Chhapra: छपरा के जे डी पब्लिक स्कूल और एबीसी ट्यूटोरियल के छात्राओं ने इंटर में काफी शानदार प्रदर्शन किया और बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को  पीबी सिंह द्वारा 20 हज़ार रुपये का चेक प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया. उन्होंने बताया कि 95% से ज्यादा अंक लाने वाली छात्राओं को विद्यालय की ओर से 20 हज़ार का चेक दिया गया है.

साइंस स्ट्रीम से विद्यालय की छात्रा निष्पा कुमारी जिन्होंने 96% मार्क अर्जित किए हैं 20 हज़ार का चेक दिया गया. वहीं अफ़रीना खातून को 95% अंक लाने के लिए 20 हज़ार रुपये की राशि प्रदान की गई.

इसके अलावा कॉमर्स में ज्योति दुबे को 96% अंक लाने के लिए प्रोत्साहन राशि दिया गया. ज्योति कॉमर्स में सारण टॉपर भी हैं. इसके अलावा प्रीति को 95% अंक लाने के लिए ₹20000 का चेक देकर सम्मानित किया गया.

जेडी पब्लिक स्कूल के पीबी सिंह ने बताया कि बेटियां आगे बढ़ा रही हैं. इनका हौसला बढ़ाना जरूरी है इसलिए आज 95% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्राओं को ₹20000 का चेक देकर सम्मानित किया गया है. उन्होंने सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

Chhapra: स्थानीय भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रामलीला मठिया में युवाती के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. युवती ने इसी वर्ष सीबीएसई से 12वी की परीक्षा दी थी. जिसमे असफल होने के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिल रही है. घटना के बाद पुलिस में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया.

छात्रा मूल रूप से बनियापुर की निवासी है जो अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रामलीला मठिया में रहती थी. इस घटना के बाद परिवार के लोग चिंतित है. पुलिस ने विगत देर रात्रि तक पोस्टमार्टम कराया गया. घटना बुधवार की देर शाम की है.

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए सैंपर पेपर जारी किए हैं. इसके जरिए परीक्षार्थी परीक्षा पैटर्न आदि की जानकारी ले सकेंगे. बोर्ड ने इस बार पहले ही अपनी वेबसाइट पर पिछले बोर्ड की परीक्षाओं के पेपर अपलोड कर दिए हैं.

परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पेपर पैटर्न देख सकते हैं और इन पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें अलग-अलग सब्जेक्ट की लिस्ट भी अपलोड की गई है. साथ ही बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए मार्किंग स्कीम भी जारी की है. नई स्कीम के अनुसार इस बार बोर्ड एग्जाम में 10वीं और 12वीं दोनों क्लासेस के स्टूडेंट्स के लिए पेपर में इंटरनल च्वाइस वाले सवाल बढ़ा दिए गए हैं.

साथ ही इस बार बोर्ड एग्जाम में 33 प्रतिशत सवालों में स्टूडेंट्स को इंटरनल च्वाइस का ऑप्शन दिया जाएगा. दसवीं बोर्ड के विज्ञान के प्रश्न पत्र के सेक्शन-ए में इंटरनल चॉइस नहीं है. 12वीं बोर्ड के फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बॉयोलाजी आदि सभी विषयों में सभी भागों में इंटरनल चॉइस उपलब्ध है. इंटरनल चॉइस की उपलब्धता के कारण विद्यार्थियों के पास अब पहले से अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे.

कब होगी परीक्षा

हालांकि अभी तक बोर्ड परीक्षा की तारीखों का घोषणा नहीं की गई है. इस बार भी परीक्षाएं फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती हैं. सैंपर पेपर जारी होने से पैटर्न पर आधारित तैयारी के लिए करीब एक महीने से ज्यादा समय मिल जाएगा. इससे स्टूडेंट्स के प्री बोर्ड एग्जाम की अच्छी तैयारी हो सकेगी.

कैसे करें डाउनलोड

– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.

– उसके बाद Examinations सेक्शन में जाएं और इसमें Examination releted materials पर क्लिक करें.

– जहां सैंपल पेपर्स से जुड़े लिंक पर करें.

– उसके बाद सब्जेक्ट का चयन कर पेपर देख लें.

नई दिल्ली: CBSE द्वारा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज जारी किया जायेगा. 10 वीं बोर्ड परीक्षा में बिहार से एक लाख 40 हजार के लगभग परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिन्हें आज परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इन्तेजार रहेगा.

सीबीएसई पैटर्न बदलने के सात साल बाद दुबारा से 10वीं में मेरिट लिस्ट बनेगी. इस बार 10वीं बोर्ड के टॉपर घोषित किये जायेंगे. सीबीएसई 10वीं के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in जारी किए जाएंगे.

CBSE 10th Results 2018 ऐसे करें चेक

1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in या results.nic.in पर जाएं.
2- Class 10 Exam Results’लिंक पर क्लिक करें.
3- जो पेज खुलेगा उस पर अपना रोल नंबर दर्ज करें सब्मिट करें. अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.

Chhapra: CBSE 12 वीं के नतीजे आ चुके है. इस बार छपरा से भी बेहतर परिणाम सामने आया है. शहर के शारदा क्लासेज के छात्रों ने CBSE+2 बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. शारदा क्लासेज की छात्रा ईशा श्री ने 93.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले का नाम रौशन किया है. साथ ही देबोमय डे को भी 93.4 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं. देबोमय डे ने फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 95 तथा मैथ में 97 अंक हासिल किए हैं.

इसके अलावें सुमित कुमार को 87.2 प्रतिशत अंक मिले है. वहीं एकता कुमारी  को 86.4 प्रतिशत, अंजली अनुपम को 86 प्रतिशत, आदित्य राज को 84.2प्रतिशत, आलोक कुमार 82 परसेंट तथा स्वाति को 81.2 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं. संस्था के संयोजक सिद्धार्थ सिंह व वसुमित्र सिंह ने छात्रों के इस सफलता पर बधाइयाँ दी.

New Delhi: केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है. सीबीएसई ने दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 12 अप्रैल के बीच में आयोजित करने की घोषणा की है.

10th की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होंगी और 4 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी. 12th की परीक्षा पांच मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक आयोजित होगी.

विद्यार्थी डेट शीट को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते है.

सीबीएसई 10th परीक्षा की डेट शीट देखने के लिए यहां क्लिक करें

सीबीएसई 12th परीक्षा की डेट शीट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Chhapra/Patna: सीबीएसई द्वारा आयोजित हिंदी महोत्सव प्रतियोगिता में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सफलता हासिल की है.

अंतर विद्यालयी प्रतियोगिताओं में लगभग 1500 स्कूल की टीमों ने भाग लिया. सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल विद्यालय के छात्रा प्रिया रॉय ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया एवं अनुप्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वही निबंध लेखन प्रतियोगिता में आरोही ने तृतीय स्थान प्राप्त विद्यालय के साथ साथ सारण का भी नाम रौशन किया है.

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी के कर कमलों के द्वारा प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया.

गौरतलब है कि छपरा की ओर से मात्र सीपीएस के प्रतिभागियों में प्रतियोगिता में भाग लिया और परचम लहराया.

इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.निदेशक हरेन्द्र सिंह ने विद्यालय के छात्रों को विजयी प्रतिभागियों से प्रेरणा लेने की बात कही। स्वागत में विद्यालय के प्राचार्य और प्रबंधक विकास कुमार आदि मौजूद थे.

पटना: दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनावमुक्त रखने को लेकर CBSE ने आज से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू की है. विद्यार्थी परीक्षा के दौरान तनावग्रस्त रहते है. परीक्षा की तैयारी, कॅरियर, पसंदीदा विषय चयन और पाठ्य सामग्री को लेकर उनकी परेशानियां बढ़ी रहती है. ऐसे में विद्यार्थियों को सलाह, परामर्श देने के लिए CBSE आज से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू की है.

विद्यार्थी टॉल फ्री नंबर 1800118004 पर सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक कॉल कर सलाह ले सकते है. इसके अलावे छात्र-छात्राएं counselling.cecbse@gmail.com, sugandh.cbse@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते है. विद्यार्थी इस सुविधा का 22 अप्रैल तक लाभ उठा सकेंगे.