Constable Recruitment Examination: जिलाधिकारी ने सिपाही भर्ती परीक्षा के केंद्रों का किया निरीक्षण
Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने आज केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के मद्देनज़र छपरा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सारण एकेडमी, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय समेत कई केंद्रों पर जाकर व्यवस्था का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों और सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी, शांतिपूर्ण और नकलमुक्त वातावरण में संपन्न हो। उन्होंने साफ-सफाई, निगरानी व्यवस्था और समयबद्ध संचालन पर विशेष ध्यान देने को कहा।