Chhapra: जिले के वो छात्र जो सिविल सर्विस में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं, उन्हें अब ऐसे परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. छपरा में सक्सेस सारण आई ए एस अकादमी द्वारा 65 वीं बीपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए आज से नए बैच की शुरुआत कर दी गयी है. टारगेट बैच प्रारंभ करते हुए संस्थान के निदेशक मनंजय कुँवर ने कहा कि संस्थान कम समय होने के बावजूद अपने शानदार टीम वर्क, शिक्षण शैली और कोर्स मैटीरियल के माध्यम से सारण को भी सिविल सेवा परीक्षाओं में विशेष पहचान देने के लिए तत्पर रहेगी.


https://www.timeanddate.com/countdown/election?p0=1539&iso=20190523T00&year=2019&month=5&day=23&hour=0&min=0&sec=0&msg=ELECTION%20RESULTS%202019&csz=1/

उन्होंने कहा कि संस्थान 2019 के बीपीएससी परीक्षा को एक चैलेंज के रुप में स्वीकार करती है तथा छपरा के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सफलता के माध्यम से अपनी सर्वश्रेष्ठता को भी स्थापित करने में सफल रहेगी.

Chhapra: जिले के छात्रों को BPSC परीक्षा की तैयारी कराने हेतु मंगलवार को शहर में ‘Future First Academy‘ का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक जेपी सोलंकी ने फीता काटकर संस्थान का उद्घाटन किया. शहर के बड़ा तेलपा मेन रोड के समीप इस कोचिंग संस्थान में विशेष तौर पर ‘BPSC’ परीक्षा की तैयारी करायी जाएगी.

निदेशक जेपी सोलंकी ने बताया कि सारण के छात्रों को BPSC परीक्षा की तैयारी के लिए ही विशेष तौर पर इस संस्थान का शुभारंभ किया गया है.

यह भी पढ़ें:

छपरा में BPSC की तैयारी करायेगा Future First Academy

इस मौके पर संस्थान में दर्जनों छात्र और छात्रा डेमो क्लासेस के लिए पहुंचे. जिन्हें परीक्षा को लेकर विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी.

निदेशक जेपी सोलंकी ने बताया कि ज़िले के छात्रों के लिए यहाँ एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा. जहां अनुभवी शिक्षकों द्वारा उन्हें तैयारी कराई जाएगी. सकत ही उन्होंने कहा कि यहां के छात्रों को BPSC की परीक्षा के लिए बेहतरीन तरीके से तैयारी करायी जाएगी.