Chhapra: RDS PUBLIC SCHOOL के विद्यार्थियों ने CBSE बोर्ड परीक्षा 2020 में उच्च श्रेणी में उतीर्ण होकर विद्यालय परिवार एवं अपने माता पिता का नाम रौशन किया है. विद्यालय के छात्र वैभव राज ने 90.8%, अदिति 90.4%, आयुष 90.2, स्मृति सिंह 89.4%, सौम्य कुमारी 85%, सपना कुमारी 81%, चांदनी सिंह, 80.2% समेत कई छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है.

छात्र एवं छात्राओं के इस स्वर्णिम सफलता ने अपने सहचर छात्रों को भी अच्छा करने के लिए प्रेरित किया है. बच्चों के इस सफलता पर विद्यालय निदेशक जगदीश सिंह ने खुशी जाहिर की है उन्होंने छात्रों को और अधिक परिश्रम करते हुए अपने जीवन में सफलता के उच्च प्रतिमान स्थापित करने के लिए मार्गदर्शित किया और शुभकामनाएं दी.

Chhapra/ Daudpur: बुधवार को CBSE ने दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया. जिसमें सारण जिले के दाउदपुर के बंगरा स्थित जे डी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने  बेहतरीन प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम रोशन किया है. विद्यालय के छात्र सचिन कुमार ने सबसे ज्यादा 96.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है. विद्यालय के 20 से अधिक छात्रों से 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं. वहीं कुल 97% छात्र पास हुए हैं.

वहीं स्कूल के छात्र दुर्गेश कुमार सिंह को 94.4, मोहम्मद बलाला को 94.2, उत्कर्ष राज को 93.4, सूरज कुमार को 93.0, निशु को 93.0, सुमित कुमार को 92.4, अनुष्का गोस्वामी को 92.2, ख्याति कुमारी को 91.8, अनिमेश परासर को 91.6,सुमेध श्री को 90.8, नीतीश राज को 90.4, सामर्थ कुमार को 90.4, अमित कुमार सिंह को 90 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं

JD पब्लिक स्कूल के निदेशक ने बताया कि हमारे छात्रों ने इस बार CBSE परीक्षा में स्कूल का नाम पूरे सारण में रौशन किया है. निदेशक ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

इससे पहले सोमवार को CBSE ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया था. जिसमें विद्यालय कई छात्र-छात्राओं ने 95% से अधिक अंक लाकर जे डी पब्लिक स्कूल और एबीसी ट्यूटोरियल का नाम रोशन किया था. इसके बाद विद्यालय की ओर से 95% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को ₹20000 इनाम के तौर पर दिया गया.

Chhapra: सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं. जिसमें सारण के छात्र-छात्राओं ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. छपरा के इंपीरियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 10 वीं परीक्षा में बेहद उम्दा प्रदर्शन किया है. स्कूल 6 विद्यार्थियों ने 90% से ज्यादा अंक अर्जित किए हैं. वही पूरे विद्यालय में सबसे ज्यादा अंक 92.6 % अंक मिले हैं

इसमें कुमार मिलिंद को 92.6%, मुस्कान को 92.6%, आर्यन राज को 90.2%, रोहित कुमार गुप्ता को 91.6%, प्रेरणा प्रकाश को 92.4%, वही सिमरन कुमारी सिंह को 92.4% अंक अर्जित हुए. विद्यालय के निदेशक आलोक कुमार मधुकर ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर काफी खुशी जताई और उन्हें आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी.

Chhapra: CCS के छात्रों ने CBSE ने 10th परीक्षा में बाजी मारी है. 43 छात्रों को 90% से अधिक अंक प्राप्त हुए है. प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया किCCS के बच्चों ने सफलता के नए आयाम गढ़े. छपरा सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने पुनः इस बात को साबित किया कि उनकी प्रतिस्पर्धा उन्ही से है. जब CBSE ने क्लास 10th के परिणाम जारी किए तो फिर से यह बात अभिप्रमाणित हुई कि C.C. S. के छात्रों का कोई सानी नही है. इस विद्यालय के 43 छात्रों को 90%से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. जिनके नाम एवं अंक प्रतिशत इस प्रकार हैं.
1.सौम्या जैसवाल-96.2
2.ऐन्द्री अग्रवाल – 96
3. सुरभी – 95.8
4.सुभंगी राज – 95.8
5. बेलाल अहमद – 95.6
6. ईशा कुमारी – 95.2
7.आकांक्षा कुमारी – 95.2
8. आदित्य नारायण -95
9. श्रेया श्रेयस्कर – 94.8
10. अनुभव बशिष्ठ- 94.8
11. अनिमेष श्री- 94.6
12. अनुभा यादव – 94
13. श्रुति सौम्य – 95
14.राजन्या श्रीवास्तव – 93.8
15. तन्वी यशराज – 93.8
16. प्रियांशु कुमार चौबे- 93.8
17. अरिजिता श्रीवास्तव – 93.4
18. ह्रितिक हरेरामा – 93.4


19. प्रिंस कुमार वर्मा- 93.4
20. जया वर्मा- 93.2
21. सीतल सिंहा- 93.2
22. स्वप्निल श्रीवास्तव- 92.8
23. संचित राज – 92.4
24. श्रृंखला श्रृंगार- 92.2
25. इशिता प्रकाश- 92
26. आरुषि शर्मा-92
27. श्रेया सिंह- 91.6
28.अनिकेत कुमार – 91.6
29. आदित्य अभिषेक – 91.6
30. मधुरेन्द्र कुमार- 91.4
31. तेजसवी कुमार सिंह- 91.4
32.अदिति कुमारी – 91
33. शशांक कुमार सिंह – 90.6
34. अभिमन्यु कुमार – 90.6
35.रस्मी राज – 90.4
36.भगवती शरण ओझा- 90.4
37. अभिनव – 90.4
38.अनुपमा – 90.2
39.आलोक रंजन – 90.2
40. अमन राज -90.2
41. श्रुति गोयनका- 90
42.हर्षिता- 90
43. कनिष्क राज -90


अन्य छात्रों के द्वारा लाये गए अंक प्रतिशत एवं उनकी संख्या इस प्रकार हैं
85% – 90% (29 छात्र)
80% – 85% (25 छात्र)
70% – 80% (67 छात्र)
60% -70% (73 छात्र )
90%से अधिक लाने वाले कुल 43 -विद्यार्थियों में लड़कियों की संख्या-25 एवं लड़कों की संख्या-18 है. याद रहे की हाल में हीं इसी विद्यालय के 10 छात्रों ने NTSE के एग्जाम में सफलता प्राप्त कर अपने ज़िले एवं राज्य का नाम रौशन किया है. विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया कि इस विद्यालय के प्रबंधन एवं शिक्षकों का एक मात्र उद्देश्य छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा के साथ एक ऐसा माहौल प्रदान करना है, जिसमे उनका विकास उनके क्षमताओं के अनुरुप हो सके तथा हमेशा हमारे बच्चों ने साबित किया है कि वो सर्वश्रेठ थे और हमेशा रहेंगे.

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ. पंकज कुमार ने शिक्षकों, बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि आशा है कि विद्यालय के छात्र इसी तरह से विद्यालय अपने अभिभावक एवं देश का नाम रौशन करते रहेंगे.