल में छेद से ग्रसित बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन कराने का प्रावधान किया गया है।

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना पार्ट 2 में शामिल बाल हृदय योजना के तहत  दोनों बच्चियों को  नि:शुल्क इलाज व ऑपरेशन लिए चिह्नित किया गया है । उन्होंने बताया पटना स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीच्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी द्वारा आयोजित विशेष शिविर के दौरान चिकित्सक बच्चों के रोग की गंभीरता की जांच करते हैं।  इस योजना के तहत बच्चों के इलाज तथा परिजन के आने जाने के सभी खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है । मंगलवार को सारण जिले के  गणेश कुमार यादव की 8 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी तथा छपरा शहर के छोटा तेलपा निवासी मो असगर की 8 वर्षीय पुत्री नाजिया परवीन को अहमदाबाद भेजा गया।

सरकार उठाती है पूरा खर्चा

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार बाल हृदय योजना संचालित कर रही है। इस योजना के तहत 18 वर्ष तक के बच्चों का निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है। वहीं ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ने पर बच्चों को राज्य सरकार अपने खर्च पर अहमदाबाद भेजती और वहां स्थित श्री सत्य साईं अस्पताल में ऑपरेशन किया जाता है। जिसका पूरा खर्च बिहार सरकार के द्वारा वहन किया जाता है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विभिन्न रोग से ग्रसित 0 से 18 साल के बच्चों के लिये इलाज की व्यवस्था है। इसमें बाल हृदय योजना भी शामिल है।

हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम

इस योजना के तहत हृदय में छेद सहित विभिन्न तरह के हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम है। रोगग्रस्त बच्चों की पहले विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जरूरी जांच की जाती है। फिर जरूरी पड़ने पर उन्हें बेहतर चिकित्सा संस्थान भेजा जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में आने वाला खर्च सरकार वहन करती है। आम लोगों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए।

आज का पंचांग
दिनांक 25 /07/2023 मगंलवार
श्रावण शुक्लपक्ष ( अधिक )सप्तमी
दोपहर 03 :08 उपरात अष्टमी
नक्षत्र :चित्रा
रात्रि 12 :03 उपरांत स्वाति
चन्द्र राशि : कन्या
सुबह 11:13 उपरांत तुला
विक्रम संवत :2080
सूर्योदय :05:12 सुबह,
सूर्यास्त :06:39 संध्या
चंद्रोदय :11:27 सुबह
चंद्रास्त: 11:07 रात्रि
लगन : कर्क 06:58 सुबह
उपरांत सिह लगन
चौघडिया,
दिन चौघड़िया:
रोग :05:12 सुबह 06:53 सुबह
उद्देग :06:53 सुबह 08:34 सुबह,
चर :08:34 सुबह 10:15 सुबह ,
लाभ :10:15 सुबह11:56 सुबह,
अमृत :11:56 सुबह 01:37 दोपहर
काल :01:37 दोपहर 03:18 दोपहर,
शुभ :03:18 दोपहर 04:58 संध्या
रोग 04:58 संध्या 06 :39 संध्या
राहुकाल
दोपहर 03:18 से 04:58 दोपहर
अभिजित मुहूर्त :
सुबह 11:29 से 12:23 दोपहर
दिशाशूल : उत्तर

आज का राशिफल
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
राजकीय अवरोध दूर होंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। धर्म-कर्म में मन लगेगा। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। निवेश शुभ रहेगा।किसी के घर जाने का निमंत्रण आ सकता हैं या फिर घर से ही कोई सदस्य आपको कही चलने को कहेगा। ऐसे में मना ना करे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
श्वेत

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
समाजसेवा में रुझान रहेगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नई आर्थिक नीति बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। पुरानी व्याधि से परेशानी हो सकती है। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा।छात्रों को आज के दिन कुछ रचनात्मक करने का मन करेगा। माता-पिता का भरपूर साथ मिलेगा।
लकी नंबर
5
लकी कलर
भूरा

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
विवेक का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा। कोई बड़ी बाधा से सामना हो सकता है। राजभय रहेगा। जल्दबाजी व विवाद करने से बचें। रुका हुआ धन मिल सकता है।प्रेम संबंध में हैं तो आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान कर सकते हैं। यदि दूर रहते हैं तो उनके लिए कुछ स्पेशल करने मन रहेगा।
लकी नंबर
4
लकी कलर
ग्रे

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। यात्रा में जल्दबाजी न करें, नुकसान संभव है। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा।पेट दर्द की शिकायत रहेगी इसलिये बाहर का खाना ना खाए और घर का पोष्टिक भोजन ही ग्रहण करे।
लकी नंबर
5
लकी कलर
स्लेटी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। शारीरिक कष्ट से कार्य में रुकावट होगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। नौकरी में अनुकूलता रहेगी।नौकरी की खोज कर रहे हैं तो आज के दिन कुछ अच्छे ऑफर हाथ में आएंगे लेकिन ध्यान ना देने से वे आपके साथ से निकल सकते हैं।
लकी नंबर
3
लकी कलर
काला

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
दूर से अच्‍छी खबर प्राप्त हो सकती है। आत्मविश्वास बढ़ेगा। कोई बड़ा काम करने की योजना बनेगी। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।घर का माहौल धार्मिक रहेगा और शाम के समय मंदिर जाना भी हो सकता है।
लकी नंबर
7
लकी कलर
नीला

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
मित्रों की सहायता कर पाएंगे। मेहनत का फल मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता रहेगी।मैनेजमेंट के क्षेत्र में जॉब कर रहे लोगों को आज अपने ऑफिस की पॉलिटिक्स से बचकर रहना चाहिए क्योंकि यह आपके लिए ही उल्टा दांव पड़ सकता हैं।
लकी नंबर
5
लकी कलर
लाल

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
धन का नुकसान या कोई बुरी खबर प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक चिंताएं रहेंगी। मेहनत अधिक तथा लाभ कम होगा।परिवार में सभी आपसे खुश तो होंगे लेकिन आप संतुष्ट नहीं दिखाई देंगे। किसी बात की चिंता आपको लगी रहेगी। ऐसे में अपने किसी मित्र से उस परेशानी को साझा करेंगे तो बेहतर रहेगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। लाभ के असवर हाथ आएंगे। यात्रा में सावधानी रखें। किसी पारिवारिक आनंदोत्सव में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।किसी के प्रति आकर्षण हैं तो उससे बातचीत शुरू हो सकती है। ऐसे में उत्तेजित होने से बचें और पहली बार में ही सब कुछ ना कह डाले।
लकी नंबर
8
लकी कलर
गुलाबी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
जीवनसाथी से कहासुनी हो सकती है। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। बेरोजगारी दूर होगी। करियर बनाने के अवसर प्राप्त होंगे।किसी बात को लेकर कुछ दिन से परेशान हैं और उसका हल नहीं मिल पा रहा हो तो आज के दिन वह समस्या हल हो जाएगी ।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नारंगी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आशंका-कुशंका के चलते कार्य की गति धीमी रह सकती है। घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्‍य की चिंता रहेगी। वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है।मित्रों में से किसी के साथ आपकी अनबन हो सकती है लेकिन आप उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे।
लकी नंबर
3
लकी कलर
आसमानी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में विशेषकर स्त्रियां सावधानी रखें।विवाह की प्रतीक्षा में है तो आज आपके लिए मामा पक्ष से किसी अच्छे परिवार का रिश्ता आ सकता हैं ।
लकी नंबर
1
लकी कलर
संतरी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

रोटरी क्लब का पदस्थापना समारोह मना, ब्लड बैंक खोलने की बनी योजना

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा के सत्र 2023 – 24 के नये अध्यक्ष ई० अमरेश कुमार मिश्र सचिव अमरेन्द्र कुमार सिंह कोषाध्यक्ष करूण सिन्हा के पदस्थापना दिवस को स्थानीय जन्नत हॉल में बडी धूमधाम से मनाया गया. मंच संचालन पुनीतेश्वर ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत अमीषा ने गणेश वन्दना से किया.

मुख्य अतिथि के रूप में अगामी सत्र के लिए चयनीत रोटरी मंडलाध्यक्ष बिपिन चचान ने अपने सम्बोधन में शुभकामनायें देते हुए समाज सेवा कार्य को बखुबी अंजाम देने वाली छपरा रोटरी क्लब को निरंतर सहयोग एवं मार्गदशन देने की संकल्प को दोहराया. आये हुए सदस्यों एवं अतिथिगण का स्वागत रो० जीनत जरीना मसीह ने किया.

पूर्व रोटरी अध्यक्ष पार्थ सारथी तथा पूर्व सचिव सोमेश कुमार ने अपने कार्यकाल में किए कार्यों की जनकारी साझा किया एवं वर्तमान अध्यक्ष ई अमरेश तथा सचिव अमरेन्द्र को कार्यभार सौपते हुए अनेकोनेक शुभकामनायें दी. इस अवसर पर अध्यक्ष एवं सचिव ने सभी विशिष्ठ लोगों को प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्मानीत किया.

सचिव अमरेंद्र सिंह ने समारोह में छपरा में ब्लड बैंक खोलने की घोषणा की, जिसमें ब्लड प्लाज्मा सेपरेटर की भी सुविधा होगी.

समारोह में मुख्य अतिथि गवर्नर विपिन चाचान ने रोटरी क्लब को उनके सामाजिक कार्यों के लिए प्रशंसा की. उन्होंने भी ब्लड बैंक खोलने के इस सोच की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल सारण क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी और जरूरी सेवा है.

विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने भी इस मौके पर ब्लड बैंक की शुरुआत को समर्थन दिया और रोटरी क्लब को उनके सामाजिक कार्यों के लिए नेतृत्व करने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

सचिव अमरेंद्र सिंह ने इस खास अवसर पर रोटरी क्लब छपरा को मानवता की सेवा में 24 घंटे तैयार बताया और कहा कि उनके क्लब के सदस्य हर मुसीबत में आम लोगों के साथ हैं.

उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब ने अपने 50 साल पूरे करने के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में अपने स्रोतों का सदुपयोग करके समाज के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि नेत्र चिकित्सा के दिशा में रोटरी क्लब ने ऐतिहासिक कार्य किया है और सैकड़ों लोगों के आंखों की रोशनी वापस लौटाई है. नये सदस्यों के रूप में रोटरी छपरा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में अजीत सिंह, संजीव कुमार सिंह, अभय कुमार, रंजीत कुमार आर्य, चान्दनी प्रकाश कुमार गौरव, चन्द्रकांत कौशीक, मनीश मिश्र, डा मनोज कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह एवं सी०ए० निशीकान्त शर्मा ने अपनी खुशी साझा किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो० एच के वर्मा ने दिया.

इस अवसर पर छपरा के गणमान्य निवासी के साथ रोटरी सारण, सहयोगी क्लब इनरविल छपरा, रोटरैक्ट, इनटरैक्ट, लायन्स क्लब एवं अन्य समाजसेवी संस्थओं के साथ पत्रकार बंधुवों की साक्षी स्वरूप उपस्थिती ने कार्यक्रम को खास बना दिया. रोटरी छपरा के सदस्यों में प्रो० एच० के० वर्मा, राकेश गुप्ता, डा० एस० पी० सिंह, वीणा शरण, सुशील शर्मा, डा० बी० के०सिन्हा, आशा शरण, डा० एम०के० सिंह, डा० नीला सिंह, अभीषेक हर्षवर्धन, राजन प्रताप सिंह, डा० एस०के० बोस अर्चना रस्तोगी, आजाद खान, हिमांशु किशोर, नवनीत कुमार, मसूद खान, डा० एम०के० शरण, एस०के० श्रीवास्तव एवं अन्य का सक्रीय सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा.

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत

Chhapra: छपरा मसरख मुख्य मार्ग पर बनियापुर थाना क्षेत्र के भकुरा भीट्ठी कोल्ड स्टोर के समीप अनियंत्रित ट्रक के धक्के से दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसमें बाइक सवार खैरा ओपी थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव निवासी स्वर्गीय योगेंद्र राम के 40 वर्षीय पुत्र विनोद राम की मौत इसुआपुर सीएचसी में लाने के दौरान रास्ते में ही हो गई । वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक बहुआरा पट्टी गांव के रियाजुद्दीन हुसैन के पुत्र कादिर हुसैन को सीएचसी इसुआपुर में इलाज के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहा ट्रक गौरा त्रिदेव मंदिर के पास पलट गया। जहां ट्रक छोड़ ड्राइवर और खलासी फरार हो गए।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक से दोनों व्यक्ति मसरख की ओर जा रहे थे कि छपरा की ओर से आ रही किराना सामान से लदी ट्रक की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से जख्मी दोनों व्यक्तियों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी इसुआपुर लाया जा रहा था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत रास्ते में ही हो गई।

घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतक के गांव के पंकज राम, टुनटुन कुमार, सोनू कुमार, सतीश कुमार, हेमंत पांडेय ने बताया कि मृतक तीन बहनों समेत सात भाइयों में सबसे बड़ा था। जो परिवार का मुख्य कमाऊ सदस्य था। मृतक की एक पुत्री तथा 3 पुत्र अब अनाथ हो गए हैं। पत्नी रीता देवी का रो-रो के हाल बुरा है।

वाराणसी, 24 जुलाई (हि.स.)। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने आज सुबह सात बजे कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच यहां ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण शुरू कर दिया। हिंदू पक्ष सर्वेक्षण में सहयोग कर रहा है।

इसके मद्देनजर समूची काशी में हाई अलर्ट है। इस सर्वेक्षण से अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी खुद को अलग रखा है। कमेटी ने जिला जज के आदेश के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का हवाला देकर सर्वेक्षण की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है।

जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने 21 जुलाई को आदेश दिया था कि ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने को छोड़कर बाकी हिस्से की एएसआई वैज्ञानिक जांच करे। साथ ही रिपोर्ट बनाकर चार अगस्त तक दे और बताए कि क्या मंदिर तोड़कर उसके ऊपर मस्जिद बनाई गई है।

Chhapra:  तीसरे सोमवारी पर मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इस दौरान शहर के प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखि गई। सुबह से ही जलाभिषेक करने को लेकर लंबी कतारें मंदिरों के बाहर देखी गई। 

सावन में इस बार 8 सोमवार हैं। तीसरी सोमवारी पर शहर के धर्मनाथ मंदिर में बाबा का रुद्राक्ष से श्रृंगार किया गया। सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ, सिलहौरी में बाबा शीलानाथ मंदिर समेत जिले के मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।