छपरा के RDS पब्लिक स्कूल के छात्रों ने CBSE 10 वीं में किया शानदर प्रदर्शन
Chhapra: RDS PUBLIC SCHOOL के विद्यार्थियों ने CBSE बोर्ड परीक्षा 2020 में उच्च श्रेणी में उतीर्ण होकर विद्यालय परिवार एवं अपने माता पिता का नाम रौशन किया है. विद्यालय के छात्र वैभव राज ने 90.8%, अदिति 90.4%, आयुष 90.2, स्मृति सिंह 89.4%, सौम्य कुमारी 85%, सपना कुमारी 81%, चांदनी सिंह, 80.2% समेत कई छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है.
छात्र एवं छात्राओं के इस स्वर्णिम सफलता ने अपने सहचर छात्रों को भी अच्छा करने के लिए प्रेरित किया है. बच्चों के इस सफलता पर विद्यालय निदेशक जगदीश सिंह ने खुशी जाहिर की है उन्होंने छात्रों को और अधिक परिश्रम करते हुए अपने जीवन में सफलता के उच्च प्रतिमान स्थापित करने के लिए मार्गदर्शित किया और शुभकामनाएं दी.