कटहरीबाग़ की वर्षो की जलजमाव की समस्या को विधायक ने किया दूर

chhapra: कटहरीबाग वैभव पैलेस होते हुए से अग्रहरी अपार्टमेंट होते हुए रावल टोला की तरफ जाने वाली सड़क पर वर्षो से जलजमाव होता था लेकिन इस समस्या को छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पूर्णतः हल कर दिया है. विधायक डॉ गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा की ये सड़क काफी चर्चित थी वर्षों से इसका उन्नयन आवश्यक था जो अब पूरा हुआ है उम्मीद है की आमजन इससे अब काफी खुश होंगे.

जो भी सड़क बच गई है उसकी भी अनुशंसा मेरे द्वारा कर दी गई है.विधायक ने कहा की मेरे कार्यकाल में हुआ क्या है पूछने वाले उन सभी उपेक्षित सड़क को देखे जिसका निर्माण हो चुका है.विकासात्मक कार्य गिनवाने पर शायद विरोधियों की गिनती कम पर जाए. प्रचार -प्रसार से ज्यादा आमजन का कार्य ग्राउंड लेवल पर करने का जोर मेरा ज्यादा होता है. आगे भी काम ऐसे ही विकासात्मक रूप से अनवरत जारी रहेगा.

Chhapra: सारण जिले के अमनौर थानान्तर्गत महज 5 घंटे के अंदर डकैती की घटना का सफल उद्धभेदन कर पुलिस ने गिरोह केतीन सदस्यों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

सारण  पुलिस ने बताया कि दिनांक-03.05.25 को अमनौर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम-अमनौर सुल्तान स्थित स्टेट बोरिंग के पास कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियार के साथ एकत्रित हुए है।  लूट की योजना बना रहें है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना द्वारा छापामारी टीम का गठन कर बताए गए स्थान पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में लूट की योजना बना रहें 3 अपराधकर्मियों को 01 देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस एवं 02 लूट की मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-124/25, दिनांक-03.05.25, धारा-310 (4)/310 (5) / 310 (6) भा०न्या०सं० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछ-ताछ के क्रम में इनके द्वारा अमनौर थाना कांड संख्या-123/25, दिनांक-03.05.25, धारा-310 (2) भा०न्या०सं० में अपने एवं अपने अन्य तीन साथियों की पूर्ण संलिप्ता स्वीकार किया गया है।

उक्त कांड में लूटी गयी दो मोबाईल बरामद किया गया है साथ ही इनके द्वारा बताया गया कि सभी साथ मिलकर शाम में लूट की योजना बनाते है एवं रात में राहगीरों से लूट-पाट करते है। उक्त कांड में संलिप्तत अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दविश जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त 

1. रविकांत कुमार उर्फ रवि, पिता-केशव सिंह, साकिन पुरैना, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

2. विशाल कुमार, पिता-शंकर सिंह, साकिन पुरैना, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

3. संचीत कुमार सिंह, पिता-संजय कुमार सिंह, साकिन-सहादी, थाना-अमनौर, जिला-सारण।

जब्त सामान 

1. देशी कट्टा-01, 2. जिन्दा कारतूस-01, 3. मोबाइल-05, 4. मोटरसाईकिल-01

 

Chhapra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा छपरा शहर के इंदिरा नगर में निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ ओंकार नाथ (फिजिशियन) द्वारा सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई।

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में स्थानीय लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया और चिकित्सकीय परामर्श लिया। इस शिविर का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग के द्वारा किया गया था। 

इस अवसर पर रजनीश सुधाकर, ओमप्रकाश गुप्ता, रमेश कुमार, सिद्धार्थ कुमार, प्रेम कुमार, रंजन कुमार, विकाश कुमार, दिवाकर कुमार, राज किशोर , रिशेष, रंजन, अभिलाष, कामेश्वरी, सुनील त्यागी, सुशील, रुद्र नारायण की गरिमामय उपस्थिति रही।