Chhapra: जिन मुद्दों को 70 साल में किसी सरकार ने छुने तक की हिम्मत नहीं की उसे बड़ी ही कुशलता से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल कर दिया. हर असंभव से दिखने वाले कार्य को उन्होंने संभव बनाया. उक्त बाते भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बुधवार को सारण के छपरा विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की चर्चा करते हुए आगे कहा कि अनुच्छेद 370, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, तीन तलाक, करतारपुर गलियारा, ब्रू रियांग समझौता, बोडो समझौता आदि कई ऐसे मुद्दे है जो नरेंद्र मोदी ने साधारण लहजे में हल कर दिया.

यहाँ देखें VIDEO 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार थे. छपरा के विधायक डा॰ सीएन गुप्ता, जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अन्नु सिंह, जिला प्रभारी अनुप श्रीवास्तव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध किशोर मिश्र, विधानसभा प्रभारी रामाशंकर मिश्रा, प्रो देवेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, रमाशंकर शाण्डिल्य, सुपन राय, चरण दास, प्रो अरुण सिंह समेत जिला भाजपा के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे.

बता दें कि बिहार में आने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी गतिविधि बिहार में तेज हो गई है. 

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न पार्टियों में राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है. मंगलवार को राजद के पांच विधान पार्षद राजद का दामन छोड़कर जदयू में शामिल हो गए. पार्टी छोड़ने वालों में राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह भी शामिल रहे. रघुवंश प्रसाद सिंह अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसे राष्ट्रीय जनता दल को दोहरा झटका लगा है

Read More →

Chhapra (संतोष कुमार बंटी): बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. चुनाव आयोग से मिल रहे निर्देशों के अनुसार कार्यो में तेजी आई है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अपना भाग्य आजमाने वालों की सक्रियता बढ़ गयी है. जनता के बीच जनसंपर्क अभियान कोरोना सहायता के बहाने प्रारंभ भी हो चुका है. सभी जनता के बीच अपने को भावी प्रत्याशी बता रहे है और उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर रहे है.

जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में दलों की स्थिति 
सारण जिले में 10 विधानसभा क्षेत्र है. जहां मुख्य रूप से बीजेपी, जदयू और राजद के प्रत्याशियों का दबदबा कायम रहता है. हालांकि ये बात अलग है कि गठबंधन में सभी पार्टियों एक दूसरे के साथ और विरोध में खड़ी होकर सरकार बनाती रहती है.

फिलहाल जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के दो, छपरा से डॉ सी एन गुप्ता, अमनौर से शत्रुधन तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, जदयू से एक एकमा से मनोरंजन सिंह धूमल, राजद से 6 मढ़ौरा से जितेंद्र राय, बनियापुर से केदारनाथ सिंह, तरैया से मुद्रिका राय, गरखा से मुनेश्वर चौधरी, परसा से चंद्रिका राय, सोनपुर से रामानुज प्रसाद एवं कांग्रेस से एक मांझी से विनयशंकर दुबे विधानसभा के सदस्य है.

लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में भावी प्रत्याशियों के जमावड़ा है. सभी अपने-अपने अनुसार जनता को अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुटे है. ऐसे में कोरोना वायरस और Lockdown ने उन्हें जनता के बीच पहुंचने और अपने को उनका असली हमदर्द कहलाने का भरपूर मौका दिया है. लेकिन इस कोरोना काल मे वर्तमान विधायकों की सक्रियता थोड़ी कम दिखी. भले ही इसका कारण जो हो लेकिन इसके बावजूद भी कुछ विधायक अपने प्रयास और कार्यो के साथ जनता के बीच खड़े थे.

विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे अधिक प्रत्याशियों की संख्या फिलहाल छपरा विधानसभा सीट से दिख रही है. जहां सभी प्रत्याशी एक ही दल से अपनी उम्मीदवारी बता रहे है. ऐसी ही हालात तरैया, अमनौर, मढ़ौरा और मांझी विधानसभा क्षेत्र के भी है. जहां सभी भावी प्रत्याशी युद्ध स्तर पर जनता के बीच जाकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे है.

बहरहाल अभी अनुमान के मुताबिक चुनाव में 4 माह शेष है. इस बीच लगभग सभी विधानसभा क्षेत्र से अभी और नए भावी प्रत्याशी सामने आएंगे. 

Chhapra/Patna: सारण के प्रसिद्ध समाजसेवी, शिक्षाविद व युवा नेता सौरभ पांडेय ने सोमवार को पटना में आयोजित एक भव्य मिलन समारोह में लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. अपने हजारों समर्थकों के साथ लोजपा पार्टी कार्यालय में पहुंचे सौरभ पांडेय को पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और बिहार लोजपा के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष चिराग पासवान ने सदस्यता दिलाई.

श्री पासवान ने इस अवसर पर पांडेय को पार्टी हित में कार्य करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि लोजपा में युवाओं व बुद्धिजीवियों का हमेशा स्वागत है. सौरभ पांडेय के लोजपा में हुए इस मिलन को सारण प्रमंडल में लोजपा की नीतियों के विस्तार और संगठन की मजबूती के लिहाज से महत्वपूर्ण देखा जा रहा है.

इस अवसर पर सौरभ पांडेय ने कहा कि वे लोजपा और रामविलास पासवान की नीतियों से शुरू से ही प्रभावित रहे हैं. फिर चिराग पासवान के संपर्क में आने के बाद पार्टी की नीतियों को नजदीक से जानने का मौका मिला.

श्री पांडेय ने कहा कि चिराग पासवान ने मुझे राजनीति के माध्यम से समाज सेवा की सलाह दी. वे मेरे प्रेरणा स्रोत हैं. उनके साथ काम करके समाज व जनहित के लिए कदम बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है. उनके नेतृत्व में मुझे पूर्ण भरोसा है. पार्टी की हर जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं. समाज सेवा के अलग-अलग स्तर पर मैंने अपने जिले सारण और मांझी के लोगों की सेवा हर संभव की है. अब मैं लोजपा के कार्यकर्ता के रूप में जनता के बीच जाकर उनका सुख-दुख बांटना चाहता हूं. लोजपा की नीतियां समाज के हर वर्ग के उत्थान और विकास को लेकर हैं. पार्टी के नेता चिराग पासवान आज युवाओं की चाहत बन गए हैं. हमारे क्षेत्र में चिराग पासवान के प्रति युवाओं में अलग जुनून है. सभी उनसे प्रभावित हैं.