Patna, 12 अगस्त (हि.स.)। बिहार में शिक्षकों के स्थानांतरण (ट्रांसफर) और इससे संबंधित अन्य सभी तरह के शिकायतों का निपटारा अब जिला स्तर पर ही होगा। इसके लिए जिला पदाधिकारी (डीएम) की अध्यक्षता में एक 8 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है।

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों में जिला स्थापना समिति गठित करने का आदेश जारी किया है

शिक्षा विभाग ने इसे लेकर मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए सभी जिलों में जिला स्थापना समिति गठित करने का आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने मंगलवार को इससे संबंधित पत्र जारी किया है। इस समिति में जिला पदाधिकारी (डीएम) अध्यक्ष होंगे। जबकि, उप विकास आयुक्त, अपर जिला दण्डाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), डीएम के स्तर से मनोनीत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी का एक पदाधिकारी, डीएम के स्तर से मनोनीत एक वरीय महिला उप समाहर्ता (नहीं होने की स्थिति में कोई अन्य महिला पदाधिकारी) और जिला पदाधिकारी के स्तर से मनोनीत अल्पसंख्यक श्रेणी का एक पदाधिकारी सदस्य के तौर पर होंगे।


जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) इसके सदस्य सचिव होंगे।

इस जिला स्थापना समिति को जिला के भीतर शिक्षकों के स्थानांतरण, अंतर-जिला स्थानांतरण के लिए अनुशंसा, स्थानांतरण संबंधी शिकायतों के निपटारे और स्वीकृत रिक्त पदों की सीमा तक प्रतिनियुक्ति का अधिकार होगा। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। ‎

बीती देर रात 11,801 महिला शिक्षकों के अंतर-जिला और आंतरिक स्थानांतरण

Patna,  20 मई (हि.स.): शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिदार्थ ने बीती देर रात 11,801 महिला शिक्षकों के अंतर-जिला और आंतरिक स्थानांतरण का आदेश जारी किया। यह तबादला शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई-1 और टीआरई-2) के तहत चयनित शिक्षिकाओं का है।

स्थानांतरण की जानकारी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड की गई है।

शिक्षकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए यह सूचित किया जा रहा है। शिक्षा विभाग की इस प्रशासनिक कार्रवाई में टीआरई-1 के 5,630 और टीआरई-2 के 6,167 महिला शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ। कुल 11,802 शिक्षकों के आवेदनों में से 4 निष्क्रिय किए गए, जिसके बाद 11,801 शिक्षकों का तबादला अंतिम रूप से स्वीकृत हुआ।

शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से ई-शिक्षाकोष पोर्टल और एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी

एसीएस एस. सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया है कि तबादले की विस्तृत सूची सार्वजनिक नहीं की जाएगी। शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से ई-शिक्षाकोष पोर्टल और एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह स्थानांतरण अंतर-जिला और आंतरिक स्तर पर किया गया है, जिसमें शिक्षकों की वर्तमान पोस्टिंग और उनके गृह जिले या पसंदीदा स्थान की दूरी को प्राथमिकता दी गई है। संबंधित जिले में योगदान देने के बाद शिक्षकों की वरीयता को नए सिरे से निर्धारित किया जाएगा।