कुख्यात शराब माफिया मंगल राय को गॉजा के साथ इसुआपुर में किया गया गिरफ्तार

इसुआपुर: इसुआपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए डटरा पुरसौली नहर के समीप से जांच के दौरान एक गांजा तस्कर को पकड़ा गया. अभियुक्त के पास से करीब साढ़े चार किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.

इस संबंध में बताया जाता है कि इसुआपुर थानाध्यक्ष को सूचाना प्राप्त हुई कि ग्राम डटरा पुरसौली नहर पर एक मोटरसाईकिल सवार कुछ संदिग्ध वस्तु लेकर जा रहा है. उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस दल द्वारा अगौथर नंदा निवासी मंगल राय को पकड़ा गया.

पुछताछ एवं तलाशी के क्रम में इनके पास से 4.525 कि०ग्रा० गॉजा एवं मोटरसाईकिल को जप्त किया गया.

साथ ही इस संबंध मे इसुआपुर थाना में कांड संख्या – 210 / 23, दिनांक – 0.08.2023, धारा 414 भा0द0वि0 एवं 8 / 20 (b)(i) (B) NDPS Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

मंगल राय, पिता स्व० रामदहिम राय, सा० अगौधर नंद, थाना इसुआपुर, जिला सारण

गिरफ्तार अभियुक्त मंगल राय पर जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज है जिनमे

1. मशरख थाना कांड संख्या – 102 / 17 धारा म०नि०उ०अधिo

2. मशरख थाना कांड संख्या – 203 / 18 धारा –

3. मशरख थाना कांड संख्या – 267 / 18 धारा म०नि० उ०अधिo

4. इसुआपुर थाना कांड

5. इसुआपुर थाना कांड संख्या – 176 / 17 धारा 30 / 38 / 41 बि०म०नि० उ०अधि० । संख्या – 134 /18 धारा-30 / 38 / 41बि0म0नि0उ0अधि0।

6. इसुआपुर थाना कांड संख्या – 89 / 14 धारा – 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 47ए बि0म0नि0उ0अधि0

272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30ए / 38 / 41

7. तरैया थाना कांड संख्या – 295 / 16 धारा 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30ए / 38 / 41 बिoम0नि0उ0अधि0 30ए / 38 / 41 म0नि0उ0अधि0 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30ए / 38/41

8. तरैया थाना कांड संख्या – 246 / 17 धारा 272 / 273 भा0द0वि0 एवं 30ए / 38 / 41 बिoम0नि0उ0अधि0

9. तरैया थाना कांड संख्या – 266 / 21 धारा – 30ए बि०म०नि०उ0अधि0

10. मढ़ौरा थाना कांड संख्या – 21 / 20 धारा 30 / 30ए बिoम0नि0उ0अधिo शामिल है.

ट्रैक्टर पर लदा विदेशी शराब (स्प्रिट) जब्त

Isuapur: इसुआपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब( स्प्रिट ) को जब्त किया है. पुलिस ने ट्रैक्टर को भी जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस दल द्वारा ट्रेक्टर पर लदे कुल – 450 ली० विदेशी शराब (स्प्रिट) को जप्त किया गया साथ ही इस संबंध में इसुआपुर थाना कांड संख्या 211/23, दिनांक 03.08.2023, धारा- 272/ 273 भा०द०वि० एवं 30 (a ) / 38/41 बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर शराब कारोबार में संलिप्त शराब कारोबारियों को गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी:-

1 ट्रेक्टर

2. विदेशी शराब (स्प्रिट ): 450 लीटर

– संस्कृति मंत्रालय एवं इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एन्ड कल्चरल स्टडीज,इंडिया की क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता सम्पन्न
– संस्कार भारती की क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले के 700 से अधिक बच्चों ने क्रांतिवीरों को किया नमन

छपरा। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव में ज्ञात और अज्ञात नायकों को समर्पित क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता का जिला स्तरीय समारोह संपन्न हो गया।

इस प्रतियोगिता में जिले के 45 विद्यालयों के 700 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर क्रांतिवीरों को अपनी कविताओं, चित्रकला के माध्यम से नमन किया।

संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार एवं इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एन्ड कल्चरल स्टडीज, इंडिया के द्वारा संस्कार भारती, बिहार प्रदेश के संयोजन में हुई इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा लक्ष्मी नारायण सिंह ने स्वातंत्र्य वीरों को नमन करते हुए कहा कि देश की आजादी को लेकर जो प्रयास, त्याग और समर्पण महान क्रांतिकारियों ने किया उसी के फलस्वरूप आज हम आजाद हैं।

वहीं साहित्यकार कश्मीरा सिंह ने सारण जिले के कांतिकारियों के बारे में जानकारी देते हुए बहुरिया जी, स्वर्णलता देवी, पंडित महेंद्र मिश्र समेत क्रांतिकारियों से सभी को अवगत कराया। संगोष्ठी में शिक्षाविद् रामदयाल शर्मा, अवध किशोर मिश्र, अरुण कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, ज्ञानचंद मांझी ने अपने विचार रखें।

रामनाथ मिश्र को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गिन्नी और नोट छापकर क्रांतिकारियों की मदद और अंग्रेजों के अर्थतंत्र पर प्रहार करने वाले पूर्वी धुनों के जनक व क्रांतिकारी पंडित महेंद्र मिश्र के पौत्र रामनाथ मिश्र को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

क्रांतितीर्थ प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता सह समापन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ स्वागत गीत से हुई। संस्कार भारती के सारण जिला संयोजक राजेश चंद्र मिश्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से नई पीढ़ी को अपने स्वर्णिम और गौरवपूर्ण इतिहास से अवगत कराया गया। बच्चों ने इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाकर इस आयोजन के उद्देश्य की पूर्ति की है।

वहीं कार्यक्रम संयोजक धनंजय कुमार गोलू ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से नई पीढ़ी को गौरवशाली इतिहास को जानने और समझने का मौका मिलता है।

इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रदेश संगठन मंत्री वेद प्रकाश, उत्तर बिहार प्रांत महामंत्री सुरभित दत्त, निर्णायक विख्यात चित्रकार मेहंदी शॉ, सुप्रशांत सिंह मोहित, सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार, मंजू कुमारी, सरिता कुमारी, ज्योति कुमारी आदि उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन रजत ने और मंजू कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे :-

किशोर वर्ग

वीर रस कविता पाठ
प्रथम अर्पिता कुमारी – ब्रजकिशोर किंडर गार्टन, छपरा
द्वितीय असलान अली – सेंट जोसेफ अकादमी
तृतीय ठाकुर ईशा रानी – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, छपरा
सांत्वना पुरस्कार
अंकुश सिंह – आरपीएनएच स्कूल
रत्नेश रंजन – एनी बेसेंट मिलिट्री एकेडमी
अंजलि – एसडीएस पब्लिक स्कूल
वैभव – HR इंपीरियल पब्लिक स्कूल

देश भक्ति गायन
प्रथम – अनीश अनु – HRIPS
द्वितीय – सुरभि – एसडीएस पब्लिक स्कूल
तृतीय – साक्षी कुमारी – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर

सांत्वना पुरस्कार
अर्जुन कुमार यादव – संस्कृति द मॉडल स्कूल
प्रभात कुमार – आर डी एस पब्लिक स्कूल
संजना सिंह – ब्रजकिशोर किंडर गार्टन, छपरा
लक्षिता सैनी – एनी बेसेंट मिलिट्री स्कूल
साक्षी कुमारी – आर एस कैस्टरब्रिज
सृष्टि कुमारी – RK Mission
रितिका कुमारी सिंह – अनुराधा सरस्वती शिशु मंदिर

चित्रकला
प्रथम सिद्धि गुप्ता – संस्कृति द मॉडल स्कूल
द्वितीय लकी कुमारी – सेंट जोसेफ अकादमी
तृतीय रितिका शर्मा – सरस्वती शिशु मंदिर

सांत्वना
आस्था – आर एस कैस्टरब्रिज
सौरभ कुमार – आर डी एस पब्लिक स्कूल
जानवी – एनी बेसेंट मिलिट्री स्कूल
प्रिंस कुमार – स्वतंत्र –
आलोक कुमार पांडेय – आराधना सरस्वती शिशु मंदिर

युवा वर्ग
भाषण/काव्य

प्रथम अंशु कुमार – राजेंद्र महाविद्यालय
द्वितीय सिमरन – एसडीएस पब्लिक स्कूल
तृतीय अंजली पांडे – आर एस कैस्टरब्रिज
सांत्वना अर्चना कुमारी वर्मा – JPU

चित्रकला
प्रथम विशाल शाह – राजेंद्र महाविद्यालय

समूह गान
प्रथम – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर
द्वितीय – एसडीएस पब्लिक स्कूल
तृतीय – HR इंपीरियल पब्लिक स्कूल

समूह नृत्य
प्रथम – एसडीएस पब्लिक स्कूल
द्वितीय – HR इंपीरियल पब्लिक स्कूल
तृतीय – सरस्वती शिशु विद्या मंदिर

नई दिल्ली, 02 अगस्त (हि.स.)। विभिन्न राजनीतिक दलों के 31 सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मणिपुर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

राष्ट्रपति से मुलाकात करने वालों में कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, डीएमके नेता कनिमोझी और आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह आदि शामिल थे। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू को ज्ञापन भी सौंपा

-भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने जारी किया आदेश

पूर्वी चंपारण,02 अगस्त(हि.स.)। नेपाल के वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने मंगलवार देर शाम एक पत्र जारी कर नेपाली चारपहिया वाहनो के लिए भारतीय सीमा में प्रवेश के लिए पास अनिवार्य कर दिया है।हालांकि यह आदेश नेपाली दुपहिया वाहन पर लागू नही किया गया है।

आदेश के बाद कस्टम,एसएसबी व सीमावर्ती थाना क्षेत्र के पुलिस नेपाल से आने वाली चारपहिया गाड़ियों को रोकने लगे है। जिस कारण भारत-नेपाल सीमा पर अफरातफरी का माहौल कायम है।भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा जारी पत्र में सबंधित भारतीय अधिकारियो को यह निर्देश दिया गया है कि नेपाल से आने वाली चारपहिया गाड़ी को भारत में तभी प्रवेश दिया जाए,जब उक्त वाहन को वीरगंज महावाणिज्य दूतावास या भारतीय दूतावास काठमांडू से निर्गत किये गये पास मौजूद हो।हालांकि यह नियम नेपाल से आने वाली दोपहिया वाहनों पर लागू नहीं किया गया है।

नेपाल सरकार द्वारा पूर्व से ही नेपाली तीनपहिया वाहनों को भारत-नेपाल मैत्री पुल यानी नेपाल सीमा में तक जाने का आदेश है।बताते चले कि इस आदेश के पूर्व बड़ी संख्या में नेपाली चारपहिया वाहन बिहार के राजधानी पटना तक बेरोकटोक आ जा रही थी।

भारतीय महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियो ने बताया कि इस नियम का प्रावधान सुरक्षा व राजस्व दोनो दृष्टि के मद्देनजर किया गया है।

पटना, 2 अगस्त (हि.स.)। राजधानी पटना में मंगलवार रात हुई बारिश से पटनावासियों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली लेकिन बुधवार सुबह होते ही तेज धूप से मौसम गर्म हो गया है हालांकि नमी भरी हवा चलने से धूप का असर लोगों पर कम पड़ रहा है। अहले सुबह से ही पटना में तेज धूप निकलने से तापमान फिर बढ़ गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जताया है कि राज्य में 1 अगस्त से 5 अगस्त 2023 तक भारी बारिश एवं वज्रपात होगी।1 अगस्त से 3 अगस्त 2023 के दौरान दक्षिण बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, बक्सर, भोजपुर, जमुई, बांका और भागलपुर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना राज्य के अधिकांश हिस्सों में सतही हवा की गति 30 से 40 कि.मी. प्रती घंटा तथा झोंके के साथ 50 कि.मी. प्रती घंटा रहने का पूर्वानुमान है।

राज्य के अधिकांश जिलों के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन एवं वज्रपात की भी संभावना है। मौसम को देखते हुए आमजनों को उचित सावधानी बरतने कि सलाह दी गई है। नदियों के जल स्तर में वृद्धि हो सकती है। भारी बारिश के दौरान दृश्यता में प्रभावी कमी, वज्रपात से जान माल एवं पशु की हानि की संभावना,शहरों के निचले स्थानों में जलजमाव आंधी / वज्रपात / ओलावृष्टि से खड़े फसलो एवं फलदार वृक्षों को नुकसान पहुंच सकता है। झुग्गी झोपडी / टिन / कच्चे मकानों को नुकसान हो सकता है।

उतर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना अवदाव (Depression) आज उतर उतर-पूर्व की ओर बढ़ कर गहरे अवदाब (Deep Depression) में परिवर्तित हो गया है, इसे उतर पश्चिम की ओर आगे बढ़ कर आज शाम बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है । अगले 24 घंटो के दौरान इसे पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर गंगीय पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने की संभावना है।

Chhapra: जाति आधारित गणना, 2022-सह-प्रधान गणना पदाधिकारी, सारण अमन समीर ने सभी चार्ज पदाधिकारियों, प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पदाधिकारियों को बिहार जाति आधारित गणना, 2022 कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है। उनके आदेश पर ज़िला तथा चार्ज स्तरों पर गणना से संबंधित सभी कोषांगों को तत्काल प्रभाव से सक्रिय कर दिया गया है।

डीएम अमन समीर ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में बिहार जाति आधारित गणना का कार्य सभी चार्ज में बुधवार से निश्चित प्रारंभ करें। सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों को बुधवार से अपने प्रखंड में पहुँचकर गणना कार्य का अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है।

सभी चार्ज में जाति आधारित गणना के कार्य की अंतिम स्थिति तथा उसे अविलंब प्रारंभ किए जाने की तैयारियों की समीक्षा की गयी।

डीएम ने कहा कि सभी चार्ज में गणना का भौतिक कार्य लगभग पूरा हो गया था। शेष कार्य भी जल्द पूरा हो जाएगा। उन्होंने सभी चार्ज पदाधिकारियों को बुधवार को ही गणनाकर्मियों को प्रपत्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया है। जिलाधिकारी महोदय ने निदेश दिया कि पोर्टल पर इंट्री कार्य को भी जल्दी पूरा कर ली जाए। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि निर्वाचन मोड में गणना का संचालन किया जाए। नियंत्री पदाधिकारी गणनाकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार के निदेशों के अनुरूप समयबद्ध तरीके से शुद्धता सुनिश्चित करते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से गणना की जाए। पूर्व में सभी प्रगणक; पर्यवेक्षक एवं चार्ज अधिकारी बेहतर तरीके से कार्य किए हैं। प्रखंडों के सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करेंगे। वे भी समय-समय पर क्षेत्रों में भ्रमण कर गणना कार्य का अनुश्रवण करेंगे।

डीएम अमन समीर ने कहा कि सरकार के निदेशों के अनुरूप बिहार जाति आधारित गणना, 2022 का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जाएगा।

Chhapra: बिहार जातीय आधारित गणना की विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा प्रखंड कार्यालय बनियापुर में की गई।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि गणना कार्य में प्रतिनियुक्ति सभी कर्मी चार्ज स्तर पर रिपोर्टिंग कर लिया गया हैं। गणना कार्य हेतु पूर्व में गठित कोषांग क्रियाशील हो गए हैं। गणना कार्य हेतु पूर्व में प्रतिनियुक्ति प्रगणक, पर्यवेक्षक, और अन्य कर्मी जिनका अन्यत्र स्थानांतरण हो गया है वे अपने पूर्व के चार्ज कार्यालय में योगदान कर दिए हैं।

उप विकास आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी कर्मियों/पदाधिकारियों को नए उत्साह के साथ बिहार जातीय आधारित गणना कार्य में जुट जाने की बात कही गई।

के के पाठक ने खुद ही निकाला शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का आदेश, जाने क्या है कारण…

Patna: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने सभी जिला पदाधिकारी को पत्र भेजकर जातीय गणना कार्य में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया है की कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन ना हो पाए. जिससे की शैक्षणिक कार्य बाधित हो. श्री पाठक ने सभी डीएम को लिखे पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि शिक्षकों से प्रशासनिक कार्य ना लिया जाए.

बताते चले कि विगत दिनों दिनों माननीय उच्च न्यायालय द्वारा बिहार में जाति आधारित गणना को लेकर दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया. उच्च न्यायालय में याचिका खारिज होने के साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग के सरकार के सचिव द्वारा सभी जिला पदाधिकारी को पत्र भेजते हुए राज्य में पूरे बिहार में जाति आधारित गणना के रुके हुए कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया.

बिहार जाति आधारित गणना को लेकर राज्य में पर्वेक्षक एवं प्रगणक के पदों पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. इस आदेश के आने के बाद शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी वह जातीय गणना का कार्य को सम्पन्न करेंगे.

यातायात व्यवस्था में सहयोग हेतु लायंस क्लब ने भगवान बाजार थाना को सौंपा रोड डिवाइडर

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब के स्थानीय इकाई के द्वारा स्थानीय भगवान बाजार थाना परिसर में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष को ट्रैफिक कंट्रोल हेतु पांच ट्रैफिक बैरियर सौंपा गया।

मौके पर मौजूद लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल डॉ एस के पांडे ने बताया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए लायंस क्लब के द्वारा यह सहयोग किया गया है। आए दिन सड़कों पर जाम की समस्या बनी रहती है, इस बैरियर का उपयोग कर यातायात पुलिस छपरा शहर के ट्रैफिक को कंट्रोल कर सकती है। अत: जनसहयोग को ध्यान में रखकर लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा यह सेवा दी गई है। इस तरह के सहयोग हेतु भगवान बाजार थाना प्रभारी ने भी लायंस क्लब का आभार प्रकट किया।

मौके पर लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल, प्रमोद मिश्रा, सुशील वर्मा, डा मकेश्वर चौधरी, नारायण पांडे, एस जेड रिजवी, वासुदेव गुप्ता, नवीन कुमार, दिलीप चौरसिया, संजय आर्या, जगदीश शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहें। जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

जाति आधारित गणना को पुनः प्रारंभ करने का सभी डीएम को पत्र जारी

Patna: बिहार में जाति आधारित गणना पर उच्च न्यायालय द्वारा दायर याचिकाओं को खारिज करने के बाद सरकार ने पत्र जारी करते हुए जाति आधारित गणना के रुके कार्यों को पुनः प्रारंभ करने का निर्देश जारी किया है.

सरकार के सचिव मोहम्मद सुहैल ने सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा विषय अंकित वादों की समेकित सुनवाई करते हुए मंगलवार 1 अगस्त को बिहार जाति आधारित गणना 2022 के विरुद्ध दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया गया है.

अतः सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र संख्या 8527 दिनांक 4/05/2023 के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में बिहार जाति आधारित गणना 2022 को अंतिम रूप से स्थगित रखने संबंधी आदेश वापस लेते हुए कार्य तत्काल आरंभ कराने की कार्रवाई की जाय.

के के पाठक ने सभी डीएम को भेजा पत्र, शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करें रद्द

PATNA: बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लिए जायेंगे. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी डीएम से कहा है कि आपके एसडीओ-बीडीओ शिक्षकों को लंबी अवधि के लिए प्रतिनियुक्त कर रहे हैं. वैसे शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति तुरंत खत्म करायें.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी डीएम को पत्र लिखा है. जिसमें शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में प्रतिनियुक्त नहीं करने का आदेश दिया है. केके पाठक ने डीएम से कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारियों के माध्यम से यह जानकारी लगी है कि बीएलओ को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में 4 से 10 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. यह काम अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा स्थाई रूप से लंबी अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति की जा रही है. शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में प्रयुक्त किए जाने से विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.

केके पाठक ने आगे लिखा है कि विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा कई पहल किए जा रहे हैं. इसके लिए शिक्षकों का विद्यालय में ससमय उपस्थिति अनिवार्य है. ऐसे में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्त तत्काल समाप्त करें