सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आर्केस्ट्रा से 31 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त, 5 संचालक गिरफ्तार
Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना एवं मकेर थाना क्षेत्र से 31 नाबालिग लड़कियों को कराया को आर्केस्ट्रा से मुक्त कराया है। पुलिस ने इस मामले में पाँच संचालकों को गिरफ्तार किया है।
सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर आपरेशन में चाइल्ड लाइन छपरा और मिशन मुक्ति NGO के सदस्यों के उपस्थिति में पुलिस ने छापेमारी की।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में अमनौर एवं मकेर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया। इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 31 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया।
जिनमें उत्तर 24 परगाना (पश्चिम बंगाल) से 3, दक्षिण 24 परगना (पश्चिम बंगाल) से 3, हावड़ा (पश्चिम बंगाल) से एक, कुमर हट्टी (पश्चिम बंगाल) से एक, कुचबिहार (पश्चिम बंगाल) से एक, बारपेटा (असम) से एक, ग्वालपाड़ा (असम) से एक, कामरूप (असम) से तीन, झझर (हरियाणा) से दो, फतेहाबाद (हरियाणा) से एक, जलंधर (पंजाब) से एक, फिरोजपुर (पंजाब) से एक, निहाल बिहार (नई दिल्ली)से दो, अम्बेदकर नगर (उ0प्र0) से एक, किशनगंज (बिहार) से एक, मधुबनी (बिहार) से दो एवं मुजफ्फरपुर (बिहार) से एक नाबालिग युवती को मुक्त कराया गया।
साथ ही आर्केष्ट्रा के संचालकों कलामुदिन, पिता-मो० कमरूदिन, साकिन थाना-मकेर, जिला-सारण, राजेश सिंह, पिता-झिगन सिंह, साकिन-डेहरी, थाना-तरैया, जिला-सारण, अब्दुल रहीम शेख, पिता-बंदर अली, साकिन-सुनाई टोला, थाना-मणिपुर, जिला-बोगाई, राज्य-असम, विजय कुमार कुशवाहा, पिता-सीताराम कुशवाहा, साकिन-अमनौर अगुआन, थाना-अमनौर, जिला-सारण, नरसिंह कुमार, पिता-सुदामा सिंह, साकिन-सुकरौली, थाना-हाटा, जिला-कुशीनगर, राज्य-उ०प्र० को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में मकेर थाना कांड सं0-252/24, दिनांक-22.10.24, धारा 143 (1)/145/98 बी०एन०एस० एवं पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदुर प्रथा अधिनियम-1976 तथा अमनौर थाना कांड संख्या 356/24 दिनांक 22.10.24 धारा 143 (1)/145/98/3 (5) बी०एन०एस० एवं पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदुर प्रथा अधिनियम-1976 दर्ज की गई है।
छापामारी दल में पु०अ०नि० मो० जफरूद्दीन थानाध्यक्ष अमनौर थाना, स०अ०नि० हरेन्द्र सिंह, म०सि०/1359 खुशबु कुमारी, म०सि०/1373 रिंकी कुमारी एवं अमनौर थाना के अन्य कर्मी थे। साथ ही पु०अ०नि० रविरंजन कुमार थानाध्यक्ष मकेर थाना, पु०अ०नि० विनय कुमार, प्र०पु०अ०नि० चंदा कुमारी, म०सि०/469 किरण कुमारी, म०सि०/1442 निशा कुमारी एवं मकेर थाना के अन्य कर्मी और मिशन मुक्ति के सदस्य एवं चाइल्ड लाईन छपरा के सदस्य उपस्थित थें।














