छपरा: बुधवार को CBSE ने जब दसवीं का रिजल्ट घोषित किया तो छपरा के कई कोचिंग संस्थानों के छात्रों का काफी शानदार रहा. छपरा के अवन्ती क्लासेस के कई छात्रों ने 95% से अधिक अंक लाकर संस्थान का नाम रोशन किया. संस्थान की छात्रा पलक सिन्हा ने सबसे ज्यादा 96.2 अंक लाकर अवंती क्लासेस का नाम रोशन किया है. संस्थान की छात्रा राशिका ने 95. 4 और वर्षा ने 95% अंक अर्जित किए हैं.


इसके अलावा हर्ष कुमार सिंह ने 93%, महिमा कौशिक ने 92. 8%, भव्या कुमारी ने किया में 91. 8%, अश्मी ने 91.2%, प्रियांशु ने 91.2, संभव वर्मा ने 91.2 ,एकलव्य कुमार ने 90.4 और अंकुर कुमार ने 90% अंक हासिल किए हैं. प्रबंधक ने बताया कि पिछली बार से इस बार का रिजल्ट काफी बढ़िया है. उन्होंने सभी छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

नई दिल्ली: CBSE द्वारा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज जारी किया जायेगा. 10 वीं बोर्ड परीक्षा में बिहार से एक लाख 40 हजार के लगभग परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिन्हें आज परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इन्तेजार रहेगा.

सीबीएसई पैटर्न बदलने के सात साल बाद दुबारा से 10वीं में मेरिट लिस्ट बनेगी. इस बार 10वीं बोर्ड के टॉपर घोषित किये जायेंगे. सीबीएसई 10वीं के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in जारी किए जाएंगे.

CBSE 10th Results 2018 ऐसे करें चेक

1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in या results.nic.in पर जाएं.
2- Class 10 Exam Results’लिंक पर क्लिक करें.
3- जो पेज खुलेगा उस पर अपना रोल नंबर दर्ज करें सब्मिट करें. अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.