dhirendra shastri

Patna, 21 मई (हि.स.)। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बुधवार काे बिहार पहुंचकर अति भावुक हाे गये । उन्होंने अपना अगला जन्म बिहार में होने की इच्छा व्यक्त की। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मधुबनी पंचायत के राधानगर पताही चौसीमा में आयोजित विष्णु महायज्ञ में पहुंचे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बिहार की धरती को नमन किया। साथ ही कहा कि धन्य हैं मुजफ्फरपुरवासी, तुम्हारे धैर्य को प्रणाम। बाला जी की कृपा आप सभी पर अवश्य होगी।

अगले वर्ष तीन दिन की कथा और दरबार के साथ फिर आऊंगा: धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

उन्हाेंने भाेजपुरी में बोलते हुए कहा कि बागेश्वर धाम के बाद अगर अगला जन्म लेना हो तो मैं बिहार की धरती पर लेना चाहूंगा। मैं बाला जी से विनती करता हूं कि आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों। अगले वर्ष तीन दिन की कथा और दरबार के साथ फिर आऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे मंगलवार को निर्धारित समय शाम 6 बजे की बजाय रात 10 बजे पहुंचे। इसलिए वह इसे “कर्ज” मानते हैं और जल्द लौटकर इसे चुकाएंगे।

12 लोगों को बुलाकर उनकी अर्जी सुनी

बाबा बागेश्वर ने कार्यक्रम में दरबार सजाया और 12 लोगों को बुलाकर उनकी अर्जी सुनी। उन्होंने कहा कि दरबार तो बस एक बहाना है, असली मकसद है आपको बाला जी और हनुमान जी से जोड़ना। कार्यक्रम में बिहार सहित नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं | मुजफ्फरपुर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर अद्भुत भूमि है, यहां भोलेनाथ का वास है। मेरी कामना है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने।

 

जाति जनगणना करने के फैसले पर उन्हाेंने बताया कि यह अच्छी पहल है

केन्द्र सरकार के जाति जनगणना करने के फैसले पर उन्हाेंने बताया कि यह अच्छी पहल है। अमीर और गरीब की गिनती होनी चाहिए। जब तक समाज का समग्र विकास नहीं होगा, तब तक देश और बिहार का विकास अधूरा रहेगा। कंधे से ऊपर छाती नहीं होती और धर्म से बड़ी कोई जात नहीं होती।

अररिया, 21 मई(हि.स.)। बिहार में अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी रितम कुमार चौहान को पटना से आई विशेष निगरानी की टीम ने मंगलवार की देर रात उनके आवास से घूस के डेढ़ लाख रूपये नकद के साथ गिरफ्तार किया।

पटना से आई निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई की

विशेष निगरानी की टीम ने रानीगंज बीडीओ के साथ प्रखंड कार्यालय के सहायक लेखापाल आदित्य प्रियदर्शी को भी हिरासत में लिया है।प्रखंड उप प्रमुख कलानंद सिंह उर्फ कैलू सिंह की शिकायत पर निगरानी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की।निगरानी के डीएसपी चंद्रभूषण कुमार के नेतृत्व में पटना से आई निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई की।

उप प्रमुख से डेढ़ लाख रूपये की मांग की

रानीगंज उप प्रमुख कलानंद सिंह से पूर्व में 15 लाख के सरकारी योजना में दस फीसदी कमीशन के तौर पर डेढ़ लाख रूपये घूस की मांग की गई थी। वरीय अधिकारियों के आदेश के बावजूद रानीगंज बीडीओ रितम कुमार चौहान पेमेंट के लिए चेक नहीं काट रहा था।पेमेंट की राशि की चेक काटने के एवज में बीडीओ ने अपने कार्यालय सहायक लेखापाल आदित्य प्रियदर्शी के माध्यम से उप प्रमुख से डेढ़ लाख रूपये की मांग की।

उप प्रमुख ने निगरानी विभाग को शिकायत की

उप प्रमुख कलानंद सिंह ने जब लेखपाल मांग को लेकर बीडीओ से बात की तो उन्होंने भी घूस के पैसे दिए जाने की बस ही चेक कटने की बात कही।जिसके बाद उप प्रमुख ने निगरानी विभाग को शिकायत की।शिकायत के आलोक में पटना से आई निगरानी विभाग की टीम दिनभर रानीगंज में कैंप करती रही और फिर देर रात को जब उप प्रमुख कलानंद सिंह द्वारा रानीगंज बीडीओ के आवास पर घूस की रकम पहुंचाई गई तो निगरानी की टीम ने पीछे से धावा बोलते हुए बीडीओ को डेढ़ लाख रूपये घूस के रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।

रानीगंज बीडीओ रितम कुमार चौहान के साथ लेखापाल आदित्य प्रियदर्शी को भी निगरानी की टीम ने पकड़ा है

मौके पर निगरानी के डीएसपी चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि उप प्रमुख कलानंद सिंह के द्वारा शिकायत की गई थी कि पंद्रह लाख रूपये के सरकारी योजना में रानीगंज बीडीओ दस फीसदी के तौर पर घूस की मांग कर रहे हैं।उप प्रमुख के शिकायत के आलोक में निगरानी के द्वारा बिछाए गए जाल के तहत उप प्रमुख द्वारा बीडीओ को डेढ़ लाख घूस की रकम दी गई तो उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।साथ ही लेखापाल आदित्य प्रियदर्शी को भी गिरफ्तार किया गया।

प्रयोगशाला सहायक के खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है

बिहार में लेबोरेटरी असिस्टेंट (प्रयोगशाला सहायक) के खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। यह भर्ती बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के माध्यम से की जा रही है। जिन अभ्यर्थियों ने 12वीं (साइंस स्ट्रीम) से उत्तीर्ण किया है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, वे इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट onlinebssc.com के जरिए फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 जून 2025 तय की गई है।

रिक्त पदों का वर्गवार विवरण

इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 143 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वर्ग के अनुसार पदों का आरक्षण इस प्रकार है:

  • अनारक्षित (General): 56 पद
  • अनुसूचित जाति (SC): 22 पद
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 1 पद
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 27 पद
  • पिछड़ा वर्ग (BC): 18 पद
  • पिछड़े वर्ग की महिलाएं: 5 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 5 पद इसके अतिरिक्त, कुल पदों में से 48 सीटें महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रखी गई हैं।


शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

  • अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी, जिसमें न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित है।
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

 


आवेदन शुल्क

  • सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी: ₹540
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग: ₹135
    शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।


आवेदन की प्रक्रिया

1. सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlinebssc.com/labassistant25/ पर जाएं।

2. होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके आवश्यक विवरण दर्ज करें।

3. लॉगिन कर फॉर्म को भरें और श्रेणी अनुसार शुल्क जमा करें।

4. अंत में फॉर्म सबमिट कर उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

 

महत्वपूर्ण सुझाव:
इस भर्ती में भाग लेने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक अधिसूचना को भली-भांति पढ़ लें और सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें। यह भर्ती बिहार में विज्ञान विषयों के छात्रों के लिए सरकारी सेवा में प्रवेश का महत्वपूर्ण अवसर है।

इस कार्यक्रम में देश के लोकप्रिय कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज भी पधारेंगे

Patna, 19 मई (हि.स.)। बाबा बागेश्वर धाम के महंत और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री इस बार मुजफ्फरपुर जिले के मधुबनी पंचायत के गांव राधा नगर चौसीमा में आयोजित विष्णु यज्ञ में शामिल होंगे और 20 मई 2025 (मंगलवार) को हनुमान कथा का वाचन करेंगे। इस कार्यक्रम में देश के लोकप्रिय कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज भी पधारेंगे और 23 से 27 मई तक कथा करेंगे। आयोजन को लेकर भारत सेवा संस्थान और जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटे हैं। धीरेंद्र शास्त्री इससे पहले पटना में कथा कर चुके हैं।

700 फीट लंबा और 200 फीट चौड़ा बनाया गया है पंडाल

भारत सेवा संस्थान के अध्यक्ष ने बताया है कि कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई हैं। 700 फीट लंबा और 200 फीट चौड़ा पंडाल बनाया गया है, जिसमें दो लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है। भीड़ नियंत्रण, प्रवेश और निकास मार्ग, पीने का पानी, विश्राम गृह, शौचालय, और प्राथमिक उपचार केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजन स्थल पर विशेष व्यवस्था रहेगी।

एसडीएम ने यज्ञ स्थल का निरीक्षण किया

जिला प्रशासन की ओर से सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने यज्ञ स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल की विशेष तैनाती की जा रही है। सादी वर्दी में पुलिसकर्मी, महिला पुलिस, और स्वयंसेवकों की टीम मैदान में मौजूद रहेगी। अग्निशमन विभाग, एम्बुलेंस सेवा और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की गई है। भीड़ प्रबंधन और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन से निगरानी की भी योजना है।

पीएम मोदी आगामी 29 मई को ही पहुचेंगे पटना

Patna: प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के बिहार दाैरे के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। बदले हुए कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री अब दो दिवसीय बिहार दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी आगामी 29 मई को ही पटना पहुंच जाएंगे। 29 को वो पटना में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे, जबकि 30 मई को विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। पहले उनका कार्यक्रम एक दिन का तय था, लेकिन अब इसे विस्तारित कर दो दिन का कर दिया गया है

 

पीएम मोदी इस बार  दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शनिवार को बताया कि पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर बिहार आने वाले थे, लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पीएम मोदी अब दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। पहले केवल बिक्रमगंज में एकदिवसीय कार्यक्रम तय था, लेकिन अब पीएम दो दिन के प्रवास पर बिहार आ रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री 29 मई की शाम पटना एयरपोर्ट टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री 29 मई की शाम पटना पहुंचेंगे। यहां वे जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। यह भवन लगभग 1,216 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है और राज्य के हवाई यातायात को नई गति देगा। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री रात में पटना में ही विश्राम करेंगे। 30 मई को प्रधानमंत्री रोहतास के बिक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह रैली चुनावी दृष्टिकोण से बेहद अहम मानी जा रही है। प्रधानमंत्री का यह दौरा खास तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव और हालिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 

Patna: बिहार में नीतीश सरकार के गठन के बाद अब मंत्रियों को उनके विभागों की जिम्मेवारी सौंपें गए है. मंगल पाण्डेय को फिर से स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया है. साथ ही वे पथ निर्माण विभाग को भी देखेंगे.

वही पहली बार मंत्री बने संतोष सुमन को लघु जल संसाधन विभाग दिया गया है. जबकि विजय चौधरी को ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विकास. वही पहली बार मंत्री बने मेवा लाल चौधरी को शिक्षा और शिला कुमारी को परिवहन विभाग मिला है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार – गृह, सामान्य प्रशासन, मंत्रीमंडल, निगरानी, अन्य सभी विभाग जो किसी मंत्री के पास नहीं है.

उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद – वित्त, पर्यावरण, वन, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और शहरी विकास का विभाग
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी – पंचायती राज, उद्योग विभाग, पिछड़ी जाति उत्थान, EBC कल्याण  

विजय चौधरी – ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विकास, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, संसदीय कार्य मंत्रालय, जल संसाधन  
अशोक चौधरी – भवन निर्माण, अल्पसंख्यक कल्याण
विजेंद्र यादव – उर्जा, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, निबंधन, उत्पाद विभाग  
मेवालाल चौधरी – शिक्षा विभाग
मंगल पाण्डेय – स्वास्थ्य, पथ निर्माण, कला संस्कृति विभाग
संतोष सुमन – लघु सिंचाई, एससी-एसटी कल्याण विभाग
शिला कुमारी – परिवहन विभाग
मुकेश सहनी – मत्स्य पालन और पशु पालन विभाग
अमरेन्द्र प्रताप सिंह – कृषि, सहकारिता, गन्ना विकास विभाग
रामप्रीत पासवान – पीएचईडी विभाग
जीवेश कुमार – पर्यटन और खनन, श्रम विभाग
रामसूरत राय – राजस्व और विधि मंत्रालय की जिम्मेदारी.

मशरख: थाना क्षेत्र के मशरक-राजापट्टी नहर पुल से चालीस आरडी जाने वाली नहर सड़क पर चार अज्ञात अपाची सवार अपराधियों ने हथियार दिखाकर मोटरसाईकिल समेत मोबाईल लूट लिये. घटना नागेन्द्र राय अपने ही गाँव के दुर्गेश महतो के पैशन प्रो मोटरसाईकिल बी आर 22 एफ 9774 से बस पकडवाने के बाद राजापट्टी नहर से वापस जा रहा था तभी ये हादसा हुआ.

नहर पर ब्लू रंग के अपाची जिस पर नम्बर अंकित नही था उससे सुन्दर गाँव के तरफ से चार सवार अपराधी आये और हथियार दिखाकर मोटरसाईकिल समेत मोबाईल लूट लिये और फिर सुन्दर गाँव की तरफ ही भाग गयें. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस जाँच में जुटी.