CCS के छात्रों ने CBSE ने 10th परीक्षा में मारी बाज़ी, 43 छात्रों को प्राप्त हुए 90% से अधिक अंक

CCS के छात्रों ने CBSE ने 10th परीक्षा में मारी बाज़ी, 43 छात्रों को प्राप्त हुए 90% से अधिक अंक

Chhapra: CCS के छात्रों ने CBSE ने 10th परीक्षा में बाजी मारी है. 43 छात्रों को 90% से अधिक अंक प्राप्त हुए है. प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया किCCS के बच्चों ने सफलता के नए आयाम गढ़े. छपरा सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने पुनः इस बात को साबित किया कि उनकी प्रतिस्पर्धा उन्ही से है. जब CBSE ने क्लास 10th के परिणाम जारी किए तो फिर से यह बात अभिप्रमाणित हुई कि C.C. S. के छात्रों का कोई सानी नही है. इस विद्यालय के 43 छात्रों को 90%से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. जिनके नाम एवं अंक प्रतिशत इस प्रकार हैं.
1.सौम्या जैसवाल-96.2
2.ऐन्द्री अग्रवाल – 96
3. सुरभी – 95.8
4.सुभंगी राज – 95.8
5. बेलाल अहमद – 95.6
6. ईशा कुमारी – 95.2
7.आकांक्षा कुमारी – 95.2
8. आदित्य नारायण -95
9. श्रेया श्रेयस्कर – 94.8
10. अनुभव बशिष्ठ- 94.8
11. अनिमेष श्री- 94.6
12. अनुभा यादव – 94
13. श्रुति सौम्य – 95
14.राजन्या श्रीवास्तव – 93.8
15. तन्वी यशराज – 93.8
16. प्रियांशु कुमार चौबे- 93.8
17. अरिजिता श्रीवास्तव – 93.4
18. ह्रितिक हरेरामा – 93.4


19. प्रिंस कुमार वर्मा- 93.4
20. जया वर्मा- 93.2
21. सीतल सिंहा- 93.2
22. स्वप्निल श्रीवास्तव- 92.8
23. संचित राज – 92.4
24. श्रृंखला श्रृंगार- 92.2
25. इशिता प्रकाश- 92
26. आरुषि शर्मा-92
27. श्रेया सिंह- 91.6
28.अनिकेत कुमार – 91.6
29. आदित्य अभिषेक – 91.6
30. मधुरेन्द्र कुमार- 91.4
31. तेजसवी कुमार सिंह- 91.4
32.अदिति कुमारी – 91
33. शशांक कुमार सिंह – 90.6
34. अभिमन्यु कुमार – 90.6
35.रस्मी राज – 90.4
36.भगवती शरण ओझा- 90.4
37. अभिनव – 90.4
38.अनुपमा – 90.2
39.आलोक रंजन – 90.2
40. अमन राज -90.2
41. श्रुति गोयनका- 90
42.हर्षिता- 90
43. कनिष्क राज -90


अन्य छात्रों के द्वारा लाये गए अंक प्रतिशत एवं उनकी संख्या इस प्रकार हैं
85% – 90% (29 छात्र)
80% – 85% (25 छात्र)
70% – 80% (67 छात्र)
60% -70% (73 छात्र )
90%से अधिक लाने वाले कुल 43 -विद्यार्थियों में लड़कियों की संख्या-25 एवं लड़कों की संख्या-18 है. याद रहे की हाल में हीं इसी विद्यालय के 10 छात्रों ने NTSE के एग्जाम में सफलता प्राप्त कर अपने ज़िले एवं राज्य का नाम रौशन किया है. विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया कि इस विद्यालय के प्रबंधन एवं शिक्षकों का एक मात्र उद्देश्य छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा के साथ एक ऐसा माहौल प्रदान करना है, जिसमे उनका विकास उनके क्षमताओं के अनुरुप हो सके तथा हमेशा हमारे बच्चों ने साबित किया है कि वो सर्वश्रेठ थे और हमेशा रहेंगे.

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ. पंकज कुमार ने शिक्षकों, बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि आशा है कि विद्यालय के छात्र इसी तरह से विद्यालय अपने अभिभावक एवं देश का नाम रौशन करते रहेंगे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें