बिजली ट्रांसफार्मर चोरी का प्रयास हुआ विफल

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के आतानगर गांव के बैंक कर्मी राणा प्रताप सिंह के घर के सामने लगे बिजली के ट्रांसफार्मर की चोरी करने रविवार की रात आए चोरों के प्रयास को गृह स्वामी के पुत्र झल्टू कुमार सिंह की सूझबूझ तथा सक्रियता से बचाया जा सका। हालांकि ट्रांसफार्मर के महंगे तेल को चोरों द्वारा निकाल लिया गया है।

मालूम हो कि रविवार की लगभग 2 बजे रात में चोर ट्रांसफार्मर खोल रहे थे। इसी दौरान ट्रांसफार्मर का एक पार्ट गिर गया। जिसकी आवाज सुनकर बगल में घर में सोए झल्टू कुमार की नींद टूट गई। इसके बाद उन्होंने घर के सामने चोरी कर रहे चोरों को पहले पहचानने की कोशिश की। वहीं अपने बंद मुख्य दरवाजे को जब वे खोलने लगे तो देखा कि बाहर से दरवाजे को तार से बांधकर बंद दिया गया है। इसके बाद गैलरी के छोटे गेट को खोलना चाहा,तो वह भी बाहर से बंद कर दिया गया था। इसके बाद वे चिल्लाकर पड़ोसियों को जगाने लगे। जिसके बाद चोर भागने लगे। पड़ोसियों ने आकर बाहर से बंद किए गए दरवाजे को खोला।

वहीं दो दिन पूर्व भी रात में इसी ट्रांसफार्मर को खोलने चोर आए थे।लेकिन इसी बीच इसुआपुर बाजार से देर रात कीर्तन सुनकर आ रहे ग्रामीण अर्जुन सिंह की नजर चोरों पर पड़ी। जो ट्रांसफार्मर खोलने का प्रयास कर रहे थे। उनके हल्ला करने पर चोर तो उस दिन भाग गए। लेकिन पुनः दो दिन बाद इसी ट्रांसफार्मर को खोलने का प्रयास चोरों द्वारा किया गया। लोगों ने बताया कि हाल ही में अचितपुर गांव में लगे पावर प्लांट से एक करोड रुपए मूल्य से अधिक की बैटरी चोरों ने चुरा ली है।

वहीं पिछले एक सप्ताह के अंदर थाना क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल की भी चोरी हो गई है। जिसके एक भी उद्वेदन नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं ग्रामीण दहशत में है।

बेतिया में बाइक में बम विस्फोट होने से मचा हड़कंप

Betiya: पश्चिम चंपारण के बेतिया के साठी थाना क्षेत्र के बृंदावन गांव में बम ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया है। विस्फोट होने से आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है की नवल बिन नाम का लड़का अपनी बाइक की डिक्की में देशी बम लेकर जा रहा था।

तभी अचानक उसकी डिक्की में बम फट गया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीँ घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुटे हैं।

बता दें की जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाती हैं की अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज बाइक में डिक्की में ले जाए जा रहा देशी बम विस्फोट कर गया। जिसकी जांच में पुलिस जुटी है।

सारण के लाल को सिक्किम के पूर्व राज्यपाल ने किया सम्मानित

इसुआपुर : अंडर 14 राज स्तरीय चेस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले नैतिक कुमार को सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने पटना में हुए एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। साथ ही एक प्रशस्ति पत्र भी दिया।

सारण जिले के इसुआपुर आतानगर निवासी श्याम प्रसाद तथा पूनम देवी के 13 वर्षीय पुत्र नैतिक कुमार ने पटना में हुए राज्य स्तरीय अंदर 14 चेस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर सारण का नाम रोशन किया था।

इससे प्रभावित होकर सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने रविवार को पटना में सम्मानित किया। नैतिक के इस सम्मान से उसके माता-पिता तथा ग्रामीणों में खुशी तथा उत्साह की लहर दौड़ गई है। प्रखंड में लोग उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। नैतिक केन्द्रीय विद्यालय मशरक में आठवें वर्ग का छात्र है।

Chhapra: देश भर के जलमार्गों को विकसित कर उनमें जल परिवहन को शुरू करने की केंद्र सरकार की योजना है। इसी के तहत सारण के मांझी को श्रीराम जन्मस्थली अयोध्या से जलमार्ग के माध्यम से जोड़ने की महत्वकांक्षी परियोजना को लेकर अब कार्य शुरू हो गए हैं।

इस परियोजना के माध्यम से मांझी से अयोध्या तक पर्यटक और मालवाहक जहाज चलाए जाएंगे। जिससे जलीय और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सरयू नदी में जल परिवहन के विकसित होने से सड़क व रेल यातायात का भार कम किया जा सकता है। साथ ही पर्यावरण के लिए भी यह सही सिद्ध होगा। जलमार्ग से मालवाहक व यात्रियों के लिए कम खर्च में परिवहन व्यवस्था को शुरू करने की पहल का सभी ने स्वागत किया है।

जल परिवहन को शुरू करने के लिए घाट को विकसित करने के लिए प्लेटफार्म (जेटी) के माँझी पहुँचने की सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने जहाज पर स्थापित राम लक्ष्मण जानकी की पूजा अर्चना की तथा चालक दल के सदस्यों का भव्य स्वागत किया।

सरयू नदी में जल परिवहन शुरू करने और माझी से अयोध्या को जोड़ने के लिए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने संसद में मांग उठाई थी। साथ ही केंद्रीय पोत परिवहन व जल मार्ग मंत्री से मिलकर क्षेत्र के धार्मिक और पुरातात्विक महत्व को बताया था। जिसके बाद सरकार सक्रिय हुई और अब प्रयास धरातल पर दिखने लगे हैं। 

प्राचीन काल में जल परिवहन यातायात का प्रमुख माध्यम था। सारण के मांझी और रिविलगंज में बड़े जहाज पहुंचते थे जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती थी। अब जब केंद्र सरकार ने एक बार फिर से जल परिवहन को लेकर प्रयास किए हैं ऐसे में यह पर्यटन और धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद दूरगामी साबित हो सकता है।

Chhapra: वन प्रमंडल के अंतर्गत मशरक रेंज बनियापुर बाजार में तोते बेचते लोग मिले। वनरक्षी बेंकटेश कुमार द्वारा तोते को बचाया बचाया गया। वनपाल भरत सिंह द्वारा अनुसूचित प्रजाति के अवैध शिकार, पिंजड़ाकरण एवं परिवहन के लिए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

अदालत की अनुमति से जब्त किए गए तोते को रामसुंदर एम, वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण और मनीष कुमार, वनरक्षी की उपस्थिति में ‘प्रकृति में छोड़ दिया गया’।

भारतीय तोते (पैराकेट्स) को घरों में पालतू जानवर के रूप में रखना गैरकानूनी है। इसके लिए जुर्माना और/या जेल (3 साल तक) हो सकती है। जुर्माना 25,000 रुपये तक हो सकता है।

सारण जिले में बचाव या शिकायत या तोतों आत्मसमर्पण करने वाले के लिए – +91 78589 98981 पर कॉल करें। 

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के साहेबगंज से पूरब करीमचक मुहल्ले से गुजरने वाले खनूआ नाले पर अतिक्रमण कर बनाये गये 16 दुकानों को जिला प्रशासन के द्वारा जेसीबी से तोड़ दिया गया। रविवार को सदर एसडीओ संजय कुमार राय के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में लगभग दो घंटे तक अतिक्रमित दुकानों को तोड़ने का कार्य चला. दुकान तोड़ने के दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया.

इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सबसे पहले खनुआ बाजार के दक्षिण नाले पर अतिक्रमण कर बनी दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई। यहां मौजूद आधा दर्जन दुकानों को तोड़ा गया।

 

कोर्ट के निर्णय के आलोक में जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा पदाधिकारियों की टीम गठित कर खनूआ नाले से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। इस दौरान सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, एसएसडीएम अर्शी साहिन, सदर सीओ एसके सिंह, नगर थानाध्यक्ष के अलावें बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे. देखते-देखते दो से तीन जेसीबी लगाकर प्रशासन ने अतिक्रमित दुकानों को तोड़वा दिया. इन दुकानों के कारण जल निकासी के लिए खनूआ नाला पर कार्य कराने में प्रशासन को भारी परेशानी हो रही थी. इस मामले में न्यायालय के द्वारा भी गत दिन नगर निगम के पक्ष में फैसला दिया जा चुका था।

इसके साथ ही साहेबगंज और हथुआ मार्केट के सामने सड़क पर दोनों ओर लगाई गई अस्थाई दुकानों को हटाया गया। जबकि इस दौरान वहां रखे चौकी, बांस आदि को नगर निगम ने जब्त कर लिया। हालाकि इस दौरान कुछ दुकानदारों ने अपने सामना हटा लिए थे। सदर एसडीओ के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस की टीम ने नगर थाना चौक से पूरब हथुआ मार्केट की चाहर दिवारी के बाहर तथा सड़क के दोनों तरफ लगायी गयी दर्जन भर दुकानों को हटा दिया गया. प्रशासन के द्वारा इन सभी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर दुकान रखे जाने के खिलाफ ही यह कार्रवाई की गयी।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि शहर से जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु कठोर कदम आगे भी उठाए जाएंगे। छपरा शहर में प्रशासन के प्रयासों के बावजूद जल जमाव बड़ी समस्या हो गयी है. इसकी सबसे बड़ी वजह विभिन्न सरकारी नालों यथा खनुआ नाला तथा अन्य जलनिकासी द्वारों पर लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया जाना है. जिला प्रशासन हर हाल में जल जमाव से शहर को निजात दिलाने के लिए संकल्पित है. इसी के आलोक में खनूआ नाला की दुकानों तथा हथुआ मार्केट के सामने अतिक्रमण कर रखी गयी दुकानों को हटाया गया है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावे छपरा सरकारी बाजार से मौना सांढ़ा रोड, खनूआ नाला के साधना पूरी, पुरानी गुड़हट्टी आदि विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाये गये ढ़ाचे व दुकानों को नोटिस दिया जा चुका है. निर्धारित तिथि के बाद सभी दुकानों को तोड़ने का शुरू किया जायेगा। इसी प्रकार रेलवे लाइन के दोनों तरफ जल निकासी में बाधक बने अतिक्रमण कर बनाये गये ढ़ाचे को भी तोड़ने के लिए प्रशासन जमीन की मापी कराकर कार्रवाई करेगा।

 

खनुआ नाला से हटाया गया अतिक्रमण, शहर के बाजारों में भी चला अभियान

Chhapra: छपरा शहर के खानुआ नाला पर अतिक्रमण कर बनी दुकानों समेत शहर के विभिन्न बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सदर एसडीओ संजय कुमार राय के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान रविवार को चलाया।

इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सबसे पहले खनुआ बाजार के दक्षिण नाले पर अतिक्रमण कर बनी दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई। यहां मौजूद आधा दर्जन दुकानों को तोड़ा गया।

इसके साथ ही साहेबगंज और हथुआ मार्केट के सामने सड़क पर दोनों ओर लगाई गई अस्थाई दुकानों को हटाया गया। जबकि इस दौरान वहां रखे चौकी, बांस आदि को नगर निगम ने जब्त कर लिया। हालाकि इस दौरान कुछ दुकानदारों ने अपने सामना हटा लिए थे।

इस अभियान के दौरान ASDM अर्शी शाहीन, सदर बीडीओ, सीओ नगर निगम के सीटी मैनेजर समेत नगर थाना के इंचार्ज समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थें।

इससे पूर्व सरन्नके जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा था कि शहर के अतिक्रमण को योजनाबद्ध तरीके से अलग अलग सप्ताह अलग अलग वाडों में अभियान चलाकर हटाया जाएगा।

इसुआपुर में फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में हजारों मरीजों को निशुल्क परामर्श और दवाइयां उपलब्ध कराई गई

Isuapur: रविवार को इसुआपुर में लायंस क्लब ऑफ छपरा के द्वारा फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. सारण जिले के प्रतिष्ठित दर्जनों चिकित्सकों द्वारा इस चेकअप कैंप में मरीजों को परामर्श एवं जांच के उपरांत निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई.

कैंप में इसुआपुर सहित मसरख एवं बनियापुर के हजारों महिला पुरुष एवं वृद्ध जनों ने चिकित्सकों से अपनी बीमारी संबंधी आवश्यक परामर्श प्राप्त किया. वहीं जांच एवं दवाइयां भी निशुल्क रूप से प्राप्त की.

इसुआपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक स्वर्गीय बीके सिंह के पुत्र डॉक्टर प्रतीक कुमार और डॉक्टर संदीप कुमार के सहयोग से आयोजित इस निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप की लोगों ने सराहना की.

शिशु रोग चिकित्सक संदीप कुमार ने बताया कि आर्थिक रूप से कमज़ोर ग्रामीण क्षेत्र के कई मरीज शहर तक नहीं जा पाते हैं. जिससे उनकी बीमारी की पहचान समय पर नहीं हो पाती है, ऐसे में यह कैंप उन मरीजों के लिए निशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप एक वरदान के रूप में है.

वही लायंस क्लब ऑफ छपरा के अध्यक्ष सुशील वर्मा एवं सचिव अमित ओझा ने बताया कि चेकअप कैंप में हजारों की संख्या में इसुआपुर के विभिन्न गांव के साथ साथ मसरख एवं बनियापुर के मरीज भी चिकित्सकों से मिलकर अपनी बीमारी संबंधी बातचीत के उपरांत जांच एवं निशुल्क दवाइयां प्राप्त कर रहे हैं.

पीआरओ राकेश कुमार ने बताया कि मुख्य रूप से महिला एवं वृद्ध की संख्या चेकअप कैंप में ज्यादा है और महिलाओं के लिए विशेष रूप से डॉक्टर प्रियंका शाही, प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एस के पांडे, डा शंभू कुमार सहित जनरल फिजिशियन, कान एवं नाक और स्किन सहित कई रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक यहां मौजूद हैं. जो रोगियों की जांच परामर्श एवं निशुल्क रूप से दवा उपलब्ध करा रहे हैं.

वहीं इस मेगा कैंप में उपस्थित लोगों ने इस कैंप की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से कई गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का इलाज संभव हो पता है. उन्हें समय पर अपनी बीमारी के वास्तविक स्थिति की जानकारी चल पाती है. अच्छे चिकित्सकों से परामर्श के बाद उनकी बीमारी जल्द से जल्द ठीक हो जाती है.

लोगों ने कहा कि इस तरह का आयोजन होना चाहिए और अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा लेकर इस तरह के सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए.

इस अवसर पर मनोज कुमार वर्मा संकल्प, विक्की आनंद, डा मधेश्वर चौधरी, डा अमित रंजन, डा बबन कुमार सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे.

छपरा 02 सितंबर 2023: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विगत 3 वर्षों से छपरा के नगरपालिका चौक पर आयोजित होने वाला मटकी फोड़ कार्यक्रम इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर आयोजकों ने तैयारियां पूरी कर लीं हैं।

इस संदर्भ में आयोजन समिति के राहुल मेहता ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को भव्य रूप में मानने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी मटकी फोड़ कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय हुआ है। इसके लिए आगामी 7 सितंबर 2023 को शहर के नगरपालिका चौक पर दोपहर 12:30 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए समिति के सभी सदस्य दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

उन्होंने सारण की जनता से आग्रह किया कि इस आयोजन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर इसे सफल बनावें।

नई दिल्ली, 2 सितंबर (हि.स.)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को बताया कि चंद्रयान-3 मिशन के प्रज्ञान रोवर ने अपना काम पूरा कर लिया है। इसे अब सुरक्षित रूप से पार्क किया गया है और स्लीप मोड में सेट किया गया है।

इसरो ने शनिवार को एक्स पर बताया कि प्रज्ञान रोवर के दो उपकरण एपीएक्सएस और एलआईबीएस बंद कर दिए गए हैं। इन पेलोड से डेटा लैंडर के माध्यम से पृथ्वी को भेजा जाएगा। मौजूदा समय में रोवर की बैटरी पूरी तरह चार्ज है। इसरो ने बताया कि प्रज्ञान रोवर के सौर पैनल 22 सितंबर, 2023 को अपेक्षित अगले सूर्योदय से प्रकाश प्राप्त करके काम करने की उम्मीद है। रिसीवर चालू रखा गया है। असाइनमेंट के एक और सेट के लिए सफल जागृति की उम्मीद है, नहीं तो यह हमेशा भारत के चंद्र राजदूत के रूप में वहीं रहेगा।

उल्लेखनीय है कि चंद्रयान 3 की सॉफ्टलैंडिंग 23 अगस्त को चंद्रमा पर हुई थी। तब से प्रज्ञान रोवर लगातार पृथ्वी को चंद्रमा के बारे में जानकारी और तस्वीरें भेज रहा था।

नई दिल्ली, 02 सितंबर (हि.स.)। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय समिति में गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कई लोगों को जगह मिली है। यह समिति ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की संभावनाएं तलाशेगी। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने शनिवार को इस समिति के गठन की घोषणा की।

समिति के अन्य सदस्यों में राज्यसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, 15वें वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी शामिल हैं।

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल और कानून मामलों के सचिव नीतेन चंद्रा उच्चस्तरीय समिति की बैठकों में विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल होंगे।

गुवाहाटी (असम), 02 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने लोगों से “भारत” शब्द का प्रयोग करने को कहा है। वे गुवाहाटी में भगवान महावीर धर्मशाला में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

सरसंघचालक शुक्रवार को गुवाहाटी की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। जैन समाज के समारोह में आज उन्होंने कहा, “हम सभी को इंडिया शब्द का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए और भारत का इस्तेमाल शुरू करना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, ”अंग्रेजी बोलने वालों से बात करते समय विशेष नाम नहीं बदलते। उदाहरण के लिए, गोपाल नाम अंग्रेजी में कहने पर नहीं बदलेगा। हमारे देश में ऐसे कई शहर हैं जिनके नाम सदियों से चले आ रहे हैं। इसी तरह, हमें विदेशी लोगों से बात करते समय इंडिया कहने की ज़रूरत नहीं है। हमें भारत का उपयोग करना चाहिए।”

सरसंघचालक ने आगे कहा कि हम कहीं भी जाएं तो भारत ही कहते हैं। यदि कोई नहीं समझता है तो उसे नहीं समझने दो। जब उसे ऐसा करने की आवश्यकता होगी तब वह समझ जाएगा।

अगर किसी को समझ नहीं आती तो चिंता की कोई बात नहीं है। जिसे समझने की जरूरत है वह समझ लेगा। और हमें उसे समझाने की जरूरत नहीं है जो खुद समझना नहीं चाहेगा। हम आत्मनिर्भर और स्वतंत्र हैं।

‘आज पूरी दुनिया को हमारी ज़रूरत है, आज कोई भी हमें नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता। हम सभी को साथ लेकर चलते हैं क्योंकि यही हमारी संस्कृति और आध्यात्मिकता है। ‘हम पूरी दुनिया को एक मानते हैं। हम अकेले जा सकते हैं। लेकिन, सबको साथ लेकर चलते हैं क्योंकि हम सोचते हैं कि पूरी दुनिया हमारी है। यह हमारा ज्ञान है और आज पूरी दुनिया को इस ज्ञान की आवश्यकता है।’

सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा, “जब हर कोई परिवर्तन चाहता है। और परिवर्तन के लिए आचरण करता है। और बलिदान देने को तैयार होता है। तभी परिवर्तन होता है। हम कई भाषाएं सीखेंगे लेकिन अपनी मातृभाषा नहीं भूलेंगे। हमारे परिवारों में आजकल बच्चे हिंदी या असमिया में गिनती करना नहीं जानते। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे बच्चे अन्य सभी भाषाएं सीखें लेकिन घर पर वह केवल हमारी मातृभाषा का उपयोग करें। इस तरह हम अपने समाज को मजबूत और अपने भारत को मजबूत बना सकेंगे।’